सोनभद्र:तहसीलदार को हटाए जाने और भ्रष्ट कार्यों की जांच हेतु जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन
सोनभद्र। सदर तहसील राबर्ट्सगंज में बुद्धवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार सदर का स्थानांतरण कर उनके न्यायिक व प्रशासनिक कार्य का जाँच कराये जाने से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया गया । साथ ही अधिवक्ताओं ने यह भी निर्णय लिया कि जब तक तहसीलदार सदर का स्थानांतरण नहीं होता उनके न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।
इस संबंध में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि 16 नवम्बर को तहसीलदार सदर के खिलाफ भ्रष्टाचार से सम्बन्धित ज्ञापन सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल को दिया गया था किन्तु अब तक कोई कारवाई न होने के कारण अधिवक्ता और वादकारी में क्षोभ ब्याप्त है। जिसके कारण उनके न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार होना सुनिश्चित किया गया है। विरोध में उपस्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय नें बताया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण अन्य जगह नहीं हो जाता तब तक उनके न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय अनवरत चलता रहेगा।
प्रदर्शन में शामिल संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दौरान राकेश शरण मिश्र नें बताया कि सदर तहसील आदर्श तहसील है, जहाँ भ्रष्ट अधिकारी का होना सरकार के पारदर्शिता और जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार पर कुठाराघात है। विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सदर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उनके जल्द से जल्द स्थंतरण की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता मनीष चतुर्वेदी, अधिवक्ता शक्ति सेन, अधिवक्ता योगेश द्विवेदी, अधिवक्ता पवन सिंह, अधिवक्ता पंकज सिंह यादव, अधिवक्ता सुनील सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता अखिलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों अधिवक्ता मजूद रहे।
5 hours ago