शातिर बाइक चोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
नूर मोहम्मद
बुढ़ाना मुजफ्फरनगर। -मुजफ्फरनगर में पुलिस और बाइक चोर के बीच हुई मुठभेड़, शातिर बाइक चोर के पैर में लगी गोली,पुलिस ने गोली लगने पर शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार पुलिस ने घायल का अस्पताल में उपचार करा कर उचित कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है।
दर असल आपको बता दे मामला मुजफ्फरनगर की कोतवाली बुढ़ाना का है जहां बुढाना कोतवाली के कांधला रोड़ पर क्राउन स्कूल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी जहां पुलिस की चेकिंग को देखकर एक बाइक सवार व्यक्ति मंदवाड़ा रोड़ क्राउन स्कूल की तरफ भागने लगा जहां पुलिस ने भागते बाइक सवार का पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी बाइक सवार पर गोली चला दी ।
पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार बाइक से गिर गया ओर घायल हो गया पुलिस ने बाइक से गिरते ही शातिर बाइक चोर को पकड़ लिया पुलिस पूछताछ में शातिर ने अपना नाम नजरू उर्फ नजर पुत्र अब्बास निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा बताया ओर उसने बताया कि वह बाइक चोरी करने का कार्य करता है वह बाइक चोरी के 10 ,12 मुकदमों में पहले भी जेल जा चुका है वह इस बाइक को भी बुढ़ाना किसी को बेचने आया था जहां यह शातिर पुलिस के हत्ते चढ़ गया जहां पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा दो जिंदा कारतूस और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है।
वही सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि यह बाइक चोर बड़ा ही शातिर किस्म का अपराधी है यह बाइक चुराकर अन्य लोगों को सस्ते दामों में बाइक भेज देता है जहां यह बृहस्पतिवार को बुढाना पुलिस के हत्ते चढ़ गया!पुलिस ने मुठभेड़ के बाद साथी बाइक चोर को गिरफ्तार कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Nov 14 2024, 19:48