22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियो के साथ हुई समीक्षा बैठक।


रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं मुक्त वातावरण संपन्न करने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक 22 बड़कागांव वी सरवना, पुलिस प्रेक्षक 22 बड़कागांव देवब्रत दस एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार AC- 22 बड़कागांव एवं AC -23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही तैयारियों की कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही उन सभी के दुविधाओं को भी दूर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी विशेष ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्यों को अच्छी तरह से समझे उसके बाद ही कार्य करें, अगर किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने संबंधित वरीय पदाधिकारी से सहयोग लेने का निर्देश दी गई।
अंतरराज्यीय चेक नाका बरलंगा का रामगढ डीसी एवं एसपी ने किया निरीक्षण


रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अंतरराज्यीय चेकनाका बरलंगा का रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया साथ ही वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं जिला प्रशासन के लोगों को दिशा निर्देश दिया गया ।  साथ ही सभी गाड़ियों की चेकिंग एवं सभी गाड़ियों की कागजात की चेकिंग का आदेश दिया गया।
पतरातू में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु रविवार को चन्दन कुमार, (भा०प्र०से०), उपायुक्त, रामगढ़ एवं अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा 22 बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पतरतू प्रखण्ड में दिनांक-13.11.2024 को होने वाले मतदान के दिन मतदाता प्रतिशत में वृद्धि एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रखण्ड कार्यालाय से पतरातू बस्ती होते हुए राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय तक किया गया। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को जगरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर अवश्य मतदान करने हेतु अपील किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पतरातू अंचल अधिकारी पतरातू, पु०नि०, प्रतरातू अंचल / थाना प्रभारी, बासल/ओ०पी० प्रभारी भुरकुण्डा / बरकाकाना/भदानी नगर उपस्थित रहें।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान ।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेशानुसार उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से रामगढ़ थाना अंतर्गत कोयरीटोला (मुंडा टोली) मे सघन व व्यापक छापामारी कर एक अवैध विदेशी शराब का फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान जप्त प्रदर्श 48 बोतल (36 लीटर) Black Tiger Whisky (For Sale in Arunachal Pardesh only),4 बंडल विभिन्न ब्रांड का लेबल,1 बंडल होलोग्राम,250 पीस विभिन्न ब्रांड का खाली बोतल,500 पीस विभिन्न ब्रांड का ढक्कन सहित अन्य सामग्रियों को जप्त की गई। छापेमारी अभियान के दौरान अभय कुमार गोस्वामी, श्याम मुंडा एवं आशीष मुंडा को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। जबकि सन्नी अग्रवाल, रोमन कुमार, भगड़ू गोस्वामी घटनास्थल से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध के अभियोग दर्ज किया गया । छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही विनय सिंह, कमलेश कुमार एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे।
विकास को लेकर आजसू कृतसंकल्पित : चंद्रप्रकाश चौधरी

रामगढ । गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में लारी एवं सुकरीगढ़ा पंचायत का चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। मौके पर सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य वासियों के साथ जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया गया। पांच लाख युवाओं को नौकरी, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी। लेकिन सरकार के इस झूठे आश्वासन से लोगों ठगा महसूस कर रहे है। केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार के उदासीन रवैया के कारण धरातल पर नहीं उतारा जा सका। उन्होंने आगे कहा कि अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनी, तो राज्य वासियों के लिए बालू फ्री किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से अवगत होकर इसे दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। 
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत में वृद्धि के हेतु से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातू प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का मतदाता जागरूकता टीम के द्वारा ढोल मांदर बजाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पतरातू प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से मतदान की प्रति मतदाताओं को जागरूकता संदेश दी गई इसके उपरांत मतदाता रैली निकली गई जो प्रखंड कार्यालय से पतरातू बस्ती होते हुए राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय तक आयोजित की गई जहां सभा का आयोजन कर लोगों को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित जिले के अन्य वारिया पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली के दौरान निर्वाचन तिथि 13 नवंबर बड़कागांव विधानसभा चुनाव अंकित तख्ती को रंग-बिरंगे गुब्बारे के साथ आसमान में छोड़कर मतदाताओं को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से आगामी 13 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के लिए जरूर से जरूर मतदान करने का अपील किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच आगामी विधानसभा निर्वाचन 22 बड़कागांव क्षेत्र मतदान तिथि अंकित मतदाता जागरूकता आमंत्रण कार्ड देकर मतदाताओं को मतदान करने का अपील भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय पतरातु के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पेंटिंग उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भेंट दिया दिया गया वही बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से बनाए गए रंगोली का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अवलोकन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए साथ ही सभी ने 13 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खालखो, पुलिस उपाधीक्षक पतरातु, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, अंचल अधिकारी पतरातु,सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भुरकुंडा में चुनावी सभा को संबोधित किया


