धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कराई क्राप कटिंग

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम मेंदन मेवई में जनपद में धान की फसल के उत्पादन व उत्पादकता जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान राजेश कुमार, अल्ला भेलू, पवन कुमार व ओमप्रकाश के खेत पर पहुंचकर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर धान की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा धान पिटवाकर उसका तौल भी कराया गया, जोकि क्रमशः 19.600 किग्रा, 20.100 किग्रा, 15.700 किग्रा तथा 20.800 किग्रा निकला।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होने कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्र पर किसान भाई धान बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान किसान भाईयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीक के गौशाला पर पराली को ले जाएं और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े ताकि अन्न उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके।

इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी भूलेख भूपेंद्र प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक उग्रसेन सिंह, लेखपाल मनीष सरोज, शशिकांत, आदित्य, सहित कृषि विभाग के अधिकारी व किसान भाई मौजूद रहे।

प्रशिक्षण अभियान के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में कराया गया अभ्याव व संजीव मॉक ड्रिल

अमेठी। अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जनपद झांसी के अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेश के क्रम में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी द्वारा अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाया गया तथा मॉक ड्रिल कराई गयी।

जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद ने अपनी पूरी टीम के साथ जनपद के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय, गौरीगंज में चिकित्सकों, स्टाफ नसों, वार्ड बॉय, स्टाफ एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन थिएटर के पास स्टोर रूम के सामने रखी ज्वलनशील सामग्री (पैकिंग मैटेरियल) के ऊपर स्पार्किंग होने के कारण स्पार्किंग से निकली चिंगारी से आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई जिससे भय और भगदड़ का वातावरण व्याप्त हो गया जिसकी सूचना सी०एम०एस० द्वारा यू0पी0 डायल 112/अग्निशमन अधिकारी अमेठी को दी गई ।

अग्निशमन अधिकारी सूचना को तत्काल अमल में लाते हुए फायर स्टेशन गौरीगंज, फायर स्टेशन अमेठी से तीन यूनिट मय गाड़ी अल्प अवधि में त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग भीषण रूप से फैल गई व आॅपरेशन थिएटर व आस-पास के सभी कमरों में भयंकर धुआं भर गया तथा धुएं में फंसकर स्वीपर मनीष कुमार, वार्ड बॉय जयप्रकाश, वार्ड आया सीमा सिद्दीकी आयुष्मान मित्र आशीष सिंह आदि बेहोश हुए लोगों को अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर सर्विस के कर्मियों लीडिंग फायरमैन मो० शरीफ, फा० सौरभ, फा० अनुराग, फा० पंकज, फा० रवीन्द्र कुमार ने सकुशल स्ट्रेचर व व्हीलचेयर की सहायता से बाहर निकालकर आग के फैलाव को रोकते हुए जान माल की हिफाजत करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया तथा स्मोक एक्जास्टर से कमरे में भरे धुएं को बाहर निकाल दिया गया तथा पुन: अग्निशमन अधिकारी, सी०एम०ओ०, सी०एम०एस० के साथ में सर्च किया गया तो कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं पाया गया।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जीवंत मॉक ड्रिल कराई गई, जिसमें अस्पताल एवं फायर सर्विस कर्मियों द्वारा वास्तविक अग्नि दुर्घटना की तरह कार्य करते हुए फायर एक्सटिंग्युशर, फायर बुलेट के हाई प्रेशर पंप से गन ब्रांच की सहायता से आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया और वाटर टेंडर की होजरील एवं मल्टी परपज ब्रांच चलाकर आग व धुएं के फैलाव को रोकते हुए अग्नि दुर्घटना पर प्रभावी नियंत्रण लगाने का सशक्त प्रदर्शन किया गया एवं स्मोक एक्जास्टर से धुआं निकालकर जान माल की हिफाजत करने का अभ्यास कराया गया अग्निशमन अधिकारी द्वारा आग से लगने का तरीका बताते हुए बताया कि अस्पताल में वायरिंग के साथ स्थापित स्विच, प्लग के अतिरिक्त एक्सटेंशन लगाकर अन्य उपकरणों का प्रयोग न किया जाए।

