कांग्रेस नेत्री एवं दुलमी के पार्षद प्रीति-दीवान ने आजसू का दामन थामा

रामगढ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिदिन विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आजसू पार्टी में लोग शामिल रहे हैं और पार्टी के सदस्यता ले रहे हैं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी प्रखंड अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के नेत्री एवं दुलमी जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के समक्ष आजसू पार्टी में शामिल हुई, जिससे कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा, पार्षद के शामिल होने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा आजसू पार्टी का पट्टी पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया, इस मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोगों से कहा कि रामगढ़ की जनता यहां विकास चाहती है पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत समस्याओं समाधान कर सकते हैं वैसी पार्टी में लोग स्वत: शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों में रामगढ़ का जो ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है जिससे लोग प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं,जनहित में आजसू पार्टी छोटे बड़े सभी लोगों को मान सम्मान देने का काम किया है साथ ही हमेशा सुख-दुख में पार्टी कार्यकर्ता एक सारथी बनकर सेवा व सहयोग करने का काम किया है तथा भविष्य में भी पार्टी कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है, इस मौके पर आजसू में शामिल पार्षद प्रीति दीवान नेसदस्यता ग्रहण करने के बाद कही की पूर्व में 15 वर्ष पूर्व मंत्री व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुलमी क्षेत्र का जो अद्भुत सर्वांगीण विकास किया है जिसे कभी यहां की जनता नहीं भूलेगी और अच्छे विचारधाराओं से पार्टी ने मुझे आजसू मान सम्मान दिया, पार्टी द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसे हम पार्टी का एक सिपाही बनकर बखूबी से निभाऊंगी, विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य लाल बिहारी महतो,पार्षद पति अरुण दीवान,रीमा देवी,सहित गोला प्रखंड आजसू महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे!
22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ से हुए रवाना।
रामगढ़: विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर दंडाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग से आए सामान्य प्रेक्षक वी सरवना, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़, चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का जायजा लिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने एवं निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।मतदान संपन्न करने के लिए रवाना हो रहे हैं महिला मतदान कर्मी एवं पुरुष मतदान कर्मियों को गुलदस्ता देकर एवं फूल माला से स्वागत कर हौसला बढ़ते हुए मतदान के लिए रवाना किया गया।डिस्पैच के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने मतदान संपन्न कराने जा रहे हैं सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिए गए प्रशिक्षण के अनुरूप निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन तिथि 13 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है, प्रथम चरण का मतदान 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 197399 पुरुष, 188662 महिला, एवं 11 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 386072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए 456 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है। 22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है जिसकी दूरभाष संख्या 06553 261 522, 99733 14112 है।डिस्पैच के दौरान मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त,वरीय पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ पुलिस ने चोरी के रायफल एवं अन्य समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया
रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना कांड सं0 259, 59/2024, दिनांक 29.08.2024, धारा-331 (4)/305 (ए)/3(5) बी०एन०एस० में चोरी हुई लाईसेंसी राईफल को एक व्यक्ति जो पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम छापामारी हेतू जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० बंसी माली, पता पारेबस्ती पानी टंकी के पास पारसौतिया रामगढ़ बताया। पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकॉलोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद है के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल DBBL No- 10441/97 को बरामद किया गया साथ हीं रमेश राय, न्यूकॉलोनी बगीचा के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह , पु०अ०नि० ओमकार पाल, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ के दुलमी में  चुनावी सभा को किया संबोधित
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कभी ऐसा डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कि समय से पूर्व चुनाव हुआ हो। जब आदिवासियों मूलवासियों की सरकार बनी तो हमारे विरोधियों को यह नहीं भा रहा था कि झारखण्ड में आदिवासियों मूलवासियों की सरकार रहे, इसलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव करा दिया। इन व्यापारियों को नहीं भाया कि कोई आदिवासी दलित उनकी बराबरी में आकर खड़ा हो सके। लेंडर की सरकार अपनी एजेंसियों को अपने तरीके से नचाती है, अपने तरीके से आदेश देते हैं। 20 वर्ष में किसने आपके बोझ को कम किया? किसी ने नहीं। महागठबंधन की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर, सभी को पेंशन देकर, महिलाओं को सम्मान देकर, बच्चियों को शिक्षा में मदद कर आपके बोझ को कम किया। हेमन्त सोरेन जो बोलता है वो करता है। वादा निभाता है। हम कोई झूठ और जुमला नहीं बोलते। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इस चुनाव में प्रचार करने पहुंचे हेमंत सोरेन एनडीए पर हमलावर दिखे l वही इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी कुछ किया हैl उन्होंने महिलाओं को एक बड़ा उपहार दिया हैl मुख्यमंत्री जी ने दिसंबर में सरकार बनने के बाद महिलाओं को और राशि बढ़ाकर देने की घोषणा कर महिलाओं का सम्मान किया है l
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दुल्मी पहुंचेl यहां उनका स्वागत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहजादा अनवर, इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी,झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान,राजकुमार महतो,बजरंग महतो,जितेंद्र सिंह पवार,विनोद महतो आदि ने कियाl
भाकपा-माले ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के लिए हेसला में जनसंपर्क अभियान चलाया

