शिविर लगाने के लिए बिजली, पानी शीघ्र मुहैया कराए प्रशासन : स्वामी ब्रह्माश्रम महराज

प्रयागराज । महाकुंभ मेला प्रशासन ने महाकुंभ मेला में शिविर लगाने के लिए दण्डी संतों को आज हरिश्चंद्र मार्ग पर जमीन आवंटित किया। दण्डी संतों ने विधि विधान से पूजन के पश्चात शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करेंगे। दण्डी संतों में जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी विमलादेव आश्रम, पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी शंकराश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी रामाश्रम महराज, स्वामी राजेश्वर आश्रम, स्वामी ब्रह्आश्रम, स्वामी नर्मदेश्वर आश्रम सहित बड़ी संख्या में दण्डी संत जमीन आवंटन के लिए गुरुवार को मेला क्षेत्र पहुंचे।

महाकुंभ के मेला एडीएम दयानंद, मेला एडीएम डा विवेक चतुर्वेदी और मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला हरिश्चंद्र मार्ग पहुंचे और दण्डी संतों से विचार विमर्श के पश्चात जमीन आवंटन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि जिन संस्थाओं को आज जमीन आवंटित नहीं हो पाई है उनको जमीन आवंटन शुक्रवार को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन के अफसरों से कहा हूं कि दण्डी संत शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू कर देंगे, ऐसे में पानी और बिजली की तुरंत व्यवस्था की जाए जिससे कि शिविर लगाने में कोई परेशानी न होने पाएं। उन्होंने कहा कि पाण्टून पुलों के निर्माण को तेज किया जाए जिससे कि संतों को आने-जाने में कोई परेशानी न होने पाएं। स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने कहा कि संतों के शिविर मेला क्षेत्र में लगने लगे हैं ऐसे में सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए क्योंकि मेला बसने के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है।

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी डैशबोर्ड रैकिंग नियमित रूप से देखकर इसमें सुधार सुनिश्चित करें। एचआईएमएस पोर्टल पर पूरी शुद्धता के साथ डेटा फीडिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जेएसवाई डिलीवरी को मंत्रा पोर्टल पर दर्ज कराते हुए आधार प्रमाणीकरण भी कराया जाये। खराब प्रगति पर पहला में तैनात (अतिरिक्त प्रभार महमूदाबाद) ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बीएएम) का वेतन रोकने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। गर्भवती महिलाओं को ई-रूपी वाउचर के माध्यम से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएसएनडी सत्रों में आंगनबाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण हेतु छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए विशेष सत्र आयोजित कराकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। सभी सत्रों के आयोजन से पूर्व व्यापक जागरूकता की जाए तथा सत्रों का नियमित रूप से सुपरवाइजरी विजिट भी सुनिश्चित कराया जाए। टीकाकरण की बर्थ डोज शत प्रतिशत लगाया जाना सुनिश्चित करें एवं इसकी फीडिंग भी समय से पोर्टल पर कराई जाय।

पूर्ण टीकाकरण में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सांडा का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाय। बिसवां अर्बन के चिकित्साधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी के कहा कि रोस्टर बनाते हुए आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण भी कराया जाये। फेमिली प्लानिंग में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार तथा आशा का भुगतान समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, आईएएस नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह सहित संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पोषण समिति की बैठक भी हुई

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के लिए संचालित एनआरसी में पूरी क्षमता पर संचालित कराए जाएं एवं सभी सीडीपीओ, आरबीएसके टीम एवं एमओआईसी लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजना सुनिश्चित करें। एनआरसी के प्रभारी को कड़े निर्देश दिए कि एनआरसी में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टीडियोमीटर, इन्फैंटोमीटर, वजन मशीन आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त केन्द्रों पर हॉटकुक अवश्य बने, यह सुनिश्चित किया जाए। समस्त कुपोषित बच्चों के यहां आंगनबाड़ी होम विजिट लगातार करें ताकि उनके कुपोषण में सुधार हो। निर्माणाधीन भवनों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों को नियमानुसार आयोजित कराया जाये।

सूफी संत जहरत गुलजार शाह मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री रहे डॉ. अम्बार रिजवी ने सूफी संत के मजार पर चादर चढ़ा कर किया

