यूपी पुलिस भर्ती के 60 हजार पदों का रिजल्ट जारी: जनरल का कटऑफ 214, OBC का 198
लखनऊ । यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जनरल वर्ग में लड़कों का कटऑफ 214 और महिलाओं का 203 गया है। जबकि SC वर्ग के लड़कों का 178, लड़कियों का 169 नंबर गया है। वहीं, ST वर्ग में लड़कों का 146, लड़कियों का 136 नंबर कटऑफ गया है।

यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त माह में आयोजित लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को जारी कर दी। बोर्ड कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित करके दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।बता दें कि बोर्ड ने बीते दिनों आंसर की जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। इसमें समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in का अवलोकन करते रहें।परीक्षा का आयोजन अगस्त के महीने में 23, 24 और 25 तथा 30 और 31 अगस्त को किया गया था।
झांसी अग्निकांड: डिप्टी सीएम के आगमन पर चूना डालने वाले दो कर्मचारियों की गई नौकरी
लखनऊ । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में 15 नवंबर की रात भीषण आग लग गई थी। हादसे में 10 नवजातों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अगले दिन अल सुबह पांच बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे।उनके स्वागत में मेडिकल कॉलेज में चूना डाला गया था। इसे लेकर प्रशासन की जमकर खिंचाई हुई थी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने भी ऐतराज जताया था। अब इस मामले में चूना डालने वाले मेडिकल कॉलेज के दो आउटसोर्स कर्मचारी राजा और सचिन की सेवाएं समाप्त कर दीं गईं हैं।
उप चुनावः उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 49.3 फीसदी मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के दौरान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 49.3 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच रसाकसी देखने को मिली। पार्टी के नेता आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। खास बात यह रही कि दोनों ही पक्ष निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष मतदान की गुहार लगाते रहे।

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगभग सभी सीटों पर आमने समाने आ गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि पर्दानशीं महिआलों के चेहरे का मिलान उनके पहचान पत्र से कराकर ही वोट डालने दिया जाए। दूसरी तरफ सपा ने आरोप लगाया कि पहचान पत्र जांचने के नाम पर वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। ऐसे ही दाेनाें दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते रहे।

सपा से अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारवार्ता कर सरकार पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोगा करने का आरोप लगाया और आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की। वहीं सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता कर सपा पर धांधली के आरोप लगाए। हालांकि उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि जिन भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी की ओर से शिकायत की गयी, समय पर उसका निस्तारण किया गया और पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी।

आयोग ने बताया कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए 3718 मतदेय स्थल बनाए थे। इन सभी मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जिलों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गयी थी। मतदान के दौरान जहां भी शिकायत मिली तत्काल ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने का कार्य किया गया। मतदान के दिन विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से जांच कराकर निस्तारण कराया गया। शिकायतों के आधार पर प्रदेश में 5 पुलिसकर्मिकों को निलंबित किया गया है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक मुजफ्फर नगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 57.1 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 57.7 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 33.3, अलीगढ़ की खैर(सुरक्षित) सीट पर 46.3, मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट पर 54.1, कानपुर नगर के सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में 49.1, प्रयागराज के फूलपुर में 43.4, अंबेडकरनगर के कटेहरी सीट पर 56.9 और मीरजापुर के मझवां में 50.4 फीसदी मतदान हुआ है।
मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : 3 और बच्चों ने दम तोड़ा,मृत नवजातों की संख्या पहुंची 15 पर,मेडिकल प्राचार्य बोले,जलने से नहीं अन्य कारणों से हुई मौत
लखनऊ/झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में लगी आग के मामले में नवजातों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तीन और नवजात शिशुओं की मौत की खबर ने लोगों को असहज कर दिया। बताया जा रहा है कि अब अग्निकांड में मृत नवजातों की संख्या 15 तक जा पहुंची है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बच्चों की मौत का कारण जलने से नहीं

