औद्यानिक फसलों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मनकापुर(गोंडा)। उद्यान विभाग ने कृषकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने कृषकों से फूलों की खेती करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि फूलों की खेती से किसान भाई ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । रश्मि वर्मा जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी ।
उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, बागवानी फसलों, शाक- भाजी एवं फूलों की खेती में विभाग द्वारा दिए योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नेट हाउस, पाली हाउस, के निर्माण में कृषकों को अनुदान दिया जाता है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने औद्यानिक फसलों जैसे बागवानी एवं शाक भाजी फसलों में संतुलित उर्वरक प्रयोग एवं खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बागवानी फसलों में छोटे ट्रैक्टर द्वारा जुताई-गुड़ाई कर खरपतवारों को नियंत्रित किया जा सकता है । औद्यानिक फसलों में नैनो उर्वरकों के प्रयोग से पैदावार में वृद्धि होती है तथा पर्यावरण सुरक्षित रहता है । डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने औद्यानिक फसलों में कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी
डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने आम केला नींबू टमाटर मिर्च बैंगन फूलगोभी भिंडी आदि में बीज शोधन एवं बीज उपचार की जानकारी दी । एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन अपनाकर कीट एवं बीमारी के प्रकोप को काफी हद तक कम किया जा सकता है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने टमाटर मिर्च बैंगन गोभी की उत्पादन तकनीकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि टमाटर में स्टेकिंग विधि का प्रयोग करने से पैदावार दोगुनी मिल जाती है । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के आधार पर खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । उन्होंने सब्जियों की प्राकृतिक एवं जैविक खेती की जानकारी दी । डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने फल परिरक्षण की जानकारी दी । गिरीश कुमार मिश्रा उद्यान निरीक्षक, रोहन कुमार यादव सहायक उद्यान निरीक्षक, विनोद सिंह, प्रधान चौधरी सहित प्रगतिशील कृषकों फागूराम,रामबरन वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, शिव प्रसाद यादव, श्रीमती बालिका शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया ।
Nov 07 2024, 17:51