मुरादाबाद की संस्था ने गोरखपुर के बृजेश राम त्रिपाठी को किया सम्मानित

गोरखपुर। आओ हाथ बढ़ाएं चेरिटेबल ट्रस्ट मुरादाबाद की ओर से सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर पूरे प्रदेश से आमंत्रित अतिथियों का उनके विशेष कार्यों के दृष्टिगत सार्वजनिक सम्मान किया गया। राष्ट्रीय मूल्यों, प्रतीकों, सनातन संस्कृति एवं राष्ट्रीय गौरव की थाती को संरक्षित एवं संवर्धित करने जैसे सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे योगदान के लिए गोरखपुर की सामाजिक संस्था के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी को हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सपत्नीक श्रीमती जानकी शुक्ला के कर कमलों से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आओ हाथ बढ़ाएं संस्था की संचालिका सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती गीतांजलि पांडेय ने पत्र देकर श्री त्रिपाठी को मुरादाबाद आमंत्रित किया था जहां पर एक भव्य सामूहिक कन्या विवाह के मंच पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल, गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, स्थानीय सदर विधायक रितेश गुप्ता और प्रबुद्धजनों उद्योगपतियों, व्यवसायियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुरादाबाद की रामलीला मंडली के अहम सदस्य

मुंबई में दो दशक से रामलीला मंचन में रावण का किरदार निभाने वाले राजेश रस्तोगी, संजय मणि, कर्णवीर सिंह, डा अनिल तिवारी, सोनू सिंह, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

गोरखपुर सैनिक स्कूल के प्रथम प्रधानाचार्य बने लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर अग्निवेश पांडेय

गोरखपुर। सैनिक स्कूल गोरखपुर उत्तर प्रदेश की स्थापना 23/07/2021 को प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री जी की दूर दृष्टि व कुशल निर्देशन में हुई थी. सोमवार को सैनिक स्कूल गोरखपुर के प्रथम प्रधानाचार्य के रूप में ले कर्नल (डॉ)अग्निवेश पांडेय की नियुक्ति हुई है एवं उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कर्नल पांडेय इसके पूर्व सैनिक स्कूल मैनपुरी (रक्षा मंत्रालय ) के संस्थापक प्रधानाचार्य रह चुके हैं एवं उन्हें शिक्षण प्रशिक्षण में लगभग 20 वर्षों का अनुभव है. वे इसके पूर्व देश के सर्वोत्कृष्ठ संस्थान जैसे इण्डियन मिलिट्री अकैडमी देहरादून और नेशनल डिफेंस अकैडमी पुणे में प्रशिक्षक की भूमिका पर रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. उन्हें सेना की तरफ़ से उत्कृष्ट कार्य हेतु दो बार सेना के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है । उनके कुशल निर्देशन में यह विद्यालय नए कीर्तिमान बनाएगा एवं यहां के छात्र और छात्राओं को उत्तम शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

गुरुनानक तेरी जय होवे के गूंज में निकली शोभायात्रा

गोरखपुर। सिख धर्म के संस्थापक सतगुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशपर्व के अंतर्गत सोमवार को निकली भव्य शोभायात्रा देखने लायक रही। शोभायात्रा में गुरबाणी के भजनों की गूंज के साथ भक्ति और सेवा का ऐसा ज्वार था कि शहरवासी इसे देखकर मोहित हो गए।

शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर से दोपहर 3 बजे अरदास के साथ हुआ। सबसे आगे पंजाब से आए बैंड पार्टी का आकर्षण, उसके पीछे सड़कों की सफाई व जल छिड़काव करते युवक- युवतिया, उसके बाद घोड़े पर सवार सशस्त्र पंच प्यारे भव्य रूप से सुसज्जित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगवानी करते चल रहे थे। सबसे पीछे भारी संख्या में पैदल चल रही महिलाओं ने गुरबाणी गायकी से माहौल को भक्तिमय बनाए रखा था। शोभायात्रा जटाशंकर से प्रारंभ होकर आर्यनगर, बक्शीपुर, जुबली इंटर कॉलेज रोड, अग्रसेन तिराहा, टाउन हॉल गोलघर से धर्मशाला चौराहा होते हुए सायंकाल 7 बजे पुनः गुरुद्वारा जटाशंकर पहुंची, जहां आरती अरदास और भव्य पुष्प वर्षा के बाद गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण कर लोग अपने घर को प्रस्थान किए। शहर के विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों ने

शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत कर सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान की। अगवाई कर रहे गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह जी ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के अंतर्गत 14 नवंबर की रात्रि गुरुद्वारा साहिब में भव्य कीर्तन दरबार और गुरु के लंगर प्रसाद का कार्यक्रम चलेगा, उसके बाद 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु महाराज का प्रकाशपर्व सुबह 8 से शाम 3 बजे और रात्रि 6 से 11 बजे तक बहुत ही भव्य रूप से मनाया जाएगा। श्री सिंह ने शोभायात्रा के सफल समापन पर समस्त अतिथियों, श्रद्धालुओं, आगंतुको एवं सेवादारों के प्रति आभार ज्ञापित किया। यात्रा का संचालन

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने किया। इस अवसर पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, डॉ दीपक सिंह, धर्मपाल सिंह, रविंदर पाल सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, कुलदीप सिंह नीलू, मनमोहन सिंह लादे, मनजीत सिंह भाटिया, चिरंजीव सिंह हनी, जोगिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, केशव मृगवानी, महेश रतलानी, नंदलाल लखमानी, बलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोगों की सहभागिता रही।

नगर निगम पेंशनर संघ के धरने को परिषद ने दिया समर्थन

गोरखपुर। नगर निगम परिसर में नगर निगम पेंशनर संघ द्वारा आयोजित धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समर्थन दिया परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की नगर निगम पेंशनर संघ की सभी जायज मांगों को नगर आयुक्त ने पूरा करने का आश्वासन दिए हैं उन पर भरोसा करके सभी पेंशनर्स आज धरने को स्थगित कर रहे हैं लेकिन यदि शीघ्र इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उनके धरने में इनके साथ कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

अध्यक्ष रूपेश कुमार और संरक्षक अशोक पांडेय ने बताया कि आजादी के बाद से ही सभी सरकारे पेंशनर समाज के साथ धोखा कर रही हैं, हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका में इस बात का खुलासा हुआ है की रिटायरमेंट के समय कर्मचारी जो अपनी 40% पेंशन सरकार को बेचता है उसकी कटौती 10 वर्ष 11 महीने में ही मय ब्याज पूरी हो जाती है, लेकिन अभी तक की सभी सरकार हैं पेंशनरों के साथ बहुत बड़ा घोटाला की हैं और यह कटौती 15 वर्षों तक अनवरत जारी रहती है जो कि बहुत ही गलत है।

पेंशनर नेता वरुण वर्मा बैरागी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथ जी से यह गुहार लगाता हूं कि वह इस मामले को संज्ञान में लें और शासनादेश जारी कर 15 वर्ष की कटौती को कम करते हुए 11 वर्ष करने की कृपा करें तथा अधिक कटौती का पैसा कर्मचारियों के खाते में वापस करें जिससे पेंशनर समाज के चेहरे पर मुस्कान आ सके।