जलने वाली वस्तुओं के आसपास आग या फ्लेम वाली कोई वस्तु न रखी जाए, सभी पलायन मार्गो को बाधा मुक्त रखा जाए, अस्पताल में स्थापित सभी अग्निशमन उपकरणों को चलाने का हमेशा अभ्यास किया जाए तथा उनको कार्यशील दशा में बनाकर उपलब्ध रखा जाए। इस दौरान जागरूकता अभियान एवं मॉक ड्रिल में सी० एम० ओ० डॉ० अंशुमान सिंह व मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज जनपद अमेठी के सी०एम०एस० बद्री प्रसाद अग्रवाल, डॉ० हनुमन्त प्रसाद, डॉ० अमित यादव, डॉ० पीताम्बर, डॉ० शुभम पांडे, डॉ० पाना गौतम, डॉ० रुचिका सेठ, डॉ० कमल सिंह, डॉ० अभय गोयल, डॉ० पी0के0 पांडे, असिस्टेंट अखिलेश कुमार यादव ने प्रशिक्षण में भाग लिया व अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक फायर सर्विस चालक शत्रुघ्न तिवारी, फायरमैन सौरभ, फायरमैन अमित कुमार ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत विभाग द्वारा जनपद में कराए जा रहे कार्यों को लेकर गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल व तारों के स्थान पर केबल लगाए जाने सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया तथा सभी कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा तथा किसानों से संबंधित कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटरों की मीटर रीडरों के माध्यम से प्रत्येक माह रीडिंग कराकर उन्हें रसीद उपलब्ध कराएं, जिससे विद्युत उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय से जमा कर सकें एवं उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधीक्षण अभियंता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

सीडीओ अमेठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज का औचक निरीक्षण किया, सुधार के लिए दिए कड़े निर्देश

अमेठी, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमेठी, सूरज पटेल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौरीगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, कर्मचारियों की कार्यशैली, स्वच्छता व्यवस्था, और रिकॉर्ड प्रबंधन का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण का उद्देश्य जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।

मरीजों से सीधा संवाद और ओपीडी का निरीक्षण

सीडीओ ने निरीक्षण की शुरुआत अपनी पहचान छिपाकर मरीजों से सीधे संवाद से की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर उनकी समस्याओं और ओपीडी में मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के पूरे केंद्र का निरीक्षण किया।

स्वच्छता में मिली खामियां, सुधार के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रांगण और कार्यालयों की साफ-सफाई असंतोषजनक पाई गई। इस पर सीडीओ ने चिकित्सा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

फायर सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन

सीडीओ ने फायर सुरक्षा उपकरणों की स्थिति और उपयोगिता की भी जांच की। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ और सुरक्षा गार्ड ने मौके पर ही उपकरणों का प्रदर्शन कर उनकी कार्यप्रणाली का प्रमाण दिया।

दवा भंडारण और रिकॉर्ड प्रबंधन

सीडीओ ने औषधि भंडारण कक्ष और दवा वितरण प्रक्रिया की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि ओपीडी पर्चों और दवा वितरण रजिस्टर में डॉक्टरों और विशेषज्ञों का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए ताकि दवा की ट्रैकिंग में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे। साथ ही दवाओं के भंडारण और वास्तविक स्थिति का भी मिलान किया गया।

मेडिकल बोर्ड और खाद्य सुरक्षा कार्यालय की जांच

निरीक्षण के दौरान मेडिकल बोर्ड और खाद्य सुरक्षा कार्यालय का भी मूल्यांकन किया गया। यहां पर कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की गई, लेकिन साफ-सफाई और अभिलेखों के रखरखाव में खामियां मिलीं। सीडीओ ने इन खामियों को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए और भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सख्त निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश देते हुए सीडीओ ने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उनके कार्य निष्पादन की समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

राष्ट्र निर्माण भाजपा का उद्देश्य: चन्द्रमौलि सिंह


गौरीगंज,अमेठी।राष्ट्र निर्माण के लिए मजबूत व सक्रिय बूथ जरूरी है।भाजपा का राजनीतिक लक्ष्य राष्ट्र निर्माण व सशक्त देश बनाना है।उक्त बातें भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने अमेठी वि.स.के संग्रामपुर मण्डल की संगठन महापर्व कार्यशाला को बतौर मण्डल चुनाव अधिकारी संबोधित करते हुए कही।उन्होंने बूथ समिति चुनाव प्रक्रिया की चर्चा करते हुए कहा बूथ समिति में महिलाओं समेत सर्वस्पर्शी,सर्वव्यापी,सर्वग्राही की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रकेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला को पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महामंत्री विन्देश्वरी दूबे ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बना हैं।मण्डल प्रभारी देवप्रकाश पाण्डेय ने वृत्त निवेदन किया। उन्होंने 18 शक्ति केन्द्र चुनाव अधिकारी की घोषणा की।उन्होंने संगठन चुनाव प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ समिति चुनाव 20 से 25 नवम्बर के बीच आयोजित होंगे।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रकेश यादव ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।संचालन मण्डल महामन्त्री राजेश शुक्ला ने किया।इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष विपिन शुक्ला,गोकुलेश पाण्डेय सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।ज़िला महामन्त्री सुधांशु शुक्ला ने बताया कि इसी प्रकार अन्य मण्डलों में भी कार्यशाला आयोजित हुई।

