23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियो एवं 19 सीएपीएफ के जवानों के साथ हुई समीक्षा बैठक।
रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं मुक्त वातावरण संपन्न करने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक 23 रामगढ़ टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक 23 रामगढ़ देवब्रत दस एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में सोमवार को रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार AC -23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही तैयारियों की कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही उन सभी के दुविधाओं को भी दूर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं 19 सीएपीएफ के जवानों को निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी विशेष ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्यों को अच्छी तरह से समझे उसके बाद ही कार्य करें, अगर किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने संबंधित वरीय पदाधिकारी से सहयोग लेने का निर्देश दी गई।
रामगढ़ महाविद्यालय,रामगढ़ बनाए गए डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण।

रामगढ़: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ बनाए गए डिस्पैच सेंटर एवं स्ट्रांग रूम एवं मतगण ना केन्द्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र दीप्ति प्रियंका कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स सहित अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वहीं उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तैयारियां पूर्ण करने, सभी कार्यों को ससमय से पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन

रामगढ़: विधानसभा (आम) निर्वाचन 2024 के तहत दिनांक 20.11.2024 को 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.11.2024 को दूसरा चरण का मतदान 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होना है। 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 181145 पुरुष, 175848 महिला इस प्रकार कुल 356993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 406 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए 406 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कल सुबह से ही डिस्पैच सेंटर से ई०भी०एम० एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच शुरू कर दिया जाएगा। सभी ई०भी०एम० की निगरानी हेतु गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगाई गई है जिससे सभी ई०भी०एम० ले जा रहे गाड़ियों को लाइव ट्रैकिंग किया जा सके। डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान पदाधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ही पहुंचेंगे और बूथ पर ही उनके रुकने की व्यवस्था की गई है किसी भी प्रकार का कलस्टर नहीं बनाया गया है। साथ ही हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले दूसरे चरण के मतदान हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा मतदान को प्रभावित करने का प्रयास नही किया जाए। इसके लिए अलग से टीम गठित कर कार्य किया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों हेतु अलग से पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए है। वही सभी बुथों पर मेडिकल किट के साथ मेडिकल स्टाफ को भी रखा गया है। मतदाताओं को मतदान देने में किसी तरह की असुविधा ना हो उसके लिए सभी भूतों पर वॉलिंटियर्स भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक कुछ पाबंदियां होती है अतः आज शाम 5:00 बजे से दिनांक 20.11.2024 को मतदान समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निम्न कार्यों को करने की पाबंदी रहेगी- 1. संपूर्ण रामगढ़ जिला अंतर्गत 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होना या एक साथ जत्था में आवागमन निषेध रहेगा। 2. किसी भी व्यक्ति/ राजनीतिक दल/संगठन/ अभ्यर्थी/ इनके अभिकर्ता/ कार्यकर्ता इत्यादि के द्वारा राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/ धरना या प्रदर्शन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। 3. मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि के अंदर कोई प्राइवेट वाहन की अनुमति नहीं होनी सिवाय आवश्यक सेवाओं अथवा निर्वाचन से संबंध वाहनों हेतु। 4. सेलुलर फोन इत्यादि का प्रयोग मतदान केंद्र के 100 मीटर के परिधि में नहीं किया जा सकेगा सिवाय मतदान दलों व मतदान से संबंध कर्मियों के। 5. पूरे जिले में किसी भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/ संगठन/अभ्यर्थी/इनके अभिकर्ता/कार्यकर्ता इत्यादि द्वारा ध्वनि विस्तार की यंत्र का प्रयोग पर पूर्णतः वर्जित रहेगा। 6. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 C के आलोक में मतदान के निमित्त दिनांक 18.11.2024 के 5:00 अपराह्न से लेकर दिनांक 20.11.2024 के अपराह्न 5:00 तक पूरे संपूर्ण रामगढ़ जिला अंतर्गत 23- रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में माध निषेध(Dry Day) लागू रहेगा इसके अधीन किसी होटल/भोजनालय/ मधुशाला/दुकान में अथवा किसी अन्य निजी अथवा सार्वजनिक स्थान में कोई भी मादक या वैसे ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा ना दिया जाएगा और ना वितरित किया जाएगा। 7. कोई भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन/अभ्यर्थी इनके अभिकर्ता/कार्यकर्ता इत्यादि किसी प्रकार का पोस्टर, पर्चा, आलेख, फोटो आदि अथवा किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे इस संबंध में किसी प्रकार आपत्ति विधि-विरुद्ध संदेश व्हाट्सएप या एसएमएस फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आदान-प्रदान नहीं करेंगे जिससे चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। 8. मतदान केंद्र के 100 मीटर के परिधि में प्रचार संबंधी कोई पोस्टर-बैनर इत्यादि का प्रयोग नहीं होगा सिवाय मतदान दलों के द्वारा उपयोग हेतु। 9. कोई भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन /अभ्यर्थी इनके अभिकर्ता/कार्यकर्ता इत्यादि किसी धार्मिक स्थल का प्रयोग ना तो राजनीतिक प्रचार के लिए करेंगे और ना ही सांप्रदायिक भावना को भड़काने की कोई कार्रवाई करेंगे। 10. कोई भी व्यक्ति राजनीतिक दल संगठन अभ्यर्थी इनके अभिकर्ता कार्यकर्ता इत्यादि द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने का प्रयास नहीं करेंगे। 11. संपूर्ण रामगढ़ जिला अंतर्गत 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी प्रकार के घातक हथियार आग्नेयास्त्र, विस्फोटक पदार्थ लाने एवं ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी 23-रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ प्रभात शंकर सहित सभी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल में दिए जा रहें प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह आयुक्त चंदन कुमार द्वारा विधानसभा निर्वाचन के निमित मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल रामगढ़ में दिए जा रहें प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण को बारीकियों से सुने इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान हो रही गलतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताई गई साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मियों की दुविधाओं को भी दूर किया गय। वहीं उन्होंने सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मौके पर वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
दुलमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने किया जनसंपर्क
रामगढ : दुलमी प्रखंड के उकरीद, चामरोम, दुलमी, ईचातू, और प्रियातू गांवों में इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और अपने पक्ष में समर्थन मांगा। ममता देवी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने हाथ छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें अवसर दिया गया, तो क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं। ममता देवी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर केंद्रित रहेगी।
गोला में कल्पना सोरेन का ममता देवी के पक्ष में विशाल जनसभा,उमड़ा जनसैलाब।

