खाद लेने आए किसानों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
लहरपुर सीतापुर किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र की विभिन्न बी पैक्स साधन सहकारी समितियों पर खाद लेने आए किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रभारी अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि बी पैक्स समिति मरसंडा, बसंतापुर, मुडिला, अकबरपुर, शरीफपुर कसमंडा, पलौली व शेरपुर में 18 मेट्रिक टन, एन पी के 12 32 16 खाद किसानों के लिए सभी समितियां पर उपलब्ध है और 1470/प्रति बोरी की दर से उसका वितरण किसानों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है, सभी समितियों में किसानों के लिए बैठने एवं पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी व खाद लेने आए किसानों का माला पहनकर स्वागत किया गया तथा उनको खाद लेने के लिए टोकन भी दिया गया, टोकन व्यवस्था के आधार पर प्रति किसान को एक बोरी खाद का वितरण किया जा रहा है सभी समितियों पर खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
लौह पुरुष सरदार पटेल की क्षेत्र में लगाई जाएगी मूर्ति संग्राम सिंह पटेल
लहरपुर सीतापुर नगर के एक निजी डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में  जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्रामसिंह पटेल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निदान के लिए संघर्ष करने की बात कही। प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक मूर्ति की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है जिस पर मुख्यमंत्री के द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है, उन्होंने क्षेत्र में स्टेडियम, नगर में बने राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज को प्रारंभ कराने व पैसे के अभाव में इलाज न करा पाने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री कोष की सहायता से इलाज करवाने की बात कही, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाने को लेकर उनका कोई भी राजनीतिक उद्देश्य नही हैं। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
लहरपुर सीतापुर तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सपा कार्यालय पर रविवार को सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष राजू गिरी की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जहां समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दें वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य करें, उन्होंने कहा कि आप सभी पार्टी की रीढ हैं आपके बिना कोई भी विजय संभव नहीं है। बैठक का सफल संचालन युवा सपा नेता शोभित मिश्रा ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कौशल सिंह, विजय वर्मा, राजू गिरी, मेराज महबूब ने भी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया। बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर इस्माइल मंसूरी, जाबिर खान, एडवोकेट इनामुल्लाह खान , शिव शंकर, राजेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा, बडकन्नु खान ,राम सिंह प्रधान भागीरथ मौर्य सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह ने लहरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की कि मांग
लहरपुर सीतापुर एक बार फिर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने लहरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मुख्यमंत्री से की मांग। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता जनार्दन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लहरपुर नगर में परिवहन निगम का एक बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की है पत्र में उन्होंने मांग की है कि लहरपुर क्षेत्र अति पिछड़ा हुआ एवं घनी आबादी का क्षेत्र है यहां के नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लहरपुर नगर की ही आबादी 1 लाख से अधिक की है क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं नगर वासियों को बाहर जाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है राजनीतिक दलों की उदासीनता के चलते इस क्षेत्र में अभी तक कोई भी रोडवेज बस स्टेशन नहीं है क्षेत्र की प्रमुख समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से लहरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की है , संग्राम सिंह पटेल के पत्र पर मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव अजय कुमार ओझा ने प्रमुख सचिव परिवहन विभाग को लहरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने के लिए कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेशन ना होने के कारण इस क्षेत्र में चलने वाली रोडवेज बसें सड़क के किनारे खड़े होकर सवारियों को भरती है समय सारणी ना होने के कारण अधिकांश बसें जानकारी के अभाव में खाली जाती हैं और प्राइवेट बसें भर कर चलती हैं। रोडवेज बस स्टेशन सदैव इस क्षेत्र में एक राजनीतिक मुद्दा रहा है विभिन्न दलों से लड़ने वाले सभी प्रत्याशी रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने का वादा करते हैं परंतु हार जीत के बाद यह वादा फिर एक मुद्दा बन कर रह जाता है।
मच्छरों का प्रकोप रोकने के उद्देश्य से पालिका परिषद ने करायी फागिंग
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर एवं मच्छरों के प्रकोप से नगर वासियों को राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद के द्वारा बुधवार दर शाम नगर के मुख्य बाजारों एवं विभिन्न वार्डों में फागिंग कराई गई। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के निर्देशन में नगर क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप तथा संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्ग की बाजार मोहल्ला इंद्रानगर व शाहकुलीपुर में फागिंग की गई। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, मच्छरों के खात्मे व संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न वार्डों में रोस्टर बनाकर विशेष साफ सफाई अभियान चला कर एंटी लार्वा छिड़काव के साथ साथ फागिंग करायी जा रही है।
विशाल जागरण का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरी कंजा शरीफपुर में ग्राम प्रधान द्वारा एक दिवसीय मां शीतला देवी पंचम विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक भक्ति गीत , भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया गया इस अवसर पर आए हुए भक्तों गणों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई। जागरण के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ,परसेंडी मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, लहरपुर मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, जिला सह संयोजक मीडिया मनोज त्रिवेदी,सत्येंद्र वर्मा,संजय शुक्ला सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनन्द लिया।
विशाल जागरण का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरी कंजा शरीफपुर में ग्राम प्रधान द्वारा एक दिवसीय मां शीतला देवी पंचम विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक भक्ति गीत , भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया गया इस अवसर पर आए हुए भक्तों गणों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई। जागरण के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ,परसेंडी मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, लहरपुर मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, जिला सह संयोजक मीडिया मनोज त्रिवेदी,सत्येंद्र वर्मा,संजय शुक्ला सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनन्द लिया।
विभिन्न मंदिरों एवं घरों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया अन्नकूट उत्सव
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में शनिवार को अन्नकूट उत्सव विशेष पूजा अर्चना पर श्रद्धा भाव से मनाया। श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर सहित श्री राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया, श्री राम जानकी मंदिर में कन्हैया मेहरोत्रा ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर भगवान की आरती की इस महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भगवान के स्वरूपों का भव्य श्रृंगार किया गया।
अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर  अमावस्या के  अवसर पर प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का लगा तांता, इस मौके पर श्रद्धालुओं ने  पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की और  श्रद्धालुओं  ने पवित्र सरोवर में  स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर  भगवान से सुख समृद्धि की कामना की,  अमावस्या  के पावन  अवसर पर मंदिर प्रांगण में जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि  इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है।   अमावस्या के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं  ने पवित्र सरोवर में स्नान किया और  जगह-जगह हवन पूजन कर सुख समृद्धि हेतु भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर भगवान की कथा को श्रवण कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया।    अमावस्या के  अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक  मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी  पुलिस बल तैनात रहा।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने बाजार में किया पैदल मार्च
लहरपुर सीतापुर दीपावली पर्व के चलते बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ व सुरक्षा को लेकर नगर क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल ने बाजारों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल ने धनतेरस व दीपावली पर्व के चलते नगर के मजा शाह चौराहा, शहर बाजार चौराहा, बिसवां गेट, खतराना चौराहा, सर्राफा बाजार,सहित विभिन्न जगहों का पैदल गस्त कर भ्रमण किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धनतेरस पर्व को लेकर बाजारों में काफी भीड़ भाड़ है जिसके चलते सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है, विभिन्न जगहों पर पुलिस फोर्स लगाया गया है, उन्होंने सभी लोगों से शांत व्यवस्था बनाए रखने व शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की।