दिल्ली एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से जूझ रहे यात्री को डॉक्टर ने CPR देकर बचाई जान

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर के समय इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. यात्री कांपते-कांपते जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. यह देख एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर तुरंत यात्री के पास पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद एक यात्री, जो पेशे से डॉक्टर था, उसने CPR देना शुरू किया. करीब पांच मिनट तक CPR देने के बाद जमीन पर पड़े यात्री की आंख खुली. यह देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. आनन-फानन में इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने मेडिकल टीम को बुलाकर यात्री को अस्पताल भेजा.

यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-2 के गेट नंबर-34 पर घटी. एक यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाली इंडिगो एयरपोर्ट की फ्लाइट पकड़ने आया हुआ था. जब वह टर्मिनल-2 के गेट नंबर-34 पर पहुंचा तो उसे अचानक से हार्ट अटैक आ गया. उसका शरीर तेजी से कांपने लगा. देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ा. यह सब देख वहां मौजूद लोग सकते में आ गए.

डॉक्टर ने CPR देकर बचाई जान

एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर तुरंत यात्री के पास पहुंचे. गेट नंबर-34 पर मौजूद यात्री, जो पेशे से डॉक्टर था, उसने तुरंत बेहोश पड़े यात्री को CPR देना शुरू किया. करीब पांच मिनट तक डॉक्टर ने CPR दिया, जिसके बाद यात्री की आंखें खुलीं. इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया और यात्री को अस्पताल भेजा.

जब CISF जवान ने यात्री की बचाई थी जान

इसी साल अगस्त महीने में भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया था. तब वहां ड्यूटी पर तैनात एक CISF जवान ने CPR देकर यात्री की जान बचाई थी. ये घटना 20 अगस्त को अराइवल फोरकोर्ट एरिया में हुई थी. श्रीनगर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस का यात्री अरशद आयूब को सीने में तेज दर्द हुआ और वो गिर गया. अरशद आयूब को गिरता देख CISF जवान तुरंत उसके पास पहुंचा और CPR देना शुरू किया. हालांकि वहीं पर मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर भी मौजूद थे. उन्होंने तुरंत यात्री का इलाज किया.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान,कहा हम सत्ता में आए तो आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे

झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे. राहुल ने कहा कि हम SC, ST और OBC आरक्षण बढ़ाएंगे. ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27 फीसदी करेंगे. देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है.

राहुल ने कहा कि देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग सक्षम हैं. आप में कोई कमी नहीं है. आप हर तरह का काम कर सकते हैं, लेकिन आपके रास्ते को रोका जाता है. मैं चाहता हूं कि देश के 90 फीसदी लोगों को भागीदारी मिले. मगर बीजेपी ऐसा नहीं चाहती है. बीजेपी भाई से भाई को लड़ाती है. बीजेपी एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए. हम नफरत की बाजार में मोहम्मत की दुकान खोलेंगे. हिंदुस्तान में सबलोग प्यार मोहब्बत के साथ रहेंगे.

राहुल ने कहा कि देश में करीब 50 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी दलित, 8 फीसदी आदिवासी और 15 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. ये आबादी कुल 90 फीसदी है. मगर आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा. हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं.

राहुल ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस है. जहां इडिया गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है. इसमें बिरसा मुंडा जी, अंबेडकर जी, फुले जी और महात्मा गांधी जी की सोच है. ये संविधान देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की रक्षा करता है. इसलिए इंडिया गठबंधन चाहती है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाया जाए.

राहुल ने कहा कि संविधान में आपको ‘वनवासी’ शब्द कहीं नहीं मिलेगा. जिन्होंने संविधान बनाया, उन्होंने भी वनवासी के बजाए ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किया क्योंकि वे कहना चाहते थे कि जल, जंगल, जमीन के असली मालिक आदिवासी हैं. बिरसा मुंडा जी भी इसी जल, जंगल, जमीन के लिए लड़े थे. आज लड़ाई संविधान को बचाने की है. एक तरफ वो लोग हैं, जो आपको आदिवासी कहते हैं, आपका सम्मान करते हैं. दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो आपको वनवासी कहते हैं और जो भी आपका है, वो छीनना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल पंजाब में चुनाव प्रचार पर निकले, भगवंत मान के साथ करेंगे जनसभा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के दौरे पर हैं. केजरीवाल पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान वो आज सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना के धनांसू में 19 जिलों के नए चुने गए 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाएंगे. साइकिल रैली में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.