इस अवसर पर कौशल कुमार शुक्ला रविंद्र कुंवर शिव विभूति मणि राम कृपाल सिंह अशोक पांडेय वरुण वर्मा बैरागी इजहार अली अनूप कुमार बलराम उपाध्याय इंद्रासन कुशवाहा मुन्नालाल मिश्रा कृष्ण मुरारी सिंह कमल मिश्रा परमात्मा सिंह जय गोविंद दूबे रामानंद यादव देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सहित तमाम पेंशनर उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय इंटर-फ्रंटियर खो-खो चैम्पियनशिप का आरटीसी एसएसबी में हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। इंटर-फ्रंटियर खो-खो चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 11 से 13 नवम्बर के बीच प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर में किया जा रहा है। इस रोमांचक प्रतियोगिता में विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से पुरुषों और महिलाओं की सात-सात टीमें चैम्पियनशिप खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े खो-खो खेल में चुस्ती, सहनशक्ति और रणनीतिक कौशल के विकास का एक आदर्श मंच प्रदान किया गया है। हमें गर्व है कि टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी और उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

इंटर-फ्रंटियर खो-खो चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर (Guest of Honour), रविकांत मिश्रा, समन्वयक, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया, उपस्थित रहे और अपने प्रेरणादायक समर्थन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इन्हे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण पुरस्कार तथा विवेकानंद युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि डी. के. मिश्रा, उप महानिरीक्षक (चिकित्सक), संयुक्त चिकित्सालय, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर द्वारा मशाल जलाकर किया गया। जिसके उपरांत सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। उसके उपरांत ए. हेमोचन्द्र उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा खेल की प्रारम्भिक घोषणा की गई।

सशस्त्र सीमा बल तथा सभी सीमांत मुख्यालयों का ध्वजारोहण किया गया तथा इसके उपरांत गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतरों को आजाद कर शपथ समरोह का आयोजन किया गया।

तदोपरांत ए. हेमोचन्द्र उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह (Momento) भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान हॉल मार्क विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करके उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया गया।

गोरखपुर जं. स्टेशन पर 5,000 यात्रियों को निःशुल्क कराया भोजन

*गोरखपुर, भारतीय रेल पर इस वर्ष दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उनके सुगम आवागमन के लिये रिकॉर्ड संख्या में 7,724 पूजा विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 259 पूजा विशेष ट्रेनें 1,725 फेरों में चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष ट्रेनें 556 फेरों में चलाई गई थीं। इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे पर तीन गुना से अधिक विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है, जो एक नया रिकॉर्ड है। 10 नवम्बर को इस रेलवे के गोरखपुर जं स्टेशन से रिकॉर्ड 201, गोंडा स्टेशन से 134 एवं छपरा स्टेशन से 106 ट्रेनों को आवागमन हुआ, जिससे यात्रियों को पर्व के उपरान्त अपने गंतव्य तक पहुँचने में काफी सुविधा हुई। यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुये स्टेशन पर उनकी सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है तथा वृद्ध एवं दिव्यांग यात्रियों को सकुशल ट्रेनों में बैठाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा पर्वों पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिये किये गये प्रबन्ध की यात्रियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

भीड़ प्रबन्धन के तहत गोरखपुर जं. सहित पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं, जिसमें सिटिंग एरिया में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था के साथ उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सी.सी.टी.वी. कैमरे, निःशुल्क भोजन एवं पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर जं. पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05 होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं; जहाँ मोबाइल ट्वायलेट, हेल्प डेस्क, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, सिटिंग एरिया, सी.सी.टी.वी. कैमरा आदि की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर जं. स्टेशन पर 30 अतिरिक्त सी.सी.टी.वी. कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। विभिन्न स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के 72 स्टेशनों पर लगाये गये 108 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ए.टी.वी.एम.) तथा 623 क्यू.आर. कोड के माध्यम से शीघ्र भुगतान होने से टिकटिंग में काफी कम समय लग रहा है। 5,000 यात्रियों को निःशुल्क भोजन कराया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें बिस्किट एवं पानी की बोतलें निःशुल्क वितरित की गईं। स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

04 नवम्बर को भारतीय रेल ने एक दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों को यात्रा कराई। लगभग तीन करोड़ यात्री रेलवे में सवार हुये, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी से भी ज्यादा है। 04 नवम्बर, 2024 को 120.72 लाख (19.43 लाख आरक्षित एवं 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों ने यात्रा की। 180 लाख उपनगरीय यातायात भारतीय रेल द्वारा नियंत्रित किया गया। यह चालू वर्ष के लिये एक दिन में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है।

