कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान को लेकर महादेवी गंगा घाट पर होती है लाखो की भीड़
कन्नौज जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तादाद में उमड़ती है। जिसको देखते हुए गुरूवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी के साथ डीआईजी ने महादेवी गंगा घाट पर सम्बंधित अधिकारियों को सुचार व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्नान के लिए की गई बेरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में गंगा स्नान के लिए मुख्य घाट महादेवी गंगा घाट है, जिसको मेंहदी घाट भी कहा जाता है। इसके अलावा भी जिले में तीन और अन्य घाट है, जहां पर श्रद्धालु गंगा स्नान करते है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार ने महादेवी गंगा घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था,कंट्रोल रूम, पार्किंग और रूट डायवर्सन की समीक्षा की गई।
गोताखोरों की उपयुक्त तैनाती सुनिश्चित की गई। अपर पुलिस महानिदेशक एवं उप महानिरीक्षक ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द,अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार,क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) कुलवीर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मीडिया को जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि आप जानते है, पूरी तैयारी हो रही है कल के कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मेंहदी घाट के अलावा और तीन अन्य घाट भी है जहां पर जनपद कन्नौज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है स्नान के लिए आज रात से ही स्नान शुरू होगा। उसके लिए जो प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां की है उसको देखने के लिए मै और डीआईजी साहब आये है। इसमें सभी तरह की हमारी जो स्पेशल फोर्सेस है जो फ्लड पीएसी की कम्पनी है वह लगाई गयी है। जो प्लाटून फ्लड पीएसी है वोटराइज फोर्स है, गोताखोर है इसके अतिरिक्त जो यहां के जो स्थानीय खोताखोर है जो क्षेत्र से परिचित है उनकी भी डियूटी इसमें लगाई गयी है। इमरजेंसी सर्विसेज के लिए एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की यहां व्यवस्था है और यह हम लोगों का अंदाजा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आज रात से स्नान करेंगे। इमरजेंसी सर्विसेज के लिए थोड़ा आवश्यक है कि बीच में कोई वैकल्पिक मार्ग बना लिया जाये, जिससे वाहन इत्यादि जा सके उसके लिए सम्बन्धित जो प्रशासनिक अधिकारी है उनको भी निर्देश दिये है कि इसको शाम तक पूरा करा लें।
Nov 16 2024, 17:27