वरन अन्य बीमारी से बताया है।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एसएनसीयू) में 5 दिन पूर्व शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे भीषण आग लग गई थी। घटना में 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक बच्चे ने रविवार को दम तोड़ दिया था। उसके बाद सोमवार को एक और बच्चे की मौत हो गई थी। बुधवार को 3 और नवजातों की मौत बताई जा रही है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि पूजा,काजल और लक्ष्मी के शिशुओं की मौत हो गई है। इनकी मौत जलने से नहीं बल्कि अन्य बीमारी से हुई है। किसी की बीमारी तो किसी की संक्रमण के चलते मौत हुई है।

बता दें कि घटना के समय वार्ड में 49 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 39 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था। अब मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं बीते रोज शासन की टीम से मिलने पहुंचे सांसद अनुराग शर्मा ने लापरवाहों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन देते हुए जनता को आश्वस्त किया था कि यदि प्रशासन ने दोषियों को बचाने की कोशिश की तो वह मामले को 25 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद सत्र में उठाएंगे।
अवैध कारतूस की तस्करी करने वाला इनामी गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य एवं 25 हजार के इनामी अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को बलिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि गांव नसीरपुर कटरिया के रहने वाले रोशन यादव के साथ पढ़ता था और दोनों अच्छे दोस्त थे। इन दोनों के साथ पढ़ने वाले कुछ लड़के काशी विद्यापीठ वाराणसी में पढ़ते थे, जिनसे ये दोनों प्राय: मिलने जुलने के लिये आते-जाते रहते थे। इसी दौरान इन दोनो की दोस्ती मिजार्पुर की रहने वाली एक लड़की से हो गया। रोशन यादव ने वाराणसी मे एक किराये का मकान लेकर वही पर उक्त महिला मित्र को रखवाया था, जहाँ पर इन दोनों का प्राय: आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान इन दोनों की जान पहचान कारतूस की तस्करी करने वाले जनपद जौनपुर के शुभम सिंह से हो गयी। शुभम सिंह ही इन दोनों को कारतूस लाकर जनपद जौनपुर के शाहगंज में देता था। यह दोनों उक्त अवैध कारतूस को ले जाकर बिहार के अपराधियों को ुऊँचे दामों पर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीचे दो बार में 750 कारतूस ले जाकर बिहार के अपराधियों को बेचा था। 23 अक्टूबर को अंकित कुमार पाण्डेय, रोशन सिंह एवं इनकी महिला मित्र 750 कारतूस लेकर बिहार के अपराधियों को बेचने जा रहे थे। किसी को संदेह न हो इसलिये कारतूस लेकर महिला मित्र को दूसरे बोगी में बैठाये थे और अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव पीछे के बोगी में बैठे थे। जीआरपी बलिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान इनके महिला मित्र को कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया था तथा यह दोनो मौके से फरार हो गये थे। इस संबंध में थाना जीआरपी बलिया में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें अंकित कुमार पाण्डेय वांछित चल रहा था।
फर्जी कागज से लोन लेने वाले चार गिरफ्तार,आधार कार्ड पर फर्जी फोटो लगाकर कराते थे जमीन की रजिस्ट्री

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से बैकों एवं हाउसिंग लोन कम्पनियों से लोन स्वीकृत  कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के चार सदस्यों को  पिकप भवन तिराहे से मुधुरिमा की तरफ जाने वाले मार्ग विभूतिखंड से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. आरिफ पुत्र मो. उमर निवासी निवासी वरावन कला माल रोड, पास दुबग्गा, मो. वाशिल पुत्र मो. आरिफ निवासी जूते वाली गली अमीनाबाद , शिव प्रताप सिंह पुत्र स्व.सूरजवली सिंह निवासी सीतापुर ,अर्पित श्रीवास्तव पुत्र स्व. विनोद कुमार श्रीवास्तव निवासी कनकसिटी सरीपुरा आलमनगर है।

