आजमगढ़:-युवक ने शीशम के पेड़ पर गाड़ी की सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर दे दी जान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज नगर पंचायत  के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड संख्या 4 निवासी  ऋषिकेश उर्फ अतुल पुत्र राजेंद्र 24 वर्ष शीशम के पेड़ से गाड़ी के सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर के जान दे दी। ऋषिकेश उर्फ अतुल की बहन की शादी 26 नवंबर को है। सोमवार को शाम को
वह कार्ड बांट करके घर लौट रहा था कि बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के पास उसका उसी के मोटरसाइकिल से बिजली के पोल से लड़कर  एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसे हल्की छोटी आई थी। ग्रामीणों की सूचना पर घर वाले गए और उसे मार्टीनगंज  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां उसका उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।नघर आकर के सो गया मंगलवार सुबह शौच करने को कह करके गांव के बाहर निकट श्मशान घाट पर गाड़ी के सीट बेल्ट से फंदा लगा करके जान दे दी।
 जब कुछ देर तक घर नहीं पहुंचा तो आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कुछ ही देर में गांव के ही लोगों ने सूचना दी की एक लड़के का शव  शीशम के  पेड़ से लटकता हुआ  दिख रहा है। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह ऋषिकेश उर्फ अतुल था अतुल पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था उसके बड़ी बहन की 26 नवंबर को ही शादी है। पिताजी घर पर खेती बड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं  ऋषिकेश की अभी शादी नहीं हुई थी मां का रोक-रोकर बुरा हाल है।
आजमगढ़:-पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग कर, अपराध की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।
चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे। दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाये ।थाना परिसर में खडे वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराया जाय । थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाये। माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराया जाये । CM डैश बोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न अपराध शीर्षकों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये । IGRS के प्रार्थना पत्रो का समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये । थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराये जाये ।
स्थान व समय बदल- बदल कर वाहन चेकिंग करायी जाये तथा नियम विरूद्ध पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जाये । महिलाओं की समस्याओ को शीर्ष प्रथामिकता प्रदान करते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये ।भ्रष्टाचार की जीरो टार्लेंस निति का पालन कराया जाये । अधिक संख्या में लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये । माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तिकरण की कार्यवाही की जाये। टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर प्रभावी गस्त किया जाय।नये कानुनों के प्रावधानों को लागु किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छठ आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर सम्बन्धित को बधाई दी गयी तथा भविष्य में इसी प्रकार से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त त्यौहारों में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ निष्पादन करने पर गुड इन्ट्री प्रदान की गयी ।उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-बच्चों को शिक्षा,सुरक्षा के साथ करे निगरानी भी जरूरी, फूलपुर में हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में मोदनवाल समाज के नेतृत्व में सोमवार रात्रि को राजेश मोदनवाल चूटटूर की अध्यक्षता में श्री मोदनसेन जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मा दुर्गा कीर्तन मण्डली द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष, अजय जायसवाल, मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, सर्राफा कमेटी के मनोज सेठ, संजीव बरनवाल, अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से मोदनवाल समाज के कुलगुरु आराध्य देव मोदनसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन दीप प्रज्जलित कर किया गया। उसके बाद शाहगंज, अंबारी,माहुल, सरायमीर, से