9 नवंबर को अरविंद केजरीवाल आप उम्मीदवारों के लिए होशियारपुर के चब्बेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान भगवंत मान उनके साथ रहेंगे. अरविंद केजरीवाल उम्मीदवारों की तरफ से जनसभाओं को संबोधित करेंगे और आयोजित की गई रैलियों का हिस्सा बनेंगे.

चुनावी तैयारियां पूरी

चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के प्रचार के लिए पंजाब में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम और रैलियों की रूप रेखा तैयार कर ली गई है. उनके चुनाव प्रचार के लिए व्यापक रणनीति तैयार कर ली गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से यहां पर चुनाव प्रचार करना शुरू करेंगे. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगें.

चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

पंजाबी की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी सीट के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब प्रचार की प्रक्रिया पूरी की जानी है. आम आदमी पार्टी ने चार सीटों में डेरा बाबक नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, छब्बेवाल सीट पर ईशान छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो और बरनाला सीट से हरिंदर सिंह ढालीवाल को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

यहां पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में बदलकर 20 नवंबर कर दिया गया. यहां पर उपचुनाव के लिए 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चुनाव के अंतिम नतीजे 23 नवबंर को आएंगे.

भोपाल पुलिस का बड़ा एक्शन: हनीट्रैप मामले में दो युवतियों गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में दो युवतियों को गिरफ्तार किया. दोनों युवतियां पिछले काफी दिनों से एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर ठग रही थी. व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई युवतियों के पास से पुलिस ने 2.4 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस युवतियों से पिछले ठगी को लेकर भी पूछताछ कर रही है. वहीं, दोनों के फोन की भी जांच भी कर रही है.

महिला थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियां व्यापारी से तीन साल पहले संपर्क में आए थे. तीन के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. व्यापारी ने दोनों युवतियों से मिलना भी शुरू कर दिया था. इसी दौरान मौका मिलते ही दोनों ने व्यापारी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली. इसके बाद से ही दोनों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठना शुरू कर दिया था. दोनों युवतियां हर बार अलग-अलग डिमांड करती थी.

15 लाख रुपए की ठगी

15 लाख रुपए देने के बाद व्यापारी की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी. जब घर पर व्यापारी की पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. पहली लड़की को पुलिस ने सुरेंद्र नगर से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी लड़की ने खुद थाने में आकर सरेंडर किया है.

जान से मारने की दी थी धमकी

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि व्यापारी की पत्नी ने घर की स्थिति बिगड़ने के बाद 6 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने दो युवतियां पर पति को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया था. व्यापारी की पत्नी ने बताया कि दोनों युवतियों से फोन पर बात की थी. गलती मानने की जगह दोनों युवतियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद महिला ने दोनों की शिकायत दर्ज कराई थी.

बैकग्राउंड खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर उनके फोन जब्त कर लिए है. पुलिस फोन की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस दोनों का बैकग्राउंड खंगालने की भी कोशिश कर रही है.

*ट्रंप की जीत पर बाबा रामदेव ने दी बधाई, कहा - भारत और अमेरिका के संबंध होंगे मजबूत

राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से कुछ देशों में बेचैनी बढ़ी है, जबकि कुछ देश खुशी जाहिर कर रहे हैं. भारत ने ट्रंप की सत्ता में वापसी का स्वागत किया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि ट्रंप भारत से बेहद प्यार करते हैं और सनातन धर्म के समर्थक हैं. उन्होंने ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह विचारधारा पूरी तरह से भारत की राष्ट्रवाद पर आधारित विचारधारा से मेल खाती है. रामदेव ने कहा कि ट्रंप की इस जीत से भारत और अमेरिका के संबंधों से नए युग की शुरुआत हुई है

मीडिया से बातचीत में रामदेव ने कहा कि ट्रंप के लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि है. जिस तरह हम भारत में राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हैं, उसी प्रकार ट्रंप की विचारधारा में भी अमेरिका पहले है. रामदेव ने आगे कहा कि जो अपने देश को पहले रखता है, वही प्रगति करता है और इतिहास में अपनी जगह बनाता है. उन्होंने ट्रंप की वापसी पर बधाई देते हुए इसे उनकी “अमेरिका फर्स्ट” विचारधारा की जीत बताया.

