13 नवंबर को आएंगे बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, दरभंगा में करेंगे एम्स का शिलान्यास
*
* पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा आयेंगे और एम्स का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पटना के बाद दूसरा एम्स होगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 1264 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 36 महीनों में पूरी होगी। बिहार के मंत्री डॉ. जायसवाल ने कहा कि मिथिलांचल ही नहीं बिहार को मिलने वाले इस विशेष तोहफा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल के विकास का नया दौर खोलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरे एम्स से स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाई मिलेगी। बिहार के लिए ऐतिहासिक और विकास की नई राह खोलने वाला होगा। दरभंगा एम्स से मिथिलांचल के विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन एकमी टू शोभन बाईपास सड़क के किनारे मौजूद है। यहां एक तरफ मुजफ्फरपुर मधुबनी फोरलेन NH 57 है तो दूसरी तरफ दरभंगा समस्तीपुर SH गुजरती है। यह एम्स निर्माण मिथिलांचल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। दरभंगा में एम्स निर्माण से दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। पटना से मनीष प्रसाद
*पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स में आपस में भिड़े दुकानदार, जमकर हुई मारपीट*

पटना : राजधानी पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दरअसल मौर्यालोक मे मेहंदी लगाने वाले दुकानदार एक तरफ बैठते है कुछ दुकानदार की गाड़ी खड़ी करने पर बात आगे बढ़ी और फिर जमकर मारपीट होने लगा। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। मौर्यालोक मे अक्सर दुकानदारों के बीच मारपीट की खबरें आती रहती है।मेहंदी लगाने वाले दुकानदारों के आगे की जगह पर बैठते है इससे अक्सर दोनो के बीच नोक झोंक होती रहती है। आज विवाद बढ़ा तो जमकर मारपीट होने लगी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बेल्ट से एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की जा रही है इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। पटना से मनीष प्रसाद
पार्टी कार्यालय का बंग्ला छिन जाने से लोजपा (राष्ट्रीय) के अंदर आक्रोश, पार्टी प्रवक्ता ने एनडीए पर जमकर साधा निशाना*
*

पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से बांग्ला छिन जाने के बाद पार्टी ने कड़ा रुख दिखाया है। पार्टी के प्रवक्ता सरवन अग्रवाल ने प्रेस वार्ता मे बताया कि जिस तरह से पार्टी एनडीए की सहयोगी रही लेकिन एनडीए के द्वारा लगातार पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया । पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 19 और 20 नवंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक होगी और उसे बैठक में पार्टी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि एनडीए के साथ पार्टी रहेगी कि नहीं। पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर पार्टी को तोड़ने का सीधा आरोप लगाया। वहीं श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आरक्षण को छोड़ने की मांग करते हुए इस्तीफा देने की भी मांग कर डाली है। वहीं बिहार सरकार से जल्द ही कार्यालय आवंटन करने की भी मांग की है। पटना से मनीष प्रसाद
देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जयंती पर ज्ञान भवन मे शिक्षा दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजन, मंत्री सुनील कुमार ने कही यह बात
*

पटना : देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जयंती के अवसर पर आज राजधानी के ज्ञान भवन मे शिक्षा दिवस कार्यक्रम किया गया। मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वही इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आज 60 हजार करोड़ का बजट है शिक्षा विभाग का। जबकि 2005 से पहले शिक्षा विभाग का बजट 25 हजार करोड़ था,1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बच्चे अभी सरकारी स्कूल मे पढ़ते है।जबकि निजी स्कूल मे 20 लाख स्टूडेंट पढ़ रहे है।2005 से पहले ड्रापआउट 12 फीसदी था आज एक फीसदी से कम है।महिला साक्षरता दर 34 फीसदी था आज 74 फीसदी हो गया है। निजी स्कूल मे 25 फीसदी बच्चों का दाखिला हो ये सुनिश्चित करना है। मंत्री ने कहा सक्षमता पास शिक्षक को हम सरकारी सेवक बना रहे हैं यही नही और भी सरकारी सेवक बहाल होगे। स्कूल की किताब जा चुकी है। साइकिल पोषाक् योजना की राशि dbt के माध्यम से जा रही है। आज सोशल मीडिया का मिसयूज हो रहाबच्चों को सोशल मीडिया से बुक की ओर ले जाना होगा ऑस्ट्रेलिया पर भी इसपर काम हो रहाहै। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को अपने सक्सेस का पैरमीटर बदलने की सलाह दी कहा उनका पैरा मीटर गुणवात्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था होना चाहिए जो मानवता आधारित हो।फिजिकल एजुकेशन मे कमी आई है। किताबी ज्ञान ही काफ़ी नहीं उसे बेहतर करने की जरुरत।वही अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा शिक्षा वभाग विभिन्न काम कर रहा है गुणवत्ता को सुधारा जा रहा है बहाली की जा रही है,शिक्षा जो बच्चो को देना है उसमे सभी की भागीदारी है। शिक्षा सबकी भागीदारी से हि बच्चो को दे पाएंगे।भवन ,रोड समय के बाद भी हो सकता है लेकिन शिक्षा उसी समय जरुरी है,शिक्षको से अनुरोध करता हू की जब शिक्षा प्रदान करते है तो राज्य के भविष्य को देख कर करे।शिक्षक् गण अपना काम काफी मजबूती से करे।हमलोगो ने शिक्षा के गुणवत्ता को लेकर कई पत्र जारी किये है,शिक्षक् का धर्म बच्चो को शिक्षा देना है। पटना से मनीष प्रसाद
सीएम हाउस के बाहर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को पुलिस ने खदेड़ा*
* पटना : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र अपनी मांगों को लेकर पटना में सीएम हाउस के बाहर आमरण अनशन पर बैठने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में से ही सभी को खदेड़ दिया। इस दौरान ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने कहा हमारे मुख्य मांग मानदेय और स्थाईकरण की है। 2012 से हम सरकार से गुहार लगा रहे है लेकिन अभी तक हमारा नही सुना गया है। आज हम लोग सीएम हाउस जा रहे थे तो लाठी बल के बाद हमको हटाया गया। कहा कि विधानसभा सत्र चलने वाला है उससे पहले हम सीएम आवास का घेराव करेंगे और अपनी मांग मनवा कर रहेंगे। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आने वाले समय में हम एक बड़े आंदोलन भी कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर इस बार सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम लोग आने वाले उपचुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
पारस एचएमआरआई में स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन*
*

