*हत्या या हादसा : युवती की मौत के मामले मे लापरवाही, मामले में थाना प्रभारी समेत 3 सस्पेंड*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले मे एक युवती की हुई मौत के मामले मे एसपी अमित कुमार ने थाना प्रभारी छिबरामऊ समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। छिबरामऊ के पालपुर निवासी लड़की की मौत मामले में तीनों ने परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही नहीं की थी। कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्यवाही एसपी ने की है। कार से टक्कर लगने के बाद लड़की ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा था। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजन नामजद आरोपी अरुण के खिलाफ छेड़छाड़ परेशान करने के मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे थे। छिबरामऊ पुलिस के सुनवाई न करने पर एसपी ने बड़ी कार्यवाही की है। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति से सामने आई। कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 12 नवंबर को यह घटना हुई थी लड़की ने 14 को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले में घटना वाले दिन भी तहरीर दी थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जांच सीओ छिबरामऊ को दी थी, एसपी ने शुक्रवार रात सीओ की रिपोर्ट के आधार कार्यवाही की है।

कन्नौज जिले के छिबरा मुकुट पाली क्षेत्र के गांव पालपुर की एक लड़की, जो फर्रुखाबाद के एक कॉलेज में एएनएम का कोर्स कर रही थी। गांव का एक युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा था, क्योंकि लडकी के परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी। पंद्रह दिन पहले उसके साथ युवक ने मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। उसके बाद युवक ने लड़की के चाचा जो थाने गए थे, उनको भी पीटा। युवक ने धमकी दी थी कि शादी नहीं होने देंगे। डर की वजह से तीन दिन तक स्कूल नहीं गई।

12 नवंबर को वो स्कूल जा रही थी, गांव के पास ही सड़क पर स्कॉर्पियो से उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, आज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक सहित कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले की जानकारी एसपी अमित कुमार आनंद तक पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच सीओ छिबरामऊ ओंकारनाथ शर्मा को दी जिसमें ओंकार नाथ शर्मा ने छिबरामऊ कोतवाल सचिन कुमार उप निरीक्षक राजकुमार पटवा और हेड मुहर्रिर उपदेश की लापरवाही पाई। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसपी अमित कुमार आनंद ने कोतवाली प्रभारी एवं दरोगा सहित हेड मुहर्रिर को निलंबित कर दिया। और वजन द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दिनांक 15 नवंबर 2024 को एक सूचना प्राप्त हुआ कि 12 नवंबर को थाना छिबरामऊ क्षेत्र अन्तर्गत एक लड़की का एक्सीडेंट हुआ जिसमें उसकी इलाज के दौरान 14 नवंबर 2024 को मृत्यु हो गई। परिवारजन द्वारा एक लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी है‚ जिसके द्वारा वाहन से दुर्घटना की गयी है। जिसमें उसके द्वारा पूर्व में भी लड़की को परेशान करने की बात अंकित की गयी है। प्रकरण की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष छिबरामऊ सचिन कुमार उपनिरीक्षक राजकुमार पटवा‚ हेड मोहर्रिर उपदेश की लापरवाही परलक्षित हुई है। परिवारजन द्वारा 12 नवंबर 24 को लड़की के सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से घायल हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया था। जिस संबंध में थाना स्तर से कोई कार्यवाही नही की गई व आज परिवारीजन द्वारा नामजद तहरीर दी गई है।

क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ रिपोर्ट के आधार पर तीनों को तत्काल प्रभाव पर निलंबित किया गया है पुलिस अर्धीक्षक के द्वारा‚ विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गयी है। एक्सीडेंट स्थल के पास का सीसीटीवी देखा गया है‚ जिसमें एक सफेद स्कार्पियो कार द्वारा एक्सीडेंट किया जाना दिख रहा है। गाड़ी की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। जो तहरीर दी गयी है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान को लेकर महादेवी गंगा घाट पर होती है लाखो की भीड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तादाद में उमड़ती है। जिसको देखते हुए गुरूवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी के साथ डीआईजी ने महादेवी गंगा घाट पर सम्बंधित अधिकारियों को सुचार व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्नान के लिए की गई बेरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में गंगा स्नान के लिए मुख्य घाट महादेवी गंगा घाट है, जिसको मेंहदी घाट भी कहा जाता है। इसके अलावा भी जिले में तीन और अन्य घाट है, जहां पर श्रद्धालु गंगा स्नान करते है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार ने महादेवी गंगा घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था,कंट्रोल रूम, पार्किंग और रूट डायवर्सन की समीक्षा की गई।