आए अतिथियों , व,दुर्गा कीर्तन मण्डली का भी स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर किया गया। मनोज मोदनवाल ने छोड़ेंगे न हम तेरा साथ,,व निरंजन मोदनवाल ने अपने तो अपने होते हैं। गाकर खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि अनिल जी मोदनवाल ने समाज में व्यवसाय के साथ शिक्षा पर प्रकाश डाला। और कहा कि बच्चों को शिक्षा,सुरक्षा के साथ निगरानी भी रखे। की हमारे बच्चे कही गलत दिशा में तो नहीं जा रहे है। सिर्फ शिक्षा एडमिशन दिलाकर अपना कार्य इतिश्री नहीं करे। अन्य वक्ताओं में मनोज गुप्ता,सुरेश गुप्ता, राजू प्रजापति, सुरेश मौर्य, आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मोदनवाल चूटटूर, संचालन अभय सिंह लालू ने किया।इस अवसर पर डा, वी पी गुप्ता, डा कुन्दन गुप्ता, दशरथ प्रसाद, चन्दन मोदनवाल, विमलेश आर्य, दीपक मोदनवाल, मनोज,निरंजन,नरेश प्रजापति, अजय गुप्ता, मोहन जी, घूरे जी,आदि सहित काफी संख्या मे मातृ शक्ति उपस्थित थे।
आजमगढ़:- महुजा मोड़ पर आयोजित देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में जुटे दिग्गज

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के महुजामोड़ स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में आजमगढ़,काशी, प्रयागराज, बांदा,इटावा, चित्रकूट,गाजियाबाद, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, बलिया, मऊ,देवरिया आदि जनपदों से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि
बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी रहे।महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्य क्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे।इसके लिए समाज में जागरूकता पैदा कर यह भाव हो कि गरीब की मदद की जाए 
साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का भी जनता तथा गरीबों में प्रचार किया जाए जिससे जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्य क्रम को बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हीरालाल गौतम, के डी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अजित सिंह  गुड्डू जमाली एमएलसी,  विनोद राय , ऋषि कांत राय प्रीती श्रीवास्तव ,मनजीत कौर ,मार्कंडेय सिंह, रामस्वरथ राजभर, बजरंग बहादुर सिंह, रमेश दूबे, संजय सिंह, अजीत राय,डा0शरद सिंह, अप्पू यादव, कपिल सिंह ,पिंकी राय,राघवेंद्र प्रताप सिंह, उदय सिंह, शशिलेष सिंह,  अजय सिंह, खालिद शेख,आबिद शेख,आदि लोग उपस्थित थे।  कार्य क्रम में  आये हुए आगंतुको को बुके ,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवम  पौध देकर सम्मानित  किया गया ।कार्य क्रम का आयोजन गौरव सिंह मोनू पूर्व प्रमुख एवं संचालन क्रांति सिंह ने किया।

आजमगढ़:- एक लाख रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अभिय़ुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सदरपुर बरौली गांव के दुर्वाषा गेट से एक लाख रुपये की जाली मुद्रा के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। 
 प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी ने बताया कि हम लोग रोडवेज कस्बा फूलपुर के पास मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुर्वाषा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास से 3 अभियुक्तों  हसमत पुत्र स्व0अलई अहमद ग्राम भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ,  महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र यादव निवासी हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ थाना पारा जनपद लखनऊ एवं मोहम्मद नासीर पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन निवासी ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर  मौजूद हैं। सदरपुर बरौली दुर्वाषा गेट के पास से समय करीब 12 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जाली भारतीय मुद्रा एक लाख रूपये तीन  मोबाईल  बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 179/180 बीएनएस पंजीकृत किया गया। तीनों ने पूछ ताछ में बताया कि जो नोट बरामद हुई है वह जाली नोट है। हम तीनो ने मिलकर जाली नोट का धंधा  मो0 शोएब पुत्र मो0 शरीफ ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई तथा फुरकान पुत्र स्व0 रसुलवक्श ग्राम तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ के साथ करते हैं।  