बिना चिंता कराइए उपचार, हॉस्पिटल का पैसा देगी सरकार : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे से लोगों को आत्मीय भरोसा दिया कि वह बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं। उपचार में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। सीएम योगी ने इस दौरान अफसरोंको निर्देशित किया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगने आए लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम विधानसभा उपचुनाव प्रचार करने के बाद गोरखपुर पहुंचे थे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद सोमवार पूर्वाह्न झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 150 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों से एक-एक करके समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किए। उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने होने की आवश्यकता नहीं है।

हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए।

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने सभी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में धन की कमी को बाधक नहीं बनने देगी। विवेकाधीन कोष से मदद की जाएगी। इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने के लिए अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे आत्मीय संबल देते हुए कहा, अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए। परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, उपचार का पैसा सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने सभी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवा

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। सोमवार प्रातःकाल गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाने के बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को खूब दुलारने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया और गोशाला के भी कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

फसल काटने के विवाद में पिस्टल निकालने वाला आरोपी भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।बीते शुक्रवार को अपरान्ह लगभग 1.30 बजे थाना क्षेत्र के बंगला पांडेय गांव में खेत में कंबाइन मशीन से फसल काटने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर धमकाने वाले आरोपित बबलू पांडेय उर्फ उपेंद्र पांडेय को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।बता दें कि थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 429/2024 की धारा 352,351(3) के तहत केस दर्ज किया गया था।

सीआरसी गोरखपुर में मेगा सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन

गोरखपुर- सीआरसी गोरखपुर में एक मेगा सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन हुआ। आरईसी लिमिटेड, एलिम्को कानपुर और सीआरसी-गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आरईसी लिमिटेड की निदेशक (स्वतंत्र) डॉ दुर्गेश नंदिनी, बतौर विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी, राजमणि वर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे पुलिस बल के डीआईजी अजीत कुमार बरनवाल एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे। बता दें यह कैंप आरईसी लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित हुआ था।

इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि सीआरसी गोरखपुर दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी उसी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए आज इस मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर तथा अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर आरईसी सीएसआर हेड अरुप बनर्जी, ए अकरार, एलिम्को कानपुर की तरफ से नीरज, प्रतीक शर्मा सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।

*कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत*

गोरखपुर- उपनगर गोला में रविवार से शुरू हो रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन ढोल ताशे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा। कलश यात्रा में 201 पीत वस्त्र धारण कर कन्याएं सर पर कलश रखकर चल रही थी। इस शुभ अवसर पर मुख्य यजमान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद अशोक कुमार वर्मा द्वारा श्रीमद भागवत पुराण की पोथी साथ में कलश लिए पीला वस्त्र धारण कर आगे आगे चल रहे थे और साथ में कथा व्यास श्री वृंदावन धाम से पधारे श्री अनुभव कृष्ण जी महाराज मंगल यात्रा को सुशोभित कर रहे थे।

कलश यात्रा का शुभारंभ कथा स्थल से निकलकर पूरे उपनगर का भ्रमण करते हुए पक्का घाट पर पहुंची। यहा विधि विधान से पूजा पाठ के पश्चात कलश को पावन जल से भरा गया। यात्रा पुनः लौटकर कथा स्थल परिसर में कलश स्थापना के पश्चात समाप्त हुई।इस मौके पर मुख्य यजमान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पहले दिन कलश यात्रा के साथ कथा वाचक श्री अनुभव कृष्ण महाराज जी के द्वारा सात दिनों तक कथा का रसपान कराया जाएगा जो ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु श्रोता गण पहुंचकर कथा का रसपान करे।

कलश यात्रा के दौरान मुख्य यजमान श्रीमती कांति देवी तेज कुमार वर्मा राज कुमार वर्मा राजेश कुमार वर्मा पवन कुमार वर्मा किशन वर्मा विजय वर्मा अंकित वर्मा विशाल वर्मा ऋतिक वर्मा ऋषि वर्मा अमन वर्मा आयुष वर्मा पीयूष वर्मा रूद्र वर्मा जेएस वर्मा तथा आचार्य दीप नारायण तिवारी एवं अतुल दुबे राम मणि तिवारी योगेश राम त्रिपाठी अतुल दुबे महंत राजेंद्र दास जी पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल चेयरमैन लालती देवी राम पुरन गुप्ता सुदर्शन कसौधन उदय शंकर गुप्ता जी डॉ अशोक जायसवाल डॉ संजय जायसवाल विकास कसौधन गुलाब गुप्ता आशीष सूर्या बेचन वर्मा बजरंगी लाल निगम चंदन गुप्ता कथावाचक के पिता श्री शिशु भैया राधे रमण शुक्ला प्रेम मौर्य शिवलाल जायसवाल सतीश कुमार संजीत जायसवाल अबयुक्त वर्मा शिव वर्मा और वर्मा परिवार के सभी सदस्य सहित नगर व क्षेत्र के अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल रहे।