एसटीएफ ने इनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, चार कूटरचित आधार कार्ड, 15 विभिन्न बैंकों के एटीएफ कार्ड, पांच विभिन्न बैकों के पास बुक, चार विभिन्न बैकों की चेक बुक, दो बुलेट मोटर साइकिल, एक वैगनआर कार बरामद किया है।  एसटीएफ कोको विगत काफी दिनों से जनपद लखनऊ में बैकों एवं हाउसिंग लोन कम्पनियों से कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से लोन स्वीकृत कराकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में लाल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में ठीम गठित द्वारा जानकारी एकत्र की जा रही थी। इसी क्रम में टीम को विश्वनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि फर्जी लोन कराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य पिकप भवन के पास मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।              

  गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग ठगी करने के उद्देश्य से प्रापर्टी का  कूटरचित अभिलेख, कूटरचित पैन व आधार कार्ड के आधार पर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो बदलकर, फर्जी लोगों को खड़ाकर बैंक आफ महाराष्ट्र, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यूको बैंक आदि अन्य बैंकों में खाता खुलवाते है तथा फर्जी विक्रेता खड़ाकर जमीन की रजिस्ट्री कराते है तथा उसी रजिस्ट्री के आधार पर होम फर्स्ट, पिरामल, गृृह शक्ति हाउसिंग, हिंदुजा हाउसिंग फाइनेस, किप्स हाउसिंग फाइनेंस आदि में होम लोन अप्लाई कराते है। हाउसिंग लोन कम्पनियों तथा बैंकों के सर्वेयर व कर्मचारियों से मिलकर लोन पास करा लेते है तथा प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते है। प्राप्त रुपयों से ही लोन की कुछ किश्ते भरते है ताकि कम्पनियों को शक न हो और नये फर्जी लोन आसानी से करा सके। कुछ समय बाद किश्त देना बंद करके गायब हो जाते है। अब तक करीब 25-30 फर्जी तरीके से होम लोन करा चुके है। जिसमें होम फर्स्ट हाउसिंग से लगभग 18 फाइले, पिरामल फाइनेंस से लगभग 10, गृृह शक्ति व किप्स हाउसिंग फाइनेंस से लगभग 5 फाइले करा चुके है। अब तक लगभग 5 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना विभूतिखंड में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
उपचुनावःदिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया

अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद में तीन और कानपुर एवं मुजफ्फरनगर में दो-दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां पर पुलिस प्रबंध चाक चौबंद किया गया है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है।

सीसामऊ क्षेत्र में मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान पत्रों की जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आग्रह किया था। इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सीसामऊ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।


मुरादाबाद में सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी निलंबित

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में एक गांव में शिकायत के बाद एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की कार्रवाई चल रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस पुलिस कर्मी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती, मतदाता को बेवजह परेशान किया या केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

