पटना NMCH अस्पताल का मामला : मरीज़ की मौत के बाद मरीज़ की आंख गायब होने पर सियासत शुरू
*
, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बात* पटना : प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल पटना के NMCH मरीज़ की मौत के बाद मरीज़ की आंख गायब होने पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कारवाई। वही विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो नेता लोग होते है वह समय के अनुसार अपनी भाषा बदलते रहते है। विपक्ष के नेता भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके है। जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे तो उसी समय ये चूहा शब्द भी आया था तो अपने कार्यकाल को याद करे विपक्ष। उनके कार्यकाल में क्यूँ नहीं चूहा को समाप्त किया गया,सच्चाई क्या है उसपर कार्यवाई होने की आवश्यकता है। हाईकोर्ट के द्वारा बिहार मे पूर्ण शराब बंदी पर सरकार से समीक्षा की बात कही है। कहाँ है कि बिहार मे शराबबंदी से लोग परेशान है मुसीबत बन चुका है और विपक्ष सवाल उठा रही है कि बिहार में शराब बंदी विफल है। इसको लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहाँ की हाईकोर्ट के माननीय न्याय़धीश जब कुछ सुनवाई करते है कोर्ट में जब उस समय उनकी टिपण्णी आती है। टिप्पणी सुनवाई के दौरान किए गए चर्चा पर होती है उसी पर टिपणी करते है। कहा कि हों सकता है उस समय किसी अधिवक्ता के द्वारा इस तरह की टिपण्णी की गई हो,कि पदाधिकारी की मिलीभगत से शराब बंदी में रुकावट आ रहा है तो उनकी मंशा माननीय न्यायाधीश की यही रही होगी कि अगर किसी भी तरह से पदाधिकारियों की संलिप्तता है तो सरकार को उसपर भी रोक लगाना चाहिए,यह अच्छी सोच है। सकारत्मक सुझाव है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जितने भी शराब माफिया है जो पकड़े जाते है उनका रिश्ता महागठबंधन से ही होता है। तो थोड़ा सा रिश्ता क्या है शराब माफिया के साथ इसको वह परिभाषित कर दें। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 18 2024, 13:20