*हत्या या हादसा : युवती की मौत के मामले मे लापरवाही, मामले में थाना प्रभारी समेत 3 सस्पेंड*
यूपी के कन्नौज जिले मे एक युवती की हुई मौत के मामले मे एसपी अमित कुमार ने थाना प्रभारी छिबरामऊ समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। छिबरामऊ के पालपुर निवासी लड़की की मौत मामले में तीनों ने परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही नहीं की थी। कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्यवाही एसपी ने की है। कार से टक्कर लगने के बाद लड़की ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा था। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजन नामजद आरोपी अरुण के खिलाफ छेड़छाड़ परेशान करने के मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे थे। छिबरामऊ पुलिस के सुनवाई न करने पर एसपी ने बड़ी कार्यवाही की है। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति से सामने आई। कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 12 नवंबर को यह घटना हुई थी लड़की ने 14 को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले में घटना वाले दिन भी तहरीर दी थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जांच सीओ छिबरामऊ को दी थी, एसपी ने शुक्रवार रात सीओ की रिपोर्ट के आधार कार्यवाही की है।
कन्नौज जिले के छिबरा मुकुट पाली क्षेत्र के गांव पालपुर की एक लड़की, जो फर्रुखाबाद के एक कॉलेज में एएनएम का कोर्स कर रही थी। गांव का एक युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा था, क्योंकि लडकी के परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी। पंद्रह दिन पहले उसके साथ युवक ने मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। उसके बाद युवक ने लड़की के चाचा जो थाने गए थे, उनको भी पीटा। युवक ने धमकी दी थी कि शादी नहीं होने देंगे। डर की वजह से तीन दिन तक स्कूल नहीं गई।
12 नवंबर को वो स्कूल जा रही थी, गांव के पास ही सड़क पर स्कॉर्पियो से उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, आज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक सहित कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी एसपी अमित कुमार आनंद तक पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच सीओ छिबरामऊ ओंकारनाथ शर्मा को दी जिसमें ओंकार नाथ शर्मा ने छिबरामऊ कोतवाल सचिन कुमार उप निरीक्षक राजकुमार पटवा और हेड मुहर्रिर उपदेश की लापरवाही पाई। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी अमित कुमार आनंद ने कोतवाली प्रभारी एवं दरोगा सहित हेड मुहर्रिर को निलंबित कर दिया। और वजन द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दिनांक 15 नवंबर 2024 को एक सूचना प्राप्त हुआ कि 12 नवंबर को थाना छिबरामऊ क्षेत्र अन्तर्गत एक लड़की का एक्सीडेंट हुआ जिसमें उसकी इलाज के दौरान 14 नवंबर 2024 को मृत्यु हो गई। परिवारजन द्वारा एक लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी है‚ जिसके द्वारा वाहन से दुर्घटना की गयी है। जिसमें उसके द्वारा पूर्व में भी लड़की को परेशान करने की बात अंकित की गयी है। प्रकरण की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष छिबरामऊ सचिन कुमार उपनिरीक्षक राजकुमार पटवा‚ हेड मोहर्रिर उपदेश की लापरवाही परलक्षित हुई है। परिवारजन द्वारा 12 नवंबर 24 को लड़की के सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से घायल हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया था। जिस संबंध में थाना स्तर से कोई कार्यवाही नही की गई व आज परिवारीजन द्वारा नामजद तहरीर दी गई है।
क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ रिपोर्ट के आधार पर तीनों को तत्काल प्रभाव पर निलंबित किया गया है पुलिस अर्धीक्षक के द्वारा‚ विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गयी है। एक्सीडेंट स्थल के पास का सीसीटीवी देखा गया है‚ जिसमें एक सफेद स्कार्पियो कार द्वारा एक्सीडेंट किया जाना दिख रहा है। गाड़ी की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। जो तहरीर दी गयी है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Nov 20 2024, 18:13