आर एन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। सूफी संत जहरत गुलजार शाह मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे डॉ. अम्बार रिजवी ने सूफी संत के मजार पर चादर चढ़ा कर किया। उन्होंने कहा सूफी संतों द्वारा दिये गए संदेशों पर अमल करना हमारी सच्ची इबादत होगी।उन्होंने कभी भी जाति धर्म मे भेदभाव नही किया। बल्कि इंसान के प्रति प्रेम भावना रखने का संदेश दिया यही कारण है कि आज उनकी मजारों पर हर जाति धर्म के लोग आकर अपनी इबादत पेस करते है।

मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा यह मेला सभी सम्प्रदाय के लोगों का है। मेले में राजनीति नही होनी चाहिए और मेले के विकास की बात करनी चाहिए। यह मेला बिसवां की पहचान है । मेला लगभग एक महीने तक चलेगा जिसमे दंगल मुशायरा, आतिश बाजी कवि सम्मेलन जैसे तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम का संचालन आराध्य शुक्ला ने किया।

बाइक सवार ठेलिया मोटरसाइकिल से टकराया, लगी आग

संभल । थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र सिरसी बिलारी रोड पर पुराने थाने के सामने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार जा टकराया ठीलया मोटरसाइकिल सवारी में मौके पर ही मोटरसाइकिल बुरी तरह जल गई है। घायल को पुलिस ने पहुंचाया जिला अस्पताल ।

थाना कुंदरकी क्षेत्र ग्राम सिरपुर निवासी सज्जाद अली पिता दिलशाद यह मोटरसाइकिल से सिरसी से बिलारी की तरफ को जा रहा था । जे से ही पुराने थाने के सामने पहुंचा तभी बिलारी की तरफ से गन्ने के सरका कोलु तेज रफ्तार से आ रहा था और दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई । और दिलशाद घायल हो गया । पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल ।

पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि की कानूनी अड़चनों को योगी सरकार ने किया खत्म, नया आदेश जारी

लखनऊ । यूपी पुलिस के लिए राहत भरी खबर है। चूंकि राज्य सरकार ने शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि की कानूनी अड़चनों को खत्म कर दिया है। अब शहीद पुलिसकर्मी के जीवनसाथी अथवा कानूनी वारिस को भी अनुग्रह राशि देने की व्यवस्था की गई है। महिला पुलिसकर्मियों को भी इसके दायरे में लाया गया है। वहीं कर्तव्यपालन की अवधि में दुर्घटना में मुत्यु होने पर अब जीवनसाथी एवं माता-पिता अथवा कानूनी वारिस को अनुग्रह राशि दी जाएगी।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम ने की थी घोषणा

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने में आने वाली अड़चनों को समाप्त करने के लिए शासनादेश में बदलाव करने की घोषणा की थी, ताकि उनके कानूनी वारिस को भी अनुग्रह राशि आसानी से मिल सके। जिसके बाद गृह विभाग ने मंगलवार को इस बाबत शासनादेश में बदलाव किया है। नई व्यवस्था में मृतक के जीवनसाथी और कानूनी वारिस को शामिल किया गया है। यह आदेश केवल प्रदेश पुलिस के कर्मियों पर लागू होगा। सेना अथवा अर्द्धसैनिक बलों के प्रकरणों में यह प्रभावी नहीं माना जाएगा।

50 लाख और 25 लाख अनुग्रह राशि

बता दें कि पुलिसकर्मी के शहीद होने पर 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाती है। इसमें से 40 लाख पत्नी को, जबकि 10 लाख माता-पिता को मिलते थे। अब इसमें जीवनसाथी और कानूनी वारिस को भी जोड़ा गया है। इसी तरह दुर्घटना में मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि में से 20 लाख पत्नी, जबकि 5 लाख रुपये माता-पिता को दिए जाते थे। ऐसे प्रकरणों में भी जीवनसाथी और कानूनी वारिस को भी अनुग्रह राशि दी जा सकेगी।

ये व्यवस्था की गई लागू

- शहीद पुलिसकर्मी के माता-पिता के जीवित नहीं रहने पर संपूर्ण धनराशि पत्नी को मिलेगी

- पत्नी के जीवित नहीं होने पर संपूर्ण धनराशि मृतक के माता-पिता को प्रदान की जाएगी

- मृतक की पत्नी व माता-पिता के जीवित नहीं होने पर पूरी अनुग्रह राशि कानूनी वारिस को मिलेगी

- मृतक पुलिसकर्मी के विवाहित महिला होने पर संपूर्ण धनराशि पति को मिलेगी, पति के जीवित नहीं होने पर कानूनी वारिस को दी जाएगी

