निर्देलीय प्रत्याशी पंकज किया जमकर प्रचार-प्रसार


रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्देलीय प्रत्याशी के रूप में कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ शहर के हर दुकानदार प्रचार प्रसार किया। निर्देलीय प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो फुल गोभी छाप( 15 नम्बर ) में वोट डालने की अपील की गई। पंकज ने बताया कि हमारे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन विकास न किया और न आजसू पार्टी तथा भाजपा ने विकास कार्य किया गया। हमलोग ने कई आंदोलन के जेल जाना पड़ा। रामगढ़ पुर्व विधायक सह पुर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेयजल सह स्वाच्छता मंत्रालय में रहते हुए। रामगढ़ शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना धरातल उतर नहीं सके। इतना ही नहीं आजसू पार्टी परिवारवाद से घिरी हुई हैं। वहीं रामगढ़ पुर्व विधायक ममता देवी को तीन साल छह महीने तक शुद्ध पेयजल के साथ स्वास्थ्य अच्छा हो ऐसा एक कार्य करने नहीं सकी। उक्त मौके पर रहीश अंसारी, गुरुदयाल करमाली, पवन कुमार महतो, बिनोद कुशवाहा, इंद्रजीत कुमार,विजय दुबे, अंकित पटेल, आकाश तिवारी,रौशन तिवारी, आरीफ राजा,दीपक भट्ट, रजऊल अंसारी नीरज यादव, लालू यादव, राजकुमार आदि सैकड़ों समर्थक प्रचार प्रसार में शामिल हुए।
सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में विजिलेंस अवेयरनेस वीक तथा विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन का समापन हुआ

रामगढ (सिरका) : अरगड़ा क्षेत्र सीसीएल में विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2024 तथा विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन 2024 का समापन , सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक अरगड़ा क्षेत्र संजय कुमार झा मौजूद रहे। कार्यक्रम में अमला अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मोहम्मद फैयाजुल हक, नोडल अधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक कार्मिक स्मिता पन्ना, प्रबंधक कार्मिक मनीष कुमार अम्बष्ट एवं नोडल अधिकारी (लीगल) निखिल श्रीवास्तव के अलावा तीन विद्यालयों से पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा तथा उनके अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया गया एवं शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में सत्य निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई गई तथा जीवन में इसका आचरण करने हेतु प्रोत्साहन किया गया। पुरस्कार समारोह की समाप्ति के उपरांत सभी बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक गण भोजन ग्रहण के उपरांत अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर हुआ माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़: झारखंड राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शुक्रवार को छत्तरमांडू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों ने छत्तरमांडू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने सर्वप्रथम सभी को राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए। सभी से कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का दिन है कि हम किस प्रकार झारखंड राज्य को एक विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दें ।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024, 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन संबंधी तैयारियों की भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों ने की समीक्षा ।

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की रामगढ़ जिला अंतर्गत 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी कार्यों का सफल संचालन हेतु तैयारियों की समीक्षा हेतु सामान्य प्रेक्षक 23- रामगढ़ टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र देवब्रत दस की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित परिसदन रामगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों को 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अब तक हुए तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सफलता पूर्ण संपन्न कराने हेतु पूरी तरह से तैयार है सभी तैयारियां लाभग पूरी कर ली गई है।वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने 23- रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न चेक नाका में लगातार चल रही जांच अभियान में जब्ती संबंधी जानकारी दी गई साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए तैयारी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । बैठक के दौरान सर्वप्रथम प्रेक्षकों द्वारा निर्वाची पदाधिकारी 23- रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी,रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी से 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान के दौरान सहूलियत पहुंचने के उद्देश्य से अब तक की हुई तैयारी की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
रजरप्पा में भव्य गंगा महाआरती कल, देश के प्रसिद्ध गायक और कलाकार प्रस्तुत करेंगे भजन