रामगढ (गोला) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि पत्नी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को जिले के गोला प्रखंड स्थित एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला में महागठबंधन की रामगढ़ विधानसभा की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ममता देवी पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी।कल्पना सोरेन के आगमन पर उनका झारखंडी रिति रिवाज और आदिवासी पंरपरा के तहत ढोल नगाड़ा बजाते हुए,झूमर नृत्य के साथ स्वागत और अभिनन्दन किया गया और‌ सभा स्थल पहुंचाया गया। कल्पना सोरेन ने ममता देवी के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता देवी रामगढ़ की बेटी है, रामगढ़ की बेटी को रामगढ़ की जनता मिलकर विजय बनाने का संकल्प लेकर विजय बनाने का काम करें।और झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में सहयोग करें। आगे कल्पना सोरेन ने कहा हेमंत सोरेन सरकार गरीब,शोषित,दबे कुचलें, आदिवासी,दलित और अल्पसंख्यक की सरकार है। हेमंत सोरेन सरकार में बिजली बिल माफी,किसान ऋण माफी हुई सहित झारखंड की माताओं बहनों को मईंया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा। हेमंत सोरेन सरकार सभी को सम्मान और हक अधिकार दिलाने का काम किया।आगे कल्पना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार (महागठबंधन सरकार) जनता के लिए कोई भी लाभकारी योजना लाती है तो भाजपा के पीआइएल गैंग तुरंत कोर्ट में पीआइएल दाखिल कर देता है। मईंया सम्मान योजना को लेकर दाखिल पीआइएल को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।ये झारखंडी की माताओं बहनों की जीत है। आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी को ज्यादा से मतदान करके भारी मतों से विजय बनाने का काम करें। मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, बिनोद किस्कु, मुन्ना पासवान,अमित महतो,जिला पार्षद रेखा सोरेन, कमलेश महतो, गौरीशंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण।
रामगढ़: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र दीप्ति प्रियंका कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।वहीं उन्होंने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तैयारियां पूर्ण करने, सभी कार्यों को ससमय से पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया रागी जत्थों ने किया मधुर गुरूवाणी के गायन संगत हुए निहाल