जनपद में अतिक्रमण को लेकर चलाया गया अभियान

अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी नगर निकायों एवं अन्य प्रमुख बाजारों/कस्बों में हुए सड़क पर अतिक्रमण को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। बताते चलें कि कस्बों/बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने से आए दिन जाम आदि की समस्या उत्पन्न होती थी जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज सभी जगह अभियान चला कर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

*अमेठी की बेटी डॉ. पूजा सिंह ने UPSC में 85वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास, क्षेत्र में खुशी की लहर*

अमेठी- विकासखंड शुक्ल बाजार के विशम्भर पट्टी ग्राम सभा की होनहार बेटी डॉ. पूजा सिंह ने UPSC परीक्षा 2024 में 85वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे अमेठी जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। साधारण परिवार में जन्मी डॉ. पूजा सिंह, अनुज कुमार सिंह की पुत्री, ने दिल्ली के प्रतिष्ठित डीएवी कॉलेज से अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा पूरी की।

डॉ. पूजा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है। ग्राम सभा और आस-पास के क्षेत्रों के लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाइयां दे रहे हैं। दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।

डॉ. पूजा के बाबा, इंद्रदेव सिंह (सुंदर सिंह), ने अपनी पोती की इस अद्वितीय सफलता पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया और सभी को मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा, "पूजा ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर सफलता हासिल की है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का पल है।"

डॉ. पूजा सिंह ने इस सफलता को अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को संदेश दिया कि सच्ची लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

इस उपलब्धि ने न केवल क्षेत्रवासियों को गर्वित किया है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का एक नया अध्याय लिखा है। डॉ. पूजा की कहानी यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर सपना साकार किया जा सकता है।

*पीड़ित न्याय के लिए लगा रहा गुहार, नहीं हो रही कार्यवही, शिकायत लेकर पीड़ित पहुँचा डीएम के पास*

अमेठी- मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल रामनगर का है, जहाँ जमीन को लेकर हुऐ विवाद के बाद दबंगों द्वारा लगातार पीड़ितो को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित अमेठी थाने से लेकर एसपी कार्यलय के चक्कर काट रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

शनिवार को दोपहर 1 बजे पीड़ित पहुचा गौरीगंज जिलाधिकारी कार्यालय जहा पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी न्याय की गुहार,पीड़ित ने बताया कि कई दिनों से पीड़ित अपने परिवार के साथ घर छोड़ कर रह रहा बाहर,घर पहुचने पर दबंगो द्वारा मारपीट की दी जा रही धमकी।

डीएपी,एनपीके के लिए किसान परेशान,नेताओ ने प्रदर्शन का दिए अल्टीमेटम

अमेठी। रवि की मुख्य फसल गेंहू की बुवाई के लिए समय शुक्रवार से शुरु है। लेकिन जिले मे डीएपी,एनपीके उर्वरक के लिए हाहाकार मचा है। नेताओ ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार को धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिए है।

कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे,कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल, मीडिया कोडिनेटर डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जिले मे डीएपी और एनपीके उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। उर्वरक ना मिलने पर धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिए है।

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ,विधायक महराजी देवी प्रजापति,जयसिंह प्रताप यादव आदि ने उर्वरक की तत्काल सप्लाई की मांग उठाई है। आम आदमी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल,शिव प्रसाद कश्यप,आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कंचना गुप्ता ने उर्वरक आपूर्ति की मांग उठाई है।

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह,जिला प्रभारी अजय कुमार मिश्र,राज कुमार पाण्डेय आदि नेताओ ने उर्वरक आपूर्ति की मांग उठाई है।

बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार,जिला प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध,विधान सभा अध्यक्ष लक्ष्मण गौतम ने डीएपी और एनपीके उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

भारत सरकार दूर संचार बिभाग के सदस्य अशोक सिंह हिटलर,कलावती मौर्य आदि नेताओ ने उर्वरक आपूर्ति की मांग किया है। अन्यथा किसान के साथ प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।

डीएपी एन पी के यूरिया खाद के साथ बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग

अमेठी। पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य भैया विजय विक्रम सिंह जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए डीएपी एन पी के यूरिया खाद के साथ बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। यह पत्र अमेठी के किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए लिखा गया है।

इस पत्र में विजय विक्रम सिंह जी ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से बताया है और उनके समाधान के लिए सरकार से सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा है कि किसानों को डीएपी एन पी के यूरिया खाद के साथ बीज उपलब्ध कराए जाने से उन्हें अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

विजय विक्रम सिंह जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार की किसानों के प्रति इस प्रतिबद्धता को देखकर हमें गर्व होता है।

इस पत्र के माध्यम से विजय विक्रम सिंह जी ने सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा है और उनके प्रयासों की प्रशंसा की है। यह पत्र किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस पत्र के माध्यम से विजय विक्रम सिंह जी ने यह भी दिखाया है कि वह किसानों के हितों के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं और उन्हें सरकार के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कितने उत्साहित हैं।