- मृतक पुलिसकर्मी के अविवाहित होने पर पूरी अनुग्रह राशि उसके माता-पिता को दी जाएगी

‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन, शिक्षकों व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई

लखनऊ यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात), लखनऊ के निर्देशन में महावीर इंटर कॉलेज टेढ़ी पुलिया लखनऊ में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह , यातायात निरीक्षक अलीगंज ,टी आई प्रभारी गाज़ीपुर प्रमेष पाठक, टी यस आई आनंद प्रकाश तिवारी टेढ़ी पुलिया, का0 सौरभ सिंह तथा ट्रैफिक पार्क से प्रशिक्षक सुमित कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्या सविता मिश्रा अन्य अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क संकेतों और यातायात दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ऑडियो- विडियो विजुअल के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई। समस्त छात्राओं को अवगत कराया गया कि अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

टीयसआई आनंद प्रकाश तिवारी ने वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात पुलिस लखनऊ, के द्वारा टेढ़ी पुलिया चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें टीयसआई आनंद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में चौराहे से गुजर रहे वाहन चालकों को हेल्मेट, सीटबेल्ट लगाने तथा नियमों का पालन करने की अपील की गयी।कार्यक्रम में उपनिरीक्षक यातायात टेढ़ी पुलिया श्री आनंद प्रकाश तिवारी,ए यस आई गेंदा लाल और अन्य स्टाफ एवं ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से सुमित मिश्रा उपस्थित रहे ।

सोनभद्र:प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाभार्थी को मिला 2 लाख रुपये का चेक

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। आर्यावर्त शाखा पकरहट रामगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक की मौत हो जाने के बाद नॉमिनी को दो लाख रूपये का चेक दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि डीके गुप्ता उप महाप्रबंधक भोला पाठक, नदीम खान शाखा प्रबंधक, वाजिद खान उप निरीक्षक पन्नूगंज, इस्लाम खान उप निरीक्षक द्वारा चेक वितरण किया गया ।

मृतक इंद्र राज बहादुर पुत्र राम मुद्रिका ग्राम परत थाना पन्नूगंज सोनभद्र के नॉमिनी श्रीमती इंद्रावती पत्नी इंद्र राज बहादुर को 2 लाख का चेक दिया गया। इस मौके पर बैंक शाखा में उपस्थित महिलाएं श्रीमती ममता,रीत, बबीता, उर्मिला एवं प्रधान पकड़़हाट पंकज कुमार एवं नागेंद्र सिंह,शाखा अधिकारी दीपक कुमार सौरभ कुमार,केसरवानी चंदन कुमार विश्वजीत विवेक कुमार राम सूरत रमाशंकर संतोष आदि मौजूद रहे ।

सोनभद्र:तहसीलदार को हटाए जाने और भ्रष्ट कार्यों की जांच हेतु जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

सोनभद्र। सदर तहसील राबर्ट्सगंज में बुद्धवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार सदर का स्थानांतरण कर उनके न्यायिक व प्रशासनिक कार्य का जाँच कराये जाने से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया गया । साथ ही अधिवक्ताओं ने यह भी निर्णय लिया कि जब तक तहसीलदार सदर का स्थानांतरण नहीं होता उनके न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।

इस संबंध में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि 16 नवम्बर को तहसीलदार सदर के खिलाफ भ्रष्टाचार से सम्बन्धित ज्ञापन सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल को दिया गया था किन्तु अब तक कोई कारवाई न होने के कारण अधिवक्ता और वादकारी में क्षोभ ब्याप्त है। जिसके कारण उनके न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार होना सुनिश्चित किया गया है। विरोध में उपस्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय नें बताया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण अन्य जगह नहीं हो जाता तब तक उनके न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय अनवरत चलता रहेगा।

प्रदर्शन में शामिल संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दौरान राकेश शरण मिश्र नें बताया कि सदर तहसील आदर्श तहसील है, जहाँ भ्रष्ट अधिकारी का होना सरकार के पारदर्शिता और जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार पर कुठाराघात है। विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सदर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उनके जल्द से जल्द स्थंतरण की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता मनीष चतुर्वेदी, अधिवक्ता शक्ति सेन, अधिवक्ता योगेश द्विवेदी, अधिवक्ता पवन सिंह, अधिवक्ता पंकज सिंह यादव, अधिवक्ता सुनील सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता अखिलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों अधिवक्ता मजूद रहे।

