जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई : योगी आदित्यनाथ

मुजफ्फर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के चुनावी रण में कूद पड़े हैं। उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधान क्षेत्र में सभा करने पहुंचे तो विपक्ष पर करारा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।

झारखण्ड और महाराष्ट विधान सभा के आम चुनावों के दौरान तीन-तीन सभाएं करने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप्र के उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरे हैं। पहले ही दिन उन्होंने जिले की मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई....इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा। इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूम-धाम व हर्शोल्लास के साथ मनाया छठ पर्व व विधि विधान से की पूजा अर्चना

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । कस्बे में श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूम-धाम व हर्शोल्लास से मनाया छठ पर्व व विधी विधान के साथ पुजा अर्चना कर सुख समृद्धि शांति हेतु कामना सूर्य भगवान से की।

छठ महापर्व के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ विधी विधान के साथ पुजा अर्चना की वहीं क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। छठ व्रतियों ने पुत्र के दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। कस्बे के आदर्श कालोनी मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा के निवास स्थान पर शुक्रवार की सुबह के समय छठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छठ पर्व पर विभा सिंह के द्वारा उगते सूर्य कों अर्ध्य दें वृत का चोथे दिन समापन किया तथा कार्यक्रम में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं के मस्त पर तिल कर प्रसाद का वितरण किया वहीं कार्यक्रम के दौरान छठ गीतों पर युवा थिरकते नजर आएं।

सभी ने सामूहिक रूप से आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। हर कोई सूर्य उपासना में लीन रहा। पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने भी नगरवासियों के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण, सूर्य आराधना की महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए तथा क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि हेतु कामना की इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना, गौतम सिह, प्रदीप कांबोज प्रदीप राणा मनजीत छाबड़ा शिवनंदन धीमान नितिन शर्मा रश्मि मिश्रा कल्पना सिंह माया धीमान आदि श्रद्धालु कार्यक्रमम शामिल रहें।

गोली मारकर दिनदहाड़े युवती की हत्या - मामा व परिजन फरार- पुलिस मौके पर

अरविन्द सैनी

खतौली /मुजफ्फरनगर । मामा के घर रह रही बहसुमा निवासी लड़की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लड़की की लाश गाड़ी के भीतर पड़ी मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में लगी हुई है।

अपने मामा के यहां रह रही थी लड़की

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र ते रसलपुर कैलोरा गांव में अपने मामा के यहां रह रही लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से मौत का शिकार हुई लड़की ने 2 साल पहले बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोड सदरपुर निवासी विनीत के साथ कोर्ट मैरिज की थी और 12 नवंबर को गाजियाबाद में दोनों की फैरों की रस्म होने वाली थी।बहसूमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर साकेत गांव की रहने वाली लड़की हिमांशी 2 साल से खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारत वीर के यहां रह रही थी।

लड़की के मामा और परिजन फरार

लड़की का शव कार के भीतर पडा मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद बताया है कि लड़की के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल लड़की के मामा और परिजन फरार है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।उधर बताया जा रहा है कि लड़की को गोली मारने के बाद लहू लुहान हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो जाने की वजह से अस्पताल ले जा रहे लोग उसकी लाश को कार के भीतर की बड़ी छोड़कर फरार हो गए।

बसायच गांव के जूनियर हाई स्कूल में क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । क्षेत्र के गांव बसायच में स्थित जूनियर हाई स्कूल में न्याय पंचायत गांव खेड़ा चौगाँवा की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

क्षेत्र के गांव बसायच में स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में न्याय पंचायत गांव खेड़ा चौगावां की क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन बालेन्दर कुमार जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने फीता काटकर किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ से पूर्व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया उसके उपरांत क्रीडा प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, डिस्कस थ्रो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार संकुल प्रभारी, गोपाल शर्मा पलड़ी, कामेश्वर प्रसाद पलड़ी, प्रवीण कुमार , रमेश गौतम, निर्माण वर्मा, उपेंद्र , राजेंद्र भलवा, सोहन लाल , जोगिंदर , आदित्य कुमार प्राथमिक विद्यालय बसायच, श्रीमती ममता रानी चिंदौड़ा नंबर 1, श्रीमती रजनी तुलसीपुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का सहयोग रहा विशेष कर प्रवीण कुमार कंपोजिट निठारी, गोपाल शर्मा जिनके सौजन्य से गुप्ता स्पोर्ट्स खतौली वालों की तरफ से गोल्ड मेडल की व्यवस्था की गई।