रामगढ। माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति के द्वारा रजरप्पा के भैरवी नदी के तट पर होने वाले भव्य गंगा महाआरती की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे बनारस के जाह्नवी सेवा समिति के आचार्यों के द्वारा भव्य गंगा महाआरती किया जाएगा। इसमें देश के कई नामी गायक और कलाकार सम्मलित होकर भजन प्रस्तुत करेंगे। वही इसमें जमशेदपुर और धनबाद की टीम के द्वारा आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जयसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की इस बार होने वाले गंगा महाआरती में देश की प्रसिद्ध गायिका अदिति राज, ज्योति साहू सहित झारखंड के कई नामी गिरामी कलाकार शामिल होंगे। साथ ही गंगा महाआरती से पूर्व भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा। उसके बाद गंगा महाआरती एवं आरती के पश्चात लगभग दस हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालुओं के लिए भोग वितरण किया जाएगा। वही कार्यक्रम में कई विधायक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी लगभग पुरी कर ली गई है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं से शामिल होने हेतु आमंत्रित किया है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस अविश्वसनीय और अदभुत आयोजन ने सभी लोगों कि सहयोग मिल रहा है।  इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर माँ छिनमस्तिका सेवा समिति के द्वारा लगभग सौ से ज़्यादा वोलंटियर्स नियुक्त किए गए है। इसके अलावे ज़िला प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक छोटू पंडा, सुभाशीष पंडा, आरती प्रभारी प्रीतम झा, सूरज वर्मा, रवि हाज़रा, दीपक सिंह, छोटू केवट, सोनू सोनी , नंदकिशोर महतो, कृष्णा केवट, विकाश दांगी, कृष्णा केवट, अरविंद जायसवाल, सुकेंद्र साव,बप्रदीप महतो, बिक्की महतो, पवन पटेल, सीएम महतो, सहित कई लोग लोग लगे हुए है।
रामगढ एसपी ने द्वितीय चरण के मतदान को लेकर समीक्षा बैठक की

रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सी०ए०पी०एफ० समादेष्टा, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ एवं सभी पुलिस निरीक्षक, थाना/ओ०पी० प्रभारियों के साथ गुरुवार को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों एवं बलो की प्रतिनियुक्ति के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप आवश्यक निर्देश दिया गया।
न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल हेसला में बाल दिवस मनाया गया

रामगढ : गुरुवार को न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस। न्यू ऐंजल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मिली शाह एवं अन्य शिक्षकों ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ में पुष्प अर्पित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक मोहम्मद शाहबान ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। उनके अनुसार हमें बच्चों को निस्वार्थ रूप से प्यार करना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं, इसलिए उनके उत्थान हेतु हमें और संभव प्रयास करना चाहिए बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक- छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा के माध्यम से तरह-तरह के गतिविधियों से अवगत कराया। तौकीर सर ,वीरेंद्र सर ,रंजीत मैंम, संतोष सर, मीरा मैंम ,मोनिका मैंम ,बिना मैंम ,सोनी मैंम ,यासमीन मैम, शिवानी मैंम, बिना मिस,स्वीटी मैंम,सना मैंम, गौसिया मैंम, सिमरन मैम, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे विद्यालय प्रबंध समिति की तरफ से उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट और पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया। विद्यालय की ओर से बच्चों द्वारा खाने का स्टाल भी लगाया गया था जिसे बच्चे काफी रुचि के साथ उसका मजा लिए।
जन-सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगी। ममता देवी

रामगढ : दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव में इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और जनता की प्रिय नेता ममता देवी ने डोर-टू-डोर जन-संपर्क अभियान के तहत मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील की और जनता से हाथ छाप पर मुहर लगाने का आग्रह किया। ममता देवी ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जन-सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगी। इस अवसर पर ममता देवी ने कहा, "रामगढ़ की बेटी होने के नाते मैं क्षेत्र के हर जनता की समस्याओं को भलीभांति समझती हूँ और आप सभी के समर्थन से झारखंड के विकास में कांग्रेस पार्टी की अहम भूमिका सुनिश्चित करना चाहती हूँ।"गांव में लोगों का उत्साह और समर्थन देखकर ममता देवी ने सभी का धन्यवाद किया और क्षेत्र की जनता को कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया। यह जन-संपर्क अभियान झारखंड में कांग्रेस पार्टी की मजबूती और ममता देवी के प्रति जनता के विश्वास को प्रकट करता है।
रामगढ़ में विकास किया हूं, विकास करूंगा, विकास के लिए वोट दें :सांसद चंद्रप्रकाश

रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ में प्रत्याशियों ने पूरी अपनी ताकत झोंक दी है,सुबह से शाम तक मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान कर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील की जा रही है, इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं से मिलकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की, इस अवसर पर जगह-जगह में नुक्कड़ चुनाव की सभा की गई,सांसद चंद्र प्रकाश के पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया uकई ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद के पहुंचने पर मतदाताओं ने फूल माला पहनाया,ढोल नगाड़ा बजाकर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया, जनसंपर्क अभियान के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट, आदिवासियों के साथ शोषण करने वाली सरकार को विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है इंडिया महागठबंधन ने झारखंडियों को धोखा देने का काम किया है, घुसपैठियों की झारखंड में अपना देने वाली सरकार अब नहीं टिक पाएगी, अब तक 3 वर्षों के कार्यकाल में रामगढ़ की जनता को पूर्व प्रतिनिधियों ने ठगने का काम किया है जिससे अब यहां की जनता भली भांति से समझ चुकी है अब आश्वासन व जनता के साथ धोखाधड़ी करने वालों से सचेत और सावधान रहने की आवश्यकता है, रामगढ़ विधानसभा में बेहतरीन विकास करेगा उसी को वोट दें, उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि रामगढ़ में मेरे कार्यकाल में 15 वर्ष पूर्व पानी बिजली सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जो अद्भुत विकास हुआ है वह आज भी एक मिसाल कायम है, रामगढ़ की जनता इसे कभी भुला नहीं सकती, आगामी रामगढ़ विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को सुनिश्चित है और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी का चुनाव चिन्ह केला छाप है जिसे भारी मत देकर विजय बनाने का काम करें और झारखंड विधानसभा भेजें उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही झारखंड की नई सरकार बनाना है आज के दौर में झारखंड में परिवर्तन की लहर है,मतदाताओं का झुकाव एनडीए सरकार बनाने की ओर बढ़ा है और झारखंड के भ्रष्टाचारी निकम्मी और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को धोखा देने वाली तथा लूट -खसोट करने वाली सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकने का काम करें तभी हम झारखंडियों का विकास संभव है, मतदाताओं से कहा कि रामगढ़ विधानसभा का विकास किया हूं, विकास करूंगा,और विकास के लिए मुझे एक मौका दें, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दुलमी प्रखंड के कई पंचायत का दौरा कर वोट मांगा जिसमें जमीरा पंचायत बहातू,कोरचे, उसरा,उकरीद लीचिंग,सोसो, कुरूम, चाहा,नया कोरचे, बसाडीह,गोडातु आदि दर्जनों कों दौरा कर जनसंपर्क अभियान तेज किया इस मौके पर रामगढ़ के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो दुलमी पार्षद प्रीति दीवान,अरुण दीवान, प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र करमाली,मुखिया शैलेश चौधरी मुखिया नंदू महतो भाजपा नेता इंद्रनाथ साहू दिलीप उपस्थित हुये।
सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन

रामगढ़। सिख धर्म के संस्थापक एवं सिखों के प्रथम श्री गुरु देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरूवार को बिजुलिया स्थित भूपेंद्र सिंह जौली के आवास से 3ः00 बजे शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा में सिख समाज के अलावे दूसरे समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।शोभा यात्रा बिजुलिया स्थित भूपेंद्र सिंह जौली के आवास से 3ः00 बजे आरंभ हुई। शोभा यात्रा शहर के बिजुलिया, पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, च‌ट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक से होते हुए श्री गुरुद्धारा सहिब पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान श्री गुरुग्रंथ साहिब को एक सुसज्जित वाहन पर विराजमान किया गया था। जिस वाहन पर श्री गुरुग्रंथ साहिव विराजमान थे उसे बहुत ही आकर्षक तरीके से फूलों से सजाया गया था।शोभा यात्रा के साथ पारंपरिंक वेशभूषा में पंज प्यारे कुलवीर सिंह, सनप्रीत सिंह, अंगद चंडोक, गुरप्रीत कालरा और यश छाबड़ा चल रहे थे। इनकी पारंपरिक वेशभूषा शोभा यात्रा की शान बढ़ा रही थी। विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत शोभा यात्रा के जगह जगह पंजाबी हिन्दू बिरादरी सहित कई संगठनों ने स्वागत किया। इस दौरान शोभा यात्रा में शाामिल साध संगत का विरिकट, फल एवं मिठाई आदि से स्वागत किया गया।शोभा यात्रा के दौरान निशाने खालसा गतका पार्टी द्वारा हैरतंगेज कर्बत का प्रदर्शन किया गया। जिसे देख शहरवासी अचंभित रह गये।शोभा यात्रा के दौरान आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा। शोभा यात्रा के दौरान युवाओं ने आतिशबाजी के नजारे से लोगो को अचंभित कर दिया। शोभा यात्रा में रामगढ़ गुरूद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छावड़ा, विंकल कालरा, जोगिंदर सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, रविंदर सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, राजू कालरा, विक्की छाबड़ा, अंगद चंडोक, हरेंद्र छाबड़ा, गुरपी्रत चाना, हरपाल सिंह अरोड़ा, शतप्रीत सिंह मिंटू, राजू छाबड़ा, जगजीत सिंह सोनी, गुरप्रीत सिंह, बबलू छाबड़ा, जगजीत सिंह, रिंटू छाबड़ा, गुरजीत सिंह सलूजा, पुष्विंदर सिंह छाबड़ा, जगजीत सिंह, नीतू सिंह जस्सल, मनप्र्रीत कौर सैनी, गुरबख्श कौर, बलविंदर कौर आदि शामिल थे।