दोनों देश आपसी संबंधों को मजबूत करेंगे- रामदेव

रामदेव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों की सकारात्मक प्रगति का उल्लेख करते हुए सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम और फरवरी में अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को याद किया. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में दोनों देश वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करेंगे. रामदेव ने वैश्विक व्यापार में दोनों देशों की साझेदारी की सराहना की और कहा कि तकनीकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में भारत और अमेरिका भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं.

ट्रंप ने रचा है इतिहास

इस बार ट्रंप को अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट से अधिक मत प्राप्त हुए हैं. व्हाइट हाउस में दो गैर-लगातार कार्यकालों के लिए सेवा करने वाले राष्ट्रपति का यह केवल दूसरा उदाहरण है. पिछले 100 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने 1884 और 1892 में इसी तरह दो गैर-लगातार कार्यकालों में राष्ट्रपति पद संभाला था. ट्रंप ने इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है.

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: लाल किताब विवाद में जानें क्या कहा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लाल किताब लहराने को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान पर घमासान मच गया है. राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और जमकर बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज उठाना नक्सली विचार है!

उन्होंने कहा किभाजपा की ये सोच संविधान निर्माता महाराष्ट्र के सपूत डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान है. लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की जनता ने संविधान की लड़ाई लड़ी और महाविकास आघाड़ी को बड़ी जीत दिलाई.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा द्वारा बाबासाहेब का अपमान महाराष्ट्र की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी – वो कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के साथ मिल कर हमारे संविधान पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेगी और, भाजपा की ऐसी तमाम शर्मनाक कोशिशें नाकाम होंगी – लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी.

महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज़ उठाना नक्सली विचार है! भाजपा की ये सोच संविधान निर्माता महाराष्ट्र के सपूत डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान है।

लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की जनता ने संविधान की लड़ाई

लाल नोटबुक पर बीजेपी ने बोला था हमला

बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था कि राहुल गांधी नागपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में ‘लाल किताब’ लेकर जाकर ‘शहरी नक्सलियों और अराजकतावादियों’ से वोट मांग रहे हैं. राजनीति में लाल रंग को अक्सर मार्क्सवादी या साम्यवादी विचारधाराओं से जोड़कर देखा जाता है. देवेंद्र फणडवीस और शिवसेना नेताओं के हमले के बाद जयराम रमेश ने बीजेपी नेताओं की निंदा की थी. अब राहुल गांधी ने जवाब दिया है.

कांग्रेस और बीजेपी में मचा घमासान

लाल नोटबुक की केवल उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने आलोचना नहीं थी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा के महाराष्ट्र प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. रिजिजू ने “फर्जी नाटक” करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि राहुल गांधी ने नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में जो किताब लहराई थी और बाद में लोगों को बांटी थी, वह वास्तव में एक खाली नोटबुक थी, जिसकी बाइंडिंग इस तरह से डिजाइन की गई थी कि वह संविधान की प्रति जैसी लगे.

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने इस मामले में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में लाल रंग में बंधी नोटबुक बांटी गई. वीडियो में किताब को खोला गया तो उसमें खाली पन्ने दिखाई दिए. कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने बाद में कहा कि सभी उपस्थित लोगों को एक नोटबुक और पेन दिया गया था.

दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेचने पर महाराष्ट्र साइबर विभाग की कार्रवाई

दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई की प्रिंट वाली टी-शर्ट बेचने वाले विक्रेताओं और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई की प्रिंट वाली टी-शर्ट बेचने का मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर और एट्सी जैसे कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेच रहे थे. महाराष्ट्र क्राइम विभाग ने इस मामले में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के उत्पाद समाजिक शांति को प्रभावित कर सकते हैं.