तथा सभी के जलपान, बच्चों के लिए भोजन तथा फल वितरित किया । सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बसायच के इंचार्ज अध्यापक राजीव कुमार वर्मा व समस्त स्टाफ की ओर से सभी का आभर व्यक्त किया।

पुलिस उत्पीड़न को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा खतौली का सभासद परिवार

 अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली के सभासद परिवार ने गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दरोगा व अन्य पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने और गाली गलौच करने के आरोप लगायें है।

 सभासद पति विनोद की तरफ से दिये गये प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि 17 अक्टूबर को झगड़ा हुआ था। इस मामले में आरोपियों ने अपनी-अपनी जमानतें करा ली थी। आरोप लगाया कि 6 नवम्बर को एक पुलिसकर्मी ने फोन कर उन्हें ढ़ाकन चौक पुलिस चौकी बुलाया। आरोप लगाया कि दरोगा और अन्य पुलिसकर्मियों ने कहा कि यदि उन्हें रिश्वत नहीं दी गई तो उनके बेटे को फंसा देंगे। इसका विरोध करने पर इन पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उस समय तो वो लोग चौकी से घर आ गये, शाम को फिर इन पुलिस कर्मियों ने घर पर पहुंचकर महिलाओं से बदसलूकी करते हुए धमकियां दी गयी। एसएसपी से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

श्यामलाल बच्ची सैनी लगातार कर रहे सैनी समाज मे सुम्बुल राणा के लिए गांव गांव वोट की अपील

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा सुम्बुल राणा पुत्र वधू पूर्व सांसद कादिर राणा को अति पिछड़ा व सैनी समाज में वोट व समर्थन के लिए समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी अपने समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ लगातार मीरापुर क्षेत्र के अति पिछड़ा व सैनी समाज के गांव में लगातार भ्रमण व जनसंपर्क कर वोट व समर्थन की अपील कर रहे है।

उनकी पत्नी समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी भी अपनी समाजवादी महिला सभा पदाधिकारियो महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव अनीता कश्यप सपा नेत्री वकीला बेगम, पिंकी सैनी सहित कई महिला पदाधिकारी के साथ मीरापुर क्षेत्र के गांव में घर-घर जाकर वोट की अपील कर रही हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी इससे पूर्व अनेक गांवों में प्रचार की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने ग्राम ककरोली व खाईखेड़ा ग्राम खुजेड़ा में महेंद्र सैनी, चमन लाल सैनी, राम अवतार सैनी के आवास पर अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज सहित सैनी समाज को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा सम्मान व राजनीतिक भागीदारी देने में सबसे आगे हैं।

पीडीए को राजनीतिक भागीदारी के साथ संविधान व आरक्षण बचाने की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को वोट व समर्थन की अपील करते हुए कहा कि जिले में उनका घराना हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता व सर्व समाज को सम्मान देता रहा है। सुम्बुल राणा को भारी वोटो से जीत दिलाकर अखिलेश यादव को मजबूती देनी होगी।

मंतोड़ी में विधायक मदन भैया नें गन्ना क्रय केंद्र का किया उद्घाटन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर। विधायक मदन भैया ने मंतोड़ी गांव में गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। एवं जानसठ डाक बंगले पर क्षेत्र के लोगों की जन समस्याएं सुनी। इसी के साथ ही विधायक मदन भैया ने जानसठ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना के आवास पर स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की ।

विधायक मदन भैया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो पाएगी । इस दौरान उनके साथ खतौली गन्ना समिति के नवनियुक्त चैयरमेन अमित चौधरी भी साथ रहे।

ज्ञात रहे की क्षेत्रीय विधायक मदन भैया लोगों के दुख दर्द को बांटने प्रत्येक सप्ताह खतौली एवं जानसठ दोनों जगह पर शनिवार रविवार को बैठते है साथ ही आम जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

इसके उपरांत भाजपा के पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना के आवास पर विधायक मदन भैया ने पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, एलडीबी चेयरमैन बृजेश रस्तौगी सुरेन्द्र बंसल राजेन्द्र प्रधान आदि से मीरापुर उपचुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श किया। विधायक मदन भैया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान, मजदूर, युवाओं की सुविधा के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के माध्यम से बनाए गए कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान का उत्पीड़न करने वाले बिचौलियों को हटाने का काम कर रही है।

जाट सम्मान समारोह में कुरीतियों से दूर होने का किया गया आह्वान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर: अखिल भारतीय जाट महासभा जानसठ के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में जाति और परिवार का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्र महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने अपने सम्बोधन मे अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जाट मेहनतकश और पाखंड से दूर रहने वाली जाति है। शहीद भगत सिंह, महाराजा सूरजमल, चौधरी छोटू राम, चौधरी चरण सिंह जैसे महापुरुषों ने जाट जाति में जन्म लेकर देश को गौरव प्रदान किया है। चौधरी युद्धवीर सिंह ने कहा कि बिरादरी के लोगों ने लगभग हर क्षेत्र में सफलता के मुकाम कायम किए हैं। खासतौर से खेल प्रतिस्पर्धाओ में तो बिरादरी के बच्चों ने हमेशा से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज और नशा समाज के लिए कलंक है। अब समय आ गया है की मजबूती से एकजुट होकर मृत्यु भोज और नशा जैसी बुराइयों से समाज को बचाया जाए।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है और अच्छी पढ़ाई लिखाई के कारण ही युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सकता है। मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि जाट समाज हमेशा से अन्य समाज के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में भी जाट समाज को अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। एमएलसी वंदना वर्मा, बिजनौर से पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस एस के वर्मा, पूर्व पीसीएस शैलेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़, फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान ने भी सम्बोधित किया।

अध्यक्षता चौधरी ओमपाल सिंह और संचालन जिलाध्यक्ष ब्रजबीर सिंह, अंकुर काकरान ने किया। काकरान खाप के चौधरी ओमपाल सिंह, उधम सिंह, रविंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, जीतेन्द्र राठी, चेयरमेन अमित चौधरी, भोला, विश्वेंद्र चौधरी, जोगिंदर सिंह, एडवोकेट दीपक चौधरी, एडवोकेट संजीव चौधरी एडवोकेट, पवन अहलावत, चौधरी जयंत सिंह, मीनू चौधरी, सुभाष काकरान, हरेंद्र प्रधान, कर्नल सुधीर कुमार का सहयोग रहा।

पुलिस ने चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र 11000 रुपए सहित गिरफ्तार किया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर ।जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेश से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत डीएसपी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व लूटीं गई धनराशि सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

डीएसपी यतेंद्र नागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जानसठ पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर क्राइम रूप किशोर शर्मा उप निरीक्षक मोहित तेवतिया उप निरीक्षक दीपक शर्मा हेड कांस्टेबल जीत सिंह कांस्टेबल कपिल कुमार अनुज कुमार और राजकुमार आदि को साथ लेकर पिमौड़ा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस टीम कों एक कर आती दिखाई दी जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए कर को रोकते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा तथा तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को एक अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस तीन चाकू तथा ?11000 पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है तथा पुलिस ने अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान पिन्टू पासवान पुत्र रघुवर पासवान निहरफूल विहार वापरौला गलीन 20 ग्राम महादेवा थाना तरबगंज जिला गोंडा हाल नवासी थाना जागलोई दिल्ली, निरंजन केसरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद केसरी नि ग्राम घाघरा थाना बखरी बाजार जि बेगूसराय बिहार हाल नि 0ङ45 मोहनमार्डन नीयर संजीवनी स्कूत उत्तम नगर थाना मोहन गार्डन दिल्ली सत्यनारायण यादव पुत्र किशोरी यादव निग्राम ० व्सहरसा बिहार हाल नि विजलपुर थाना पचमडिया जिर मोहनगार्डन 45 नीयर संजीवनी स्कूल उत्तम नगर थाना मोहन गार्डन दिल्ली, सतेन्द्र कुमार पुत्र भौम सिंह नि (ग्राम सौरखा सतवरा थाना अहमदगढ बुलन्दशहर हाल नि थाना नागलोई दिल्ली, आदि को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद चाकू नाजायज व 11000 रुपए के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

