*कांग्रेसी-पुलिस आमने-सामने, कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर में आज किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने कार्यालय से जुलूस निकाल कांग्रेस कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट में दाखिल होने लगे। इस दौरान गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इसी बात को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों में जमकर नोंकझोंक हुई। लिहाजा ये सभी कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं जानकारी लगते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और किसी तरह कांग्रेसियों को मना का प्रदर्शन शांत करवाया। वहीं अंत में मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंप कांग्रेसी वापस लौट आए।
*16 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव,मिली नई तैनाती*
जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत एक इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बदलाव कर दिया है। तबादला का आदेश जारी कर पुलिस कर्मियों को नवीन स्थलों पर पहुंचकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सोमवार को अखंडनगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर दीपेंद्र विक्रम सिंह का तबादला बंधुआकला थाने में किया गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक राम प्रेम को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी अमित लोधी व महिला आरक्षी अनुराधा देवी को जयसिंहपुर कोतवाली में तैनाती दी गई है। आरक्षी अंकित कुमार को चुनाव मेला सेल से साइबर थाने में तैनाती दी गई है। आरक्षी ऋषिकेश भाटिया को पुलिस लाइन से मोतिगरपुर थाने भेजा गया है। आरक्षी अजीम को धनपतगंज थाने से हटाकर मोतिगरपुर थाने भेजा गया है। आरक्षी सुनील पटेल का तबादला पुलिस लाइन से धनपतगंज थाने में किया गया है। आरक्षी रजनीश कुमार को शिवगढ़ थाने से अभियोजन कार्यालय में तैनाती दी गई है। महिला आरक्षी रीना को धम्मौर थाने से आईजीआरएस सेल भेजा गया है।
*सड़क हादसे में एक की मौत,लगभग आधा दर्जन घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में एक अनियंत्रित डीसीएम ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां एक की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं टक्कर मार रही डीसीएम और चालक समेत पकड़ लिया गया है। दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे का। जहां बीती देर शाम मॉडल शॉप के सामने एक अनियंत्रित डीसीएम ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस दौरान इसी पिकअप की चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं करीब आठ लोग घायल हो गए। आनन फानन चार घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां से रमेश मोदनवाल नाम के व्यक्ति हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जबकि चार घायलों का वहीं कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। वहीं मृतक की पहचान सिद्धि गणेशपुर गांव के रहने वाले दिनेश यादव के रूप में हुई है। फिलहाल मृतक दिनेश यादव का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं टक्कर मार रही डीसीएम को ड्राइवर समेत पुलिस पकड़ने की बात कह रही है।
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति की बैठक हुई आयोजित*

सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता व अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सुलतानपुर की शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं एस०सी0एस०पी योजना के अन्तर्गत सूडा मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की 3 करोड़, 59 लाख की परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवास पूर्ण न करने वाले 126 डिफाल्टर लाभार्थियों कोआवास पूर्ण कराने अथवा आर0सी० जारी कर धनराशि वसूली करने हेतु सम्बंधित नगर निकाय के उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के स्वनिधि से समृद्धि अन्तर्गत वेण्डर्स एवं उनके परिवारों की शत्-प्रतिशत प्रोफाइलिंग कर उन्हें 08 अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी को दिये तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास के निवासियों की जॉच कर अपात्र व्यक्तियों के आवास निरस्त कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,डा उपजिलाधिकारी सदर / लम्भुआ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला सेवा योजन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कादीपुर / दोस्तपुर / कोइरीपुर/लम्भुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, कार्यदेशक, आई०टी०आई, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, डुडा विभाग के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
धनपतगंज ब्लॉक में जिला प्रशासन और प्रतिनिधियों में हुई नोक झोंक
सुल्तानपुर में बाहुबली सपा नेता मोनू सिंह की पुलिस और बीडीओ से तीखी नोक झोंक हो गयी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में सपा नेता मोनू सिंह पुलिस से अपने वही पुराने अंदाज में पेश आते नजर आ रहे है।दरअसल आज...

