देवघर-रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत वायरॉय फाउंडेशन देवघर द्वारा *रक्तदान शिविर का आयोजन ।
देवघर:
रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत वायरॉय फाउंडेशन देवघर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन नेताजी रोड स्थित वायरॉय गार्डन परिसर के पृथ्वी बैंक्वेट हॉल में किया गया। शिविर में कुल 51 रक्त वीरों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम वायराय फाउंडेशन के ट्रस्टी आदित्य श्रॉफ, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन जितेश राजपाल, रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य, विजय प्रताप सनातन, देवनंदन झा, राजेश जायसवाल, मधुसूदन फलाहारी, अमित तिवारी, नरेंद्र कुमार, चंदन मिश्रा, संतोष कुमार, आशीष मिश्रा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं सभी आगंतुकों एवं अतिथियों को रेडक्रॉस का आधिकारिक स्मृतिचिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।
मौके पर ट्रस्टी आदित्य श्रॉफ ने कहा कि मानवहित हेतु रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और जब भी किसी मनुष्य को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी पूर्ति हमारे या आपके द्वारा दिए गए रक्तदान से ही होती है इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि हर रक्तदाता अपने आप में एक जीवनदाता है, दीपोत्सव के एक दिन पूर्व हम लोगों ने आज के इस कार्यक्रम का आयोजन किया और अब भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम में अब निश्चित अंतराल पर होते रहेंगे.....!इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया कि इस पुनीत कार्यक्रम के सभी आयोजन कर्ताओं को मैं कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं, जैसा कि हम सभी जानते हैं रक्त की जरूरत कब किसे और कहां पड़ जाए यह कोई नहीं जानता और विज्ञान के इतने प्रगति करने के बावजूद मानव रक्त का कोई विकल्प अभी तक बनाया नहीं जा सका है।
इसीलिए जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो इसकी आपूर्ति रक्त अधिकोष में दिए गए रक्तदान से ही होती है और रक्त अधिकोष में रक्त की आपूर्ति हमारे आपके द्वारा किए गए रक्तदान या फिर रक्तदान शिविरों के माध्यम से ही हो पाती है। इसीलिए यहां उपस्थित सभी लोगों से मेरा विनम्र आग्रह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निश्चित समय अंतराल पर रक्तदान अवश्य करें....! धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेड क्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वायराय फाउंडेशन के सभी सदस्यगण, आज के सभी रक्तवीर, रेडक्रॉस के सभी सदस्यगण एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों का कोटि कोटि धन्यवाद क्योंकि बिना आप सबके सहयोग के इस कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं था और पूरे रेड क्रॉस की तरफ से मैं आप सभी को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में भी अब तक के साथ मिलकर रेड क्रॉस ऐसे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर हिस्सा लेगा जनहित के कार्य में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहेगा.... ज्ञात हो आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः –रमाकांत सिंह , एम.डी सलामत शाह, महावीर कुमार, उज्जवल कुमार , रितेश कुमार, मोहिन हुसैन, श्री राजेश कुमार , भास्कर तौलानी, नवीन सोमानी,एम.डी. सलाम ,मनोहर सिंह, निहाल कुमार, श्री चंदन मिश्रा , श्री कुणाल हरनानी,गौतम कुमार राय,जीतेन्द्र शर्मा, मनोज पांडे, राम लइया, प्रशांत टिबरेवाल, मुकेश कुशमाहा,अभिषेक मिश्रा,प्रियांशु शेली, अमित कुमार, मधुसूदन फीताहारी,विकास कुमार गुप्ता, नीलेश कुमार मनोहर, आशुतोष गुप्ता , बिहारी लाल मंडल, नवीन कुमार राव, सुमित कुमार सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, मिलन बिस्वास, मनीष एम. मिश्रा, काली राम, रघुवीर यादव, रोहित बाउरी, सोनू गुप्ता, रणजीत रवारी, श्रीबास बिस्वास, राम दयाल, राहुल प्रसाद, आदित्य कुमार श्रॉफ, राजीव कुमार गुप्ता,अमित कुमार तिवारी, अभिजीत सिंह गुप्ता, जय कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार शाह, संतोष कुमार, आशीष मिश्रा, हरेश कुमार
Nov 06 2024, 21:49