रामगढ़। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शुक्रवार को श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल परिसर में विशेष दीवान सजाया गया। जिसके बाद लंगर का वितरण किया गया। जिसमें कई लोग शामिल हुए और लंगर ग्रहण किया । दिन का दीवान 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक चला और रात का दीवान 8ः30 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब में सजा। जो 12ः00 बजे समाप्त हुआ। गुरूवाणी से माहौल हुआ भक्तिमय जम्मू से आये जगतार सिंह ने श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में सजे विशेष दीवान के क्रम में अपनी गुरुवाणी से संगत को निहाल किया । हुजूरी रागी जत्थे भाई सरबजीत सिंह जी ने भी मधुर गुरुवाणी से संगत को निहाल किया । रागी जत्थों द्वारा गुरुवाणी गायन के उपरांत गुरु के लंगर का वितरण किया गया।लंगर लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचे। सभी को लंगर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गुरू़ारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, जोगिंदर सिंह जग्गी प्राचार्य हरजाप सिंह, जगजीत सिंह सोनी , इंद्रजीत सिंह कालरा,बबलू, कमल जस्सल, अजय सिंह छाबड़ा,अनमोल सिंह, हरदीप सिंह होरा,जसकीरत सिंह भाटिया, राजू, जसकीरत सिंह सैनी, रौनक सिंह,गुरजोत सिंह,नरेंद्र सिंह होरा,गुरदीप सिंह सैनी, कमलजीत सिंह लांबा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जस्सल , राजी गांधी,प्रीतम सिंह, बलविंदर कौर , बबली सोनी, मंजीत अरोड़ा,सुमी जौली , गुरबख्श कौर सैनी, मनप्रीत सैनी आदि कई लोग शामिल हुए।
निर्देलीय प्रत्याशी पंकज किया जमकर प्रचार-प्रसार


रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्देलीय प्रत्याशी के रूप में कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ शहर के हर दुकानदार प्रचार प्रसार किया। निर्देलीय प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो फुल गोभी छाप( 15 नम्बर ) में वोट डालने की अपील की गई। पंकज ने बताया कि हमारे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन विकास न किया और न आजसू पार्टी तथा भाजपा ने विकास कार्य किया गया। हमलोग ने कई आंदोलन के जेल जाना पड़ा। रामगढ़ पुर्व विधायक सह पुर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेयजल सह स्वाच्छता मंत्रालय में रहते हुए। रामगढ़ शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना धरातल उतर नहीं सके। इतना ही नहीं आजसू पार्टी परिवारवाद से घिरी हुई हैं। वहीं रामगढ़ पुर्व विधायक ममता देवी को तीन साल छह महीने तक शुद्ध पेयजल के साथ स्वास्थ्य अच्छा हो ऐसा एक कार्य करने नहीं सकी। उक्त मौके पर रहीश अंसारी, गुरुदयाल करमाली, पवन कुमार महतो, बिनोद कुशवाहा, इंद्रजीत कुमार,विजय दुबे, अंकित पटेल, आकाश तिवारी,रौशन तिवारी, आरीफ राजा,दीपक भट्ट, रजऊल अंसारी नीरज यादव, लालू यादव, राजकुमार आदि सैकड़ों समर्थक प्रचार प्रसार में शामिल हुए।
सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में विजिलेंस अवेयरनेस वीक तथा विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन का समापन हुआ

रामगढ (सिरका) : अरगड़ा क्षेत्र सीसीएल में विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2024 तथा विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन 2024 का समापन , सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक अरगड़ा क्षेत्र संजय कुमार झा मौजूद रहे। कार्यक्रम में अमला अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मोहम्मद फैयाजुल हक, नोडल अधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक कार्मिक स्मिता पन्ना, प्रबंधक कार्मिक मनीष कुमार अम्बष्ट एवं नोडल अधिकारी (लीगल) निखिल श्रीवास्तव के अलावा तीन विद्यालयों से पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा तथा उनके अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया गया एवं शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में सत्य निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई गई तथा जीवन में इसका आचरण करने हेतु प्रोत्साहन किया गया। पुरस्कार समारोह की समाप्ति के उपरांत सभी बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक गण भोजन ग्रहण के उपरांत अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।