महापर्व छठ के समापन के बाद काम पर लौटने की जद्दोजहद, ट्रेनो में बढ़ी भारी भीड़
डेस्क : महापर्व छठ के समापन के बाद बिहार के कामकाजी अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं। पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित विभिन्न स्टेशनों पर शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ दिखी।
राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर अनारक्षित टिकट खरीदकर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति क्लोन में चढ़ने की कोशिश में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। टिकट खरीदकर उन्हें बोगी में प्रवेश करने के लिए कतार में चार घंटे तक समय गुजारना पड़ा। यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि आधा किमी तक लंबी कतार दिखी। यात्री काफी देर तक इंतजार करने के बाद कतार में ही बैठ गए। यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि व्यवस्थित करने में रेलवे अफसरों के पसीने छूट गए।
मौके पर दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ सहित रेलवे के दो अन्य अफसर शाम से ही यात्रियों को समझाते दिखे। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद आरपीएफ की मदद से यात्रियों को बोगियों में प्रवेश दिलाया गया। कतारबद्ध यात्रियों को बोगियों में सवार होने में आधे घंटे तक का समय लगा। रेलयात्री मजहर ने बताया कि अनारक्षित टिकट लेने के दौरान भी आधे घंटे तक कतार में खड़ा होना पड़ा। इतनी भीड़ है कि शाम साढ़े तीन बजे से लाइन में लगे हैं। जनरल डब्बों की संख्या और बढ़ाई जानी चाहिए। शनिवार तक की छुट्टी कंपनी से मिली थी। रविवार को हर हाल में काम पकड़ना है। स्पेशल ट्रेनों के भरोसे रहेंगे तो पता नहीं कब पहुंचेंगे।
गरीब रथ, संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, मगध, विक्रमशिला, दानापुर सिकंदराबाद, श्रमजीवी, पटना -कोटा, श्रमजीवी एक्सप्रेस, संघमिश्रा, दानापुर पुणे सहित ट्रेनों में भारी भीड़ रही। वहीं राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली को जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भी भारी संख्या में वेटिंग टिकट वाले यात्री सवार हुए। जिनकी टिकट कंफर्म नहीं हुई वे टीटीई से आरजू मिन्नत करते दिखे। कई यात्रियों ने पेंट्रीकार में घुसकर सफर किया। हालांकि रास्ते में यात्रियों पर जुर्माना भी किया गया। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर अनारक्षित बोगी में रेलवे यार्ड में ही कई यात्री बोगी में घुसने की कोशिश करते दिखे। हालांकि आरपीएफ की तैनाती होने की वजह से यात्रियों को सफलता नहीं मिली। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य बोगी में ठसमठस भीड़ रही। अनारक्षित बोगियों में ट्रेन खुलने पर भी यात्री चढ़ने की कोशिश करते रहे।
Nov 10 2024, 11:47