एक ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने -शिव प्रताप शुक्ल

लखनऊ । अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर बीस नवम्बर को गोमतीनगर स्थित होटल ताज में समागम समिट 2024 का हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया । उन्होंने बाल संरक्षण और बाल विकास के मुद्दे पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी को मिल जुल कर एक ऐसी दुनिया बनानी होगी जहां वंचित समाज के बच्चे भी स्वतंत्र होकर सपने देख सकें। प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी वर्चुअल माध्यम से खेलों में वंचित बच्चों की प्रतिभागिता को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर खेल मैदानों के विकास के लिए लोगों को आगे आना होगा। प्रदेश सरकार इसमें हरसंभव सहयोग करेगी। अधिकाधिक खेल मैदान बच्चों के लिए ढेर सारे अवसर उपलब्ध कराएंगे।

समिट में पहुंचीं प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने बच्चों के उत्थान के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। समिट में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए ठोस कार्ययोजना बनाने पर बल दिया। इस मौके पर सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं और सीएसआर प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल अधिकार संरक्षण और खेलों के जरिये बच्चों और युवाओं के चतुर्दिक विकास के मुद्दे पर मंथन किया।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आयोजक संस्था सेफ सोसाइटी और सभी प्रतिभागी प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए उद्घाटन सत्र में कहा कि बच्चे राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला हैं। हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चे को आगे बढ़ने, सीखने और समान रूप से जीने का अवसर मिले। ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में बाल अधिकारों के संरक्षण से जमीनी स्तर पर बच्चों की सुरक्षा का एक परिवर्तनकारी दृष्टीकोण विकसित होगा। खेलों के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी दृष्टिकोण की चर्चा करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि वंचित समुदाय के बच्चों को बहुत संभालने की आवश्यकता है। जाति, लिंग आदि की बाधाओं को तोड़ कर बच्चों के विकास का अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत है।

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अपराध और नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ने की आवश्यकता है। मलिन बस्तियों में इस संबंध में विशेष अभियान चलाए जाने चाहिए। केंद्र सरकार इस क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है और सभी के सहयोग से और भी बेहतर वातावरण बनेगा। 

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि आयोग बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और उनके विकास को लेकर निरंतर प्रयत्नशील है। समागम के निष्कर्षों से इस कार्य को और भी प्रभावी बनाया जा सकेगा। पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन निःसंदेह बच्चों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करेंगे। ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की बाल संरक्षण प्रबन्धक पूजा कंडुला ने बच्चों के उत्थान के अपेक्षित प्रयासों के बारे में बात की और सामुदायिक सहयोग की महत्ता पर प्रकाश भी डाला और पैनल डिस्कसन में हिस्सा लिया।

मुख्य आयोजक संस्था सेफ सोसाइटी के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि ‘ग्रामीण भारत’ और ‘खेलों की दुनिया’ में बाल अधिकार संरक्षण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित इस समिट में आगामी कार्ययोजना तैयार की गई है । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इन प्रयासों को सामूहिक उत्तरदायित्व, बेहतर समन्वय और साझा प्रयासों से सफल बनाने के क्रम में ही इस समिट का आयोजन किया गया ।

 

इस मौके पर बेसिक उत्थान एवं सेवा संस्थान के बच्चों ने बाल विवाह की कुरीति पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। अर्जुन और लक्ष्मण अवार्ड विजेता धावक गुलाब चंद्र पटेल, यूएन एसडीजी अवार्ड विजेता व एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर पैराथलीट सुवर्णा राज और अन्तर्राष्ट्रीय किक बॉक्सर रिंका सिंह को सम्मानित भी किया गया। खेल विभाग के उप निदेशक एसएस मिश्रा और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रस्तुति के जरिये प्रदेश के परिदृश्य पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या, एनएसीजी-ईवीएसी के अध्यक्ष संजय गुप्ता, दी सीएसआर यूनिवर्स से रुचिका कुमार, श्वेत के पदाधिकारी डॉ विवेक मिश्रा, सेफ सोसाइटी संस्था से बृजेश मणि मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी, अभिषेक पाठक, सोनिका खरवार, शैलेंद्र चतुर्वेदी समेत विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी और सीएसआर प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन इशा राय और डॉ मुस्तफा खान ने किया।