भगवान बिरसा मुंडा का मनाया गया 150 वी जयंती
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l चहनियां स्थित खंड विकास कार्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान विरसा मुंडा की 150वीं जयंती कार्यक्रम आयोजिय किया गया । जिसमें जॉइंट वीडियो ओम प्रकाश व क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा जी का दीपक जलाकर माल्यार्पण किया ।
इस अवसर पर जॉइंट वीडियो ओम प्रकाश ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है। आज के युग में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है और शिक्षा के बिना जीवन अधूरी है । जिला समाज कल्याण अधिकारी सौरभ कुशवाहा ने कहा कि जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित भारत सरकार द्वारा चली आ रही धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जनजातीय कल्याण विजन के मिशन तक 26 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश, 1 करोड़ परिवार, 5 करोड़ जनजातीय जनसंख्या, 19156 करोड़ आवंटित, 17 मंत्रालय के साथ अभिसरण, 25 बुनियादी सुविधाएं सरकार द्वारा स्वीकृत है । इस बीच जिला समाज कल्याण अधिकारी सर्वेश कुशवाहा द्वारा वृद्धा पेंशन का प्रमाण पत्र बृध लोगों को वितरित किया गया इस कार्यक्रम की समापन परियोजना निदेशक बीबी सिंह द्वारा किया गया ।
इस दौरान समाज कल्याण सहायक विकास अधिकारी सौरभ सिंह, कृषि सहायक विकास अधिकारी सुनील यादव, ऐoडीओoएसoटीo संतोष मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव, बी एमएम आशीष गुप्ता, प्रधान पति धर्मेंद्र यादव, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, संजय सिंह, अमित मौर्य, विमल कुमार, रविकांत चौहान,प्रवीण कुमार , विक्रम सिंह, शुभम पांडेय, लोकु, निब्बू, रामजी, आदि लोग मौजूद रहे ।
Nov 15 2024, 17:12