प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
संभल। विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक बलवीर सिंह व हरेंद्र पाल इन दोनों वरिष्ठ अध्यापकों ने प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में स्कूली बच्चों ने दुकान लगाई सुंदर तरीके से स्कूल को सजाया उसका पिता काट कर स्वारंभ किया।
बच्चों ने स्कूल प्रांगण में कई प्रकार के स्टोर लगे भगवत सिंह स्टोर को फातिमा रश्मि मुनासिफ सोफिया अलशिफा इन बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया आजाद हिंद स्टोर को स्कूल प्रांगण में निर्भया तपस्वी आलिश आजिम ज़ैद बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया मदर टेरेसा स्टोर को मोहम्मद जैद आरिस आलिशा आरजू, दीपक पुनीत रहनुमा इन सभी स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल प्रांगण में बहुत ही सुंदर तरीके से दुकानों को सजाया स्कूल अध्यापिका प्रियंका कृष्ण चौहान मोनिका सैनी कमल सिंह आंगनवाड़ी सुनीता इन सभी अध्यापिका व अध्यापकों ने स्कूली बच्चों को बताया की बाल दिवस क्यों मनाया जाता है।
हमारे प्रिय बच्चों आज के शुभ अवसर पर हम सब शिक्षक आपको समक्ष बाल दिवस के उपलक्ष में कुछ पंक्तियां सुनते हैं। जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तको के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक,शिक्षक हमें सिखाते अच्छी बाते चाहे हम उन्हे कितना सताते देते झोली भर-भर के ज्ञान ताकि कोई छात्र न रहे अनजान।भगवान ने दी जिन्दगी माँ-बाप ने दिया प्यार पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है। तुम्हारे शुक्रगुजार।
खेलो कूदों झूमो गाएं आओ बच्चों बाल दिवस धूमधाम से मनाई हम भारत में हर वर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के लिए श्रद्धांजलि के रूप में बाल दिवस को हर्ष उल्लास धूमधाम के साथ मनाते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर को हुआ था क्योंकि बच्चों से उन्हें बहुत प्यार था इसलिए हम उनके जन्मदिन अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।
Nov 15 2024, 10:43