ऐसे उत्पाद जो आपराधिक गति विधियों में शामिल लोगों के जीवनशैली का महिमामंडन करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह से युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री समाज के मूल्यों को नुकसान पहुंचाती है और आपराधिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा देती है, जिससे युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है.

इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर और एट्सी जैसे कई ई-कॉमर्स विक्रेताओं और प्लेटफार्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साइबर विभाग ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 192, 196, 353, 3 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है.

युवाओं पर पड़ता है गलत असर

महाराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि आपत्तिजनक उत्पादों पर रोक लगाने के लिए कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये भी कहा गया कि ये कार्रवाई सुरक्षित डिजिटल वातावरण और सार्वजनिक शांति को बनाए रखने के लिए की गई है.

इस प्रकार के उत्पाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बढ़ावा देते हैं, साथ ही समाज के लिए खतरा पैदा करते हैं. इस तरह के उत्पाद युवाओं और समाज पर गलत प्रभाव डालते हैं.

इंदौर में हिंदू लड़कियों का तलवारबाजी कार्यक्रम: सीएम की शिरकत पर कांग्रेस नाराज

मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 हजार हिंदू लड़कियों आत्मारक्षा के लिए तलवारबाजी सिखायी जा रही है. आयोजकों का कहना है कि लव जिहाद से बचने के लिए ये बेहद जरूरी है. भविष्य में किसी श्रद्धा के टुकड़े ना हों इसलिए आत्मारक्षा सीखना जरूरी है. 9 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. कांग्रेस का कहना है कि मुस्लिम धर्म की महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं.

तलवारबाजी कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के स्टेडियम में होना है. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. कार्यक्रम की प्रमुख मुस्कान भारती का कहना है कि जिस तरह से देश दुनिया में आज लव जिहाद और महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहा है, उसी के चलते महिला और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के अनूठे अभियान की शुरुआत की गई है.

ऐसी भाषा का इस्तेमाल शोभा नहीं देता

उन्होंने कहा कि हिंदू युवतियों और महिलाएं बढ़-चढ़कर इसमें शिरकत भी कर रही हैं. कार्यक्रम में गैर हिंदू महिलाओं के शामिल होने के सवाल पर मुस्कान भारती ने कहा कि जब उन्होंने इस आयोजन में पार्टिसिपेट करने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर डाला तो कई मुस्लिम युवकों और महिलाओं ने आपत्ति भरे कमेंट किए.

हाल ही में इंदौर में दिवाली मिलन समारोह को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे थे. सीएम ने अपने भाषण में कहा कि हिंदू कभी किसी को छेड़ेगा नहीं, हिंदू को छेड़ोगे तो हिंदू छोड़ेगा नहीं. सीएम के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता.

अगर मैं मुस्लिम लड़कियों को ऐसी ट्रेनिंग दूं

कांग्रेस ने तलवारबाजी के कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जाहिर की है. कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज का कहना है कि सीएम सिर्फ एक ही धर्म का संरक्षण कर रहे हैं. ऐसी सोच रखने वाली संस्थाओं के कार्यक्रम में सीएम को नहीं जाना चाहिए. प्रदेश में हर धर्म की लड़की सुरक्षित नहीं है. रोजाना महिला अत्याचार हो रहा है. अगर मैं 5 हजार मुस्लिम लड़कियों को ऐसी ट्रेनिंग दूं और कहूं की हिंदू लड़के जो मुस्लिम लड़कियों को फंसाते हैं, उनसे बचाने के लिए ये ट्रेनिंग है तो क्या सीएम हमारे कार्यक्रम में आएंगे?

कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी दिक्कत क्यों है? हर बात में इन्हें मुस्लिम क्यों नजर आने लगते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति हमेशा ही कांग्रेस करती है. फिलहाल इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक जमकर विवाद हो रहा है. दूसरी तरफ 9 नवंबर को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है.

बेंगलुरु में गाड़ी चलाते समय बस ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत,कंडक्टर ने कई लोगों की बचाई जान

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. 40 वर्षीय बीएमटीसी के बस ड्राइवर की गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है, जब यह बस नेलमंगला से दासनपुर जा रही थी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

बस में लगे कैमरे में वह क्षण दिखाई दे रहा है. बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के कारण गिर गया. जैसे ही ड्राइवर सीने में दर्द के कारण गिर गया. नियंत्रण खोने के कारण बस ने एक अन्य BMTC वाहन को टक्कर मार दी. इस बीच, कंडक्टर ने बस को नियंत्रित किया और सड़क पर कई लोगों की जान बचाई.

