*सोनभद्र:दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।घोरावल ब्लॉक स्तरीय वार्षिक परिषदीय बालक्रीड़ा / दिव्यांग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह कम्पोजिट विद्यालय केवली के प्रांगड़ मे सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के शुभारम्भ एवं उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी घोरावल उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन वक्तव्य मे उन्होंने सभी न्याय पंचायतों से आये हुए बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनायें दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी कर्मा राकेश पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल एवं तहसीलदार घोरावल उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।

खेल के प्रारम्भ मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया के बच्चों ने विशेष प्रदर्शन द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी,

इसके बाद खेल प्रारम्भ हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक बालक वर्ग मे, 100 मीटर दौड़ मे रविराज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा को प्रथम, मोनू,उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को द्वितीय और चन्दन, उच्च प्राथमिक विद्यालय मराची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं 200 मीटर दौड़ में आशीष उच्च प्राथमिक विद्यालय धोराकुंड को प्रथम, मोनू उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को द्वितीय और चंदन कंपोजिट विद्यालय मराची को तृतीय स्थान मिला। 600 मीटर दौड़ में रवि उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही को प्रथम, परमेश्वर कंपोजिट विद्यालय पेड़ को द्वितीय तथा विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहर्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

गोला फेंक में उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलो को प्रथम, आशीष उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरवा को द्वितीय तथा विपिन उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन(एकल)मे आलोक रंजन, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर ने प्रथम विराज कंपोज्ड विद्यालय रघुनाथपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन डबल्स में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर के अवनीश और अधिकृत पांडेय तथा कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर से विराज और विक्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योग में कंपोजिट विद्यालय लकड़ी कला से शशिकांत, दिलीप,जीउत,विजेंद्र, दिलीप तथा सुशील ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

कुश्ती 25-30 किलोग्राम वर्ग से कम्पोजिट विद्यालय सरवट से विपिन, 30-35 किलोग्राम वर्ग मे कम्पोजिट विद्यालय सरवट से मंजीत, 35-40 किलोग्राम वर्ग मे कम्पोजिट विद्यालय सरवट से कृष्णा, 40-45 किलोग्राम वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से विकास और 45-50 किलोग्राम वर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवट से नीरज व 50 किलोग्राम वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर से विपिन ने विजय प्राप्त की।

विशेष प्रदर्शन मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़िया ने प्रथम व कम्पोजिट विद्यालय लसड़ी कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खो - खो मे न्याय पंचायत लहास ने प्रथम और मुसहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्तिया से रविता ने प्रथम कंपोजिट विद्यालय ढोलो से प्रीति ने द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर से शर्मीली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत लहास से प्रीति ने प्रथम न्याय पंचायत बकौली से पूजा ने द्वितीय और आमडी न्याय पंचायत से रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

600 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत तिलौली से प्रीति ने प्रथम, न्याय पंचायत जमगांव से सीता ने द्वितीय, और न्याय पंचायत आमदी से शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेक प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बकौली से विद्या ने प्रथम,न्याय पंचायत बकौली से ही प्रतीक्षा ने द्वितीय और न्याय पंचायत शाहगंज से निधि पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकल बैडमिंटन में उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर से अनन्या पांडेय ने प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से आंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन डबल्स में उच्च प्राथमिक विद्यालय गटर से निधि पांडे और पूनम सिंह को प्रथम स्थान वह उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरथा से आंचल वह बबीता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

लोकगीत व लोक नृत्य में न्याय पंचायत लहास ने प्रथम न्याय पंचायत तिलौली ने द्वितीय और न्याय पंचायत बिसरेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

समूह गान में न्याय पंचायत इनम ने प्रथम तिलौली कला ने द्वितीय और बिसरेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंताक्षरी में न्याय पंचायत लहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

योग में न्याय पंचायत तिलौली कला से उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौहा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श कोतवाली कमलेश कुमार पाल की गरिमामय उपस्थिति रहे।

समापन समारोह मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पांडेय रहे। जिला पंचायत का स्वागत कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ब्लॉक श्याम नारायण कुशवाहा द्वारा किया गया

