नशा को नाश करने के लिए कटिहार पुलिस चला रही है विशेष अभियान,सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी
नशा को नाश करने के लिए कटिहार पुलिस चला रही है विशेष अभियान,सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी
कटिहार में हर्ष फायरिंग से मची अपरा-तफरी, शादी समारोह में छाया सन्नाटा
कटिहार : जिले से शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है।
जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर तेरासी टोला के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है। भागलपुर से निरंजन कुमार अपने भांजे की शादी में आया हुआ था, इसी दौरान श्रवण यादव द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने पर गोली का छर्रा छिटककर निरंजन कुमार के पैर में लग गई।
हालांकि आतिशबाजी और डीजे के धुन के बीच पहले तो गोली की आवाज दब जाने के कारण लोगों को बहुत देर तक तो कुछ समझ नहीं आया। लेकिन बाद में जब पैर से खून टपकने लगा तो लोगों को माजरा समझ में आया।, इसके बाद घायल निरंजन को अफरा-तफरी में अस्पताल ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस आरोपी श्रवण यादव के खोजबीन में जुटी हुई हैं।
कटिहार से श्याम
कटिहार में दिशा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, सासंद तारिक अनवर समते विधायक और पंचायत स्तर के प्रतिनिधि हुए शामिल
कटिहार – जिले में दिशा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सांसद तारिक अनवर के अध्यक्षता में केंद्र प्रायोजित 67 योजनाओं के समीक्षात्मक बैठक में तमाम विधायक के साथ साथ प्रखंड एवं पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों ने शिरकर करते हुये कटिहार मे हो रहे विकास कार्य को लेकर संतुष्टि जताया।
सांसद ने कहा कि इस बार सांसद बनने के बाद पहली बार वह जिला स्तर के दिशा की बैठक में शामिल हुए हैं,। कटिहार में केंद्र प्रायोजित कल 67 योजनाओं पर काम चल रहा है और लगभग सभी कार्य संतोषजनक स्थिति में है।
कटिहार से श्याम
कटिहार में केंद्रीय मंत्री का दावा ! सभी राज्यों के चुनाव उपचुनाव में BJP लहराएगी परचम
केंद्रीय मंत्री का दावा ! सभी राज्यों के चुनाव उपचुनाव में BJP लहराएगी परचम
कटिहार मे मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का किया गया आयोजन, हजारों की संख्या मे लोग हुए शामिल
कटिहार : जिले के मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा का शुभारंभ मनिहारी गंगा घाट से हुआ।
गंगा घाट से पवित्र गंगा जल लेकर हजारों कुमारी कन्याओं ने कलश उठाए और पूरे विधि-विधान के साथ यात्रा निकाली। इस आयोजन के तहत गाँव और आसपास के इलाकों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि आज शाम से इस धार्मिक अनुष्ठान का मुख्य यज्ञ कार्यक्रम शुरू होगा, जो पूरे नौ दिनों तक चलेगा।
यज्ञ में विशेष रूप से अयोध्या से आए विद्वान पंडितों का समूह पूजा-अर्चना और हवन-कर्म का संचालन करेगा। इस यज्ञ में गाँव और आसपास के श्रद्धालुओं का बहुत बड़ा जमावड़ा होने की उम्मीद है, जो धार्मिक आस्था और परंपराओं को संजोए रखने का एक अनूठा उदाहरण पेश कर रहा है।
अयोध्या के पंडित धन्नानजय बिस्नु महाराज ने कहा कि यज्ञ के नौ दिनों के दौरान हर दिन विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।
इस अवसर पर गाँव में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जो स्थानीय निवासियों और आगंतुकों के लिए एक विशेष आकर्षण रहेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था को मजबूत करना और समाज में शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना करना है।
कटिहार से श्याम
एमएलसी और मेयर ने जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच साड़ी और नारियल का किया वितरण |SB|
एमएलसी और मेयर ने जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच साड़ी और नारियल का किया वितरण
महापर्व छठ में गंगाजल और गंगा मिट्टी का है विशेष महत्व, इसी मिट्टी के चूल्हा पर बनता है खरना पूजन का महाभोग |SB|
महापर्व छठ में गंगाजल और गंगा मिट्टी का है विशेष महत्व, इसी मिट्टी के चूल्हा पर बनता है खरना पूजन का महाभोग
10 नवंबर को अपने कुल देवता का जन्मोत्सव मनाएगा कलवार समाज, कई तरह के भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
कटिहार : 10 नवंबर को जिले में कलवार सेवा समिति द्वारा कलवार समाज के कुल देवता राज राजेश्वर शास्त्र अर्जुन जी महाराज जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान नगर भ्रमन से लेकर संस्कृतिक संध्या समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे।
कलवार सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस समिति का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। इस समाज के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य के माध्यम से राजनीतिक दल इस समाज के लोगों की विकास के प्रति सजग रहे ऐसा कलवार समाज के लोग राजनीतिक दलों से उम्मीद रखते हैं।
कटिहार से श्याम
छठ महापर्व को लेकर मनिहारी गंगा घाट में तैयारी पूरी
छठ महापर्व को लेकर मनिहारी गंगा घाट में तैयारी पूरी....
Nov 15 2024, 13:39