डीएसपी यतेन्द्र नागर ने बताया कि अभि०गण द्वारा दि० 12.09.2024 को कस्बा जानसठ से बादिनी के पर्स से चोरी कर लिए थे। इनके द्वारा दिनांक 01.09.2024 को कस्बा से ही मो० साईकिल चोरी करके दिल्ली में लावारिश छोड दी थी तथा इनके द्वारा आगरा, औस्या. हापुड, दिल्ली, गाजियाबाद तथा अन्य जनपदो में भी चोरी तथा टप्पे बाजी की घटना की है यह लोग अन्तर्राज्यीय टप्पे बाज है। भोले भाले लोगो का ठमना तथा भीड भाड वाले इलाके से बातो में उलझाकर धोखे से छल करना इनका पेशा है।

छात्रा के दिन दहाड़े अपहरण से फैली सनसनी स्कूल जाते समय छात्रा को बाइक पर जबरन बैठाकर फरार हुए युवक

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर। मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक कक्षा छह की छात्रा को घर से स्कूल जाते समय बाइक सवार युवक जबर उठा कर ले गए। राहग, ोरों ने छात्रा को बाइक सवारों के चंगुल से बचाकर उसे स्कूल प्रशासन को सपुर्द किया इस घटना को जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजनों में हड़कंप मच गया।

जिसके बाद पीड़ित छात्रा के माँ बाप छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे जहाँ बाइक सवार युवकों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देते हुय कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस घटना में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुय उसकी तलाश शुरू कर दी है।बता दे कि खतौली बालाजीपु, रम निवासी एक 12 वचाय छात्रा जो कि कक्षा छह में नगर के जमना, विहार स्तिथ पब्लिक स्कूल में पड़‌ती है मंगलवार को जब वह साईकिल द्वारा स्कूल जा रही थी उसी समय जमना विहार में पहुँचने पर छात्रा को बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया और उसे जबरन बाइक पर बैठ उसे अपने साथ के गए और छात्रा को साईकिल उक्त युवकों ने अन्य युवक को दे दी। छात्रा रोते बिलखते हुय बाइक सवार युवकों का विरोध करती रही लेकिन युवकों ने छात्रा को एक नही मानी ।

इसी बीच जब उक्त बाइक सवार युवक छात्रा को लेकर गंगनहर स्तिथ नावला मार्ग पर पहुंचे तो छात्रा ने सामने से आ रहे लोगों को देख रोते चिल्लाते हुय बचाओ बचाओ का शोर मचाया छात्रा को शोर मचाते देख बाइक सवार युवकों को रोक लिया और छात्रा को उनके चंगुल से आजाद कराकर छात्रा से जानकारी मांगी जिसके बाद छात्रा के जबरन अपहरण करने की सूचना मिलने के बाद राहगिरों ने बाइक सवार युवकों की जमकर धुनाई की लेकिन बाइक सवार राहगिरों से बच के भाग खड़े हुय। उसके बाद राहगीरों ने इंसा, नियत का परिचय देते हुय छात्रा को उसके स्कूल में लेकर पहुँचे जहाँ उन्होंने स्कूल संचालकों को पूरी घटना की सूचना दी स्कूल प्रशासन ने छात्रा के मात्ता पिता को घटना की सूचना दी स्कूल पहुंचे छात्रा के अभिभावक छात्रा को खतौली कोतवाली पर लेकर पहुँचे जहां छात्रा की माँ कोमल पत्नी सीताराम ने ओहरणकर्ता युवकों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर देते हुय पुलिस को घटना के बारे में बताते हुय बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को डांस सिखाने के लिये बालाजीपुरम स्तिथ डांस एकेडमी में एडमिशन कराया था।

लेकिन काफी समय से उनकी बेटी डांस एकेडमी में नहीं जा रही थी। मंगलवार की सुबह स्कूल जाते समय अधादर्जन युवक उसकी बेटी को अपहरण कर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी युवक गौरव के खिलाफ चार कड़ी धाराओं बालकों का संरक्षण अधि, नियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जंगह जंगह दबिश दे रही थी। छात्रा के दिन दहाड़े अपहरण की घटना से नगर में सनसनी फैल गई थी।