*बाल मेले का आयोजन हुआ*
सुल्तानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ए. के. शिक्षा निकेतन, अंगनाकोल में कटका क्लब के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर शिक्षक साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। इस मौके पर शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि बाल मेला, बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है. इसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ व्यवसाय का तरीका भी सिखाया जाता है. बाल मेले में बच्चों द्वारा कई तरह की गतिविधियां की जाती हैं । इस मौके पर शिक्षक साहित्कार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं। इस प्रकार का मेला बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका आरती पांडे ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस मौके पर उपस्थित मोनू यादव, अभिषेक, प्रतिमा ,राजेंद्र यादव, पूजा मिश्रा, संतोषी यादव, शेरमोहम्मद, रागिनी, प्रिया आदि ।
*जज्जौर गांव में लगे मेले में बचपन की यादें हुईं ताजा-सर्वेश सिंह*
*गांव में उत्सव जैसा माहौल,बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक दिखा उत्साह...* *रिपोर्ट-उदय प्रकाश मिश्रा/सर्वेश सिंह*

सुल्तानपुर-जिले के धनपतगंज ब्लाक के जज्जौर गांव में पारंपरिक तरीके से बुधवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ। बच्चों से लेकर महिलाओं,बुजुर्गों ने पहुंचकर घर के लिए मिठाईयां व अन्य कई घरेलू सामान खरीदे। वहीं क्षेत्र पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू सहित कई समाजसेवियों ने पहुंचकर खुशियां साझा किया। बुधवार को जिले के धनपतगंज विकास खंड क्षेत्र के जज्जौर गांव में विशाल भंडारे का मेले का आयोजन गांव के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव के संयोजन में आयोजित किया गया। शिक्षक रामसुंदर यादव की अध्यक्षता में मेला संपन्न हुआ। दुकानदारों ने जगह-जगह खाने-पीने के सामानों के स्टाल लगाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मेले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मेले में आस-पास के 20-30 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान व अधिवक्ता अमरनाथ यादव ने बताया मेले के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य गांव के उभरते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर प्रदीप यादव,प्रधान पिंटू यादव,राजमल तिवारी, राम बहादुर यादव, आदर्श यादव,जमुना प्रसाद यादव,सुरेंद्र गौतम,श्रवण कुमार यादव,राजमणि तिवारी,लालता प्रसाद गौतम,सुरेंद्र गौतम, पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,सांसद प्रतिनिधि बृजेश यादव,शारदा प्रसाद एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
*चौरासी बाबा आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया*
हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती पर सुल्तानपुर के बेलहरी स्थित चौरासी बाबा आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे में यहां के ही नहीं वरन अन्य जिले और प्रदेश के भक्त यहां शामिल हों प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके लिए चौरासी बाबा ट्रस्ट ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दरअसल जिले के बेलहरी स्थित चौरासी बाबा आश्रम पर कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती पर शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस भंडारे में सुल्तानपुर के साथ साथ आस पड़ोस के जिले और प्रदेश के अन्य स्थानों पर रहने वाले भक्त धीरे धीरे पहुंचना शुरू हो गए हैं। हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले इस विशाल भंडारे में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और प्रसाद ग्रहण कर चौरासी बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। भंडारे को लेकर चौरासी बाबा ट्रस्ट के लोगों ने करीब करीब तैयारियां पूरी कर ली है। भंडारे के प्रसाद को तैयार करवाना शुरू कर दिया गया है। भक्तों का आना शुरू भी हो चुका है। ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने भी लोगों से आह्वाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भंडारे में पहुंच प्रसाद ग्रहण करें और गुरुदेव का आशीर्वाद लें। बाइट
*कम्पोजिट विद्यालय खानीपुर में लगा बाल मेला, उत्साहपूर्वक मनाया गया बाल दिवस*
आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर भदैयां विकास खंड अंतर्गत *कंपोजिट विद्यालय खानीपुर में शिक्षक शक्‍ति प्रकाश पाठक की देखरेख में बच्चों द्वारा *बाल मेला* का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में पं0 जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया। बाद में प्रथम प्रहर पाठन पाठन उपरांत मध्याह्न भोजन वितरण उपरांत बाल मेला का आयोजन किया गया। बच्चों ने तरह तरह का स्टॉल लगाया। संजना, दिव्या, माही कक्षा 5 के बच्चों ने *गांधी चौक में खाना खजाना* का स्टॉल लगाया, शिवानी और आयुषी कक्षा 5 ने