गोताखोरों की उपयुक्त तैनाती सुनिश्चित की गई। अपर पुलिस महानिदेशक एवं उप महानिरीक्षक ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द,अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार,क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) कुलवीर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मीडिया को जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि आप जानते है, पूरी तैयारी हो रही है कल के कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मेंहदी घाट के अलावा और तीन अन्य घाट भी है जहां पर जनपद कन्नौज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है स्नान के लिए आज रात से ही स्नान शुरू होगा। उसके लिए जो प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां की है उसको देखने के लिए मै और डीआईजी साहब आये है। इसमें सभी तरह की हमारी जो स्पेशल फोर्सेस है जो फ्लड पीएसी की कम्पनी है वह लगाई गयी है। जो प्लाटून फ्लड पीएसी है वोटराइज फोर्स है, गोताखोर है इसके अतिरिक्त जो यहां के जो स्थानीय खोताखोर है जो क्षेत्र से परिचित है उनकी भी डियूटी इसमें लगाई गयी है। इमरजेंसी सर्विसेज के लिए एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की यहां व्यवस्था है और यह हम लोगों का अंदाजा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आज रात से स्नान करेंगे। इमरजेंसी सर्विसेज के लिए थोड़ा आवश्यक है कि बीच में कोई वैकल्पिक मार्ग बना लिया जाये, जिससे वाहन इत्यादि जा सके उसके लिए सम्बन्धित जो प्रशासनिक अधिकारी है उनको भी निर्देश दिये है कि इसको शाम तक पूरा करा लें।

कन्नौज नवाब सिंह रेपकांड में आया नया अपडेट, सह अभियुक्ता पूजा तोमर की जमानत हुई खारिज

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में नवाब सिंह यादव रेप कांड में एक फिर नया अपडेट आने से मामला चर्चा का विषय बन गया है। लगातार लोग इस मामले पर निगाह बनाये हुए है क्यों कि यह मामला हाईप्रोफाइल सपा सुप्रीमों के खास कहे जाने वाले कन्नौज में समाजवादी पार्टी में अपनी खास पहचान रखने वाले पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव से जुड़ा हुआ है। नवाब सिंह यादव एक नावालिग किशोरी से दुष्कर्म मामले में इन दिनों जेल में बन्द है। नवाब सिंह यादव के साथ उनके छोटे भाई नीलू यादव और सहअभियुक्ता पीड़िता की बुआ पूजा तोमर भी जेल में बंद है, इस मामले में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए तीनों पर गैंगेस्टर भी लगाया है, जिसके दौरान सह अभियुक्ता पूजा तोमर के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी, परन्तु न्यायालय ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है। जिससे एक बार फिर से पूजा तोमर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। गैगेंस्टर की कार्यवाही के बाद अब इन लोगों की सम्पत्ति की जांच पर भी कार्यवाही की जा सकती है, जिसको लेकर सरगर्मियां तेजी पर है।

आपको बताते चलें कि चर्चित नवाब सिंह दुष्कर्म कांड की आरोपी बुआ की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस मामले की सह अभियुक्त पीड़िता की बुआ पूजा तोमर के अधिवक्ता ने गैंगस्टर की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए जमानत प्रार्थनापत्र कोर्ट में दाखिल किया था। जिसके बाद इस मामले में कोर्ट में सुनवाई की गयी लेकिन सह अभियुक्त पूजा तोमर के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसको आधार मानकर उसकी जमानत याचिका निरस्त कर दी गई है। वह अब जेल में ही रहेगी। उस पर पॉक्सो में ट्रायल भी शुरू हो चुका है।

गैंगेस्टर एक्ट के शासकीय अधिवक्ता सुधीर पाण्डेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नवाब सिंह प्रकरण में रेपकेस में पूजा तोमर सह अभियुक्त है उसके आधार पर इनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई उसमें गैंगस्टर एक्ट में पूजा तोमर की जमानत प्रार्थनापत्र उनके अधिवक्ता द्वारा डाला गया जिसमें जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई हुई। सुनवाई होने के बाद विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नंद कुमार जी द्वारा दोनों पक्षों की वृहद बहस सुनने के बाद पूजा तोमर का जमानत प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया गया। जमानत खारिज होने के बाद अब विवेचना होगी, विवेचना में जो भी आएगा उसके बाद न्यायालय फिर फैसला करेगा।

कन्नौज जिले में दीपावली पर खूब छूटेंगे पटाखे, देखें कहां कितनी लगेंगी दुकानें

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में दीपावली के त्योहार में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए पुलिस ने व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने दमकल विभाग की सहायता से ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जो आबादी से कुछ दूरी पर है ताकि इन जगहों पर पटाखों की बिक्री से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में कुल 530 दुकानें लगाये जाने की अनुमति प्रदान की है। जिसको लेकर दुकानदारों में पटाखा बिक्री का कारोबार करने की खुशी भी है तो वहीं पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है। 

आपको बताते चलें कि पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कन्नौज जिले में इस बार कुल 530 पटाखा दुकानों पर बिक्री की अनुमति दी गयी है इसमें अस्थाई स्थलों के साथ अन्य दुकानें भी सामिल है। जिसमें कोतवाली सदर के अन्तर्गत बोर्डिंग ग्राउंड और गोबर्धनी तिराहा व जलालपुर पनवारा के पीछे रामलीला मैदान पर बिक्री स्थल बनाये गये है तो वहीं, थाना गुरसहायगंज में जलालाबाद के हनुमान मंदिर, जसोदा कुसुमखोर रोड बगिया व पशु बाजार मुरादगंज बगिया है। इसके साथ ही थाना तालग्राम में रामलीला मैदान व ताहपुर सड़क के किनारे पटाखों की दुकाने सजेगी। 

यह है आतिशबाजी की दुकानों के स्थल 

कन्नौज बोर्डिंग ग्राउंड में 76 दुकानें, गोवर्धनी तिराहा पर 12 दुकानें, चैकी जलालपुर पनवारा के पीछे रामलीला मैदान में 3 दुकानें, गुरसहायगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत जलालाबाद हनुमान मंदिर पर 12 दुकानें, जसोदा कुसुमखोर रोड बगिया में 10 दुकानें, मुरादगंज बगिया पशुबाजार 62 दुकानें, थाना तालग्राम अन्तर्गत रामलीला मैदान 21 दुकानें, ताहपुर सड़क किनारे 7 दुकानें इस तरह से कुल 203 दुकानों पर बारूद बिकेगा। तिर्वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत थाना तिर्वा के डीएन कालेज मैदान में 63 दुकानें, तालाब किनारे ठठिया कालेज के सामने पर 26 दुकानें, उमर्दा नहर रोड किनारे 8 दुकानें, इन्दरगढ़ नहर कोठी पर 29 दुकानें व रामलीला मैदान हसरेन में 11 दुकानों पर आतिशबाजी की बिक्री की जायेगी। इसी तरह से छिबरामऊ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कुल 9 दुकानों पर आतिशबाजी बिक्री की अनुमति दी गयी है। जिसमें थाना छिबरामऊ क्षेत्र में 3 दुकानों पर, सौरिख में 4 दुकानों पर, सकरावा में एक दुकान पर और विशुनगढ़ में भी एक दुकान पर पटाखों की बिक्री की जायेगी।

अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला, सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने और खाद किल्लत पर दिए बड़े बयान

पंकज कुमार श्रीवास्तव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव ने कार्यकतार्ओं से मुलाकात की । इस बीच मीडिया से मुखातलब होते हुए उन्होंने प्रयागराज में संगम तट से सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाए जाने को लेकर भाजपा पर हमला बोला तो वही खाद्य की किल्लत को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला किया।