रामगढ : बड़कागांव विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन नजदीक आते ही क्षेत्र में राजनीतिक जनप्रतिनिधियों का आगमन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी आलोक में रविवार को भुरकुंडा थाना मैदान स्थित बड़कागांव विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद के चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड के मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देखने के लिए और उनके भाषण को सुनने के लिए भुरकुंडा सहित बड़कागांव, केरेडारी, बरकाकाना,घुटूवा, पतरातु, सौदा डि, सौदा बस्ती, उरीमारी,सयाल आदि क्षेत्रों के हजारों लोग पहुंचें। वहीं गठबंधन प्रत्याशी कि जीत सुनिश्चित करने के लिए मंच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,बड़कागांव के पुर्व विधायक योगेन्द्र साव,अंबा प्रसाद कि छोटी बहन अनुप्रिया, झामुमो के केन्द्रीय सचिव संजीव बेदिया, जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू,मुकेश राउत, बिनोद महतो,हरिलाल बेदिया,ग्यास ख़ान,अमित सिन्हा, विंध्याचल बेदिया,वासदेव साव,संजीत राम, अनिल एक्का आदि लोग मौजूद थे। वहीं इस सभा का संचालन संजय वर्मा ने किया। भुरकुंडा के मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वालो ने झारखंड के विकास में हमेशा बाधा बनी रही।विपक्ष के लोगों ने हमें षड्यंत्र रच कर हमें जेल भेज दिया। हमारे पिछे इडी सीबीआई जैसी जांच एजेंसी को मेरे पिछे छोड़ा गया। लेकिन झारखंड कि जनता जानती है कि कोरोना काल में हमने बहुत बडी आहुति दी है। हमने कोरोना काल में अपने दो मंत्री हफिजुल हसन व जगरनाथ महतो कि बलिदानी दि है। वहीं उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड में गठबंधन कि सरकार बनेगी तो झारखंड कि सभी माता बहनों को मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना कि राशी एक हजार रुपए से बढाकर पच्चीस सौ रुपए दिए जाएंगे। वहीं उन्होंने अंबा प्रसाद के समर्थन में कहा कि आगामी 13 नवम्बर को ईवीएम में पहला नंबर पर बटन दबा कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद को जिताने का काम करें बड़कागांव कि जनता। बड़कागांव का विकास यहां कि बेटी अंबा प्रसाद ही कर सकती है।

वहीं बड़कागांव विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने कहा कि पूर्व में झारखंड में आजसू और बीजेपी की सरकार रही है जो लगातार यहां के जनता को ठगने और लूटने का काम की है, हमारी सरकार बनते ही झारखंड में लगातार विकास के काम किए गए हैं। बड़कागांव विधानसभा में हमने रोड का जाल बिछा रखा है, कोरोना जैसे काल में भी हमने जनता के बीच में रहकर लगातार जनता की सेवा की है। वहीं अंबा प्रसाद ने अपने विकास योजनाओं कि सभी को जानकारी दी। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता सह केन्द्रीय सचिव संजीव बेदिया ने भी कहा कि इस बार भारी बहुमत से हमारी प्रत्याशी की जीत होनी तय है। आज कि यह जनसभा को देखकर यह साबित होता है कि लोगों ने इस बार पुरी तरह से मन बना लिया है। वहीं श्री बेदिया ने कहा कि पिछले बार बड़कागांव विधानसभा चुनाव में जनता ने 30 हजार मतों से अंबा प्रसाद को विजयी बनाया था। और इस बार 50 हजार वोटों से अंबा प्रसाद विजयी होगी। वहीं मंच पर झामुमो नेता संजय करमाली, सत्येन्द्र यादव, गिरधारी गोप, कृष्णा साव,संजीत राम,बद्री रजवार,जयंत तुरी,चलेन्द्र बेदिया, बिरेंद्र यादव,सौकत अंसारी,उदय अग्रवाल, राजेन्द्र बेदिया,उदय मालाकार, आजाद अंसारी,रोहन राम बेदिया आदि लोग मौजूद थे।
क्षेत्र को परिवारवाद से मुक्त करके इसे एक सशक्त और समृद्ध क्षेत्र बनाने का संकल्प: ममता देवी
रामगढ : दुलमी प्रखंड के जमीरा पंचायत और सोसो पंचायत में कांग्रेस महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्रामीणों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिलाlजिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। ममता देवी ने इस यात्रा को रामगढ़ में एक सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ते कदम के रूप में बताया।ममता देवी ने कहा, "रामगढ़ विधानसभा में बदलाव की एक मजबूत लहर उठ रही है। हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को एक नई दिशा में ले जाना चाहते हैं। 20 तारीख़ को होने वाले चुनाव में आप सभी से अपील है कि 2 नंबर हाथ छाप का बटन दबाकर हमारे इस आंदोलन को मजबूती दें।" उन्होंने क्षेत्र को परिवारवाद से मुक्त करके इसे एक सशक्त और समृद्ध क्षेत्र बनाने का संकल्प लियाl कहा कि इस बदलाव के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की और विश्वास जताया कि कांग्रेस महागठबंधन की जीत से रामगढ़ का भविष्य उज्जवल होगा।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का मान बढ़ा है- डॉ जगत प्रकाश नड्डा

