किडनी में पथरी का हौम्योपैथिक में सटीक इलाज : डा. दीक्षिता पांडे
लखनऊ । जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर दीक्षिता पांडे ने बताया कि किडनी में मौजूद पथरी से जुड़ी समस्याओं के बारे में और होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से कितने आसानी से आप किडनी में पाए जाने वाली पथरी से जुड़ी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं आईए जानते हैं किडनी में मेडुला रीजन में पाए जाने वाली पथरी की होम्योपैथिक दवाइयों जरिए आप किस प्रकार से आराम पा सकते हैं हम आपको बताते हैं इसमें सबसे पहले होम्योपैथिक चिकित्सा में जो दवा का नाम आता है वह है पर Berberis Velgaris-इसके संकेत कुछ इस प्रकार से रहेंगे कि बाएं तरफ की किडनी में अगर पथरी और दर्द की समस्या है तो यह दावा खास काम करती है। साथ ही यूरिन के गंद में बदलाव आना पेशाब करते वक्त जलन होना दर्द का असर पेट और जांघों में भी दिखना खड़े होने उठने बैठने चलने में दर्द होना है।
अगर यह लक्षण आप में मौजूद हैं तो आप बार-बार इस वल्गैरिस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें दूसरा नाम आता है Benjoic acid का जी हां बेंजोइक एसिड यह दावा आप तब लेंगे जब आप कुछ इस प्रकार के संकेत दिखाई दे अपने शरीर में जैसे कि यूरिन में बदबू आने पर यूरिन का रंग भूरा होने पर खासतौर से पेशाब में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होना किडनी के आसपास दर्द होता है दर्द छाती तक पहुंच जाए यूरिन में जलन होना साथ ही पेशाब के रंग में बदलाव पेशाब में ग्लूकोज लाल रेत के दाने निकलना ठीक है ।
अगर यह आपके अंदर ऐसा कुछ संकेत है तो आप बेंजोइक एसिड होम्योपैथी दवा ले सकते हैं इसमें तीसरी दवा आती है Belladonna जी हां अगर आप देखें कि आपका चेहरा लाल रंग का हो गया है खिंचाव के साथ दर्द हो रहा है नीचे की तरफ आपके पेशाब के आसपास चुभता हुआ दर्द महसूस करते हैं दर्द वाली जगह को छूने पर तेज झनझनाहट सी महसूस होती है मूत्र नली में दर्द होना पेट में दर्द जलन होना किडनी स्टोन के साथ प्रोस्टेट का लेवल बढ़ा हुआ होगा पेशाब की मात्रा में कमी रहेगी या रुकावट रहेगी अगर आपके अंदर ऐसे लक्षण आप देखते हैं या महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक बेलाडोना दवा लेनी चाहिए अब आती है दवा इसमें चौथे नंबर पर अर्जेंटम नाइट्रिकम दोस्तों जब पेशाब के साथ खून आता है या अचानक से पेशाब निकल जाना किडनी में चोट लगने जैसा अनुभव होना जी हां किडनी की तरफ चुने या धक्का लगने से तेज दर्द होना मूत्र बाग में सूजन मूत्र मार्ग में सूजन और यूरिन करते वक्त दर्द होना मूत्र की मात्रा में कमी होना और रंग में बदलाव होना अगर आप यह देखते हैं तो फिर आपको अर्जेंटम नाइट्रिकम होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए ।
साथियों अब हम आपको बताते हैं Cantheris के बारे में अगर आपको पेशाब करने की तीव्र इच्छा होती हो पेशाब करते वक्त तेज दर्द होना अचानक से दर्द उठना और उसी वक्त पेशाब करने की इच्छा होना यूरिन से भूरे रंग के कण निकलना यूरिन जेली की तरह हो जाना बूंद बूंद पेशाब निकलना या पेशाब के साथ लाल रंग के पदार्थ निकलना अगर यह लक्षण आप अपने अंदर महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक दवा कैंथरिस लेनी चाहिए ठीक है अब आपको बताते हैं हम Lycopodium के बारे में साथियों जो बार-बार किडनी स्टोन की समस्या से प्रेरित हो साथ ही गाडा पेशाब निकलना पेशाब रोकने में दर्द होना पेशाब के साथ झाग निकलना रात के समय अधिक पेशाब आना पेशाब करते वक्त जलन होना और खून के थक्के बनना किडनी में तेज दर्द का अनुभव होना और दर्द यूरिन मार्ग तक फैले तब आपको साथियों होम्योपैथिक मेडिसिन लाइकोपोडियम लेनी चाहिए।
अब हम आपको बताते हैं होम्योपैथी दवा डायस कोरिया विलोसा के बारे में यह दावा उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो यह महसूस करें की पथरी के कारण पेट में तेज दर्द हो रहा है साथ ही हाथ पैर में दर्द हो रहा है आगे की ओर झुकने पर आराम और पीछे की तरफ झुकने पर दर्द का अनुभव होना साथी दाहिनी यूरिन ट्यूब में असहनीय दर्द होना या दर्द लिंग और स्पर्मेटिक कॉर्ड तक पहुंच जाता है अगर यह लक्षण आपके अंदर ऐसा पाया जाता है तब आपको होम्योपैथिक दवा डायस कोरिया विलोसा लेनी चाहिए दोस्तों अब आपको हम बताते हैं और भी अच्छी होम्योपैथी मेडिसिन दवा जिसका नाम है सरसा परेला दवा के बारे में साथियों यह तब काम करती है ।
जब पेशाब करते वक्त बहुत तेज दर्द होता है साथ ही पेशाब बूंद-बूंद करके निकल रहा हो पेशाब के साथ मिट्टी जैसे दिखने वाले पत्थर निकलना दाहिनी किडनी का दर्द मूत्राशय और यूरिन मार्ग तक पहुंच जाना यूरिन करने के दौरान दर्द होना मूत्र का रंग लाल हो जाना खड़े होकर पेशाब करने से पस आना अगर आपके अंदर यह लक्षण पाए जाते हैं तब आप यह होम्योपैथी दवा ले सकते हैं साथियों चलते-चलते हम आपको यह बताना चाहेंगे कि किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले ले क्योंकि बीमारी के ही आधार पर दवा की मात्रा का निर्धारण किया जाता है हमें आशा है कि यह हमारी छोटी सी जानकारी आपके लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और लाभकारी सिद्ध होगी और हमारे साथ सफर में चलते-चलते हम होम्योपैथिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने में जितना हो सकेगा अपना योगदान हम देते रहेंगे ।
डॉक्टर दीक्षिता पांडे... जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन लखनऊ... Ex..होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर उत्तराखंड
Nov 22 2024, 15:45