मो0 शोएब व फुरकान  17 अक्टूबर को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस द्वारा जाली नोट व जाली नोट बनाने के मशीन के साथ  पकड़ लिये गये  है । जो इस समय  जेल में है दोनो के जेल जाने के बाद हम तीनो मिलकर विभिन्न जिलो में जाली नोट चलाने का काम करते हैं। गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 शशिचन्द्र चौधरी थाना फूलपुर, व0उ0नि0गंगा राम विन्द थाना फूलपुर, उ0नि0 रज्जन द्विवेदी थाना फूलपुर, उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय थाना फूलपुर  हे0का0 योगेन्द्र कुमार मौर्य थाना फूलपुर, हे0का0 सच्चिदानन्द यादव थाना फूलपुर, का0 विशाल गोड़  थाना फूलपर, का0 सुमित सिंह थाना फूलपुर, का0 शिवराम सरोज थाना फूलपुर, का0 अनुपम सिंह थाना फूलपुर शामिल रहे। 

आजमगढ़:- महुजा मोड़ पर आयोजित देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में जुटे दिग्गज
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के महुजामोड़ स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में आजमगढ़,काशी, प्रयागराज, बांदा,इटावा, चित्रकूट,गाजियाबाद, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, बलिया, मऊ,देवरिया आदि जनपदों से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि
बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी रहे।महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्य क्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे।इसके लिए समाज में जागरूकता पैदा कर यह भाव हो कि गरीब की मदद की जाए 
साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का भी जनता तथा गरीबों में प्रचार किया जाए जिससे जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्य क्रम को बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हीरालाल गौतम, के डी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अजित सिंह  गुड्डू जमाली एमएलसी,  विनोद राय , ऋषि कांत राय प्रीती श्रीवास्तव ,मनजीत कौर ,मार्कंडेय सिंह, रामस्वरथ राजभर, बजरंग बहादुर सिंह, रमेश दूबे, संजय सिंह, अजीत राय,डा0शरद सिंह, अप्पू यादव, कपिल सिंह ,पिंकी राय,राघवेंद्र प्रताप सिंह, उदय सिंह, शशिलेष सिंह,  अजय सिंह, खालिद शेख,आबिद शेख,आदि लोग उपस्थित थे।  कार्य क्रम में  आये हुए आगंतुको को बुके ,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवम  पौध देकर सम्मानित  किया गया ।कार्य क्रम का आयोजन गौरव सिंह मोनू पूर्व प्रमुख एवं संचालन क्रांति सिंह ने किया।

आजमगढ़:- पुलिस ने 24 भैंस, 9 बकरी ढूढ़ निकाला, अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्त 2  तमंचा के साथ गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जनपद के कुल 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का किया गया पुलिस द्वारा अनावरण किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 24 भैंस, 9 बकरी ढूढ़ निकाला, अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्तों को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। 
 इसी महिनें की 19 को सुबह के लगभग 4 बजे वादी मंजू प्रजापति पुत्र स्व0 सुद्धू प्रजापति निवासी ग्राम लंगड़पुर थाना मुबारकपुर के घर के बाहर झोपड़ी मे बंधी हुई भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।  उसी दिन रमाशंकर प्रजापति पुत्र स्व0 अवधू प्रजापति निवासी ग्राम लंगड़पुर थाना मुबारकपुर  के घर के सामने बंधी भैंस को भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस बीच 7 नवंबर को भोर में समय लगभग 3 बजे  नन्दलाल यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव ग्राम सरदारपूर बाबू थाना मुबारकपुर के दरवाजे पर बंधी हुई भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया। रविवार को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय हमराह एवं स्वाट टीम के प्रभारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कुल  मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर, मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, अबुजर उर्फ शब्बू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर, अफरोज पुत्र दिलचैन निवासी  नत्थुपुर थाना जीयनपुर, मुस्ताक पुत्र मुस्तफा निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, शकील अहमद पुत्र शब्बीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद को गुजरपार पुल के पास से  गिरफ्तार किया गया।  