*रामरती में मनाई गई टीकाकार राम बुझारत वर्मा की पुण्यतिथि*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में श्याम चरितमानस के टीकाकार,शिक्षक एवं साहित्यकार स्मृति शेष राम बुझारत वर्मा की पुण्यतिथि पर रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज में कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रामरती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामजीत द्वारा टीकाकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने भेजा है तुम्हें अपनी श्रद्धा का सुमन पंक्तियां पढ़कर अपने परम पूज्य पिता स्मृति शेष राम बुझारत वर्मा को श्रद्धांजलि दी। कवयित्री एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव पापा मेरे सबसे अच्छे मेरे पापा कविता पढ़कर श्रोताओं की आंखों को छलका दिया। चित्रकार एवं कवि सलिल धुरिया ने याद बड़ी आवे हमें बाबूजी के बतिया कविता पर सबको भावुक कर दिया। राज अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका एवं कवयित्री कांति सिंह ने बाबूजी के पुण्यतिथिया में रउवा सब अइलैं पढ़कर खूब वाहवाही लूटी।
कवयित्री नफीसा खातून ने पिता कितना प्यार करता है बच्चों से जताता नहीं पढ़कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कवि बृजेंद्र मिश्रा ने दुख रहे सुख रहे गीत गाते रहे हम पढ़कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। जनपद के उत्कृष्ट साहित्यकारों समाजसेवी एवं पत्रकारों को राम बुझारत वर्मा प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में कांति सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, नफीसा खातून, बृजेंद्र मिश्रा, सलिल धुरिया, समाज सेवा के क्षेत्र में शीतला प्रसाद पांडे मोनू यादव बृजेंद्र मिश्रा, डॉ बबली सिंह, गुलफूल बेगम, पम्मी बानो ,क्षमा सिंह, निशा सिंह, विवेक सिंह गुड्डू, रामसूरत यादव , राजकुमार यादव को श्री राम बुझारत वर्मा प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। इस मौके पर आदर्श तिवारी, मोहम्मद फैजान ,दीपक पाल, बृजेश कुमार गौड़ विनय श्रीवास्तव नीरज शर्मा सूरज विश्वास, सुशील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Nov 21 2024, 05:08