आजमगढ़ ::विश्वकर्मा मंदिर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया देव दीपावली

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ : : देव दीपावली श्री विश्वकर्मा मंदिर सरफुद्दीनपुर आजमगढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को दीप प्रज्वलित किया गया । अध्यक्ष रामधन विश्वकर्मा,मंत्री महा विनोद शर्मा,जुलूस प्रभारी मोनू विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा की देखरेख में मनाया गया।

सभा के अध्यक्ष रामधन ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के मंदिर में हर वर्ष की भांति देव दीपावली करना जीवन के सौभाग्य कड़ी के समान है।

महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि देव दीपावली आनंदी छड़ों के एक समावेश मे समस्त देवों के देवों को आव्हान करना देव दीपावली में आराध्य देवों को आह्वान किया और आभार व्यक्त करता हूं ।कि जगत कल्याण की कामनाओं में समस्त देवताओं कि उपस्थित हुईं।

मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि देव दीपावली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। जिससे जनपद के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्री विश्वकर्मा का मंदिर भव्य एवं दर्शनीय स्थलों में एक है।

इस अवसर पर बृजेश विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, विनोद बीडीसी, महेंद्र विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, शंशाक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ, 6 जनपदों के कुल 76 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

वी कुमार यदुवंशी

गुरुवार को पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रांगण में 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अभिप्रेरित कर शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। प्रतियोगिता में कुल 6 जनपदों के 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से 8-8, भदोही से 5 तथा जनपद वाराणसी से 2 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। उक्त कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : मोबाइल छिनैती करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार , पुलिस ने 1 तमंचा व 1 कारतूस किया बरामद

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) । पवई थाना की पुलिस ने मिल्कीपुर अंडरपास से मोबाइल छिनैती करने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है । गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।

10 अक्टूबर को वादी दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सिंह ग्राम व पो0 असरफपुर मजगवां थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा तहरीर दिया गया कि जब प्रार्थी अपनी सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर था , तभी तीन चार अज्ञात व्यक्ति आकर मशीन पर बैठ गये । जब प्रार्थी ने अज्ञात लोगों से जब पूछताछ किया तो वह अज्ञात लोग प्रार्थी से अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल जिसके कवर में 4 हजार 8 सौ रुपये थे को छीनकर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

विवेचना के दौरान सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई आजमगढ़ ,राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद , सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद , राकेश राय उर्फ पप्पू राय पुत्र राधेकृष्ण राय निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद जनपद

नाम प्रकाश में आया।

पुलिस उपनिरीक्षक रबिन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ सोमवार को अभियुक्त सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई ,राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद , सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद को मिल्कीपुर अण्डरपास से अभियुक्त राहुल मिश्रा उपरोक्त के कब्जे से मुकदमें की घटना में झपट्टा मारी से प्राप्त गयी एक मोबाइल ओप्पो आसमानी कलर और झपट्टामारी में प्राप्त 600 रुपया, अभियुक्त सुन्दरम उपरोक्त के पैन्ट के दाहिने जेब से झपट्टा मारी में प्राप्त 550 रुपये तथा अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के पास से झपट्टा मारी में प्राप्त 510 रुपये बरामद हुआ । अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

आजमगढ़:- फसल सुरक्षा के लिए कारगर डंडा बनेगा सर्फ और अंडा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समस्या तो हर क्षेत्र में दिखती है, लेकिन उसका निदान भी खोजने की जरूरत है। कुछ इसी तरह का समाधान खोजा है कृषि वैज्ञानिक ने। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक ने इसके लिए कई तरह के नुस्खे ईजाद किए हैं। इसमें सबसे आसान तरीका सर्फ के घोल में अंडे मिलाकर छिड़काव करने का है।