अन्य अभियुक्त स्कार्पियों व पिकप से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6 भैंस, अभियुक्त मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम नियाउज थाना फूलपुर  के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। वहीं 10,000 का इनामिया अभियुक्त मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर के कब्जे से एक तमंचा एक  जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं निशांदेही पर बिरादरी का हाता  पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ से चोरी की अन्य 18 भैंसें व 9 बकरी की बरामदगी एवं एक अन्य अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ की गिरफ्तारी  की गयी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से चोरी की भैंस के बिक्री के नगद 41,700 रूपये भी बरामद किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम सभी साथी मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों से आजमगढ व समीपवर्ती जनपदों से रात्री के समय घर के बाहर बंधे हुए पशुओं को चुरा कर अपने वाहन मे लाद लेते है। इस भैंसो को इकट्ठा कर बिक्री कर देते हैं और बिक्री का माल आपस मे हम सभी लोग बांट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों से भागे हुए अभियुक्तों के बारे में पूँछने पर  कलीम  पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम शाहपुर थाना जीयनपुर, मैंनुद्दीन उर्फ बाबू पुत्र स्व0 जब्बार निवासी ग्राम नत्थुपुर,  आदिल पुत्र निजामुद्दीन निवासीग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर, इमरान पुत्र इस्लाम निवासीग्राम शाहपुर थाना जीयनपुर, हारुन उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कोहडौरा थाना गम्भीरपुर, आसिफ पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ का नाम प्रकाश में आया। अन्य जानवरो के बारे में पूँछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अन्य जानवरों को बेचकर पैसा आपस में बाँट लिये है। 

आजमगढ़:-महर्षि ऋषि दुर्वासा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के नहान को लेकर हुई बैठक,भारी संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली दुर्वाषा धाम पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। धाम पर स्थित अस्थायी चौकी पर कोतवाली प्रभारी ने बैठक की। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। 
फूलपुर और  निजामाबाद तहसील के संगम पर स्थित दुर्वासा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए तैयारियां तेज हो गयी हैं। इस साल 14 नवंबर को बटोर और 15 नवंबर को नहान और 16 नवंबर को स्थानीय मेला है। तमसा और दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु और व्यापारियों का आगमन होता है। मेला की तिथि करीब देख  प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चोधरी ने रविवार को दुर्वासा धाम स्थित पुलिस चौकी प्रागण में क्षेत्र वासियो संघ बैठक कर मेला के दौरान आने वाली छोटी बड़ी समस्या की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सुझाव मांगे। उपस्थित क्षेत्रवासियों ने शान्ति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा प्रसिद्ध धार्मिक स्थली ऋषियों मुनियों की धरती पर शान्ति पूर्वक मेला स्नान सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर से मेरा प्रयास रहेगा ।मेला क्षेत्र में भारी वाहन को दो किलो मीटर पहले रोक दिया जाएगा  छोटे वाहन के पार्किंग की ब्यवस्था मेले से बाहर कराई जाएगी  ।सभी आने वाले मार्गो पर पुलिस का शख्त पहरा रखा जाएगा ।पीएसी महिला पुलिस सहित भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अवसर पर चन्द्रमौलि पाण्डे प्रेम गोस्वामी राम नवल तिवारी पूर्व प्रधान  जितेंद्र सिंह अनिल राय पद्माकर सिंह शेरू राय सोनू सिंह सिंह सहित दुर्वासा धाम के अगले बगल के ग्रामीण उपस्थित रहे
आजमगढ़:- कभी किसानों का सहारा था उपसंभागीय केंद्र आज खुद कर रहा सहारे की तलाश, कार्यालय के साथ ही मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की हुई है स्थापना
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील मुख्यालय से 5 किमी दूर मुस्तफाबाद गांव में केन्द्र की स्थापना 80 के दशक में की गयी थी। स्थापना के कुछ दिनों बाद से ही यह केंद्र अपने उद्देश्यों से भटक गया। जिसके चलते यह केंद्र किसानों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। विशालकाय केन्द्र के भवन निर्माण में लाखों रुपये खर्च हुए। केंद्र कार्यालय के अलावा मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, गोदाम, आवासीय सुविधा, हाल आदि का भव्य निर्माण हुआ। इस कृषि क्षेत्र को विकसित करते हुए।