रामगढ : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी को जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम हेसला में रेलवे फाटक से शुरू कर बीच बस्ती के मेन रोड पर भ्रमण करते हुए आम महिला- पुरुष मतदाताओं से आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में हाथ छाप पर वोट देकर ममता देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनसंपर्क अभियान में भाकपा माले जिला नेता सरयू बेदिया, छोटन मुंडा, लाल कुमार बेदिया, महादेव राम, विजय प्रजापति, रूपलाल बेदिया, प्रेमचंद बेदिया, मनोहर बेदिया, अनवर अंसारी, कांग्रेस नेता पिंटू अंसारी, गोपाल मुण्डा एवं सैकड़ो महिला-पुरुषों की उपस्थिति में गांव में सभा कर गठबंधन की सरकार की उपलब्धियों के साथ ही हाथ छाप पर वोट देने की अपील की गई।
बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी,माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिस कर्मी का बूथ टैगिंग के साथ अंतिम रेंडमाइजेशन हुई संपन्न।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक वी सरवना,पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न के मद्देनजर पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी को बूथ के साथ टैगिंग कर अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया।सर्वप्रथम निर्वाची पदाधिकारी 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण उपरांत मतदान संपन्न कराने के लिए तैयार पोलिंग पार्टी,माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी के संबंध में जानकारी दी इसके उपरांत जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा उन सभी पोलिंग पार्टी,माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पुलिस कर्मी को बूथ के साथ टैगिंग करते थर्ड रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चहार सहित अन्य उपस्थित थे।
22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियो के साथ हुई समीक्षा बैठक।


रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं मुक्त वातावरण संपन्न करने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक 22 बड़कागांव वी सरवना, पुलिस प्रेक्षक 22 बड़कागांव देवब्रत दस एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार AC- 22 बड़कागांव एवं AC -23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही तैयारियों की कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही उन सभी के दुविधाओं को भी दूर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी विशेष ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्यों को अच्छी तरह से समझे उसके बाद ही कार्य करें, अगर किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने संबंधित वरीय पदाधिकारी से सहयोग लेने का निर्देश दी गई।
अंतरराज्यीय चेक नाका बरलंगा का रामगढ डीसी एवं एसपी ने किया निरीक्षण


रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अंतरराज्यीय चेकनाका बरलंगा का रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया साथ ही वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं जिला प्रशासन के लोगों को दिशा निर्देश दिया गया ।  साथ ही सभी गाड़ियों की चेकिंग एवं सभी गाड़ियों की कागजात की चेकिंग का आदेश दिया गया।
पतरातू में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु रविवार को चन्दन कुमार, (भा०प्र०से०), उपायुक्त, रामगढ़ एवं अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा 22 बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पतरतू प्रखण्ड में दिनांक-13.11.2024 को होने वाले मतदान के दिन मतदाता प्रतिशत में वृद्धि एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रखण्ड कार्यालाय से पतरातू बस्ती होते हुए राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय तक किया गया। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को जगरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर अवश्य मतदान करने हेतु अपील किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पतरातू अंचल अधिकारी पतरातू, पु०नि०, प्रतरातू अंचल / थाना प्रभारी, बासल/ओ०पी० प्रभारी भुरकुण्डा / बरकाकाना/भदानी नगर उपस्थित रहें।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान ।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेशानुसार उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से रामगढ़ थाना अंतर्गत कोयरीटोला (मुंडा टोली) मे सघन व व्यापक छापामारी कर एक अवैध विदेशी शराब का फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान जप्त प्रदर्श 48 बोतल (36 लीटर) Black Tiger Whisky (For Sale in Arunachal Pardesh only),4 बंडल विभिन्न ब्रांड का लेबल,1 बंडल होलोग्राम,250 पीस विभिन्न ब्रांड का खाली बोतल,500 पीस विभिन्न ब्रांड का ढक्कन सहित अन्य सामग्रियों को जप्त की गई। छापेमारी अभियान के दौरान अभय कुमार गोस्वामी, श्याम मुंडा एवं आशीष मुंडा को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। जबकि सन्नी अग्रवाल, रोमन कुमार, भगड़ू गोस्वामी घटनास्थल से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध के अभियोग दर्ज किया गया । छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही विनय सिंह, कमलेश कुमार एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे।