*हैंडपंप रिबोर के नाम पर हो गया लाखों करोड़ों का खेल*
सुल्तानपुर,ब्लॉक करौंदीकलां के नरायनपुर नागनाथपुर में ग्राम पंचायत की ओर से दिखाए गए 15 हैंडपंपों के रीबोर का मामला आया सामने जिसमें भ्रष्टाचार की पोल जांच में खुल गई है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की जांच में हैंडपंपों के रिबोर में लगभग तीन करोड़ 20 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई है। बीडीओ ने जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी है। ग्रामीण श्री पांडेय ने ग्राम पंचायत में इंडिया मार्का-टू हैंडपंप रीबोर इंटरलॉकिंग कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते वर्ष खंड विकास अधिकारी व डीएम से इसकी शिकायत की गई थी। उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर फर्जी कार्य दर्शाकर करीब सवा पांच लाख रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया था। इस पर खंड विकास अधिकारी ने एडीओ से जांच करवाई थी।
*भागवत महापुराण एक ऐसा रस है, जिसकी एक-एक बूंद अमृत के समान होता है....*
*सुल्तानपुर,पयागीपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का तीसरा दिन* सुल्तानपुर..श्रीमद् भागवत पुराण में एक ऐसा रस है इसकी एक-एक बूँद अमृत के समान है इस रस की एक-एक बूंद ग्राह्य है। *श्रीमद् भागवत कथा का रस का कान से पिया जाता है हृदय में ग्रहण किया जाता है* उक्त विचार व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा में संत आचार्य पवन देव जी महाराज ने सुनाया। *राम कथा सत् किरण समाना संत चकोर करई जेहि पाना* चौपाई का व्याख्यान करते हुए श्रीमद् भागवत के श्रवण का महात्म बताया उन्होंने कहा संगीत मां सरस्वती का हथियार है और संगीत की शक्ति मानव तो छोड़िए सृष्टि के चराचर जगत में सभी जीव संगीत से आकर्षित होते है।राजा परीक्षित ने भागवत कथा सुनते हुए सुकदेव महाराज से दो प्रश्न किया एक तो जिसके पास जीवन में समय है उसे क्या करना चाहिए और दूसरा जिसकी मृत्यु सामने खड़ी हो उसे क्या करना चाहिए इन्ही दो प्रश्नों का जवाब श्रीमद् भागवत कथा में आता है उन्होंने कहा *वज्र से भी मजबूत भगवान का शरीर होता है वही फूल से भी कोमल नारायण का स्वभाव है* डारविन के सिद्धांतों की आलोचना करते हुए कहा *मानव बंदरो का विकसित स्वरूप नही मनु व सतरूपा की संतान है नारी से ही सृष्टि की रचना हुई इसीलिए उन्हे मातृ शक्ति कहा गया है* भगवान ब्रह्मा जी ने नारी को अधिकारी बनाया है इसीलिए पिता से माता का स्थान दस गुना है। भगवान् ने भी हमेशा नारी शक्ति को सर्वोच्च स्थान दिया उदाहरण के तौर पर उन्होंने *लक्ष्मीनारायण राधागोविंद गौरीशंकर सीताराम मातृ पिता का नाम लिया* व्यास जी ने मनु सतरूपा की संतान देवहुति व ऋषि कर्दम के विवाह और उनकी नौ पुत्रियों व दसवी संतान के रूप मे भगवान कपिल के जन्म की कथा का वर्णन किया।राजा उत्तान पाद की दो रानियो सुरुचि व सुनीति के पुत्र ध्रुव के चरित्र का प्रसंग सुनाया।भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे *पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी विधायक राजेश गौतम डॉ रमाशंकर मिश्र भाजपा नेता एल के दूबे मथुरा प्रसाद नि सभासद राजदेव शुक्ल अशोक पांडेय गुंजन मिश्र धर्मेंद्र मिश्र अनमोल मिश्र आशीष मिश्र अतुल दूबे पप्पू शुक्ल आदि ने व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया।*
*कोटेदार लाखों रुपयों की कीमत का हजारों क्विंटल पौष्टिक चावल कर गए हजम*
सुल्तानपुर,योगी सरकार के लाख दावे के बाद भी अधिकारी भ्रष्टाचार करने में कोई गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में भी उजागर हुआ। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बांटे जाने वाले पौष्टिक चावल के वितरण में बड़ा खेल उजागर हुआ है। केंद्रों पर इसकी सप्लाई करने वाले कोटेदार लाखों कीमत का हजारों क्विंटल पौष्टिक चावल हजम कर गए। इसका खुलासा बाल विकास परियोजना अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा। खबर सूत्रों के हवाले से...अब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजकर संबंधित कोटेदारों को चिह्नित कर रिकवरी के साथ कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। उधर,डीएसओ की ओर से चावल की उठान न किए जाने की बात कही जा रही है। गड़बड़ी उजागर होने के बावजूद आपूर्ति विभाग के स्तर से किसी भी कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
