अधिवक्ताओं ने जारी रखी कलम बंद हड़ताल। चैंबर्स बंद कर किया धरना प्रदर्शन। दोषियों को सजा की मांग
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ /मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद में हुए अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर तहसील बार एसोसिएशन जानसठ द्वारा विगत दो सप्ताह से जारी आंदोलन को गति प्रदान करते हुए आज पूर्ण रूप से बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया और दोषियों को शीघ्र दंडित किये जाने की मांग की। बार संघ जानसठ के अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला गाजियाबाद में विगत दिनों जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार और लाठी चार्ज के विरोध में आंदोलनरत हैं , उसी क्रम में आज भी अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
संस्था के महासचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि तहसील बार एसोसिएशन जानसठ पूर्ण रूप से अधिवक्ता समाज के साथ है और गाजियाबाद बार एसोसिएशन तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति और बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश के अनुसार अपने अधिवक्ताओं की सम्मान बहाली के लिए हर दम साथ हैं। धरने पर मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहाली में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अधिवक्ता समाज की है। अधिवक्ता , समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, जो पीड़ित और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहते हैं, अदालतों में अधिवक्ताओं के साथ किया गया व्यवहार लोकतंत्र के लिए घातक है। पूर्व अध्यक्ष अचल कुमार गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का अंग है और उसके साथ असम्मान बर्दाश्त नहीं होगा।
मांगे सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता और विनोद चौधरी एडवोकेट के संचालन में हुए धरने को हिलाल मेहंदी जैदी ऋषि पाल सैनी यशवंत कांबोज अंकुर शर्मा अनवर अहमद रविंद्र पाल रघुनाथ सिंह कुमारी सूफिया मोहम्मद इरशाद कपिल चौधरी विमल पोसवाल अबरार अहमद आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मुख्य रूप से दिनेश बंसल प्रमोद कुशाल रमेश शर्मा अनुज कंसल संजय चौहान मुकेश कुमार अमरीश कुमार शुमाल जैदी आबिद जहिर शक्ति शेखर देवेंद्र चौधरी सोहित कांबोज लियाकत अली असलम अंसारी सुधीर कुमार संदीप कुमार भारत गुप्ता प्रदीप कुमार गर्ग एडवोकेट वेद प्रकाश सैनी जितेंद्र तोमर तेजपाल कश्यप पोदी सिंह प्रमोद शर्मा सुनील कपिल नौशाद अहमद नवनीत शर्मा अनुज गोयल जुल्फकार अहमद बृजेश कुमार ललित कुमार नईम मौ. रोहन चौधरी रोहन चौधरी सतीश रस्तोगी ज्ञानचंद सैनी सोनू सैनी प्रदीप वालिया धर्मेंद्र सैनी नोमान परवेज जैदी अंकुश दीक्षित भूपेंद्र नागर अनुज पाल दीपक कुमार नवीन गुर्जर सुरेंद्र कुमार मनोज सैनी सहेद्र गुर्जर अफसर जैदी अक्षत जैन प्रवेश पाल रोहित सैनी सात्विक आर्य सुंदर पाल अंकुर शर्मा सोमपाल नीरज शर्मा रविंद्र पाल असलम अंसारी शशि भूषण मनीष प्रजापति अरविंद बैसला श्रीमती कविता श्रीमती सायरा श्रीमती गायत्री श्रीमती सीमा सुधीर कुमार रघुनाथ सिंह तस्लीम अहमद संदीप डागा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Nov 14 2024, 18:04