एसबीआई, आईओसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, ईसीएचएस, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, बिहार पुलिस सीजीएचएस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एंव परोसीयों ने लिया हिस्सा

• कई रियायत दरों पर पैकेज की घोषणा मात्र रु.499 में किडनी की जांच, रु.599 में गोलब्लाडर कई जांच, रु.799 में हृदय की जांच

पटना। ारस एचएमआरआई में रविवार (10 नवंबर) को एसबीआई, आईओसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, ईसीएचएस, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, बिहार पुलिस सीजीएचएस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, आस-पास के लोग एंव दुकानदारों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए परामर्श प्रदान करना था। इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग शामिल हुए तथा इस कार्यक्रम को सराहा। साथ ही साथ कई रियायत दरों पर पैकेज की घोषणा की गई जिस में मात्र रु.499 में किडनी की जांच (अल्ट्रासाउंड, केयुबी, पीवीआर, रेनल प्रोफाइल एंव डॉक्टर का परामर्श) रु.599 में गोलब्लाडर कई जांच ( अल्ट्रासाउंड, एलएफटी एंव डॉक्टर का परामर्श) रु.799 में हृदय की जांच (ईको/टीएमटी, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल एंव डॉक्टर का परामर्श) उपलब्ध है। पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को समझने और उनकी सहायता करने के लिए उपलब्ध रही।
बिहार विस उपचुनाव और झारखंड विस चुनाव के चुनाव प्रचार में उतरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, आज झारखंड के लिए हुए रवाना*
*
पटना : आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज से झारखंड के विधानसभा और बिहार में हो रहे चार सीटों पर उपचुनाव के प्रचार में कूद पड़े हैं। आज लालू प्रसाद यादव को कोडरमा में चुनाव प्रचार करना है। लालू प्रसाद पटना से झारखंड के कोडरमा के लिए रवाना होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण हेलीकॉप्टर से नहीं जा पाए बाद में सड़क मार्ग कोडरमा के लिए रवाना हुए। आज कोडरमा में चुनाव प्रचार के बाद लालू प्रसाद यादव कल बेला मे राजद उमीदवार के पक्ष मे चुनाव प्रचार करेंगे।इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड और बिहार के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार प्रसार पर जोर शोर से लगे हुए है। पटना से मनीष प्रसाद
लोजपा (आर) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जनसुराज में शामिल होने की खबर को बताया पूरी तरह निराधार, कही यह बात
*
* पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मीडिया में चल रही इस खबर की वो जनसुराज मे जा रहे है को पूरी तरह से भ्रामक बताया है। राजू तिवारी ने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत यह बातें सामने ला रहे हैं।जिन लोगों ने इस पूरी खबर को चलाया है मैं उनको लीगल नोटिस भेजने जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी लगातार चिराग पासवान के नेतृत्व में बिल्कुल मजबूत हो रही है। राजू तिवारी ने कहा कि मैं पार्टी छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोजपा से की है निश्चित तौर पर बिहार में पूरी तरीके से पार्टी मजबूत है। कहा कि लोगों ने तो यह भी कहा कि तीन सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं क्या हुआ। षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा दावा, बिहार विस उपचुनाव के साथ-साथ झारखंड विस चुनाव में एनडीए की होगी बड़ी जीत
* * पटना : लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चुनाव प्रचार के लिए आज रवाना हो गए। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में हो रहे उपचुनाव और झारखंड विधान सभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया। वहीं तेजस्वी यादव के इस दावे पर हम लोग झारखंड में भी सरकार बनाएंगे और चारों विधानसभा उपचुनाव जीतेंगे पर चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा में भी दावा कर रहे थे क्या हुआ। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रुझान आ रहे हैं बिहार में चारों उपचुनाव और जहां विधानसभा चुनाव हो रहा है वहां हमारी जीत होगी। एनडीए के प्रत्याशी के जीत होगी इसमें कोई संदेह नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में रोड शो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की यही इच्छा है हर लोगों का विकास हो। चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव में अपनी भूमिका को स्पष्ट तौर पर भूमिका निभाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कई राज्यों में जहां लोग नहीं मानते थे कि भाजपा की सरकार बनेगी वहां भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में उनके कार्यक्रम लगे हुए हैं एनडीए में हमारी सरकार 23 तारीख को झारखंड में भी बनेगी और महाराष्ट्र में भी सरकार बनेगी। चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौड़ा बिहार में होने जा रहा है वह दरभंगा आ रहे हैं और जमुई में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह हर जगह जाते हैं और जनता का विश्वास जीते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
35 पौंड का केक काटकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का मनाया गया 35वाँ जन्मदिन*
*
पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 35वाँ जन्मदिन धुमधाम से प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 35 पौंड का केक काटकर जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर नेताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हैप्पी बर्थडे कहकर स्वागत किया एवं उनके दीघार्यु होने की कामना की। इस अवसर पर राज्य कार्यालय के प्रांगण मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। पटना से मनीष