अखिलेश यादव ने मीडिया से रोते हुए कहा कि कुंभ जो आज इतना बड़ा हो रहा है समय-समय पर जो भी सरकारी रही है उन्होंने कुंभ कराया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस दाने ने जिसे कन्नौज से बहुत बड़ा रिश्ता रहा है और कन्नौज से बड़ा इतिहास जुड़ा है सम्राट हर्षवर्धन उनकी प्रतिमा वहां लगी थी जहां कोई भी कुंभ में आता था वह सबसे पहले सम्राट महादानी हर्षवर्धन के दर्शन करके ही कुंभ में जाते थे कुंभ के कार्यक्रम में शामिल होते थे।

इधर भारतीय जनता पार्टी में इतिहास मिटते मिटाते जो कन्नौज और पूरे देश के सम्राट महादानी हर्षवर्धन की भी प्रतिमा हटा दी जब समाजवादियों ने शोर मचाया तो प्रतिमा लगा दी लेकिन संगम क्षेत्र में नहीं लगी है यह जो ठेस पहुंचा रहे हैं यह न केवल कन्नौज का अपमान कर रहे हैं यह इतिहास का अपमान कर रहे हैं यह महादानी को नहीं समझेंगे यह महा भ्रष्ट हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग यह महा भ्रष्ट लोगों को महादानी का सम्मान करने भी में भी जाने क्या लगता है दरअसल कन्नौज से यह लोग हार गए इसलिए महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाई है। समय आने पर समाजवादी लोग सम्मान के साथ-साथ संगम क्षेत्र में सबसे सुंदर अच्छी कीमती प्रतिमा न केवल कन्नौज संगम क्षेत्र में भी लगाएंगे।

वही खाद की किल्लत पर अखिलेश यादव ने कहा कि - यह भारतीय जनता पार्टी के लोग कालाबाजारी कर रहे, खाद की दलाली और वसूली कर रहे। किसानों को खाद और डीएपी नहीं मिल रही यह लोग भ्रष्टाचार कर रहे।

मच्छर की दवा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाली दो महिलाओं की हुई मौत, दो का कानपुर में इलाज जारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी।के कन्नौज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं।जहां मच्छर की दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री में चार महिलाओं की तबियत बिगड़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई हैं।इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं।घटना की सूचना पर पहुंचे जिले के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया हैं।इसके साथ ही दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया हैं। पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

कन्नौज जनपद के मकरंद नगर स्थित गदनपुर बड्डू मोहल्ले में एक मच्छर को दूर भगाने वाली दवा की फैक्ट्री हैं। जहां सैकड़ों की तादाद में लोग मजदूरी करते हैं।इस दौरान गुरुवार की देर शाम 22 वर्षीय गौरी ,23 वर्षीय प्रिया समेत दो अन्य महिलाओं की अचानक तबियत खराब होने लगी।इसके बाद वह चारों अपने अपने घर चली गई।जहां 22 वर्षीय गौरी को इलाज के लिए कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान करीब 12:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।वहीं 23 वर्षीय प्रिया का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया गया।जहां पर उसकी हालत सामान्य हो गई थी।तो परिजन उसे घर ले आए।लेकिन शुक्रवार की सुबह होते ही करीब 9 बजे उसने भी दम तोड़ दिया।जबकि दो अन्य महिलाओं का इलाज अभी चल रहा हैं।

इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही फैक्ट्री की जांच पुलिस करने में लगी है।

