औरंगाबाद पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक का पूर्व सांसद सुशील सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर हुआ भव्य स्वागत

औरंगाबाद : केन्द्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक औरंगाबाद पहुंचे। इस दौरान वे भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर पहुंचे। जहां श्रीपाद येसो नाइक का पूर्व सांसद और कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र एवं बुके देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि हम 2047 तक भारत के लिए ऊर्जा स्वतंत्रता हासिल करेंगे एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा दक्षता में सुधार के माध्यम से पेट्रोलियम आयात को कम करेंगे। भारत को अक्षय ऊर्जा में वैश्विक विनिर्माण केन्द्र बनाना है।

वहीं पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े पैमाने पर सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। जिससे हर घरों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना से पूरे भारत में एक करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,बिनोद शर्मा,आशु अभिनव,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर सिंह,कौशल सिंह,रवि सिंह,राजकुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह की माँग को केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने किया पूरा, जिले में 130 किमी लंबी 139 एनएच निर्माण का किया एलान

औरंगाबाद : जिलेवासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। जिले में पटना,अरवल,दाउदनगर औरंगाबाद हरिहरगंज 139 नेशनल हाइवे कुल दूरी 130 किलोमीटर का निर्माण होगा और इसकी लागत 5500 करोड़ रुपए होगी। इस बात का आज एलान केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। जिलेवासियों को यह तोहफा औरंगाबाद के पूर्व बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से मिला है।

दरअसल आज औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बिहार की पावन धरती गया आगमन होने पर आत्मीय मुलाकात कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। केन्द्रीय मंत्री बोधगया में मगध यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित समारोह में हिस्सा लिए और उसके बाद मगध यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए और आमसभा को संबोधित किया।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की माँग पर पटना,अरवल,दाउदनगर औरंगाबाद हरिहरगंज 139 नेशनल हाइवे कुल दूरी 130 किलोमीटर का निर्माण होगा और इसकी लागत 5500 करोड़ रुपए होगी। वहीं पूर्व सांसद ने इसकी घोषणा होने पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अपनी ओर एवं लोकसभा क्षेत्र और जिलावासी के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क को बनने से पलामू,गढ़वा औरंगाबाद एवं अरवल जिले के लोगो को पटना डाल्टेनगंज जाने में काफी सहूलियत होगी और व्यापार में भी काफी सुविधा मिलेगी।

केन्द्रीय मंत्री के घोषणा से आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा,मुनीन्द्र राम,विनोद चंद्रवंशी,दीपक सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह किसी भी परिस्थिति में अपने क्षेत्र की समस्या को सभी जगह पर उठाते रहते है और अपना लोकसभा क्षेत्र एवं जिला का कैसे विकास हो उसकी चिंता करते है। लोगो ने केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद का आभार व्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने हत्या का जताया आशंका

औरंगाबाद : जिले मे आज गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना मदनपुर थाना अंतर्गत रानी कुंआ के पास की है।

मृतक व्यक्ति की पहचान गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के सुगी चण्डी स्थान के स्व सुदर्शन सिंह के 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में किया गया है।

घटना के संबंध में मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सड़क दुर्घटना में युवक का मौत होना प्रतित होता है। क्योंकि मृतक का बाईक का एक पहिया पुल से लटका हुआ था और मृतक करीब 5-6 फीट नीचे गिरा हुआ था। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हत्या का जताया आशंका

मृतक के चाचा उदय सिंह, चचेरा भाई संटु कुमार सिंह सहित अन्य परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान गुरुवार की अपराह्न करीब 1 बजे बताया कि मृतक चंदन कुमार विगत दस वर्षों से घर पर ( सुगी चण्डी स्थान) रहकर नेटवर्क मार्केटिंग में काम करता था। बुधवार की अपराह्न करीब 3 बजे घर से औरंगाबाद के लिए कहकर निकला जिसके बाद रात्रि में करीब 12 बजे तक वापस नहीं लौटने पर रात्रि करीब 1 बजे के आसपास मदनपुर थाना और आमस थाना को सूचना दिया।

जिसके बाद गुरुवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुंआ के पास से शव बरामद हुआ। हमलोग जींदा समझकर आमस के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। मृतक के उक्त दोनों परिजनों ने मदनपुर के एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जातया है।