इस दौरान प्रमुख रूप से अनिल कुमार सिंह, हिमांशु मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार द्विवेदी, अविनाश शुक्ला, विनोद कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार गुप्ता, वर्तिका सिंह, ममता पांडे, कंचन लता, अमृता सिंह, कृष्णानंद उपाध्याय, दिनेश कुमार मिश्रा, मयंक दुबे, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक शिक्षामित्र खेल अनुदेशक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सोनभद्र: कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले 01 नफर आरोपी को किया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं उनमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 83/2024 धारा 103(1),3(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एनटीपीसी दक्षिणी गेट सिरसोती तिराहे पर रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिरसोती से बरन नदी की तरफ जाने वाले मार्ग पर बैठें 02 व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो जिसमें एक व्यक्ति धर्मजीत पण्डो उर्फ सोनू पुत्र स्व0 रामअधीन पण्डो निवासी ग्राम पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो भागने वाले व्यक्ति का नाम धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र स्व0 हरिप्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया ।

पूछताछ में बताया कि हम दोनो लोगो ने की रात्रि को रामलखन पुत्र स्व0 हरिहर बैगा निवासी पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को पुरानी रंजिश को लेकर लकड़ी काटने वाली कुल्हाडी से वारकर हत्या कर दी, हत्या के तत्पश्चात हम लोग जंगल में रह रहे थे, आज रात्रि को हम दोनो लोग बाहर जाने के फिराक में थे ।

सोनभद्र:छठ महापर्व को लेकर महा रूद्र सेवा समिति एवं आदर्श नगर पंचायत ओबरा कर रही हैं तैयारी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा में छठ महापर्व के नजदीक आने पर ओबरा के नगर पंचायत सफाई और प्रकाश व्यवस्था में जुट गए हैं। वे घाटों तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त कर रहे हैं और व्रतियों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं। नगर पंचायत महारुद्र सेवा समिति के लोग...

शहर की गलियों से लेकर नदी एवं सरोवर तक के रास्ते को कर रहे दुरूस्त व्रतियों की सुविधाओं का रखेंगे ध्यान, छठ घाट पर प्रकाश का करेंगे नगर पंचायत छठ महापर्व नजदीक आते ही शहर के महारूद्र सेवा समिति अब तैयारी में जुट गए हैं।

शहर की आदर्श नगर पंचायत ओबरा साफ-सफाई में जुटे हैं। घाट तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरूस्त कर रहे हैं।मुहल्ले की गलियों से लेकर घाट तक जाने वाले पथ में प्रकाश का इंतजाम करेंगे। आदर्श नगर पंचायत ओबरा अध्यक्षा चांदनी देवी का कहना है कि छठ महापर्व में व्रती से लेकर डाल ले जाने वाले तक सभी नंगे पांव चलते हैं। ऐसे में उनके पैर में कहीं कंकड़ या कांटा न लगे इसके लिए बहुत अच्छी तरह से सफाई की जा रही है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

छठ घाट से लेकर बाबा भूतेश्वर दरबार तक लाइट की व्यवस्था, की जा रही है घाट को झालर व प्रकाश से सजाया जा रहा है।

छठ घाट समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी का कहना था कि छठ महापर्व आने से पहले नगर परिषद की ओर से घाटों एवं रास्तों को समतलीकरण किया जा रहा है।हमलोग छठ से 15 दिन पहले अपने इलाके में सफाई की कमान संभालते हैं। शहर के रेणुका छठ घाट, सेक्टर 2, सेक्टर 8, सेक्टर 10 कॉलोनी ग्राउंड पर, सेक्टर 9 फील्ड पर ,आरती चित्र मंदिर ग्राउंड मालवीय नगर विल्ली पानी पंप हाउस आदि जगहों पर छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है।

