श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में श्री श्याम जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

पटना : श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर श्याम मंदिर को कोलकाता से आए हुए सुप्रसिद्ध सजावटकर्ताओं के द्वारा सजाया गया।

बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार  रंग बिरंगे फूलों के गजरे से किया गया। संपूर्ण मंदिर प्रांगण अंदर  एवं बाहर गली से सड़क तक रंग बिरंगी लाइट एवं गुब्बारे से सजाया गया।

कार्यक्रम संयोजक मनीष हरलालका ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, माखन मिश्री का भोग अर्पण किया गया तथा कोलकाता से आए हुए सुप्रसिद्ध भजन गायक कुलदीप निर्मल एवं स्थानीय भक्तगणों के द्वारा बाबा को भजन गाकर रिझाया।

रात्रि 12:00 बजे बाबा का जन्मदिन सभी भक्तों के द्वारा धूमधाम से नाचते गाते हुए मनाया एवं बाबा को केक अर्पण करके भव्य विशेष आरती की गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पधार कर उत्सव का आनंद लिए एवं प्रसाद ग्रहण किये।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, दिलीप डीडवानिया, प्रदीप जैन, राहुल अग्रवाल, राजू गोयनका, श्याम सेना के सदस्य एवं अन्य भक्तगण तन मन धन से लगे रहे।
पटना में फल व्यापारी से छह लाख की लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल

पटना : त्योहार का दौर खत्म होने के बाद अपराधी एक बार फिर से पैर पसारने लगे है। मामला लूट से सम्बंधित है। पटना में एक फल व्यापारी से अपराधियो ने चाकू के नोक पर 6 लाख की लूट कर ली. जिसके बाद लुटेरे बड़े ही आराम से भाग निकले।

लूट का यह मामला पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से आई है। जहां एक फल व्यापारी प्रेम प्रकाश निजी गाड़ी लेकर पटना के फल मंडी में खरीदारी के लिए जा रहे थे। तभी चार अपराधियो ने उन्हें घेर लिया जिसके बाद चाकुओं से प्रेम प्रकाश पर हमला कर दिया और रुपए से भरे बैग को अपराधी ले भागे।

घायल अवस्था मे प्रेम प्रकाश को इलाज़ के लिए ले जाया गया है। वही मामले की पुष्टि गौरीचक थानाध्यक्ष ने कर दी है।

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. लेकिन आईसीसी ने अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्तों और पाकिस्तान में सुरक्षा के खतरे के बावजूद PCB उम्मीद लगा के बैठा है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए उनके देश आएगी. ऐसे में PCB ने ड्राफ्ट शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे थे. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने पिछले रुख से पीछे हटते हुए अपनी मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम में बदलाव करने को तैयार है.

टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा बदलाव!

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले यूएई में हो सकते हैं. इसका मतलब यह है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. इससे पहले 2023 में एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल पर ही हुआ था. तब भी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही थी. ऐसे में भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे क्योंकि सरकार ने खिलाड़ियों को सीमा पार यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

इन दो जगहों पर हो सकते हैं भारत के मैच

पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा.’ ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले में आखिरी फैसला कब लेता है. जब आखिरी फैसला होने की संभावना है तब आईसीसी की अध्यक्षता भारत के जय शाह करेंगे.

जल्द हो सकता है टूर्नामेंट का ऐलान

रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. दरअसल, पीसीबी आईसीसी पर अगले सप्ताह तक टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान करने के लिए दबाव डाल रहा है. सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने आईसीसी के साथ उस संभावित कार्यक्रम पर चर्चा की है जो उन्होंने कुछ महीने पहले भेजा था और वह चाहता है कि 11 नवंबर को उसी कार्यक्रम का ऐलान किया जाए. उन्होंने आईसीसी से कहा है कि संशोधित बजट के साथ एक वैकल्पिक योजना पहले से ही मौजूद है इसलिए संभावित कार्यक्रम जारी करने में देरी करने का कोई मतलब नहीं है.’

सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी से यह भी कहा है कि वह बीसीसीआई पर यह पुष्टि करने के लिए दबाव डाले कि क्या वे अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेंगे. सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिली है या नहीं.’

बिहार सरकार की व्यवस्था पर सवाल, छठ व्रती दलदल में फंसे

पटनासिटी, लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है और आज के दिन अस्तलचगामी सूर्य को अर्घ दिया जा रहा था।बिहार के कोने कोने से लोग गंगा घाट पूजा सम्पन्न करने के लिए पहुँचे थे,लेकिन इसी दरम्यान गंगा घाट से जो तस्वीर निकल कर सामने आई बो बेहद ही चौकाने बाला है और बिहार सरकार के व्यवस्था पर तमाचा मारने बाला है।

एक तरह लोग डूबते हुए सूर्य को अर्घ दे रहे थे तो दूसरी और गंगा में जाने के लिए छठ व्रती अर्घ देने और गंगा में जाने के लिए जदोजहद कर रही थीं।गंगा घाट पर दलदल इतनी थी कि लोग दलदल में ही गिर जा रहे थे,छठ व्रती दलदल में रेंग रही थी जाने के लिए।एक एक व्यक्ति को उस दलदल से निकालने के लिए पांच लोग उसे अपनी ओर खींचने में लगे हुए थे।

मामला वार्ड 72 के नूरपुर गंगा घाट की है जहां से इस तरह की तस्वीरें निकल कर सामने आई है।इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी लेकिन बो शायद अपनी ड्यूटी पूरी कर इति श्री कर लेते है।सवाल शाशन और व्यबस्था में बैठे उन लोगो से है जिनके ऊपर यह जिम्मेदारी होती है की आम जनता में सुरक्षा की भावना जगे।

गंगा घाट पर बालू का छिड़काव ना होने से दलदल की स्थिति जस की तस रह गयी।दलदल बाली जगह को अनदेखा कर छोड़ दिया गया।सवाल बिहार के मुख्यमंत्री से है ,सवाल जिला प्रशाशन से है कि लगातार मुख्यमंत्री गंगा घाटों पर की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे फिर भी यह स्थित देखने को मिली ।

गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ।चूंकि सुबह में गंगा घाटों पर ज्यादा लोग पहुचेंगे तब क्या स्थिति होती है देखने बाली बात होगी।

पटना के गंगा घाट पहुंचे विदेशी पर्यटक, छठ पूजा में हुए शामिल

पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ के आज तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। वहीं कल सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ देकर इस महापर्व का समापन हो जाएगा।

छठ महापर्व क़ई सुंदरता देखिये कि इस छठ पर्व में दो विदेशी पर्यटक कपल छठ पूजा में शामिल होने गायघाट पहुँच गए।ये दोनों विदेशी कपल यूरोप बेल्जियम से सीधे गायघाट पहुँचे।

घाट में मौजूद दोनो कपल को सिंदूर और टिका छठव्रती ने लगाया। महापर्व छठ में हुए शामिल, दोनों विदेशी कपल डॉक्टर है। इनका नाम रूबी और एवलिन है और दोनो बेल्जियम में डॉक्टर है।

नहाय खाय से शुरू हुआ महापर्व छठ, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

पटना :- कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है। इस साल 5 नवंबर 2024, मंगलवार यानी आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है।

छठ के पहले दिन नहाय खाय की परंपरा होती है। इस दिन व्रती सुबह नहाकर शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण करते है। नहाय खाय के साथ शुरू होकर यह पर्व उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होता है।

छठ पूजा के इन चार दिनों तक व्रत से जुड़े कई नियमों का पालन किया जाता है। इस दिन महिलाएं गंगा जल से ही भात, चने का दाल और लौकी का प्रसाद बनाती है।

