रामगढ पुलिस ने 25 टन कोयला जब्त किया गया
रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की कोल माफियाओं के द्वारा माण्डू (कुज्जू) ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम महुआटुंगरी के आस-पास एक ट्रक में अवैध कोयला लोड कर छिपाकर रखा गया है जिसे ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बाहर बेचने के लिए भेजा जा रहा है।पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय, ओ०पी० प्रभारी माण्डू (कुज्जू) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रात्रि 11:00 बजे ग्राम महुआटुंगरी के आस-पास अलग-अलग स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक चौदह चक्का ट्रक जिसका रजि० नं0-UP67AT-3022 जिसका बिच वाला एक चक्का खुला हुआ को लावारिस हालत में खड़ा कीचड़ में फंसा हुआ पाया। वाहन का तलाशी लेने के क्रम में वाहन के अंदर गाड़ी से संबंधित कागजात एवं डाला का जाँच करने पर करीब 25 टन कच्चा कोयला लोड पाया। ट्रक और उसमें लोड कच्चा कोयला के संबंध में दाबेदारी हेतु काफी देर तक इंतजार किया, परन्तु काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई दाबेदार उपस्थित नहीं हुए, जिसे अवैध मानते हुए ट्रक एवं उसमें लोड कच्चा कोयला करीब 25 टन को जप्त किया गया। इस संबंध में माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0-260/24, दिनांक-13/11/2024 धारा-317(2)/3 (5) बी०एन० एस०, 30 (1) कोल माईन्स एक्ट एवं 33 भारतीय वन अधि० के अन्तर्गत 08 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया।
गोला बंदा पंचायत के दर्जनों लोग आजसू पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
रामगढ़ (गोला) : प्रखंड क्षेत्र के बंदा पंचायत के दर्जनों लोग आजसू पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। बुधवार देर शाम को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी सह विधायक प्रत्याशी ममता देवी के गोला स्थित मठवाटांड कार्यालय में नंदकिशोर महतो की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने एक स्वर में कहा ममता देवी को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विजय बनाने के लिए हम सभी आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और विजय बनाने के लिए कृत संकल्पित है। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से ब्रह्मदेव महतो, कमल किशोरकरमाली, हीरालालमहतो, खिरोधर सिंह, मणिलाल महतो, कुलेश्वर सिंह, मोहन सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
सांसद चंद्रप्रकाश व दुलमी पार्षद प्रीति दीवान ने जनसम्पर्क अभियान चलाया
रामगढ : रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी है चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं दुलमी पार्षद प्रीति दीवान के द्वारा सिकनी और होहद पंचायत पहुँचे जगह जगह पर चुनावी नुक्कड़ सभा की गई डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने मतदाताओं से कहा की झारखण्ड की जनता परिवर्तन चाह रही है, झरखंड में भ्रष्ट और निकमी सरकर के खिलाफ मतदाता 2024 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकर बनाएगी और झरखंड सरकर को इस बार जाना तय है भाजपा के नेतृत्व में झरखंड में एनडीए का सरकर निश्चित तौर पर बनेगी, झरखंड की जनता परिवर्तन चाह रही है विकास, सत्ता परिवर्तन के बाद एनडीए की सरकार ही झारखंड का बेहतरीन विकास कर सकती है, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिकनी- होहद के ग्रामीणो से कहा की सुनीता चौधरी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का कम करें! दुलमी के पार्षद प्रीति दीवान ने दोनों पंचायत के लोगों से कहा की झरखंड सरकर के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश के कार्यकाल में रामगढ़ का बेहतरीन तरीके से सर्वागिन विकास कार्य हुआ है, मूलभूत पानी,बिजली,सड़क,शिक्षा,सिंचाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया गया है,रामगढ़ जिला का निर्माण करना इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना,पॉलीटेक्निक कॉलेज,आईटीआई,की स्थापना पंचायत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में नल से जल चूल्हा तक पहुंचाया गया, पीसीसी पथ निर्माण करना जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है इसलिए आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा का चुनाव होगा, शत प्रतिशत लोग करें, वोट देने से कोई वंचित नहीं दुलमी द्वारा लोगों से अपील किया गया की, रामगढ़ में विकास का विकल्प है, विधानसभा का विकास केवल सुनीता चौधरी ही कर सकती है इसलिए सभी मतदाता किसी के बहकावे में ना आये और सुनीता चौधरी के चुनाव चिन्ह केला छाप पर 20 नवंबर को सुबह अपने बूथों पर पहुंचकर चुनाव चिन्ह केला में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का कम करें! इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष लीलावती देवी पंकज महतो अरुण दीवान दिलीप महतो, किलश महतो,बलराम महतो, सहित सैकड़ो आजसू समर्थक शामिल थे।