मतदाताओं से अपील है कि बिना किसी डर और भय के मतदान करें

जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकाराें से कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान को लेकर जो भी शिकायत विभिन्न दलों के उम्मीवार या अन्य किसी की ओर से की जा रही है, उन सभी शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेकर तुरंत उनकी जांच कराई जा रही है। राजपत्रित अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है।जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक सुर में कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन पूरी निष्पक्षतस, ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पंन होगा। हमारी यहां के मतदाताओं से अपील है कि बिना किसी डर और भय के मतदान करें।
उप चुनावः उप्र में विधानसभा की 9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31.21 फीसदी मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान बुधवार को अपराह्न 1 बजे तक औसतन 31.21 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक सबसे अधिक 41.01 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान गाजियाबाद में हुआ है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक मुजफ्फर नगर की मीरापुर सीट पर 36.77 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 41.01 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 20.92, अलीगढ़ के खैर सीट पर 28.80, मैनपुर के करहल विधान सभा सीट पर 32.29, कानपुर नगर के सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में 28.50, प्रयागराज के फूलपुर में 26.67, अंबेडकरनगर के कटेहरी सीट पर 36.54 और मीरजापुर के मझवा में 31.68 फीसदी मतदान हुआ है।
यूपी में पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.51 फीसदी मतदान, सबसे आगे कुंदरकी सीट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधान सभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 20.51 फीसदी मतदान हुआ है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की जनता सुबह 11 बजे तक मतदान करने के मामले में दूसरे पायदान पर है।गाजियाबाद से सबसे कम मतदान हुआ है। उप्र के मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक मीरापुर विधान सभा सीट पर 26.18 फीसदी, मझवा सीट पर 20.41 फीसद, खैर सीट पर 19.18 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं फूलपुर सीट पर 17.68 फीसदी, कुंदरकी सीट पर 28.4 फीसदी, करहल सीट पर 20.71 फीसदी, कटेहरी सीट पर 24.28 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अब तक 15.91 फीसदी मतदान हुआ। मोबाइल लेकर गेट से एंट्री नहीं कानपुर की सीसामऊ सीट को लेकर श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में मतदाताओं को मोबाइल लेकर गेट से एंट्री नहीं करने दी जा रही है । उनसे कहा जा रहा है कि वह मोबाइल किसी को दें या घर पर रख कर आए, तभी अंदर जाने दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि मोबाइल मतदान केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। इसकी पहले ही जानकारी दी गई थी फिर भी तमाम लोग मोबाइल लेकर आ रहे हैं। पुलिस पर पोलिंग एजेंट की पिटाई का आरोप कानपुर की सीसामऊ सीट पर पोलिंग एजेंट बने युवक रशीद अहमद निवासी चमनगंज की पुलिस ने पिटाई कर दी। इस पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और सपा नेता विकास सम्राट मुस्लिम जुबली बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया। सपा फर्जी मतदान कराना चाहती है : भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर बुधवार की सुबह शुरू हुए मतदान के बीच सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। सपा ने जहां पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत ही मतदान कराने की अपील की है। हर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों का जमावड़ा समाजवादी पार्टी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में लोग बढ़ चढ़कर इसमें अपनी हिस्सेदारी कर रहे हैं लेकिन समाजवादी इस पूरे मतदान में अपनी हार की आशंका को देखते हुए फर्जी मतदान कैसे हो, इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो। हर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई' मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, "मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।
समाजवादी पार्टी फर्जी मतदान कराना चाहती है : भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर बुधवार की सुबह शुरू हुए मतदान के बीच सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। सपा ने जहां पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत ही
मतदान कराने की अपील की है।

समाजवादी पार्टी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में लोग बढ़ चढ़कर इसमें अपनी हिस्सेदारी कर रहे हैं लेकिन समाजवादी इस पूरे मतदान में अपनी हार की आशंका को देखते हुए फर्जी मतदान कैसे हो, इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो। हर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि फर्जी मतदान पर प्रशासन द्वारा रोक लगाया जा रहा है तो वे (सपाई) जानबूझ कर सवाल उठा रहे हैं। हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि जो भी कठोरता बरतनी पड़े, किया जाए। मतदाता पहचान प्रमाण पत्र देखने के बाद ही वोट डालने की इजाजत दी जाए। बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश की जा रही है, उसे रोका जाए। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि शुचिता पूर्ण मतदान के लिए कठोरता आवश्यक है।

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि पिछले चुनावों में देखा गया है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित न करने से वे कई बार वोट डालने का प्रयास करती रही हैं। कुछ पुरुष भी बुर्का पहन कर महिलाओं के स्थान पर फर्जी मतदान करने का प्रयास करते हैं। कई बार ऐसे लोगों को फर्जी मतदान करने से रोका भी गया है। यदि पर्दानशीं महिलाओं को पहचान सुनिश्चित किए बिना मतदान की अनुमति मिलेगी तो फर्जी मतदान होगा।इसलिए आवश्यक है कि पहचान सुनिश्चित किया जाए।