डॉ. नायक ने बताया कि मुर्गी के पांच अंडे और 50 ग्राम सस्ते वाशिंग पाउडर से करीब 15 लीटर पानी में घोल बनाएं और खड़ी फसल में झाड़ू या डिब्बे से इसका सीधे छिड़काव कर दें। स्प्रे मशीन से छिड़काव करना हो तो घोल को सूती कपड़े से छान लें। गर्मी व सर्दी के दौरान महीने में एक बार और बारिश में जरूरत के मुताबिक यह छिड़काव किया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिक का दावा है कि अंडों की विशेष गंध से नीलगाय और अन्य पशु फसलों से दूर रहते हैं।

फसलों के आसपास भी नहीं फटकती हैं नीलगाय

आजमगढ़। नीलगाय से फसल बचाने के लिए प्रति बीघे तीन किलो नीम की खली और तीन किलो ईंट भटठे की राख का पाउडर बनाकर छिड़काव किया जा सकता है। इससे फसल को भी फायदा होगा, क्योंकि नीम की खली से फसलों को अल्प मात्रा में नाइट्रोजन की भी आपूर्ति होती है और यह फसल में लगने वाले कीट-पतंगों व रोगों से भी बचाता है। इसी तरह से भट्ठे की राख से फसलों को अल्प मात्रा में सल्फर मिलता है, जिससे फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके छिड़काव के बाद यदि नीलगाय फसल को चरती हैं, तो उनके मुंह में छाले पड़ जाते हैं और दांत भी खट्टे हो जाते हैं। एक ऐसे अनुभव के बाद नीलगाय फसलों के आसपास भी नहीं फटकती हैैं। नीम की गंध के कारण भी जानवर फसलों से दूर रहते हैं। इसका प्रयोग नर्सरी, सब्जी, दलहन, तिलहन व खाद्यान्न की फसलों पर पाक्षिक या महीने में एक बार किया जा सकता है।

धतुरे और मदार की पत्ती संग लाल मिर्च का बीज भी दुश्मन

आजमगढ़। कृषि वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक के मुताबिक नीलगायों से फसल बचाने के लिए घरेलू दवाओं का प्रयोग काफी कारगर हो सकता है। वह बताते हैैं कि पांच लीटर गोमूत्र, 2.5 किलो बकाइन या नीम की पत्ती, एक किलो धतूरे की पत्ती, एक किलो मदार की पत्ती, 250 ग्राम लाल मिर्च का बीज, 250 ग्राम लहसुन, 250 ग्राम पत्ते वाली सुर्ती का डंठल, एक किलो नीलगाय के मल को मिट्टी के घड़े में रखें। हल्का सा पानी मिलाएं और घड़े का मुंह बंद कर दें। 25 दिन बाद घड़े का मुंह खोलकर इसे ठीक से मिला लें। इसके बाद पांच लीटर दवा व 95 लीटर पानी मिलाकर प्रति बीघे के हिसाब से प्रयोग करें। यह दवा सभी तरह की फसलों में उपयोग की जा सकती है।

आजमगढ़:समाज का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है- यशवंत सिंह

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। समाज में अच्छे कर्म करने से मनुष्य को अपने और अपनों में अच्छे भाव देखने को मिलता है चाहे वह भाव परिवार गांव क्षेत्र या समाज के प्रति समर्पण भाव दुख सुख को समान रूप से लोगों में जाकर भागीदारी करना यह कार्य उस व्यक्ति के ऊपर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है चाहे यह कार्य भगवान की कृपा से हो रहा हो या वह स्वयं अपने आत्म बल से कर रहा हो या पूर्वजों की कृतिमान स्थापित करने के लिए कर रहा हो इस तरह के कार्य परिवार क्षेत्र समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है ऐसे कार्य करने वाले लोग अपने और अपनों को बहुत बड़ा सौभाग्य प्रदान करते हैं ।

