शिक्षकों व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा को प्रतिबद्धता के लिए दिलाई गई शपथ
लखनऊ। यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देशन में वर्ल्ड डे ऑफ़ रिमेम्बरेंस फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स (विश्व सड़क दुर्घटना मृतक स्मृति दिवस), 2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ द्वारा के सहयोग से यातायात पुलिस सडक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें यातायात पुलिस से इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, टीएसआई देवेश शाही, कृष्णाानगर क्षेत्र प्रभारी,ए यस आई गेंदा लाल,कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव तथा ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा, रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर सैयद एहतेशाम, तथा भोनवाल कॉन्वेट स्कूल, बिजनौर, लखनऊ से प्रधानाध्यपक प्रतिमा अवतरा मानी तथा शिक्षक, विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अम्बर श्रीवास्तव, सशक्त उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ हार्दिक सवेदना व्यक्त करना और साथ ही सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने को कम करने के उद्देश्य से उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालना थाकार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र पाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों/विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गइ।
कार्यक्रम में लगभग 350 शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विद्यार्थियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर सड़क दुर्घटना पीडितो को श्रद्धाजंलि दी गयी तथा तथा तेज रफ्तार से वाहन ना चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करनें के लिए किया जागरुक किया गया।
Nov 19 2024, 22:01