पुलिस लाइन निकली यातायात जागरूकता रैली को संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था ने दिखाई झंडी
लखनऊ । रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात माह, नवम्बर-2024 का शुभारम्भ अमित वर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय , आरएन सिंह पुलिस उपायुक्त, उत्तरी, संदीप पंकज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, जितेंद्र कुमार दुबे, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी, अमोल मुर्कुट अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स तथा अन्य यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया
उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस कर्मचारी, पिंक स्कूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी तथा एनसीसी कैडैट, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ, क्रिश्चयन पीजी कॉलेज, लखनऊ, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, विनम्र खण्ड के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन आरजे सुनील शुक्ला तथा यातायात उपनिरीक्षक विकास सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त, उत्तरी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा अपने वक्तव्य में यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में उपस्थित सम्मानित गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों , छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी।
वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने
उन्होंने यातायात सम्बन्धित नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील की गयी साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है। छात्र-छात्राओं को 5-ई के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करनें तथा अपनें अभिभावकों को भी जागरूक करनें हेतु प्रेरित किया गया तथा गोल्डन ऑवर एवं गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
विभिन्न आयोजनों के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
कार्यक्रम के दौरान , ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा, पंकज शर्मा, ट्रैफिक वार्डन से गिरिजेश राय, अंशु दीक्षित, संजय कुमार राय, ऐतेश्याम अंसारी मानवाधिकार विकास परिषद से रूप कुमार शर्मा, सिविल डिफेन्स से नफीस अहमद, रेडियो मिर्ची से आरजे प्रतीक, फीवर एफएम से आरजे वैभव मौजूद रहे। संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, यातायात द्वारा बताया गया कि यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा
इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता हेतु जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध एमवी एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी।मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ से जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया । उक्त रैली रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ से प्रारंभ होकर 1090 चौराहा पर आकर समाप्त हुई ।
आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी
रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया ।जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।जागरूकता रैली में पिंक बूथ महिला पुलिस कर्मियों, यातायात पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैंडेट्स द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया । यातायात के कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है, ताकि सड़क पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकसुरक्षा उपकरण पहनें
मोटर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना ज़रूरी है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ज़रूरी है।
ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करें
रेड लाइट का उल्लंघन न करें।
गति सीमा का ध्यान रखेंः ओवर स्पीडिंग से बचें।
शराब न पीएंः शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें
गाड़ी चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल न करें। सड़क पर ध्यान देंः गाड़ी चलाते समय अपने आगे की सड़क पर ध्यान दे
सही से पार्क करें
मार्ग में आकस्मिक स्थिति में वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें।
अन्य वाहनों के लिए रास्ता देंः एम्बुलेंस और दूसरी आपातकालीन सेवा वाहनों को रास्ता दें।
सड़क पर चलने का तरीका
फुटपाथ पर चलें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें। दूसरे लोगों का ध्यान रखेंः नागरिकों, बच्चों, और पैदल चलने वालों का ध्यान रखें।
कार चलाने वालों के लिए सड़क सुरक्षा नियम ये हैं
1. सीट बेल्ट पहनें
2. विचलित होने से बचें
वाहन चलाते समय विचलित होने से बचें। इसके बजाय, पूरी तरह से सड़क पर ध्यान केंद्रित करें।3. गति सीमा का ध्यान रखें
तेज गति से वाहन चलाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है या दुर्घटना हो सकती है।4. अपनी कार का रखरखाव करें
खराब रखरखाव वाले वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसलिए, आपको अपनी कार का रखरखाव करना चाहिए ताकि आपकी कार दुर्घटना का कारण न बने।
बाइक के लिए सड़क सुरक्षा नियम और विनियम
1. हेलमेट पहनें
वाहन चलाते समय हमेशा आईएसआई प्रमाणित हेलमेट पहनें। टक्कर के दौरान यह आपके सिर की रक्षा करेंगे।
2. लेन के बीच न घूमें
कई ड्राइवर बाइक चलाने का आनंद लेते हैं। हालांकि, लेन के बीच घूमने से कई दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इससे बचना चाहिए। लेन अनुशासन का पालन करें ।
बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा नियम क्या हैं?
यहां कुछ सड़क सुरक्षा सावधानियां दी गई हैं, जिनके बारे में बच्चों को जागरूक होंना चाहिए क्योंकि वह बड़े हो रहे हैं- बच्चों को बुनियादी सुरक्षा संकेतों और चिह्नों के बारे में पता होना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि हरे रंग का मतलब है गुजरना और लाल का मतलब है रुकना।
- साथ ही, उन्हें चलती कारों और वाहनों से अपने हाथों को बाहर नहीं निकालना सीखना चाहिए।
- उन्हें पता होना चाहिए कि सड़क कैसे पार करनी है। इसलिए, बच्चों को रुको, देखो और चलो नियम का पालन करना सिखाएं।-बच्चों को वाहनों के हॉर्न और उनकी आवाज पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह वह मोड़ के पीछे से आने वाले वाहनों से बच सकेंगे।
।
Nov 18 2024, 22:17