वही पटना के गंगा घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है तो वही भद्र घाट पर गंगा नदी में SSB के जवानों को तैनात किया गया है।इस दौरान पटनासिटी के दमराही घाट पर निगम पार्षद अंजली राय सहित अन्य छठ व्रतियों ने छठ गीत गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया।

नागरिक अधिकार मंच द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा से पूर्व सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों ने एक साथ सफाई अभियान चलाया

पटना: नागरिक अधिकार मंच के द्वारा आज लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा से पूर्व सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों ने एक साथ सफाई अभियान का शुभारंभ बॉली मोर अशोक राजपथ से गंगा घाट पर जाने वाले रास्ते का सफाई अभियान चलाया।

सफाई अभियान में पूर्व पार्षद सह नागरिक अधिकार मंच के बलराम चौधरी मोहम्मद जावेद,देवरतन प्रसाद,गुलाम सरवर आजाद,सरदार दया सिंह,श्री अमोद कुमार डॉक्टर शकूर समाज सेवी नेत्री शाहिना परवीन,शरीफ अहमद रंगरेज,दीपक शर्मा एजाजुद्दीन उर्फ सानू मोहम्मद शौकत,मो जैगन मेहंदी,मोहम्मद सुब्बू कुंदन माली आदि ने कहा कि छठ पूजा बिहार का एक महान पर्व है।

इस महान पर्व में बिहार सहित पूरी दुनिया में जो बिहार के निवासी हैं वह छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाते हैं यह पर्व में सफाई का विशेष ध्यान होता है यह चार दिन का त्यौहार है छठ वरतीयो को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान दिया जाएगा।

जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिक एवं सभी धर्म संप्रदाय के लोगों का इसमें सहयोग करते है। लोक अधिकार मंच पूरे पटना में घूम-घूम कर सफाई अभियान चलने का कार्य करेगी।

महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से जल मार्ग के रास्ते जहाज द्वारा पटना सिटी के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया।

साथ ही गंगा घाटों को सुरक्षित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए। वही नीतीश कुमार ने सभी घाटों के निरीक्षण के बाद गाय घाट स्थित जेटी पर पहुंचे और जहाज से जेटी पर उतर कर सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हुए।

 इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना जिलाधिकारी समेत कई पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री बिजेंद्र यादव,मंत्री विजय चौधर भी मौजूद रहे।

पटनासिटी में दो जगहों पर लगी भीषण आग /आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी।

पटनासिटी, पटनासिटी के एक कबाड़ दुकान में भीषण आग लगी है जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुँच आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगे हुए है।

आगलगी की यह घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड के पास की है जहां एक कबाड़ दुकान में अचानक आग लग गयी ,बही इसी थाना क्षेत्र के मौरी गली स्थित एक सजावट बाले दुकान सह मकान में भी आग लग गयी जिसके बजह से आस पास हड़कम्प की स्थिति बन गयी।घटना की सूचना स्थानीय थाना के

साथ साथ फायर ब्रिगेड बालो को भी दी गयी जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी आगलगी स्थल पर पहुँच गए और दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लग गए है ।फिलहाल इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नही है।आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नही हुई है

पटनासिटी में मनिहारी दुकान में लगी आग, आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी

पटना : आज दीपावली के दिन पटनासिटी के हरमन्दिरगली के मनिहारी दुकान में भीषण आग लग गयी। मामला चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली की है जहां एक मनिहारी दुकान में भीषण आग लग गयी जिसके बजह से बहा हड़कम्प क़ई स्थिति बन गयी।

आगलगी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी जिसके बाद दमकल कर्मी आगलगी स्थल पर पहुँच गए।हलाकि स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश स्थानीय लोगो ने भी की।फिर उसके बाद दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है।

फिलहाल आग कैसे लगी इसकी कोई सूचना नही है।मौके पर प्लास्टिक के समान भी जले हुए मिले है।आग से अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका पता नही चल पाया है।