रामगढ : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगत प्रकाश नड्डा जी का आगमन सिद्धू कान्हु फुटबॉल मैदान में अपराह्न 3 बजे हुआ। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता घंटों पलक बिछाए बैठे रहे। उनके मंच पर आते ही कार्यकताओं में उत्साह भर गया। सबने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद , जेपी नड्डा जिंदाबाद, के गगनचुभी नारों से उनका सम्मान किया।सर्वप्रथम उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हु, चांद भैरव सहित झारखण्ड के क्रांतिकारियों को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरु किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सुनीता चौधरी को 23 तारीख को जिताए और झारखंड में एनडीए सरकार बनाए हम 24 तारीख को गोगो दीदी योजना लागू करेंगे और महिलाओं के खाते में₹ 2100 मिलेंगे! लक्ष्मी जोहार योजना सहित भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र किया। उन्होंने विशाल विजय संकल्प सभा में उपस्थित लोगों से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी जी को भरी मतों से विजय दिलाने की अपील की । उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 में मोदी जी ने स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं के लिए इजत घर बनाकर दिया और उन्हें इजत दी। आज हाईवे, एयरवे, इंटरनेट रेलवे सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। आज डिजिटल इंडिया में भारत की प्रगति पर कहा कि यह नया भारत है। उन्होंने कहा सिर्फ भाजपा ही आदिवासियों को उनका सम्मान के लिए कई योजनाओं को फलीभूत किया है। आज मोदी जी भारत का मान विश्व में बढ़ाया है। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी हमारा दोस्त है और रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी क्षमतावान नेता हैं। एक तरफ जहां अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, और यूरोप की अर्थ नीति मुसीबत में है जबकि आज भारत विश्व आर्थिक क्षेत्र के 5 वें स्थान है।आपने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है तो अब तीसरी आर्थिक शक्ति की और बढ़ने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। एक समय था जब विश्व के नेता सिर्फ भारत पाकिस्तान कहते थे। वे भारत आते तो पाकिस्तान जाते। लेकिन आज भारत के साथ व्यापार सहित नई योजना पर बात होती है। उन्होंने पीएम जन मन योजना, जंगल से प्राप्त 90 उत्पादों पर एमएसपी मिलने की बात कही। उन्होंने हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह यहां के मंत्री अधिकारी और उनके पीए के पीए के यहां करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे हैं । उन्होंने इंडी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां जहां उनकी सरकार है है जनता बेहाल है। विजय संकल्प सभा रामगढ़ विधानसभा के कार्यक्रम में गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हेमन्त सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमन्त सरकार स्थानीय निति और नगर निकाय के चुनाव को स्थगित कर ठग तंत्र और लूट तंत्र की निति बनाकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों के सहयोग से कोयला चोरी और टेंडर मैनेजमें लिप्त हैं। उन्होंने सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए उपस्थित लोगों से राज्य को खोखला होने से बचाने के लिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने संबोधन में राज्य में एनडीए की डब्बल इंजन की सरकार बनाने की अपील की ताकि झारखण्ड के साथ साथ रामगढ़ के विकास में तेजी आए। उन्होंने अपने विधायक काल के अब तक के कार्यों के उपलब्धियां की जानकारी दी साथ ही रामगढ़ शिक्षा हब के रूप में अग्रसर हो इसलिए महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय के साथ साथ एम्स की स्थापना की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भरी सभा में रखी। उन्होंने पेयजल, बिजली प्रमुख सड़कों तथा किसानों के आय बढ़ाने पर रिपोर्ट पेश की। संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रवासी सुभाव कश्यप, अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्रशेखर चौधरी, डॉ संजय प्रसाद सिंह, रंजन सिंह फ़ौजी, राजेन्द्र कुशवाहा, बलराम महतो, महेन्द्र प्रजापति,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल,प्रो खिरोधर साहु, रंजीत पांडेय , आजसू नेता मनोज महतो,भाजपा महीला जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, आजसू नेत्री सरिता देवी,आजसू नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रामगढ़ विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार टाईगर द्वारा किया गया। विजय संकल्प सभा में वरिष्ठ भाजपा नेत्री इला रानी पाठक,महेन्द्र प्रजापति, उमेश प्रसाद,शिव कुमार महतो, स्नेहलता चौधरी, दिलीप सिंह, संजय प्रभाकर, राजीव पामदत्त आदि उपस्थित थे।
रामगढ एसपी ने रजरप्पा माँ छिन्नमस्तिका मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं रजरप्पा थाना का औचक निरीक्षण किया

रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार के द्वारा रजरप्पा माँ छिन्नमस्तिका मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही रजरप्पा थाना का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें लंबित काण्डों के निष्पादन, लंबित वारण्ट कुर्की, महिला सुरक्षा, थाना की साफ-सफाई एवं विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप आवश्यक निर्देश पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रजरप्पा एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को दिया गया।