फीस चुकाने में देरी पर लगाया जुर्माना
अरविन्द सैनी
खतौली/ मुजफ्फरनगर । कस्बा के डाकघर वाली गली स्थित केके पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने फीस चुकाने में देरी होने पर बच्चों पर जुमार्ना लगा दिया। अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जुमार्ना राशि देने से मना किया। हंगामे की स्थिति बनने पर प्रबंधक व प्रधानाचायों ने अभिभावकों को समझाकर शांत किया।
मंगलवार को केके पब्लिक स्कूल में छात्राओं के अभिभावक एकत्रित हुए। खत्रों की निर्धारित फीस पर 100 रुपये जुमार्ना लगाने पर हंगामा किया। फीस के साथ जुमार्ना राशि दिए जाने से इंकार कर दिया। प्रबंधक वैभव जैन व प्रधानाचार्या रितु कश्यप ने अभिभावकों को समय फीस जमा कराने की बात कही। अभिभावकों को समझाकर शांत किया गया। हंगामा कर रहे अभिभावकों को समझाते प्रधानाचार्य रितू कश्यप ने बताया कि 100 रुपये जुमार्ना राशि के 60 प्रतिशतअभिभावकों ने पेनल्टी समेत फीस जमा कर दी है।
स्कूल प्रबंधन वैभव जैन ने बताया कि इस व्यवस्था से अभिभावकों को पहले ही अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फीस में देरी से शिक्षकों का मानदेय दिए जाने में विलंब हो रहा है। छात्रों को समय पर फीस जमा हो, इस कारण मामूली जुमार्ना लगाया गया था। इस बारे में अभिभावकों को पहले ही अवगत कर दिया था। प्रबंधक वैभव जैन का कहना है कि उनका उद्देश्य अभिभावकों को परेशान करना नहीं है। निजी संस्था का स्कूल होने के कारण शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को फीस के माध्यम से ही मानदेय दिया जाता है।
Nov 19 2024, 18:21