सरायकेला : अनुसंधान के क्रम में फरार प्राथमिकी अभियुक्त अशोक महतो को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर फदलोगोड़ा के ।..
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत कुरली में 17 नवंबर की रात डेढ़ साल के एक मासूम एवं उसकी मां की हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चौका थाना की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्यारोपी अशोक महतो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।
इस दिल दहला देने वाली घटना में डेढ़ साल के एक मासूम के साथ उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उस मासूम का अपना पिता ही निकला । जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र के कुरली में अशोक महतो की 22 वर्षीय पत्नी मधुमिता महतो और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहित महतो की लाश उसके कमरे में 18 नंवबर की सुबह मिली. वहीं मृतका का पति अशोक कुमार महतो घर से फरार मिला ।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की. अनुसंधान के क्रम में फरार प्राथमिकी अभियुक्त अशोक महतो को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर फदलोगोड़ा के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक आईफोन-14 मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस संबंध में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि मृतका के पिता चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी सत्यनारायण महतो ने चौका थाना में लिखित आवेदन देकर मृतका के पति अशोक कुमार महतो के विरुद्ध अपनी ही पत्नी एवं बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. गिरफ्तार अशोक महतो ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार में हो रहे कलह के चलते उसने अपने पत्नी एवं बच्चे की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. पुलिस ने बुधवार को ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. छापामारी दल में चौका थाना प्रभारी पुअनि बजरंग महतो, पुअनि दीपक कुजूर, आरक्षी महादेव प्रसाद साहू और चालक हवलदार अजय कुमार सिंह शामिल थे।
Nov 20 2024, 18:36