महिला व बाल हितों की रक्षा सभ्य समाज की जिम्मेदारी-सतीश मिश्र

खजनी गोरखपुर। कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में निर्भया सेना के पदाधिकारियों द्वारा 25 जरूरतमंद महिलाओं को कंबल दिया गया, साथ ही अपने गांवों में महिलाओं और बच्चों के हित में काम करने वाले 10 गांवों के ग्रामप्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सतीश मिश्र बाबा ने कहा कि समाज में महिलाओं और बच्चों को उनके सभी अधिकार मिले उनके हितों की रक्षा हो यह एक सभ्य समाज का नैतिक दायित्व है। निर्भया सेना निरंतर समाज में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि गांव कस्बों और शहरों में इस दिशा में निरंतर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

आयोजन को विशिष्ठ अतिथि अशोक मिश्र,अशोक तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हेमेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया तथा संचालन कंज्यूमर वेल्फेयर सोसायटी की जिलाध्यक्ष संध्या त्रिपाठी ने किया। इस दौरान अर्जुन जायसवाल, दिनेश पांडेय, अभय यादव प्रकाश मल्ल, अनिल वर्मा, राजेश जायसवाल, रामवृक्ष वर्मा, संदीप गुप्ता, गोरख निगम, अमितेश शर्मा, राम सिंह वर्मा, शेषमणि पांडेय, आनंद, योगेंद्र पांडेय, दीपक निगम, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बिना चिंता कराइए उपचार, हॉस्पिटल का पैसा देगी सरकार : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे से लोगों को आत्मीय भरोसा दिया कि वह बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं। उपचार में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। सीएम योगी ने इस दौरान अफसरोंको निर्देशित किया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगने आए लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम विधानसभा उपचुनाव प्रचार करने के बाद गोरखपुर पहुंचे थे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद सोमवार पूर्वाह्न झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 150 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों से एक-एक करके समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किए। उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने होने की आवश्यकता नहीं है।

हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए।

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने सभी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में धन की कमी को बाधक नहीं बनने देगी। विवेकाधीन कोष से मदद की जाएगी। इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने के लिए अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे आत्मीय संबल देते हुए कहा, अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए। परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, उपचार का पैसा सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने सभी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवा

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। सोमवार प्रातःकाल गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाने के बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को खूब दुलारने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया और गोशाला के भी कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

फसल काटने के विवाद में पिस्टल निकालने वाला आरोपी भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।बीते शुक्रवार को अपरान्ह लगभग 1.30 बजे थाना क्षेत्र के बंगला पांडेय गांव में खेत में कंबाइन मशीन से फसल काटने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर धमकाने वाले आरोपित बबलू पांडेय उर्फ उपेंद्र पांडेय को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।बता दें कि थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 429/2024 की धारा 352,351(3) के तहत केस दर्ज किया गया था।

सीआरसी गोरखपुर में मेगा सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन

गोरखपुर- सीआरसी गोरखपुर में एक मेगा सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन हुआ। आरईसी लिमिटेड, एलिम्को कानपुर और सीआरसी-गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आरईसी लिमिटेड की निदेशक (स्वतंत्र) डॉ दुर्गेश नंदिनी, बतौर विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी, राजमणि वर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे पुलिस बल के डीआईजी अजीत कुमार बरनवाल एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे। बता दें यह कैंप आरईसी लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित हुआ था।

इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि सीआरसी गोरखपुर दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी उसी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए आज इस मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर तथा अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर आरईसी सीएसआर हेड अरुप बनर्जी, ए अकरार, एलिम्को कानपुर की तरफ से नीरज, प्रतीक शर्मा सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।