*बच्चों ने पढ़ी गुरबाणी, रक्त का हुआ दान, प्रकाशपर्व के तहत गुरुद्वारा जटाशंकर में कार्यक्रम*

गोरखपुर- सिख धर्म के संस्थापक सद्गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रमों के तहत रविवार को गुरुद्वारा जटाशंकर में बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों बच्चों ने गुरुवाणी कीर्तन गायन एवं कविता कथा सुनाकर अपनी धार्मिक बौद्धिकता का परिचय दिया तो वहीं बहुत से दानियों ने अपने रक्त का दान कर पुण्य के भागी बने।

बताते चले श्री गुरुनानक देव जी का 555वा प्रकाशपर्व 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन है। इस दिवस विशेष की खुशी मनाने के लिए सिख समाज और नानक प्रेमी लोग 20 दिन पहले से ही विभिन्न धार्मिक और सामाजिक सेवा के कार्यों में लीन हो जाते हैं।

इसी के तहत पिछले 22 अक्टूबर से शहर के हर गुर्जरों से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके समापन के बाद रविवार को शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में श्री गुरुनानक देव जी के याद में बच्चों के बीच धार्मिक प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद अब 11 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे से एक भव्य शोभायात्रा निकलेगी और कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन गुरु महाराज का प्रकाश पर बहुत ही धूमधाम के साथ गुरुद्वारा जटाशंकर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल समापन पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य व गुरुद्वारा मीडिया प्रभारी जगनैन सिंह नीटू ने समस्त श्रद्धालु, बच्चों व रक्तदानियों के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, रविंद्र पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अरविंद हरी गुप्ता, मनोज आनंद, शिवाम्बुज पटेल, पन्नेलाल पासवान, तेग सिंह, मनी कौर, हर्षदीप सिंह रूपा, केशव मृगवानी, इंजीनियर मिन्नातुल्लाह शाहिद बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

*फांसी के फंदे से लटक कर 17 वार्षिक युवक ने दी जान*

गोरखपुर- गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा भवाजीतपुर के रिकी (17वर्षी) पुत्र समरजीत मौर्या ने घर में लगे फंखे से फांसी का फंदा लगाकर कर लिया आत्महत्या, जिस वक्त रिकी मौर्य ने घर में फांसी लगाया उस समय घर पर कोई उपस्थित नहीं था, मिली जानकारी के अनुसार घर में मां पिता और भाई घर में रहते थे। घटना के वक्त घर के लोग खेत में धान काटने के लिए गए हुए थे, और इस बात की जैसे ही सूचना गांव के कुछ लोगों को हुई परिवार को बताया। परिवार के लोग खेत से घर में पहुंचे और देखा कि मृतक शरीर पंखे से लटक रही थी। ग्रामीणों और घर के लोगों ने मिलकर शव को नीचे उतार प्रशासन को जानकारी दी। प्रशासन ने पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए के भेज दिया।

वहीं गोला थाना प्रशासन का कहना है 17 वर्षी रिकी मौर्य ने अपने घर के लोगों के गैर मौजूदगी में फांसी के फंदे से लटक अपनी जान दे दी शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही पिता समरजीत का कहना है की उनका बेटा रिकी हाई स्कूल में पढ़ता था जिसकी मानसिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। लेकिन परिवार में सभी लोग उसके प्रति संवेदनशील रहते थे और उसके देखरेख लगातार रहते थे और ऐसा उसने क्यों कदम उठाया परिवार में इस बात को जान करके सभी लोग बहुत ही आश्चर्य और दुखी हैं।

खाद की दुकानों पर औचक जांच में पहुंचे तहसीलदार, स्टाॅक रजिस्टर और उचित मूल्य की जांच की