घटना नेलमंगला शहर के बिन्नामंगला बस स्टैंड के पास हुई, जहां बीएमटीसी बस में यात्री मौजूद थे. तभी दिल का दौरा पड़ने से ड्राइवर की मौत हो गई.

हासन का रहने वाला है मृत ड्राइवर

मृत चालक हासन का रहने वाला किरण कुमार (40) है. बुधवार को बेंगलुरु उत्तर तालुके के दसानपुर डिपो की बस चलाते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. ड्राइवर किरणकुमार ने तुरंत बस को सड़क के किनारे छोड़ दिया.

किरण कुमार पिछले 6 साल से ड्राइवर के रूप में रूप में काम कर रहा था. दिल का दौरा पड़ने के बाद कंडक्टर ओबलेश की मदद से ड्राइवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन किरण कुमार को बचाया नहीं जा सका. इस संबंध में नेलमंगला टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

बीएमटीसी ने ड्राइवर के परिवार को दी मदद

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब 40 वर्षीय चालक नेलमंगला से दसनापुरा इलाके की यात्रा करते हुए दिन का अपना आखिरी रूट चला रहा था.

निगम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमें बहुत दुख के साथ डिपो 40 के ड्राइवर किरण कुमार के असामयिक निधन की सूचना देनी पड़ रही है, जिनका 6 नवंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. निगम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.” अधिकारियों के अनुसार, वरिष्ठ बीएमटीसी अधिकारियों ने भी कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सहायता और मुआवजा दिया.

पैसे के लिए रिश्तेदारों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, पत्नी ने खुद दी पति की मुखाग्नि

पैसा इंसान से कुछ भी करवा देता है. इसके लिए आज के समय में लोग हर अच्छा-बुरा काम करने के लिए तैयार हो जाता है. पैसा और जमीन ऐसी चीज है, जिसके लिए कहा जाता है कि भाई-भाई का भी दुश्मन हो जाता है. ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के कोरिया के एक गांव में हुआ, जहां एक शख्स की मौत हो जाने पर उसके रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी से तब तक उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. जब तक वह उन्हें एक लाख रुपये या फिर 5 डिसमिल जमीन नहीं दे देती.

दरअसल मामला करजी गांव का है, जहां कतवारी लाल राजवाड़े की मुंह का कैंसर होने के चलते बहुत बीमार होने के बाद मौत हो गई. उसकी पत्नी ने उसका काफी इलाज कराया. पत्नी ने अपनी पैतृक संपत्ति तक बेचकर पति का इलाज कराया लेकिन उसकी पति की 6 महीने के अंदर बहुत ज्यादा हालत खराब होने से मौत हो गई, जिसकेबाद कतवारी का अंतिम संस्कार किया जाना था.

रिश्तेदारों ने रखी शर्त

कतवारी और उसकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी, जिस वजह उसके अंतिम संस्कार और मुखाग्नि देने के लिए गांव वालों ने कतवारी के बड़े पापा के बेटे संतलाल से कहा लेकिन उसने अपने तेहरे भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी पत्नी के सामने एक लाख रुपये या फिर 5 डिसमिल जमीन देने की शर्त रख दी, जिसके बाद हैरान रह गए. कतवारी की पत्नी पति के भाई को 15 हजार रुपये देने के लिए मानी लेकिन संतलाल ने इनकार कर दिया.

खुद किया अंतिम संस्कार

इसके बाद पत्नी ने फैसला किया वह खुद ही अपने पति का अंतिम संस्कार करेगी और मुखाग्नि भी देगी. उसने अपने पति का न सिर्फ अंतिम संस्कार किया, बल्कि उसने सभी रीति रिवाज निभाए और पति की अर्थी को कंधा भी दिया. इस तरह दुनिया ही नहीं एक पत्नी ने अपने पति का साथ उसके आखिरी तक दिया. कतवारी की पत्नी ने कहा कि अगर वह जमीन संतलाल को दे देगी, तो उसके पास कमाई का कोई तरीका नहीं बचता.