राष्ट्र निर्माण भाजपा का उद्देश्य: चन्द्रमौलि सिंह


गौरीगंज,अमेठी।राष्ट्र निर्माण के लिए मजबूत व सक्रिय बूथ जरूरी है।भाजपा का राजनीतिक लक्ष्य राष्ट्र निर्माण व सशक्त देश बनाना है।उक्त बातें भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने अमेठी वि.स.के संग्रामपुर मण्डल की संगठन महापर्व कार्यशाला को बतौर मण्डल चुनाव अधिकारी संबोधित करते हुए कही।उन्होंने बूथ समिति चुनाव प्रक्रिया की चर्चा करते हुए कहा बूथ समिति में महिलाओं समेत सर्वस्पर्शी,सर्वव्यापी,सर्वग्राही की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रकेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला को पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महामंत्री विन्देश्वरी दूबे ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बना हैं।मण्डल प्रभारी देवप्रकाश पाण्डेय ने वृत्त निवेदन किया। उन्होंने 18 शक्ति केन्द्र चुनाव अधिकारी की घोषणा की।उन्होंने संगठन चुनाव प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ समिति चुनाव 20 से 25 नवम्बर के बीच आयोजित होंगे।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्रकेश यादव ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।संचालन मण्डल महामन्त्री राजेश शुक्ला ने किया।इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष विपिन शुक्ला,गोकुलेश पाण्डेय सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।ज़िला महामन्त्री सुधांशु शुक्ला ने बताया कि इसी प्रकार अन्य मण्डलों में भी कार्यशाला आयोजित हुई।

जनपद में अतिक्रमण को लेकर चलाया गया अभियान

अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी नगर निकायों एवं अन्य प्रमुख बाजारों/कस्बों में हुए सड़क पर अतिक्रमण को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। बताते चलें कि कस्बों/बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने से आए दिन जाम आदि की समस्या उत्पन्न होती थी जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज सभी जगह अभियान चला कर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

*अमेठी की बेटी डॉ. पूजा सिंह ने UPSC में 85वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास, क्षेत्र में खुशी की लहर*

अमेठी- विकासखंड शुक्ल बाजार के विशम्भर पट्टी ग्राम सभा की होनहार बेटी डॉ. पूजा सिंह ने UPSC परीक्षा 2024 में 85वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे अमेठी जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। साधारण परिवार में जन्मी डॉ. पूजा सिंह, अनुज कुमार सिंह की पुत्री, ने दिल्ली के प्रतिष्ठित डीएवी कॉलेज से अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा पूरी की।

डॉ. पूजा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है। ग्राम सभा और आस-पास के क्षेत्रों के लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाइयां दे रहे हैं। दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।

डॉ. पूजा के बाबा, इंद्रदेव सिंह (सुंदर सिंह), ने अपनी पोती की इस अद्वितीय सफलता पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया और सभी को मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा, "पूजा ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर सफलता हासिल की है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का पल है।"

डॉ. पूजा सिंह ने इस सफलता को अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को संदेश दिया कि सच्ची लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

इस उपलब्धि ने न केवल क्षेत्रवासियों को गर्वित किया है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का एक नया अध्याय लिखा है। डॉ. पूजा की कहानी यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर सपना साकार किया जा सकता है।

*पीड़ित न्याय के लिए लगा रहा गुहार, नहीं हो रही कार्यवही, शिकायत लेकर पीड़ित पहुँचा डीएम के पास*

अमेठी- मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल रामनगर का है, जहाँ जमीन को लेकर हुऐ विवाद के बाद दबंगों द्वारा लगातार पीड़ितो को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित अमेठी थाने से लेकर एसपी कार्यलय के चक्कर काट रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

शनिवार को दोपहर 1 बजे पीड़ित पहुचा गौरीगंज जिलाधिकारी कार्यालय जहा पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी न्याय की गुहार,पीड़ित ने बताया कि कई दिनों से पीड़ित अपने परिवार के साथ घर छोड़ कर रह रहा बाहर,घर पहुचने पर दबंगो द्वारा मारपीट की दी जा रही धमकी।

डीएपी,एनपीके के लिए किसान परेशान,नेताओ ने प्रदर्शन का दिए अल्टीमेटम

अमेठी। रवि की मुख्य फसल गेंहू की बुवाई के लिए समय शुक्रवार से शुरु है। लेकिन जिले मे डीएपी,एनपीके उर्वरक के लिए हाहाकार मचा है। नेताओ ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार को धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिए है।

कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे,कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल, मीडिया कोडिनेटर डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जिले मे डीएपी और एनपीके उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। उर्वरक ना मिलने पर धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिए है।

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ,विधायक महराजी देवी प्रजापति,जयसिंह प्रताप यादव आदि ने उर्वरक की तत्काल सप्लाई की मांग उठाई है। आम आदमी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल,शिव प्रसाद कश्यप,आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कंचना गुप्ता ने उर्वरक आपूर्ति की मांग उठाई है।

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह,जिला प्रभारी अजय कुमार मिश्र,राज कुमार पाण्डेय आदि नेताओ ने उर्वरक आपूर्ति की मांग उठाई है।

बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार,जिला प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध,विधान सभा अध्यक्ष लक्ष्मण गौतम ने डीएपी और एनपीके उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

भारत सरकार दूर संचार बिभाग के सदस्य अशोक सिंह हिटलर,कलावती मौर्य आदि नेताओ ने उर्वरक आपूर्ति की मांग किया है। अन्यथा किसान के साथ प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।

डीएपी एन पी के यूरिया खाद के साथ बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग

अमेठी। पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य भैया विजय विक्रम सिंह जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए डीएपी एन पी के यूरिया खाद के साथ बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। यह पत्र अमेठी के किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए लिखा गया है।

इस पत्र में विजय विक्रम सिंह जी ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से बताया है और उनके समाधान के लिए सरकार से सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा है कि किसानों को डीएपी एन पी के यूरिया खाद के साथ बीज उपलब्ध कराए जाने से उन्हें अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

विजय विक्रम सिंह जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार की किसानों के प्रति इस प्रतिबद्धता को देखकर हमें गर्व होता है।

इस पत्र के माध्यम से विजय विक्रम सिंह जी ने सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा है और उनके प्रयासों की प्रशंसा की है। यह पत्र किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस पत्र के माध्यम से विजय विक्रम सिंह जी ने यह भी दिखाया है कि वह किसानों के हितों के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं और उन्हें सरकार के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कितने उत्साहित हैं।

कार्यदाई संस्था निर्माण कार्य में गुणवत्ता का दें विशेष ध्यान : डीएम

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की निमार्णाधीन परियोजनाओं को लेकर समीक्षा किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें।

उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समय के अंदर कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यदि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा मानक विहीन व अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनको संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी ने उर्वरक बिक्री केंद्र इफको गौरीगंज का किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी द्वारा रबी फसल की बुवाई के दृष्टिगत जनपद में किसानों को सुचारू रूप से डीएपी एवं अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित सभी उपजिलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों एवं साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सभी जगह सुचारू रूप से डीएपी एवं अन्य उर्वरकों का वितरण करते पाया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा इफको केंद्र गौरीगंज का निरीक्षण किया गया यहां पर उनके द्वारा स्टाक रजिस्टर, टोकन के अनुसार किसानों को उर्वरक वितरित किए जाने सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताते चलें कि जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है किसान अपने नजदीकी उर्वरक बिक्री केंद्र पर जाकर खतौनी व आधार कार्ड के साथ निर्धारित/संस्तुत मात्रा में उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

जनपद में धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर डीएम ने कराई क्राप कटिंग

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम गढ़ा माफी में जनपद में धान की फसल के उत्पादन व उत्पादकता जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान लीलावती, कौशिल्या, दुखीराम व देवकली के खेत पर पहुंचकर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर धान की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा धान पिटवाकर उसका तौल भी कराया गया, जोकि क्रमश: 20.800 किग्रा, 21.890 किग्रा, 20.960 किग्रा तथा 21.600 किग्रा निकला।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होने कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्र पर किसान भाई धान बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसान भाईयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीक के गौशाला पर पराली को ले जाएं और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े ताकि अन्न उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, सहायक सांख्यिकी अधिकारी भूलेख भूपेंद्र प्रताप सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी सहित राजस्व विभाग की टीम व किसान भाई मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पीएम श्री स्कूल रामगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से विकासखंड शाहगढ़ अंतर्गत पीएम श्री स्कूल रामगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से किताब पढ़वाया तथा बच्चों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाने की स्थिति की जानकारी ली।

बच्चों की उपस्थिति को भी देखा। आज 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को बधाई दी तथा उन्हें चाकलेट वितरित किया। इसके साथ ही उपस्थित शिक्षकों को बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ना को कहा, तथा विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।