गोरखपुर- डीएपी खाद के लिए परेशान स्थानीय किसानों की समस्याओं की भनक लगते ही आज खजनी के तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने खाद बिक्री की दुकानों पर पहुंच कर जांच की। इस दौरान हरनहीं में स्थित मारूति नंदन खाद एवं बीज भण्डार तथा आरती खाद बीज भण्डार पर डीएपी खाद नहीं मिली, दुकानदारों ने तहसीलदार को बताया कि इस सीजन में खाद नहीं मंगाई गई है उनका आर्डर ही नहीं लग पाया है।

वहीं तहसील मुख्यालय के समीप स्थित किसान खाद बीज भण्डार पर खाद का स्टाॅक पाया गया। तहसीलदार के द्वारा स्टाॅक रजिस्टर की जांच की गई तथा मौके पर मौजूद ग्राहकों से निर्धारित उचित मूल्य पर खाद मिलने की जानकारी ली गई।

इस संदर्भ में तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने बताया कि रविवार होने के कारण सरकारी साधन सहकारी समितियां बंद थीं प्राइवेट दुकानों की जांच की गई। कोई शिकायत नहीं मिली है।

तुर्कमानपुर में महिलाओं की महफ़िल

गोरखपुर- रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की 13वीं महाना महफ़िल सजी। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। मुख्य वक्ता मुफ्तिया ताबिंदा ख़ानम अमजदी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह पाक के आखरी नबी व रसूल हैं। आपके बाद अब कोई नया नबी, रसूल नहीं पैदा होगा। यह कुरआन व हदीस में स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह फित्नों का दौर है। बहुत सारे झूठे और धोखेबाज किस्म के लोग मुसलमानों का अकीदा ख़राब करने की साज़िश लिए नबी होने का झूठा दावा करते हैं या कुछ लोग ऐसे झूठे लोगों को नबी मानते हैं। जिनमें कादियानी वगैरा शामिल हैं। ऐसे लोगों से बचने और अपने बच्चों को तमाम अहम दीनी अकीदों के साथ बचपन से यह भी शिक्षा देने की ज़रूरत है कि हम जिस नबी (हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के उम्मती हैं वह अल्लाह पाक के आख़री नबी व रसूल हैं उनके बाद कोई नया नबी पैदा नहीं होगा। अपने बच्चों को यह शिक्षा देना हमारी बहुत अहम जिम्मेदारी है।

सानिया व खुशी ने कहा कि नशा और दहेज मांगने की प्रथा इस्लामी शिक्षा के खिलाफ और नुकसान पहुंचाने वाली है। हर इंसान को नशे की बीमारी से बचना चाहिए। नशा पहले इंसान की अक्ल खराब करता है और फिर ज़िंदगी तबाह कर देता है। नशा करने वाले न खुद को संभाल पाते हैं और न ही परिवार को। नशाखोरी को इस्लाम में हराम कहा गया है। वहीं दहेज मांगने की प्रथा एक बड़ी परेशानी बनती जा रही है। यह अभिशाप है।

संचालन करते हुए शिफा खातून ने कहा कि कहा कि इल्म-ए-दीन अल्लाह की बड़ी नेमत है। जिस पर अमल करना बेहद जरुरी है। इसलिए हमें दीन की शिक्षा हासिल कर उस पर अमल करते हुए अपनी ज़िंदगी और आख़िरत संवारनी चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से पांच वक्त की नमाज़ की पाबंदी करने, दीनी शिक्षा पर अमल करने, मां-बाप का सम्मान करने की अपील की।

कुरआन-ए-पाक की तिलावत उमरा ने की। हम्द व नात आयशा, अल्बिया, माहिरा, आसिया, अकिफा, आयरा, सना खान व सना खातून ने पेश की। हदीस-ए-पाक साहिबा, कनीज़ व नूरी ने पेश किया। इस्लामी सवालो जवाब अफीना व अदीबा ने पेश किया। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में खुशहाली, तरक्की व अमन की दुआ मांगी गई। महफ़िल में फिजा खातून, तस्मी, फलक, नूर अक्शा, नूरी, नूर अज्का, आलिया, खुशी नूर, मुस्कान, तैबा नूर, साईबा फातिमा, आस्मां खातून, किताबुन निसा आदि मौजूद रहीं।

*रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, आरोपितों की चल रही तलाश*

गोरखपुर- इलाके के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के बघैला गांव में शनिवार को देर शाम घर के पास रास्ते में दीवार खड़ी करने के विवाद में आपस में मारपीट करने वाले आरोपितों ने पुलिस टीम पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया,जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले।

बताया जाता है कि हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना के बाद गांव में फोर्स तैनात हो गई है। पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला होने से अधिकारीयों ने इन्कार किया है। वहीं केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