पुलिस पर्यवेक्षक, उपायुक्त एवं एसपी रामगढ़ के द्वारा पतरातू प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

रामगढ : 22 बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में हो रहे प्रथम चरण के मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस पर्यवेक्षक, उपायुक्त, रामगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पतरातू प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का अपील करते हुए मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सभी सैक्टर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी से लगातार संपर्क स्थापित कर वर्तमान स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन

रामगढ़: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एन०आई०सी० कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम 5:00 बजे तक केरेडारी प्रखंड में 53711(74.4 प्रतिशत), टंडवा प्रखंड में 8845 (57.38 प्रतिशत), बड़कागांव प्रखंड में 79413 (72 प्रतिशत) एवं पतरातू प्रखंड में 120851 (63.81 प्रतिशत) इस प्रकार कल 262820 (68.08 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया। कुछ एक स्थान पर अभी मतदान चल रहा हैं अतः यह प्रतिशत बढ़ेगा। पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात अब रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाए गए वज्र गृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे जहां उचित व्यवस्था के साथ सभी से मतदान कराए गए ई०भी०एम० प्राप्त कर उसे वज्र गृह में रखा जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़ दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया को सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, स्वागतक जिला जनसंपर्क कार्यालय नीतीश कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कांग्रेस नेत्री एवं दुलमी के पार्षद प्रीति-दीवान ने आजसू का दामन थामा

रामगढ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिदिन विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आजसू पार्टी में लोग शामिल रहे हैं और पार्टी के सदस्यता ले रहे हैं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी प्रखंड अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के नेत्री एवं दुलमी जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के समक्ष आजसू पार्टी में शामिल हुई, जिससे कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा, पार्षद के शामिल होने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा आजसू पार्टी का पट्टी पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया, इस मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोगों से कहा कि रामगढ़ की जनता यहां विकास चाहती है पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत समस्याओं समाधान कर सकते हैं वैसी पार्टी में लोग स्वत: शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों में रामगढ़ का जो ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है जिससे लोग प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं,जनहित में आजसू पार्टी छोटे बड़े सभी लोगों को मान सम्मान देने का काम किया है साथ ही हमेशा सुख-दुख में पार्टी कार्यकर्ता एक सारथी बनकर सेवा व सहयोग करने का काम किया है तथा भविष्य में भी पार्टी कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है, इस मौके पर आजसू में शामिल पार्षद प्रीति दीवान नेसदस्यता ग्रहण करने के बाद कही की पूर्व में 15 वर्ष पूर्व मंत्री व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुलमी क्षेत्र का जो अद्भुत सर्वांगीण विकास किया है जिसे कभी यहां की जनता नहीं भूलेगी और अच्छे विचारधाराओं से पार्टी ने मुझे आजसू मान सम्मान दिया, पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसे हम पार्टी का एक सिपाही बनकर बखूबी से निभाऊंगी, विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य लाल बिहारी महतो,पार्षद पति अरुण दीवान,रीमा देवी,सहित गोला प्रखंड आजसू महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे!