*पटेल मार्केट में शिवानी शॉप और आयुषी स्वीट शॉप* लगाया।

*शास्त्री मार्केट में आयुष, अंकुश, आदेश सिद्धार्थ ने मैक्रोनी शॉप, आयुष,सलोनी, प्रज्ञा, दिनेश ने ASPD मॉल* खोलकर स्टेशनरी, जनरल स्टोर और चाट भंडार खोला । इसके अतिरिक्त

*कलाम नगर में फास्ट फूड मार्केट, लता चौक पर जनरल स्टोर*

देखने को मिला । बच्चों ने बड़े ही शौक से खरीददारी की। विक्रेता बच्चों ने ही बड़े हिसाब किताब से मेला का आनंद लेते हुए क्रय विक्रय गणित को समझा। *बच्चों के उत्साहवर्धन में शिक्षक शक्‍ति प्रकाश पाठक,*

प्रधानाध्यापक हनुमंत सिंह, संदीप गुप्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीता देवी और सहायिका सावित्री देवी साथ में लगी रहीं । अंत में बच्चों को एक साथ बैठाकर

*पर्यावरण जागरूकता*

संबंधी विषय पर विस्तृत जानकारी शिक्षक शक्‍ति प्रकाश पाठक ने रखी और बच्चों को ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण से दूर रहते हुए स्वच्छता युक्त जीवन जीने की सीख दी गई।
*चौरासी बाबा आश्रम पर 15 नवंबर 2024 को विशाल भंडारे का आयोजन*
हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती पर सुल्तानपुर के बेलहरी स्थित चौरासी बाबा आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे में यहां के ही नहीं वरन अन्य जिले और प्रदेश के भक्त यहां शामिल हों प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके लिए चौरासी बाबा ट्रस्ट ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दरअसल जिले के बेलहरी स्थित चौरासी बाबा आश्रम पर कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती पर शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस भंडारे में सुल्तानपुर के साथ साथ आस पड़ोस के जिले और प्रदेश के अन्य स्थानों पर रहने वाले भक्त धीरे धीरे पहुंचना शुरू हो गए हैं। शिवेंद्र ने बताया कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले इस विशाल भंडारे में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और प्रसाद ग्रहण कर चौरासी बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। भंडारे को लेकर चौरासी बाबा ट्रस्ट के लोगों ने करीब करीब तैयारियां पूरी कर ली है। भंडारे के प्रसाद को तैयार करवाना शुरू कर दिया गया है। भक्तों का आना शुरू भी हो चुका है। ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने भी लोगों से आह्वाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भंडारे में पहुंच प्रसाद ग्रहण करें और गुरुदेव का आशीर्वाद लें। बाइट
*BJP एम.एल.सी देवेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान, बोले_शासन में बैठे कुछ अधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ रच रहे है साजिश*
सुल्तानपुर,भाजपा MLC देवेंद्र प्रताप सिंह का बयान- अपनी ही सरकार में ब्यूरोक्रेसी को कटघरे में खड़ाकर उठाये सवाल।
पी.सी.एस.अभ्यर्थियों के समर्थन में खुलकर उतरे BJP एम.एल.सी देवेंद्र प्रताप सिंह बोले-शासन में बैठे कुछ अधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ रच रहे है साजिश। शासन में बैठे कुछ अधिकारियों की साजिश को सरकार समझे-एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह मेरा समर्थन जनहित में अभ्यर्थियों के साथ है।अभ्यर्थियों के साथ मैं भी मांग करता हूं कि उनकी मांग को सरकार पूरा करे- देवेंद्र प्रताप सिंह आयोग मनमानी कर रहा है आयोग हठ-धर्मिता कर रहा है, तानाशाही से बर्बरता से सच की आवाज कुचलने की कोशिश के परिणाम भयावह होंगे। राज्य सरकार के लिए दुखद होंगे। 17 लाख अभ्यर्थियों का परिवार सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर जाए, सरकारी अफसरों की साजिश है, योगी सरकार के खिलाफ 17 लाख परिवारों को सड़क पर उतारने की, इसके निहितार्थ गंभीर हैं-देवेंद्र प्रताप सिंह परीक्षा एक पाली में हो,ऐसा हमेशा होता आया है, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है। आयोग तानाशाही पर उतर गया है,अब आप सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं मानेंगे, लाठी और दमन के सहारे छात्रों के अधिकारों को कुचलेंगे तो मै दमन के खिलाफ हूं,अन्याय के खिलाफ हूं, नाइंसाफी के खिलाफ हूं, मैं उनके आंदोलन में पूरी तरह से उनके साथ हूं-देवेंद्र प्रताप बुधवार को विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह दो परिवारों में हुए आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रगट करने सुल्तानपुर आए थे। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के एमएलसी है देवेंद्र प्रताप सिंह।
*कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान अजीब वाकया देखने को,जब नगर कोतवाल ने अपनी वर्दी की बटन तोड़ डाली,वीडियो वायरल*