आदर्श छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा तोरण द्वार, चार चक्का वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, चलंत शौचालय, ड्रोन कैमरा, घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, लाइट की व्यवस्था, महा रूद्र सेवा समिति वॉलिंटियर की व्यवस्था महारुद्र सेवा समिति की कार्यालय,सेल्फी प्वाइंट,टीवी आदि के साथ घाटों पर हर आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी।नगर पंचायत अध्यक्षा का कहना है कि छठ महापर्व पर किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह पाए नगर पंचायत के सारे कर्मचारीयों को इसके लिए अवगत कराया गया है कि सारी सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने छठ घाट ओबरा सेक्टर 3 का लिया जाएगा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा स्थानीय सेक्टर तीन स्थित रेणुका छठ घाट पर आज सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना,अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)कालू सिंह, एडीएम, तहसीलदार ने दौरा कर सभी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर की जा रही तैयारियों को देखा। छठ पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आयोजन की रूपरेखा समझी।

उन्होंने ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे, थाना प्रभारी ओबरा राजेश कुमार सिंह एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जयसवाल व नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण पासवान और अन्य संबंधित अधिकारियों को बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हों।ओबरा थाना प्रभारी ने घाट पर पार्किग, सड़क, पेयजल सहित अन्य बुनियादी पहलुओं का जायजा लिया।बाबा भुतेश्वर दरबार महारूद्र सेवा समिति अध्यक्ष ने अन्य संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया।

थाना प्रभारी ने छठ घाट पर की गई तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक और पारम्परिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। परियोजना के हजारों नागरिकों की श्रद्धा का पूरा ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, समिति प्रबंधक रामआश्रय बिन्द, सभासद संजय कनौजिया, नवाज खान, भरत पांडे, दिनेश शर्मा, अनीरूद्ध उपाध्याय, मनोज सोनी ,सुनील बिन्द,बबलु पाठक,शुभम सिंह कन्हिया,किरन गौड़,सुभाष पेन्टर,रितीक कुशवाहा,श्याम चौधरी,अनील अग्रहरी,ज्वाला प्रसाद,निखिल तिवारी इत्यादी सदस्य उपस्थित रहे

सोनभद्र:ठेका एवं आउटसोर्सिंग मजदूरों के पीएलआई भुगतान में होगी देरी तो होगा आंदोलन :अशोक कुमार धारी
सोनभद्र।शक्तिनगर कोलफील्ड लेबर यूनियन, सिंगरौली सीटू दुद्धीचुआ शाखा ने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन जताया और साथ ही ठेका एवं आउटसोर्सिंग मजदूरों के प्रदर्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई), सालाना बोनस के भुगतान में हो रही देरी को लेकर प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी पत्र  दुद्धीचुआ प्रबंधन को सौंपते हुए भुगतान हेतु एक सप्ताह का वक्त दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय अंतराल अंतर्गत भुगतान नहीं होता है तो कंपनी में काम बंदी हड़ताल को लेकर बाध्य होना पड़ेगा।

कोलफील्ड श्रमिक संघ के सीटू सचिव कामरेड अशोक धारी ने एनसीएल में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त करते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा उपेक्षा की जा रही है।श्रमिक संघ का आरोप है कि बीते कुछ महीनों से श्रमिकों को उचित सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, श्रमिकों को कार्यस्थल पर लगातार खतरे का सामना करना पड़ रहा है। कॉमरेड अशोक कुमार धारी ने एक स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करेगा।

कोलफील्ड श्रमिक संघ सीटू नेता कामरेड अशोक धारी की ओर से यह भी मांग की गई कि प्रबंधन श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति गंभीरता से कदम उठाए और उनके व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करे। इस मांग में यह भी शामिल है कि उचित उपकरण और चिकित्सा सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जाए, ताकि श्रमिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

कोलफील्ड लेबर यूनियन के सीटू शाखा दुद्धीचुआ अध्यक्ष कामरेड वासुदेव सिंह और सचिव कामरेड अशोक धारी ने कहा कि प्रबंधन को श्रमिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनकी मांगों पर अविलंब कार्यवाही करनी चाहिए। यदि प्रबंधन ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए, तो कठोर विरोध प्रदर्शन और अगले चरण के आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवाशीश  सरकार,  संभू कुमार, अविनाश कुमार, रामनरेश गौतम, दिनेश उपाध्याय,  श्याम दयाल , राजेश सिंह एवं अन्य सभी लोग शामिल रहे।
सोनभद्र:कोन पुलिस ने एक नफर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते ले जा रहे कुल 103 राशि गोवंश बरामद



विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।कोन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोन पुलिस द्वारा  थाना क्षेत्र के जंगल के रास्ते मोहना जंगल चननी होते हुए सोमा पहाड़ होते हुए झारखण्ड बिहार बेचने हेतु ले जा रहे 103 राशि गोवंश के साथ 01 नफर अभियुक्त नूर मुहम्मद पुत्र सकूरमिया निवासी ग्राम चन्दनी थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुल 05 नफर गो तस्कर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।

जिनकी तलाश की जा रही है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0- 123/2024 धारा 3/5A/8 उ०प्र० गौ हत्यानिवारण अधिनियम व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण का विवरण क्रमश बदरे आलम पुत्र जहीरूद्दीन मिया निवासी करीवाडीह थाना खरौंधी जनपद गढवा  झारखंड बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड डब्बू यादव पुत्र षिवनन्दन यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड नारायण यादव पुत्र भरत यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड विजय चेरो पुत्र स्व० शिवनारायण चेरो निवासी चननी थाना कोन जनपद सोनभद्र। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से- निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह चौकी प्रभारी चाचीकला थाना कोन।,

मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया थाना कोन सोनभद्र, वंशनारायण राय चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन सोनभद्र, श्रीकान्त राय चौकी प्रभारी चननी थाना कोन सोनभद्र मु०आ० संजय कुमार चौकी चांचीकला थाना कोन सोनभद्र, मु०आ० सुनील कुमार सिंह चौकी चकरिया थाना कोन सोनभद्र,मु०आ० महफुज खां, चौकी चकरिया थाना कोन सोनभद्र, मु०आ० सन्तोष कुमार यादव चौकी रानीडीह थाना कोन सोनभद्र, का० देवेन्द्र पाल चैकी चाचीकला थाना कोन सोनभद्र ,का0 अजीत यादव चौकी बागेसोती थाना कोन सोनभद्र ,का0 विकास यादव चौकी रानीडीह थाना कोन सोनभद्र शामिल रहे।
सोनभद्र:धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर अधेड़ की कर दी निर्मम हत्या

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के इलाके के पुनर्वास प्रथम टोला में एक दुखद घटना सामने आई। जहां एक अधेड़ की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

बताते चलें 58 वर्षीय रामलखन बैगा पुत्र हरिहर बैगा बीती रात अपने पुराने मकान से कुछ ही दूरी पर बने नए मकान में सोने गया था। शुक्रवार की सुबह जब राम लखन का लड़का सुरेश शौच के लिए गया तब खून से लतपथ अपने पिता को देखा तो आवाक रह गया। जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगा। तभी लड़के की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

फिर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपने बालबाल के साथ मौके पर पहुंचे और शो को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल को सील कर मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे छात्र अधिकारी दूधी प्रदीप सिंह चंदेल और फोरेंसिक टीम नई घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूतो को इकट्ठा करने में जुट गई। मृतक के पुत्र सुरेश ने बताया कि पिताजी कल शाम को 5:00 बजे से घर से कहीं गए थे और रात में लौटे ही नहीं और सुबह जब मैं सोच के लिए जा रहा था तो उनका मृत्त अवस्था में देखा।

और लोगों को बताया की मां सोहादरी देवी गुरुवार से बहन के घर मध्य प्रदेश गई हैं।

सोनभद्र: दिवाली पर हार्डवेयर गोदाम में लगी भीषण आग

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड शास्त्री गार्डन के पास स्थित एक मकान में बने हार्डवेयर की गोदाम में अज्ञात कारणो से आग लग गई। देखते ही देखते लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती तब तक लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

इस दौरान हार्डवेयर व्यवसायी भी आग की जद में आने से झुलसकर घायल हो गया आज पर जब तक पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया गया तब तक चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और उनकी टीम घटनास्थल पर मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार के संवाददाता ज्ञानेंद्र पाठक पुत्र तारकेश्वर पाठक की दुकान के पास ही शास्त्री गार्डन के पास गोदाम भी है ।