बघैला गांव के निवासी संजय यादव दिल्ली में ठेकेदारी करते हैं उनके पट्टीदार रामकरन यादव से रास्ते का पुराना विवाद है।

शनिवार को शाम 4 बजे संजय यादव ने रास्ते की विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। रामकरन ने रास्ता बंद होने का हवाला देकर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया तथा मार पीट की धमकी देने लगे। संजय ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। जानकारी मिलते ही हरनहीं चौकी पर तैनात प्रशिक्षु दारोगा हिमांशु और सिपाही मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर आने के लिए कहा। जिससे नाराज संजय के स्वजनों ने उन्हें दौड़ा लिया। दारोगा और सिपाही मौके से जान बचाकर भागे।

वहीं घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने घर के अंदर से ईंट से हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए थे। मारपीट में घायल हुए पक्ष के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पर किसी ने हमला नहीं किया है।

गुरुनानक का जयघोष करते निकली प्रभातफेरी

गोरखपुर। सिख धर्म के संस्थापक सतगुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अंतर्गत महानगर के सभी गुरुद्वारों से निकल रही सिख समाज की प्रभातफेरी के संगम ने शहर की सड़कों को भक्ति के रंग में डुबो दिया। शनिवार की अलसुबह गुरु नानक के भजनों के बीच जो बोले सो निहाल के जयकारों की गूंज को सुनकर लोग भक्ति भाव से नतमस्तक होते रहे।

बताते चलें कि गुरुनानक देव के प्रकाशपर्व से पूर्व सिक्स समाज में भोर वक्त कई दिनों तक प्रभातफेरी निकालने का प्रचलन है। इसी कड़ी में विगत 22 अक्टूबर से गुरुद्वारा जटाशंकर के नेतृत्व में शहर के सभी गुरुद्वारों से प्रभातफेरी निकल रही है। शनिवार को प्रभातफेरी का अंतिम दिन था तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। गुरुद्वारा जटाशंकर और मोहद्दीपुर से प्रभातफेरी प्रारंभ होकर गुरुद्वारा पैडलेगंज साहब पहुंची, जहां प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू, जोगिंदर सिंह की आगवानी में भव्य स्वागत सत्कार के साथ और कीर्तन अरदास के बाद प्रसाद वितरण हुआ। यहां से जटाशंकर, मोहद्दीपुर और पैडलेगंज की तीनों प्रभातफेरियां एक साथ मिलकर भजन बंदगी करते हुए गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह के तारामंडल रोड स्थित पॉम पैराडाइज पर पहुंची। जहां फूलों की वर्षा के समिति के लोगों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यहां एक घंटे तक गुरबाणी कीर्तन गायन अरदास और समाज के प्रमुख जनों के सम्मान के साथ प्रभात फेरी कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रभात फेरी संयोजक जगनैन सिंह नीटू ने समस्त श्रद्धालु, सहयोगियों व सेवादारों के प्रति आभार व्यापित किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती सत्या पाण्डेय, डॉ महेंद्र अग्रवाल, अरुण कुमार मल्ल, शैलेश त्रिपाठी मोबाइल बाबा, लोकगायक राकेश श्रीवास्तव, दुर्गेश बजाज, भानु प्रकाश मिश्रा, पार्षद छटी लाल गुप्ता, पार्षद मनोज निषाद, सुधा मोदी, अशोक मोदी, डॉ सौरभ पांडे, अचिंत लहरी, प्रवीण श्रीवास्तव, अरविंद हरी गुप्ता, राजेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, चरणप्रीत सिंह मंटू, रविंदर पाल सिंह, गुरु कृष्ण मुरारी जी, अपजीत सिंह, मनजीत सिंह, एड अरविंदर सिंह, डॉ दलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज आनंद आदि प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

कल निकलेगी शोभायात्रा

गुरुनानक देव महाराज के प्रकाशपर्व से पूर्व प्रत्येक वर्ष की भांति 11 नवंबर, दिन सोमवार को गुरुद्वारा जटाशंकर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अनुसार शोभायात्रा दोपहर 2:30 बजे जटाशंकर गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर आर्यनगर, बक्शीपुर से जुबली इंटर कॉलेज रोड, अग्रसेन चौराहा से टाउन हॉल गोलघर धर्मशाला बाजार होते हुए सायं 7:00 बजे पुनः गुरुद्वारा जटाशंकर आएगी, जहां भव्य आरती और अरदास के बाद गुरु का लंगर प्रसाद वितरण किया जाएगा।