पत्रकार पर जानलेवा हमले के विरोध में DM को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर।आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में "अपराधी भूरा" पर अविलम्ब कार्यवाही एवं पत्रकारों को आत्मसुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने की माँग की।
सुल्तानपुर-बीते दिनों मथुरा में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले के विरोध में सुल्तानपुर में सोमवार को आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले काफी संख्या में पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को सौंपा।
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने मथुरा जनपद में के पत्रकार वीर नारायण शर्मा के ऊपर गुंडे भूरा द्वारा किये गए जानलेवा हमले को लेकर अपराधी भूरा पर अविलम्ब कार्यवाही करवाये जाने एवं पत्रकारों को सुरक्षा के बावत शास्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने के संदर्भ में माँग की है।
Nov 18 2024, 20:53