मृतक की 4 साल पहले हुई थी शादी

मृतक चंदन कुमार की 2020 में प्रियंका कुमारी के साथ शादी हुई थी इनके दाम्पत्य जीवन से 18 माह की पुत्री प्रियांशु कुमारी है। मृतक तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था। पुलिस क्षतिग्रस्त बाईक को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

यात्री शेड से पुलिस ने 22 वर्षीय युवती का शव किया बरामद, इलाके मे सनसनी

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ स्थित यात्री शेड से आज गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। यात्री शेड में युवती के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और यह खबर जंगल में आग की तरह आस पास के गांव में फेल गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

युवती की मौत कैसे और किस परिस्थिति में हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। मृतका की पहचान पहरमा गांव निवासी दिनेश यादव की पुत्री के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।

घटनास्थल से पुलिस ने युवती का बैग भी बरामद किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लपुरा के ग्रामीणों की माने तो युवती की जिसके साथ शादी होनी थी उसी के बुलाने पर घर से निकली थी। लेकिन सूचना मिली कि उसे डेहरी के एक अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया है। जहां युवती द्वारा जहर खाए जाने के कारण नर्सिंग होम ने नहीं लिया। लेकिन आज सुबह उसकी लाश मिली।

फिलहाल पुलिस मृतक युवती के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बैंक ऋण से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण में बैंक लचिला रूख अपनायें : जिला जज*

औरंगाबाद :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राजकुमार -1 के द्वारा अपने प्रकोष्ठ में विभिन्न बैंको के मुख्य प्रबन्धको के साथ बैठक किया गया जिसमें आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सिलसिले में उनके द्वारा बैंक ऋण से सम्बन्धित मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाने हेतु किये गये अब तक कि कार्यवाहियों का अद्यतन जानकरी प्राप्त किये और आवशयक दिशा –निर्देश दिया गया।

जिला जज द्वारा बैंक से सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक को लचिला रूप रखकर अधिकतम छूट देते हुए अपने ऋणियों से समझौता करने के लिए आगे आना होगा और बैंक ऋण से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए लचिला रूख अपनाना होगा तभी इसका साकारात्मक प्रभाव दिखेगा। वहीं बैंक के पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वैसे मामलें जो पुरानें हैं और सम्बन्धित पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने बकाया ऋण से सम्बन्धि मामले को सुलह के आधार पर निपटाना चाहते हैं उन्हें अधिक से अधिक छूट का लाभ दिया जायेगा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बैक के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 14 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन का लक्ष्य रखे और उसे प्राप्त करने हेतु तदुनसार कार्रवाई करें। जिला जज द्वारा कहा गया कि राष्ट्रिय लोक अदालत का तय लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब बैंक पदाधिकारी लचिला एवं मानवीय पहलु को ध्यान में रखेंगें। इस अवसर पर बैक पदाधिकारियों ने इस बात का भरोसा दिया कि उनके द्वारा पुरी कोशीश की जायेगी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक ऋण वादों का निस्तारण के लिए निर्धारित किया गया लक्ष्य प्राप्त हो।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने बैंक से सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व तक अपने-अपने स्तर से शाखा और शाखा प्रबन्धक से विशेष बैठक कर आने वाले ऋणियों के साथ मामलें का अधिक से अधिक निपटारा करें जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन उनसे सम्बन्धी मामले को निपटाने में काफी सुविधा और सहुलियत होगी।

बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के रितेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के एलडी एम आनंद वर्धन, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक अरबिंद कुमार, और बैंक ऑफ़ बड़ोदा के संतोष गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

गांव के समीप आहार से बरामद हुआ एक युवक, इलाके में मचा हड़कंप

औरंगाबाद : जिले के गोह थाना छेत्र में मंगलवार की सुबह गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैथी-बेनी गांव के पश्चिम दिशा स्थित आहर से बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में एक शव को बरामद किया है।यह घटना सोमवार की देर रात की है।वहीं लोगों की मानें तो हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

बरामद शव की पहचान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। मामले में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच करने आहर की तरफ गए तो देखा कि एक बुलेट बाइक के साथ एक युवक का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सुचना पर दल-बल के साथ पहुंची गोह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दी है। वहीं घटनास्थल स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जायजा लिया। 

घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं मृतक की पत्नी कृंता देवी व दो पुत्र, एक पुत्री का रो रोकर बूरा हाल है। मृतक के पिता बाहर में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। राजेश भी बाहर में रहकर गाड़ी चलाकर जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिन पहले युवक घर आया था और वह अपनी पत्नी से बोला कि मैं घर पर ही रहकर गाड़ी चलाकर जीवन यापन करुंगा हालांकि होनी को यह मंजूर नहीं हुआ।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार की रिपोर्ट

नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र के बिलारू मठिया गांव स्थित पुनपुन नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव निवासी 45 वर्षीय जितू दास के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में बताया कि रविवार की शाम अधेड़ शौच के लिए नदी किनारे गए थे जहां पैर फिसलने से नदी के गहराई में समां गए। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष मायाशंकर सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर शक के आधार पर गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन कराया, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका। 

जिसके बाद आज मंगलवार को जाल लगाकर खोजबीन किया गया जहां नदी से शव को बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज शव परिजनों को सौंप दिया है। 

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार की रिपोर्ट

बंदेया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तिहार

गोह (औरंगाबाद): बंदेया थाना पुलिस ने सोमवार को कांड संख्या 78/24 के अभियुक्त के घर पर इश्तिहार चिपकाया है।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कांड के आरोपित जैतिया गांव के समीप कसमा थाना क्षेत्र के नराइच गांव निवासी कपिल देव भगत का पच्चीस वर्षीय पुत्र पिकअप चालक चितरंजन कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर रफीगंज थाना क्षेत्र के काजीचक गांव से एक आरोपी सोहेल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन अप्राथमिकी अभियुक्त घर छोड़कर फरार है।

जिसमें रफीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी मोहम्मद कोलेन मोहम्मद मिस्टर उर्फ कमाल मुस्तफा एवं मोहम्मद अफरोज के घर पर पुलिस इश्तिहार चिपकाया है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

दूसरे दिन गोह पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 31 व सदस्य के लिए 92 लोगों ने किया नामांकन, भरा पर्चा

गोह (औरंगाबाद)

पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन रविवार को प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष पद 31 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया तो वहीं पैक्स प्रबंधन समिति के सदस्य पदों के लिए 92 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

अध्यक्ष पद के लिए गोह पैक्स से पंकज कुमार सिंह, बेरका से गोविंद मनीष उर्फ बबलू सिंह व सुरेंद्र दास, मीरपुर से गोपाल कुमार, जानकी साव, मंजय कुमार, भुरकुंडा से धर्मराज यादव, विकास कुमार, रामरतन सिंह, हसामपुर से बिंदा कुमार, रामदयाल कुमार, अभिषेक कुमार, हथियारा से अमरेश कुमार, बाजार बर्मा से संजय यादव, सतीश शर्मा, अमारी से गौतम शर्मा,

विनोद कुमार, मलहद से पंकज कुमार बक्सर से सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार, बर्मा खुर्द जैलेंद्र कुमार, चिंटू कुमार, डिहुरी से श्रीराम शर्मा, दधपी से विभा देवी, धर्मेंद्र कुमार, देवहरा से संजय कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, दौलती देवी, चापुक से अजय कुमार, झिकटिया से निर्भय कुमार, अमित कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो देशी रायफल, कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले दाऊदनगर अनुमंडल के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगाईन गांव से दो देशी राइफल एक देसी कट्ठा एवं जिंदा कारतूस के साथ अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू कुमार उर्फ मंडल ग्राम नगाईन का रहने वाला है.उस पर पूर्व में गोह थाने में तीन कांड दर्ज है। 

इस बात की जानकारी देते एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ था इसका सत्यापन किया गया तो युवक की पहचान राहुल कुमार उर्फ बिटु पिता ब्रजेश शर्मा उर्फ मंडल शर्मा ग्राम नगाईन के रूप में कि गईं थी। 

गोह थानाध्यक्ष द्वारा इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए इसका सत्यापन के लिए ग्राम नगाईन प्रस्थान किया गया ग्राम नगाईन पहुंचने पर अपराधी  सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशान देही पर उसके घर में तलाशी के क्रम में टिन के बक्से में रखा गया देसी कट्टा,एक रायफल एक गोदरेज में एक राइफल्स , 57 गोली का खोखा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

 

गोह से श्रवण कुमार रिपोर्ट