बिहार पैक्स चुनाव : आज से शुरु होगा पहले चरण की नामांकन प्रकिया, 26 नवंबर को होगी वोटिंग
डेस्क : बिहार में पैक्स चुनाव हो जा रहा है। राज्य में कुल पांच चरणों में पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रत्येक चरण में नामांकन फॉर्म भरने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। जिसे लेकर आज सोमवार से प्रदेश के 1580 पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण के नामांकन फॉर्म 13 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नाम वापसी 19 नवंबर को होगी। मतदान 26 नवंबर को होगा।
![]()
पहले चरण के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटिनी 14 से 16 नवंबर के बीच होगी। 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन या अगले दिन मतगणना होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन 13, 14 और 16 नवंबर को होगा। 17 और 18 को स्क्रूटिनी होगी। नाम वापसी 20 तक होगा।
तीसरे चरण के लिए 16 से 18 तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 19 और 20 को होगी। नाम वापसी 22 तक होगी। चौथे चरण के लिए 17 से 19 तक तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 20 और 21 को होगी। नाम वापसी 23 तक होगी। अंतिम चरण के लिए नामांकन फॉर्म 19, 20 और 21 को भरा जाएगा। स्क्रूटिनी 22 और 23 को होगी। नाम वापसी 26 तक होगी।
पहले चरण का मतदान 26 नवंबर, दूसरे चरण का 27, तीसरे का 29, चौथे का एक दिसंबर और पांचवें का 3 दिसंबर को होगा। पहले चरण का चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 20, तीसरे चरण के लिए 22, चौथे चरण के लिए 23 और अंतिम चरण के लिए 26 को होगा।










डेस्क : बिहार एसटीएफ को फिर एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसटीएफ की टीम पटना जिले के टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधियों में शामिल रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया है।


Nov 11 2024, 09:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k