आजमगढ़ : मोबाइल छिनैती करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार , पुलिस ने 1 तमंचा व 1 कारतूस किया बरामद
मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । पवई थाना की पुलिस ने मिल्कीपुर अंडरपास से मोबाइल छिनैती करने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है । गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
10 अक्टूबर को वादी दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सिंह ग्राम व पो0 असरफपुर मजगवां थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा तहरीर दिया गया कि जब प्रार्थी अपनी सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर था , तभी तीन चार अज्ञात व्यक्ति आकर मशीन पर बैठ गये । जब प्रार्थी ने अज्ञात लोगों से जब पूछताछ किया तो वह अज्ञात लोग प्रार्थी से अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल जिसके कवर में 4 हजार 8 सौ रुपये थे को छीनकर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
विवेचना के दौरान सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई आजमगढ़ ,राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद , सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद , राकेश राय उर्फ पप्पू राय पुत्र राधेकृष्ण राय निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद जनपद
नाम प्रकाश में आया।
पुलिस उपनिरीक्षक रबिन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ सोमवार को अभियुक्त सुन्दरम पाठक उर्फ जानी पाठक पुत्र राजकुमार पाठक निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना पवई ,राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिभुवन मिश्रा निवासी ग्राम चकदोदा थाना निजामाबाद , सुजीत कुमार रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद को मिल्कीपुर अण्डरपास से अभियुक्त राहुल मिश्रा उपरोक्त के कब्जे से मुकदमें की घटना में झपट्टा मारी से प्राप्त गयी एक मोबाइल ओप्पो आसमानी कलर और झपट्टामारी में प्राप्त 600 रुपया, अभियुक्त सुन्दरम उपरोक्त के पैन्ट के दाहिने जेब से झपट्टा मारी में प्राप्त 550 रुपये तथा अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के पास से झपट्टा मारी में प्राप्त 510 रुपये बरामद हुआ । अभियुक्त सुजीत कुमार रावत उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
Nov 14 2024, 19:58