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज सुबह थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र अंतर्गत मकरंद नगर एरिया में दो लड़कियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर मेरे व जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया है। इसमें जो परिवारजन से जो बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह जो दो लड़कियों की मृत्यु हुई है, यह एक मॉस्कीटो रेप्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी, कल यह लोग वहाँ काम कर रही थी तो इनकी तबियत खराब हो गयी। यह लोग घर आए और घर में और तबियत ख़राब होने पर इसमें जो एक लड़की मृतका है गौरी उम्र लगभग 22 वर्ष इनके परिवारीजन कानपुर ले गए थे इलाज के लिए जहां पर इसकी रात्रि में लगभग साढ़े 12 बजे मृत्यु हो गयी, दूसरी जो महिला है प्रिया उम्र 23 वर्ष इसका स्थानीय इलाज कराया गया .इसके बाद इसको घर पर ले आए, जहां पर घर वालों ने बताया कि रात्रि में इसकी तबियत सामान्य लग रही थी, आज सुबह लगभग साढ़े 8 -9 बजे इसकी मृत्यु हो गयी। इसके अलावा दो अन्य लडकियां है। उम्र लगभग 35 वर्ष जो अभी कानपुर में इलाजरत है इसमें अभी तक जो पूछताछ में आया इस फैक्ट्री लगभग 70 - 80 कर्मी काम करते है जिसमे चार लोगों की तबियत शाम को बिगड़ी थी जिसमे दो महिलाओं की मृत्यु हुई है। दो इलाजरत है इसमें हमारी फायर सेक्टर की टीम है उसको भेजा गया है जो फैक्ट्री है इसकी जांच के लिए, जिस प्रकार की अनियमितता है या जो भी इनकी मृत्यु का कारण है उसकी जानकारी के लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है।

15 वर्षीय किशोरी के साथ डाक्टर ने किया दुष्कर्म

कन्नौज में डॉक्टर पर 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान झोलाछाप ने वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की । पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में कानपुर देहात क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स का क्लीनिक है। उसके क्लीनिक पर एक 15 वर्षीय किशोरी अपना इलाज करने के लिए पहुंची आरोप है कि इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी किशोरी ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को दी। परिजनों ने ठठिया थाने में पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया । मामले में पुलिस

अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना ठठिया क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। इसमें एक डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाया गया है जब लड़की इलाज के लिए उसके पास गई थी तब इस कृत्य को अंजाम दिया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, थाना ठठिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कन्नौज पुलिस ने लगाई शस्त्रों की प्रदर्शनी, जाने क्या है इसका उद्देश्य

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शास्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर तक आयोजित होगी जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को शास्त्रों के उपयोग की जानकारी देना व पुलिस के कार्यों को जनता तक पहुंचाना है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस और पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पुलिस लाइन कन्नौज में शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा है, साथ ही प्रशिक्षित पुलिस विशेषज्ञ द्वारा इन हथियारों के उपयोग और उनके तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम जनता के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से जानने का मौका देना तथा छात्रों और आम जनता को पुलिस बल की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के प्रकार और उनकी उपयोगिता के बारे में जागरूक करना है , यह प्रदर्शनी छात्रों और नागरिकों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक है बल्कि उन्हें सुरक्षा बलों के प्रति जागरूक करने में भी सहायक है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस, झंडा दिवस एवं एकता दिवस के उपलक्ष्य में कन्नौज पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, रोजाना सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित है, जिसमें पुलिस बल द्वारा विभिन्न प्रकार के जो शस्त्र है, माॅडर्न एक्रूटमेंट जो चूज किये जाते है उसकी प्रदर्शनी है यहां पर कन्नौज के जो विभिन्न स्कूल है, उनके छात्रों को आमंत्रित किया गया है।

आम जनता भी इस प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित है। किस विषम परिस्थितियों में पुलिस कार्य करती है, क्या-क्या चैलेंजेस होते है, कैसे काम करती है इसके बारे में भी जानकारी देने और पब्लिक से जुड़़ने का अच्छा प्रयास है, साथ ही इस प्रदर्शनी में जो भी माडर्न रिक्रूटमेंट्स यूज करती है उसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है और 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस लाइन कन्नौज में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है, जैसे पेंटिग काम्पटीशन, निबंध प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, बाॅलीबाॅल, 31 अक्टूबर को एक यूनिटी रन का भी आयोजन किया गया है।

इसका मुख्य उद्ेश्य है कि आम जनता से जुड़ाव हो और किस विषम परिस्थितियो में पुलिस कार्य करती है क्या-क्या चैलेंजेस होते है जनता की सुरक्षा के लिए किस प्रकार से उपाय किये जाते है और किस प्रकार से चैलेजेस सोल्व किया जाता है, इसके बारे मे जानकारी दी जा रही है।