ठेकमा ब्लॉक ग्राम असवनिया निवासी जसवंत सिंह शिब्ली को यह प्रेरणा मिली कि मुझे समाज के प्रति समर्पण होना चाहिए मैंने अपने लिए बहुत कुछ कर दिया उनकी यह सोच उनको मुंबई से जसवंत सिंह शिब्ली को अपने मातृभूमि पितृ भूमि ग्राम सभा असवनिया ले आई उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही समाज के लोगों की सेवा करना मेरे स्वभाव में था और मैं सन 1996 से समाज के प्रति समर्पण हो गया 2007 व 2012 में मुझे ग्राम सभा की तरफ आशीर्वाद मिला मैं ग्राम असवनिया का प्रधान चुना गया 2015 में मैं सराय मोहन क्षेत्र से महा प्रधान चुना गया 2017 में दीदारगंज से विधानसभा का चुनाव भी मैं लड़ा मेरी पत्नी साधन सहकारी समिति की अध्यक्ष रही इसी दौरान मेरी मुलाकात सोहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे सुहेलदेव समाजवादी पार्टी का प्रदेश सलाहकार बना दिया है मैंने अपने जीवन में बहुत बार उतार-चढ़ाव को देखा है लेकिन अब मुझे अपने को अपनों में ही रहने की इच्छा रहती है इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि जब तक मैं धरती पर रहूंगा समाज के प्रति हमेशा दुख सुख में समाज के साथ रहूंगा और इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है कि मेरे द्वारा समाज के प्रति आस्था और श्रद्धा के साथ मैं समाज में रहता हूं और लोगों कें साथ रहकर उनके बीच मुझे बहुत बड़ी संतुष्टि मिलती है।

आजमगढ़:विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::शनिवार को गोपाष्टमी उत्सव के अवसर पर विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा आर्यमगढ़ जिले में अनेकों स्थानों पर कार्यकतार्ओं द्वारा गौपूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।बिंद्रा बाजार के निकट रानीपुर रजमो स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल में विहिप गोरक्षा के पदाधिकारियों द्वारा देशी नस्ल की गायों का पूजन करते हुए विधि विधान से हवन किया गया।

विहिप के प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया की सनातन संस्कृति में गोपाष्टमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण जी ने अपने बाल्यकाल में गौचारण प्रारंभ किया था जिसके उपलक्ष्य में गोपाष्टमी कार्यक्रम मनाया जाता है और रानी रजमो स्थित अस्थायी गौशाला आर्थिक रूप से स्वयं को समृद्ध कर रही है यहॉँ कम्पोस्ट विधि से खाद बनाया जा रहा है और किसानो को उचित मूल्य पर दिया जाता है जिसका अभिनंदन होना चाहिए।

विहिप गोरक्षा लालगंज के जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा की हर किसान के खूटे पर देशी गाय का संरक्षण और संवर्धन किया जाये इसके लिए गोरक्षा विभाग निरंतर प्रयासरत है और आज गोपाष्टमी के अवसर पर कार्यकतार्ओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर देशी गायों का गौपूजन करके देशी गाय को पालने का और उनके संरक्षण के लिए समाज से आग्रह किया जा रहा है।

इस अवसर पर गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष राणाप्रताप राय सोनू, प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी, जिला कार्याध्यक्ष आर्यमगढ़ अरविन्द अग्रवाल, जिला संयोजक उत्कर्ष सिंह, चंद्रेश यादव, जय प्रकाश मिश्रा, रानीपुर रजमो ग्राम प्रधान मानसिंह, महंतप्रसाद विश्वकर्मा, आरएसएस से जिला ग्राम विकास संयोजक राकेश जी, खंड सह संघचालक रुपनरायण उपाध्याय, प्रमोद सिंह, आशीष यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

आजमगढ़::एंटी करप्शन कोर ऑफ़ इंडिया द्वारा ग्रामीण एसपी को किया गया सम्मानित

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::एंटी करप्शन कोर ऑफ़ इंडिया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस चिराग जैन को उनके कार्यालय पर पहुंचकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कोर ऑफ इंडिया के मंडल संयोजक संजय कुमार पांडेय सरस ने सम्मान पत्र एवं अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक अरविंद चित्रांश ने स्मृतिचिन्ह एवं अमर भारती के ब्यूरो चीफ दुर्गेश तिवारी ने पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात एंटी करप्शन कोर के मंडल मीडिया प्रभारी संजय कुमार पांडेय 'सरस' ने कहा कि जनपद के प्रभावशाली अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस चिराग जैन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत मिलनसार अधिकारी हैं,आए हुए फरियादियों का त्वरित गति से समस्याओं को निपटाने का कार्य करते हैंजो बहुत ही प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के अंतरराष्ट्रीय संयोजक अरविंद चित्रांश ने कहा कि ऐसे अधिकारी जनपद में साहित्य और संस्कृत के गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं जो अति सराहनीय है, और अमर भारती के ब्यूरो एंटी करप्शन कोर ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सम्मानित किया यह बहुत ही प्रशंसनीय है,