गुरुवार देर शाम अज्ञात कारों की वजह से गोदाम में अचानक आग लग गई जैसे ही गोदाम में आग लगने की सूचना दुकानदार ज्ञानेंद्र पाठक को हुई वह तुरंत गोदाम पहुंच गए आग बुझाने के चक्कर में ज्ञानेंद्र पाठक झुलस भी गए। उन्हें तुरंत ही चोपन सीएससी सेंटर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई है। स्थानीय रह वासियों ने आग बुझाने की भरसक प्रयास किया लेकिन आंख से विकराल रूप धारण कर लिया। तब तक सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और घंटे जदोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और कस्बा इंचार्ज उमा शंकर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर तब तक डटे रहे जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया गया।

*सोनभद्र:झाड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत दो घायल*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात बालू साईट पर झाड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो जबकि दो लोग घायल हो गये सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुगैल के अगोरी में इस समय बालू की साइटें चल रही है जहां रोड बनाने के लिए आसपास के दर्जनों ट्रैक्टर झाड़ी ढोने का काम कर रहे हैं बताया जा रहा है मंगलवार को एक ट्रैक्टर झाड़ी लादकर घायघाट से अगोरी की तरफ आ रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसके निचे सेमर कोल पुत्र कुंजलाल उम्र 35 वर्ष की दबकर मौत हो गई जबकि राजू कोल 38 वर्ष पुत्र जग्गू व चंदविहारी पुत्र जग्गू निवासी बिजौरा घायल हो गये जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई|

सोनभद्र: पिता-पुत्री कुएं में गिरे, पिता की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत कोलिन डूबा गांव में मंगलवार की रात्रि मजदूरी करने गई मां और पत्नी को समय पर घर नहीं लौटने के कारण पिता पुत्री ने घर से खोज करने के लिए निकले थे। कि घर से कुछ दूर जाने पर ही रात के अंधेरे में रास्ते बीच जमीन बराबर एक कुआं पड़ा जिस पर पहले से ही सुखी लकड़ी बिछाया हुआ था। जिस पर पिता पुत्री का पांव पड़ गया और दोनों पिता पुत्री कुएं में गिर गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार बता दें कि रामू भुइयां पुत्र स्व रामप्यारी भुइया उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कोलिन डूबा ने मजदूरी करने गई पत्नी को समय से घर नहीं लौटने पर चिंतित हो गया और अपनी पुत्री के साथ लिए पत्नी की खोज में घर से निकल गए। जो पास पड़ोस से कुछ लोग इनकी पत्नी के साथ काम करने गए थे उन्हीं लोगों से जानकारी लेने के लिए जा रहे थे कि पगडंडी के बीच रास्ते में ही एक जमीन बराबर कुएं के चपेट में आ गए और कुएं पर बिछाए लकड़ी पर पांव पड़ते ही पिता पुत्री दोनों कुएं में गिर गए।

जिससे पिता पुत्री को काफी चोटें आई मगर पुत्री के साहस ने बचाव के लिए चीख पुकार शुरू कर दी जिसे सुन पास पड़ोस के लोग कुएं की तरफ भागे और पास आकर देखा कि एक लड़की कुएं में गिर गई है। तो जल्द बाजी में पड़ोसियों ने साड़ी का ही रस्सी बना ली और लड़की को कुएं से बाहर निकाला कुएं से बाहर निकलते ही लड़की ने पिता को कुएं की अंदर होने की बात कही जिस पर मौजूद लोगों ने कुएं के अंदर देखा तो पिता की होने का कोई हरकत नजर नहीं आया।

जिस पर मौजूद पड़ोसियों ने ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी। इतना सब होने के बाद पत्नी भी आ गई कुएं में गिरी बच्ची की सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिसे लेकर नजदीकी अस्पताल लेजाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतरीन इलाज हेतु चिकित्सक ने सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर कुएं में गिरे रामू भुइयां को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जिसकी मौत कुएं में ही हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

बताते चलें कि रामू भुइयां हाल ही में बाहर से कमाकर आया था जो परिवार का भरण पोषण का स्रोत था जिसकी मौत होने पर परिजनों के साथ क्षेत्र में भी शोक व्यक्त किया जा रहा है।