*रामरती में मनाई गई टीकाकार राम बुझारत वर्मा की पुण्यतिथि*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के तत्वावधान में श्याम चरितमानस के टीकाकार,शिक्षक एवं साहित्यकार स्मृति शेष राम बुझारत वर्मा की पुण्यतिथि पर रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज में कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रामरती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामजीत द्वारा टीकाकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने भेजा है तुम्हें अपनी श्रद्धा का सुमन पंक्तियां पढ़कर अपने परम पूज्य पिता स्मृति शेष राम बुझारत वर्मा को श्रद्धांजलि दी। कवयित्री एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव पापा मेरे सबसे अच्छे मेरे पापा कविता पढ़कर श्रोताओं की आंखों को छलका दिया। चित्रकार एवं कवि सलिल धुरिया ने याद बड़ी आवे हमें बाबूजी के बतिया कविता पर सबको भावुक कर दिया। राज अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका एवं कवयित्री कांति सिंह ने बाबूजी के पुण्यतिथिया में रउवा सब अइलैं पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। कवयित्री नफीसा खातून ने पिता कितना प्यार करता है बच्चों से जताता नहीं पढ़कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कवि बृजेंद्र मिश्रा ने दुख रहे सुख रहे गीत गाते रहे हम पढ़कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। जनपद के उत्कृष्ट साहित्यकारों समाजसेवी एवं पत्रकारों को राम बुझारत वर्मा प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में कांति सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, नफीसा खातून, बृजेंद्र मिश्रा, सलिल धुरिया, समाज सेवा के क्षेत्र में शीतला प्रसाद पांडे मोनू यादव बृजेंद्र मिश्रा, डॉ बबली सिंह, गुलफूल बेगम, पम्मी बानो ,क्षमा सिंह, निशा सिंह, विवेक सिंह गुड्डू, रामसूरत यादव , राजकुमार यादव को श्री राम बुझारत वर्मा प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। इस मौके पर आदर्श तिवारी, मोहम्मद फैजान ,दीपक पाल, बृजेश कुमार गौड़ विनय श्रीवास्तव नीरज शर्मा सूरज विश्वास, सुशील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
*DPRO का क्लस्टर के नाम पर होता रहा खेल,बनाया जाता रहा मजाक,हर माह यूं हो होता रहा क्यों स्थानांतरण*
यूपी सरकार ने जिस पंचायती राज विभाग को सुधारने के लिए नई नई नियमावली लागू की है,जिसके चलते भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके। लेकिन सुल्तानपुर जनपद के डीपीआरओ कार्यालय में जैसे नियमावली कोई मायने ही नहीं रहा है,अब हम बात करते हैं ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी के क्लस्टर का,जब कि उक्त अधिकारियों के क्लस्टर को 2021 में एक नियमावली ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी को लेकर सरकार ने लागू किया था , *जिसके तहत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में क्लस्टर तैयार किया गया , जो कि एक अधिकारी के लिए चुनौती पूर्ण काम था*,लेकिन इस चुनौती पूर्ण काम को तत्कालीन डीपीआरओ रहे आर के भारती ने लागू कर समय समय पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों का स्थानांतरण करते रहे,लेकिन बताया जाता है कि वर्तमान डी पी आर ओ अभिषेक शुक्ला ने जब से पद ग्रहण किया है,तब से क्लस्टर जैसी नियमावली को खेल का मजाक बनाकर चारागाह बना दिया है* नियमावली को ताख पर रखकर पंचायती राज विभाग के बड़े साहब शुक्ला जी हर माह ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों के ग्राम सभाओं को बदलने का काम करते हैं।
*सूत्रों का कहना है कि जिस ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी डी पी आर ओ साहब शुक्ला जी के शरणागतम जी हजूरी नहीं करता उसका स्थानांतरण कर अपने चहेतो का मन माफिक ग्राम पंचायत देकर ग्रीन हरियाली का खेल करते हैं। वायरल खबर.....
*एनएसएस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ*
सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 में जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यकमो का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 डी0 के0 त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता के विषय पर भाषण, एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबंध लेखन, देशभक्ति गीत (एकल), इन प्रतिस्पर्धा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। देशभक्ति प्रतियोगिता में आयुष मिश्रा को प्रथम स्थान (बी0कॉम0 पंचम सेमेस्टर), सोमल को द्वितीय (पंचम सेमेस्टर) और शगुन विश्वकर्मा (प्रथम सेमेस्टर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।भाषण प्रतियोगिता में शशि जायसवाल को प्रथम (तृतीय सेमेस्टर),अंतिमा को द्वितीय (तृतीय सेमेस्टर) एवं खुशी सिंह को तृतीय स्थान (तृतीय सेमेस्टर) प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में राबिया बानो को प्रथम (प्रथम सेमेस्टर) आयुषी मिश्रा को द्वितीय (तृतीय सेमेस्टर) एवं जयश्री गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ0 नीतू सिंह,डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव एवं वीरेंद्र गुप्ता थे। अंत मे प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रेरणास्रोत है। सरदार पटेल की वर्तमान भारत मे प्रासंगिकता बनी हुई है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रमधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार पर जानलेवा हमले के विरोध में DM को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन


सुल्तानपुर।आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में "अपराधी भूरा" पर अविलम्ब कार्यवाही एवं पत्रकारों को आत्मसुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने की माँग की।

सुल्तानपुर-बीते दिनों मथुरा में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले के विरोध में सुल्तानपुर में सोमवार को आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले काफी संख्या में पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को सौंपा।

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने मथुरा जनपद में के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले को लेकर अपराधी भूरा पर अविलम्ब कार्यवाही करवाये जाने एवं पत्रकारों को सुरक्षा के बावत शास्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने के संदर्भ में माँग की है।

*बीजेपी नेता एवं ब्लाक प्रमुख की दंबगई हुई उजागर,वीडियो हुआ वायरल*
सुल्तानपुर बीजेपी नेता एवं ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह की दंबगई।

ब्लाक परिसर स्थित सरकारी जमीन पर करवा रहे प्राइवेट दुकानों का निर्माण।

दुकान निर्माण कर बेचने की फिराक में बीजेपी नेता शिवकुमार सिंह। अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में रोकना चाहा तो दिखा रहे दंबगई।

पुलिस से झड़प करते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

बल्दीराय ब्लाक के प्रमुख हैं शिवकुमार सिंह।

शिवकुमार सिंह की पत्नी ऊषा सिंह हैं जिला पंचायत की अध्यक्ष।
*धर्मेंद्र तिवारी बनकर समीर ने हिंदू लड़की को फंसाया फिर दिया धोखा,प्यार को किया बदनाम,राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी ने लव-जिहाद का किया विरोध*