अपने सम्मान से अभिभूत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने एंटी करप्शन कोर के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी विपिन कुमार, शिव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज पांडेय उपस्थित रह।

आजमगढ़:-डाला छठ में हर भोजन का पंरपरा संग वैज्ञानिक आधार: गिरजा पाठक

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। सूर्य षष्ठी व्रत डाला छठ के पूर्व के दो दिन में किए जाने वाले भोजन का अपना अलग महत्व है। परंपरा के साथ इसका वैज्ञानिक आधार भी है। हर दिन के लिए भोजन का निर्धारण आंतरिक शुद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि इस पर्व में वाह्य के साथ ही अन्त: को भी शुद्ध रखने की मान्यता है। यही कारण है कि व्रती महिलाएं चौथ के दिन से ही सुपाच्य भोजन ग्रहण करती हैं। इस क्रम में मंगलवार को व्रती महिलाएं भोजन में लौकी मिश्रित चने की दाल के साथ चावल ग्रहण करेंगी।

भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा। यह बातें माता अठरही धाम के पुजारी पंडित गिरजा पाठक ने भक्तों के बीच सोमवार को कहीं। बताया कि लौकी और चावल जल्दी पच जाता है। इसी प्रकार चौथ को हल्का भोजन लेने के दूसरे दिन बुधवार को यानी पंचमी को दिन भर महिलाएं निराजल व्रत रहेंगी और शाम को एक बार भोजन ग्रहण करेंगी। इस दिन को बिहार में बोलचाल की भाषा में खरना कहा जाता है। शाम को गाय के दूध में गुड़ व साठी के चावल का खीर और शुद्ध आटे की पूड़ी का भोग लगाने के बाद व्रती महिलाएं एक बार ग्रहण करेंगी। इसके पीछे भी कारण यह है कि गुण और साठी के चावल को काफी सुपाच्य माना जाता है। यानी पहले अर्घ्य के दिन पेट में अन्न का अंश नहीं बचेगा और महिलाएं वाह्य के साथ आंतरिक रूप से भी शुद्ध रहकर पूजा करेंगी।

आजमगढ़:पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा पुलिस गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन इकाई उत्तर प्रदेश के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ शहर गौरव शर्मा को पुलिस गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द (राजन) पांडेय के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा को सम्मान पत्र, बुके भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडेय ने कहा कि सीओ सिटी गौरव शर्मा के द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था में जो उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है जिसके लिए आज उन्हें सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद (राजन) पांडेय ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा जी द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ संगठन के पत्रकारों का जो सम्मान किया जाता है, वह बहुत ही सराहनीय है। पुलिस उपाधीक्षक ने सम्मान से अभिभूत होकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रति आभार व्यक्त किया।

सचिन यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: जनपद के गन्धुई गांव की बहुत ही दुखद घटना, सचिन यादव,गन्धुई फरिहा का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया जो कि अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ खुलासा नहीं हुआ। छात्र नेताओं ने सचिन यादव के निधन पर उनके घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

हरिकेश यादव ने कहा कि जो भी इसमें सम्मिलित होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई दिला के रहूंगा। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं, जल्द से जल्द खुलासा करें ।और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाए । इस मौके पर हरिकेश यादव,जिला पंचायत सदस्य पूर्व शिब्ली कालेज अध्यक्ष आजमगढ, पूर्व प्रधान पिन्टू यादव, मनोज यादव,जितेंद्र यादव टाइगर,भोला यादव इत्यादि लोग थे।