कोचिंग पढ़ने गई छात्रा का अपहरण, डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी बरामद नही कर सकी पुलिस

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा का अपहरण हो गया। अपहरण के बाद से लगातार परिजन पुलिस के चक्कर काट रहे है परन्तु डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहर्ता को नही ढूंढ़ पाई है, जिसके बाद परिजन राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उनको जल्द मामले में कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि कोचिंग पढ़ने गई छात्रा करीब डेढ़ माह से गायब है और पुलिस इस संगीन मामले में हांथ पर हांथ धरे बैठी है।

आपको बताते चलें कि 25 अक्टूबर को बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का कोचिंग पढ़ने जाते समय अपहरण हो गया। जब वह घर वापस नही पहुंची तो परिजनो ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में दूसरे ही दिन परिजनों की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया। परन्तु आज करीब डेढ़ माह का समय बीत चुका है इसके बावजूद पुलिस न तो अपहर्ता छात्रा को ही बरामद कर सकी है और न ही आरोपियों तक पहुंच पाई है।

परिजन लगातार पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस के अधिकारियों की चैखट के चक्कर लगा रहे है। जब उनकी सुनवाई नही हुई तो परिजनों ने राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से दर्ज मुकदमें में कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द बेटी को बरामद करने की मांग की, जिसपर पुलिस ने तीन दिन का समय देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छिबरामऊ की घटना है। छिबरामऊ में इसका मुकदमा भी दर्ज है, अपहरण का। जो उसमें उसकी माॅं और घर वाले अन्य जो परिजन है वह कुछ लोगों को लेकर यहां आये थे, उन लोगों का अपनी लड़की को भगा ले जाने का एक लोगों पर आरोप भी लगा रहे थे, जो स्थानीय एक व्यक्ति पर उस सम्बन्ध में छानबीन की भी जा रही है।

इन लोगों का जो अपहर्ता थी उसके घर वालों का आरोप था कि हमारी विवेचना ठीक से नही हो रही है। थाना छिबरामऊ को इस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उस विवेचना को ट्रांसफर भी किया जा चुका है बिशुनगढ़ में। इसमें हमारी एएचटयू की भी टीम लगी हुई है और हम जल्द से जल्द अपहर्ता को बरामद कर लेंगे और शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अपहर्ता बरामद नही हुई है इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हां ऐसा उन लोगों का कहना था, तो हम लोगों ने भी उनसे बातें की, कई चीेजें इजी होती है तो कई बार कठिन होती है लेकिन इसमें हम लोगों की तरफ से प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही सफलता मिलेगी।

ओमनी में काम करते समय शॉर्ट सर्किट से लगी आग बनी आग का गोला

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के हसेरन कस्बे में डेंटिंग पेंटिंग करते समय अचानक ओमनी कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ओमनी कार आग का गोला बन गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर जल रही ओमनी पर मिट्टी , पानी इत्यादि डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

आग बुझाते समय मिस्त्री दुकानदार झुलस गया। जिसे उपचार के लिए ले गए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया। कस्बा हसेरन के खढनी रोड स्थित शर्मा ऑटो पार्ट की दुकान पर लखन पुत्र राम प्रताप अपनी ही दुकान पर ओमनी में डेंटिंग पेंटिंग का काम कर रहा था। पेसे मैकेनिक है। अपनी ही दुकान पर अपनी ही ओमनी कार को नए सिरे से बनाने का काम कर रहा था।

पुरानी ओमनी पर डेंटिंग पेंटिंग करते समय अचानक शार्ट सर्किट होने से ओमनी में आग लग गई। आग की लपटो को देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनंन फानंन में लोगों ने आग बुझाने का काम किया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ किसी तरह ओमनी कार में लगी आग पर काबू पाया।

आग पर काबू पाते ही लोगों ने राहत की सांस ली। आसपास के लोगों ने बताया ओमनी कार में भयंकर आग लगी थी। यदि आग पर काबू न पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग पर काबू पाते ही बड़ा हादसा टल गया। चौकी प्रभारी ने लखन को उपचार के लिए हसेरन सीएचसी ले गए। जहां सांस लेने में आ रही दिक्कत को लेकर उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।