*स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी जी की जन्म जयंती*

स्वदेशी स्वावलम्बन दिवस का कार्यक्रम विभाग संयोजक वीरेंद्र भार्गव जी के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्र ऋषि दत्तो पंत की जन्म जयंती पर हो रहे ऑनलाइन कार्यक्रम का श्रवण किया गया कार्यक्रम के *मुख्य वक्ता - मा० वी० भागैय्या जी, (अ०भा० कार्यकारिणी सदस्य,रा० स्वयंसेवक संघ)* का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम की *अध्यक्षता - डॉ चिन्मय पंड्या जी ( उपकुलपति ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार)* के द्वारा किया गया साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम में डॉ भगवती प्रकाश शर्मा जी ( अ० भा० समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान), मा० कश्मीरी लाल जी ( अ० भा० संगठक, स्वदेशी जागरण मंच) और मा० आर० सुन्दरम जी ( अ० भा० संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों ने राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धमेंद्र द्विवेदी, जिला महिला संयोजक उपमा शर्मा,सह संयोजक आशीष तिवारी, वरिष्ट भाजपा नेता एल के दुबे, जतिन साहू, संस्कार भारती जिला महामंत्री चिंतामणि शर्मा, विनोद पांडे, रवि , तन्मय आदि लोग शामिल रहे
*थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
थाना अखण्डनगर क्षेत्रान्तर्गत अलाउद्दीनपुर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने से 02 युवकों द्वारा वादी का आधार कार्ड व मोबाईल फोन लूटकर भागने के सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना अखण्डनगर में कल दिनांक 09.11.2024 को तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 10.11.2024 को दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेंः-* *थाना - अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 377/2024 धारा 309(4)/317(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।* *संक्षिप्त विवरण :-* थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 377/2024 धारा 309(4)/317(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.आदित्य तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी ग्राम अलीपुर कांपा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर ,2.सचिन पुत्र गजराज निवासी ग्राम अलीपुर कांपा( लोसढा) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 10.11.2024 को थाना अखण्डनगर पुलिस टीम के अथक प्रयास से नरवारी भैरोपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा लूट में गया मोबाइल फोन व आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्या UP44BM 3367 को समय 08.05 बजे बरामद कर लिया गया । मोटर साइकिल वाहन संख्या UP44BM 3367 को 207 MV Act में सीज किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है। *नाम पता अभियुक्त गण :-* 1. आदित्य तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी ग्राम अलीपुर कांपा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 2. सचिन पुत्र गजराज निवासी ग्राम अलीपुर कांपा( लोसढा) थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर *बरामद माल :-* 1. एक अदद मोबाइल फोन टेक्नो पोवा 2. एक अदद आधार कार्ड वादी मुकदमा सत्यम 3. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मोटर हीरो स्पलेण्डर वाहन संख्या UP44BM 3367 *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-* 1. निरी0 रमेश सिंह यादव 2. का0 मनीष कुमार सिंह 3. का0 अजय राजभर 4. का0 विकास पाल 5. का0 रामबाबू
*अक्षय नवमी पर करके पूजन ध्यान,गोमती मित्रों ने संपन्न किया श्रमदान*
सुल्तानपुर गोमती मित्र मंडल भले ही एक सामाजिक संगठन है और समाज हित कार्यों से अपने आप को जोड़े रखता है लेकिन धार्मिक परंपराओं का भी निर्वहन करता ही है,हर वर्ष कथा का आयोजन,हर रविवार मां गोमती की आरती,वर्ष में पड़ने वाली धार्मिक तिथियों एवं पर्वों पर सीता कुंड धाम पर आयोजन। रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन अक्षय नवमी का पवित्र पावन पर्व था और गोमती मित्र मंडल महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों ने सीता उपवन में लगे हुए आँवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजन अर्चन करते हुए परिवार के श्रमदान कार्यक्रम व सामाजिक कार्यक्रमों को अक्षय रखने की प्रभु से प्रार्थना की, गोमती मित्रों ने प्रातः 7:00 बजे से 9:00 तक अनवरत श्रमदान करके पूरे तट परिसर को साफ सुथरा किया। एक बार फिर नदी के अंदर से प्रतिमाओं, कलश,कपड़े आदि निकालना जारी रखा,,श्रमदान में बाल मण्डल का जबरदस्त योगदान रहा,उपरोक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मिथलेश पाण्डेय,सपना शर्मा, शारदा शर्मा,राधा मौर्य,अन्नपूर्णा शर्मा,सीता देवी,वीनू कसौंधन, नेहा, बेबी कसौधन,मोनी,बबली जायसवाल,रजनी जायसवाल,ज्योति दुबे,किरन कसौधन,आयुष, श्याम, सूरज,यश,आदर्श,रोशन,सक्षम,अनुभव,अभय,माही रुद्रा आदि उपस्थित थे।
*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्राप्त की वार्षिक प्रतिनिधि सभा आज*
सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम पूर्व सैनिकों का होगा जमावड़ा शहर के विवेकानंद नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में होगा भव्य आयोजन,

काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी होंगे मुख्य अतिथि,

परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत करेंगे,

अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर जनरल आर के गुप्ता व जिला विभाग संघचालक डॉक्टर एके सिंह रहेंगे मौजूद।

आयोजन की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के महासचिव पूर्व सैनिक रेवती रमण तिवारी जुटे
*श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष प्रसंगों का किया वर्णन*
लंभुआ तहसील के शंकरपुर ग्राम आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास पंडित सुधांशु तिवारी जी महाराज ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। सुदामा जी जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते । गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश हैं उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते । उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं। अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है। इसी के साथ संकीर्तन से कथा को विराम दिया गया।