22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ से हुए रवाना।
रामगढ़: विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर दंडाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग से आए सामान्य प्रेक्षक वी सरवना, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़, चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का जायजा लिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने एवं निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।मतदान संपन्न करने के लिए रवाना हो रहे हैं महिला मतदान कर्मी एवं पुरुष मतदान कर्मियों को गुलदस्ता देकर एवं फूल माला से स्वागत कर हौसला बढ़ते हुए मतदान के लिए रवाना किया गया।डिस्पैच के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने मतदान संपन्न कराने जा रहे हैं सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिए गए प्रशिक्षण के अनुरूप निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन तिथि 13 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है, प्रथम चरण का मतदान 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 197399 पुरुष, 188662 महिला, एवं 11 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 386072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए 456 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है। 22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है जिसकी दूरभाष संख्या 06553 261 522, 99733 14112 है।डिस्पैच के दौरान मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त,वरीय पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ पुलिस ने चोरी के रायफल एवं अन्य समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया
रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना कांड सं0 259, 59/2024, दिनांक 29.08.2024, धारा-331 (4)/305 (ए)/3(5) बी०एन०एस० में चोरी हुई लाईसेंसी राईफल को एक व्यक्ति जो पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम छापामारी हेतू जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० बंसी माली, पता पारेबस्ती पानी टंकी के पास पारसौतिया रामगढ़ बताया। पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकॉलोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद है के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल DBBL No- 10441/97 को बरामद किया गया साथ हीं रमेश राय, न्यूकॉलोनी बगीचा के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह , पु०अ०नि० ओमकार पाल, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ के दुलमी में  चुनावी सभा को किया संबोधित
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कभी ऐसा डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कि समय से पूर्व चुनाव हुआ हो। जब आदिवासियों मूलवासियों की सरकार बनी तो हमारे विरोधियों को यह नहीं भा रहा था कि झारखण्ड में आदिवासियों मूलवासियों की सरकार रहे, इसलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव करा दिया। इन व्यापारियों को नहीं भाया कि कोई आदिवासी दलित उनकी बराबरी में आकर खड़ा हो सके। लेंडर की सरकार अपनी एजेंसियों को अपने तरीके से नचाती है, अपने तरीके से आदेश देते हैं। 20 वर्ष में किसने आपके बोझ को कम किया? किसी ने नहीं। महागठबंधन की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर, सभी को पेंशन देकर, महिलाओं को सम्मान देकर, बच्चियों को शिक्षा में मदद कर आपके बोझ को कम किया। हेमन्त सोरेन जो बोलता है वो करता है। वादा निभाता है। हम कोई झूठ और जुमला नहीं बोलते। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इस चुनाव में प्रचार करने पहुंचे हेमंत सोरेन एनडीए पर हमलावर दिखे l वही इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी कुछ किया हैl उन्होंने महिलाओं को एक बड़ा उपहार दिया हैl मुख्यमंत्री जी ने दिसंबर में सरकार बनने के बाद महिलाओं को और राशि बढ़ाकर देने की घोषणा कर महिलाओं का सम्मान किया है l
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दुल्मी पहुंचेl यहां उनका स्वागत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहजादा अनवर, इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी,झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान,राजकुमार महतो,बजरंग महतो,जितेंद्र सिंह पवार,विनोद महतो आदि ने कियाl
भाकपा-माले ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के लिए हेसला में जनसंपर्क अभियान चलाया

रामगढ : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी को जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम हेसला में रेलवे फाटक से शुरू कर बीच बस्ती के मेन रोड पर भ्रमण करते हुए आम महिला- पुरुष मतदाताओं से आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में हाथ छाप पर वोट देकर ममता देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनसंपर्क अभियान में भाकपा माले जिला नेता सरयू बेदिया, छोटन मुंडा, लाल कुमार बेदिया, महादेव राम, विजय प्रजापति, रूपलाल बेदिया, प्रेमचंद बेदिया, मनोहर बेदिया, अनवर अंसारी, कांग्रेस नेता पिंटू अंसारी, गोपाल मुण्डा एवं सैकड़ो महिला-पुरुषों की उपस्थिति में गांव में सभा कर गठबंधन की सरकार की उपलब्धियों के साथ ही हाथ छाप पर वोट देने की अपील की गई।