सुल्तानपुर,जिले में एक और लव-जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें बड़ी चालाकी से शाजिस के तहत समीर खान ने हिंदू लड़की को अपने जाल में फंसाने के खातिर धर्मेंद्र तिवारी बन गया।बेबस पिता थाने का चक्कर लगा रहा है। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ को लव-जिहाद की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक से आरोपी युवक समीर खान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। मामला जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की (खुशबु काल्पनिक नाम) दिल्ली नोयडा में अपनी मां के साथ रहती थी। वहीं का रहने वाला समीर खान पहचान छिपाकर हिंदू ब्राह्मण धर्मेंद्र तिवारी बनकर लड़की को डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया फिर धोखे से शादी करके धर्म परिवर्तन करा रहा है। *राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी व हिन्दू संगठन की प्रतिक्रिया..* राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लव जिहाद की घटनाएं समाज में तनाव पैदा कर रही हैं और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह, जयशंकर दूबे,..... दद्दा,

उदय प्रकाश मिश्रा,राणा प्रताप सिंह आदि लोगों ने एसपी सोमेन वर्मा से युवक समीर खान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है,ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। सर्वेश सिंह ने बताया कि गौरक्षा वाहिनी संगठन के पदाधिकारी किसी भी हालत में धर्म परिवर्तन होने नहीं देंगे। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन किया जाएगा। *बेटी के बदले समीर मांग रहा बीस लाख की फिरौती...

* बेबस पिता (आत्माराम काल्पनिक) ने बताया कि समीर खान अब बेटी को छोड़ने के ऐवज में बीस लाख की फिरौती मांग रहा है। यदि नहीं दिया तो हमारी बेटी को बेच देगा।या जान से मार देगा। उन्होंने जयसिंहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह को तहरीर देकर समीर खान के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पिता ने बताया कि मेरी बेटी (खुशबु काल्पनिक)उम्र करीब 22 वर्ष है। जो नई दिल्ली के कालिका मंदिर अखला फेस तेखन गांव नई दिल्ली में अपनी मां रहती थी।मां गांव में चली आई।बेटी ने बताया कि हरदोई के रहने वाले धर्मेन्द्र तिवारी के नाम का आदमी मुझसे शादी करना चाहता है।जिसके लिए मैं तैयार नहीं हूं लेकिन वह डरा धमका कर मेरे साथ गलत काम किया है।बीते 14 नवंबर को मेरी बड़ी लडकी को (खुशबु काल्पनिक)ने बताया कि धर्मेंद्र तिवारी के बारे में अब मुझे पता चल रहा है कि वह धर्मेंद्र तिवारी नहीं समीर खान है।उसने मेरे साथ धोखा छल किया है। यदि मैं यह जानती कि वह जाति का मुसलमान है तो मैं शादी करने की बात न करती।

समीर अक्सर अरसद,सगीर, साहिल,फहीम से बात किया करता है जो उसके गैंग में शामिल है। *क्या कहते हैं जिम्मेदार...* राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने लव-जिहाद के मामले में अपनी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से समीर खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
*एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत सीताकुंड धाम पर एंबुलेंस की रंगोली बनाकर लोगों से अपील किया गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के ओर से एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान के तहत सीताकुंड धाम पर एंबुलेंस की रंगोली बनाकर लोगों से अपील किया गया एंबुलेंस को रास्ता दें। रंगोली बनाने का कार्य सलिल धुरिया ने किया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। इस मौके पर उपस्थित संरक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है और लोग उसे रास्ता भी देना चाहिए। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि अगर आप सड़क पर अपना वाहन लेकर चल रहे हैं और आपको दिखता है कि कोई एंबुलेंस सायरन देकर आ रही है, तो आपको उसे रास्ता देना चाहिए। प्रतिम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित इमरजेंसी गाड़ियों का रास्ता बाधित करने पर लागू होता है। इसलिए अगर कभी भी एंबुलेंस सायरन बजाते हुए दिखे तो उसे रास्ता दें। न देने वाले लोगों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है। आए अतिथियों के प्रति संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माडल प्राथमिक स्कूल वैदहा की प्रधानाध्यापिका कांति सिंह, प्राथमिक विद्यालय तमेहड़ी की प्रधानाध्यापिका सुनीता श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद पांडेय, नफीसा खातून, गुलफुल बेगम, पम्मी बानो, वीर विक्रम सिंह, बृजेंद्र मिश्र, अंकित मौर्य, हर्षित वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।