किसानों को खेती की नयी तकनीकी संबंधी जानकारी देने में यह केन्द्र 90 के दशक तक खरा उतरा। केन्द्र की बदहाली जो शुरू हुई वह आज तक थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह कि उपसंभागीय कृषि प्रसार केंद्र पर हमेशा ताला लटका रहता है। अब तो किसान केंद्र को भूल ही गए हैं। जिसका मुख्य कारण केंद्र पर किसी भी अधिकारी का न मिलना बताया जा रहा है। भवन की माली हालत जर्जर हो गयी है। खिड़की दरवाजे आदि समान चोर उचक्कों के भेंट चढ़ गये हैं। भूल कर भी कोई किसान यहां नहीं आता। इस केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य तकनीकी खेती के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का था। क्षेत्र के चंद्रभान यादव, कृष्ण कुमार यादव, जैल सिंह, रविन्द्र यादव, अरुण यादव, उदयभान यादव, सियाराम आदि का कहना है कि अब यहां पर कोई विभागीय अधिकारी एवं कर्ममचारी दिखाई नहीं देता है। लोग धीरे धीरे इस केंद्र को भूलते जा रहे हैं। केंद्र पर तैनात बाबू अरविंद कुमार अस्थाना ने बताया कि फूलपुर, पवई और मार्टीनगंज ब्लाकों के लिए 44 पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में 15 कर्मचारी कार्यरत हैं। भवन जर्जर होने के कारण अब यहां पर मीटिंग भी नहीं होती है। इसके जीर्णोद्धार के लिए कई बार लिखा पढ़ी हुई है। संभाग पर किसी संभागीय अधिकारी की नियुक्ति नहीं है। एडीओ कृषि फूलपुर हरिराज सिंह को प्रभार दिया गया है। मुकेश कुमार, उपनिदेशक कृषि।
आजमगढ़:- फसल सुरक्षा के लिए कारगर डंडा बनेगा सर्फ और अंडा, केवीके वैज्ञानिक डॉ रणधीर नायक का दावा नुस्खे का दिखता है असर
वी कुमार यदुवंशी
नीम की खली और तीन किलो ईंट भट्ठे की राख नीलगायों की दुश्मन
आजमगढ़। समस्या तो हर क्षेत्र में दिखती है, लेकिन उसका निदान भी खोजने की जरूरत है। कुछ इसी तरह का समाधान खोजा है कृषि वैज्ञानिक ने। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक ने इसके लिए कई तरह के नुस्खे ईजाद किए हैं। इसमें सबसे आसान तरीका सर्फ के घोल में अंडे मिलाकर छिड़काव करने का है। डॉ. नायक ने बताया कि मुर्गी के पांच अंडे और 50 ग्राम सस्ते वाशिंग पाउडर से करीब 15 लीटर पानी में घोल बनाएं और खड़ी फसल में झाड़ू या डिब्बे से इसका सीधे छिड़काव कर दें। स्प्रे मशीन से छिड़काव करना हो तो घोल को सूती कपड़े से छान लें। गर्मी व सर्दी के दौरान महीने में एक बार और बारिश में जरूरत के मुताबिक यह छिड़काव किया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिक का दावा है कि अंडों की विशेष गंध से नीलगाय और अन्य पशु फसलों से दूर रहते हैं। इनसेट---------फसलों के आसपास भी नहीं फटकती हैं नीलगाय
आजमगढ़। नीलगाय से फसल बचाने के लिए प्रति बीघे तीन किलो नीम की खली और तीन किलो ईंट भटठे की राख का पाउडर बनाकर छिड़काव किया जा सकता है। इससे फसल को भी फायदा होगा, क्योंकि नीम की खली से फसलों को अल्प मात्रा में नाइट्रोजन की भी आपूर्ति होती है और यह फसल में लगने वाले कीट-पतंगों व रोगों से भी बचाता है। इसी तरह से भट्ठे की राख से फसलों को अल्प मात्रा में सल्फर मिलता है, जिससे फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके छिड़काव के बाद यदि नीलगाय फसल को चरती हैं, तो उनके मुंह में छाले पड़ जाते हैं और दांत भी खट्टे हो जाते हैं। एक ऐसे अनुभव के बाद नीलगाय फसलों के आसपास भी नहीं फटकती हैैं। नीम की गंध के कारण भी जानवर फसलों से दूर रहते हैं। इसका प्रयोग नर्सरी, सब्जी, दलहन, तिलहन व खाद्यान्न की फसलों पर पाक्षिक या महीने में एक बार किया जा सकता है।इनसेट--------
धतुरे और मदार की पत्ती संग लाल मिर्च का बीज भी दुश्मनआजमगढ़। कृषि वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक के मुताबिक नीलगायों से फसल बचाने के लिए घरेलू दवाओं का प्रयोग काफी कारगर हो सकता है। वह बताते हैैं कि पांच लीटर गोमूत्र, 2.5 किलो बकाइन या नीम की पत्ती, एक किलो धतूरे की पत्ती, एक किलो मदार की पत्ती, 250 ग्राम लाल मिर्च का बीज, 250 ग्राम लहसुन, 250 ग्राम पत्ते वाली सुर्ती का डंठल, एक किलो नीलगाय के मल को मिट्टी के घड़े में रखें। हल्का सा पानी मिलाएं और घड़े का मुंह बंद कर दें। 25 दिन बाद घड़े का मुंह खोलकर इसे ठीक से मिला लें। इसके बाद पांच लीटर दवा व 95 लीटर पानी मिलाकर प्रति बीघे के हिसाब से प्रयोग करें। यह दवा सभी तरह की फसलों में उपयोग की जा सकती है।