सुल्तानपुर में आज कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान अजीब बकाया देखने को,जब नगर कोतवाल ने अपनी वर्दी की बटन तोड़ डाली। दरअसल किसानों की समस्याओ को लेकर आज कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान अपने कार्यालय से जुलूस निकालकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपने अंदर दाखिल हो रहे थे। इसी को लेकर वहां मौजूद नगर कोतवाली पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट के बाहर रोक लिया। जिसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों में नोंक झोंक हो गई। नोंकझोंक के दौरान कांग्रेस नेता का कुर्ता फट गया और उन्होंने पुलिस पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पुलिस कांग्रेसियों के आरोप को खारिज करती रही,जब कांग्रेसी नहीं माने तो नगर कोतवाल नारद मुनि भी तमतमा उठे और उन्होंने अपनी पुलिस की वर्दी खींच दी जिससे उनकी वर्दी के बटन टूट गए। और उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि आप लोगों ने फाड़ दिया। इसी घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखिए इस मामले में कांग्रेसी और पुलिस का क्या कहना है।
*भारत में मतदान को प्रभावित करने वाले कारक विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन*
राजनीति विज्ञान विभाग में भारत में मतदान को प्रभावित करने वाले कारक विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन हुआ सुलतानपुर।

राणा प्रताप महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भारत में मतदान को प्रभावित करने वाले कारक विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉ अभय सिंह ने किया। विषय का प्रवर्तन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मंजू ठाकुर ने कहा की वर्तमान समय में निर्वाचन के दौरान मतदाताओं की उदासीनता किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है और युवा पीढ़ी का यह दायित्व है की वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि अपने आसपास यथासंभव, लोगों को प्रोत्साहित करें कि वह संकीर्णता से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए निर्वाचन के समय अपने मत का प्रयोग करें और निश्चित रूप से मतदान केंद्र तक पहुंच मतदान करें। परिचर्चा में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया ।स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा महक ने कहा की धर्म से प्रेरित होकर अधिकांश लोग अपने मत का प्रयोग करते हैं जो कि नहीं होना चाहिए वही अंकित ने कहा की जातिगत भावनाओं से प्रेरित होकर भी लोग मतदान करते हैं जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है । अमन सिंह ने कहा की शिक्षित न होना भी बहुत बड़ा कारण है की जनता अपना मत प्रयोग करते समय सोच विचार नहीं करती केवल भावना से वशीभूत होकर अपने मत का प्रयोग करती है । परास्नातक के छात्र कृष्णकांत ने कहा की कभी-कभी तो लोग केवल इसलिए अपने मत का प्रयोग करते हैं कि खड़ा हुआ उम्मीदवार उनके विरोधी पक्ष का है फिर यदि वह योग्य भी है तो उसे मत नहीं दिया जाता और स्थानीय चुनाव में यह कारक सामान्यतः दृष्टिगोचर होता है। समूह परिचर्चा का समापन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलोक पाण्डेय ने कहा कि भारत में मतदान को प्रभावित करने वाले अनेक कारक है जैसे जाति , धर्म ,आर्थिक स्थिति ,भाषा, क्षेत्रवाद , शिक्षित ना होना आदि । युवाओं का यह दायित्व है कि वह इन सारी चुनौतियां का सामना करते हुए निश्चित रूप से अपने मत का प्रयोग करें जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु के पूर्ण हो गए हैं उन्हें मतदान के लिए पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए और निर्वाचन के समय निश्चित रूप से अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजना सिंह ने किया ।
*अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के तत्वाधान मे आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को एस के प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल, ओदरा, सुल्तानपुर मे आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के एन आई टी के मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हरिदर्शन राम, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव के सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ववलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों एवं अध्यापको एवं अतिथियों का स्वागत किया। जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जिले को आवंटित कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव ने कहा कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विज्ञान ही समाज मे फैले अंध विश्वास को प्रयोग के माध्यम से जागरूकता फैला कर समाप्त कर सकता है। कार्यक्रम मे ग्रोइंग माइंड संस्था, मेरठ की विशेषज्ञ अंजली डाटा ने सिर पर आग लगाकर चाय बनाना, बिना माचिस के ग्लिसरीन रूपी घी से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, जीभ पर कपूर जलाना, लोटे मे बार बार जल आना, बोतल का रस्सी को पकड़ लेना, चावल भर लोटे को चाकू से उठाना, खाली झोले से कागज को नोट और वस्तुओं को डबल मे बदलना, चुने से हाथ लाल होना, हाथ हिला कर नोट निकालना, जैसे 40 अंध विश्वासो को प्रयोगो के माध्यम से करके पाखंडियो का भंडाफोड़ किया। इस कार्यक्रम मे आयोजित की गयी पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान शपथ, स्लोगन प्रतियोगिता मे कुल 846 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के समापन सत्र मे मुख्य अतिथि हरि दर्शन राम ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी अन्धविश्वास पर विश्वास न करे। इनके पीछे विज्ञान छिपा हुआ है। उन्होंने वस्तुओं शुद्धता का मापन, ब्रह्माण्ड व उपग्रह गति होने के सिद्धांतो की भौतिक विज्ञान से व्याख्या की तथा बच्चों से कहा कि आप को उत्साही बनना है एवं आप मे प्रश्न पूछने की क्षमता होनी चाहिए, तभी अंध विश्वास समाप्त होगा। कार्यक्रम के समापन मे मुख्य अतिथि हरि दर्शन राम और सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम, अनंत वर्मा ने द्वितीय तथा निष्कर्ष त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने किया। कार्यक्रम में सह जिला समन्वयक राधेश्याम पांडे, हर्षित, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, रजनी रानी, रीना सिंह और अन्य उपस्थित रहे।
*कांग्रेसी-पुलिस आमने-सामने, कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर में आज किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने कार्यालय से जुलूस निकाल कांग्रेस कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट में दाखिल होने लगे। इस दौरान गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इसी बात को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों में जमकर नोंकझोंक हुई। लिहाजा ये सभी कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं जानकारी लगते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और किसी तरह कांग्रेसियों को मना का प्रदर्शन शांत करवाया। वहीं अंत में मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंप कांग्रेसी वापस लौट आए।