सोनभद्र:छठ महापर्व को लेकर महा रूद्र सेवा समिति एवं आदर्श नगर पंचायत ओबरा कर रही हैं तैयारी
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।ओबरा में छठ महापर्व के नजदीक आने पर ओबरा के नगर पंचायत सफाई और प्रकाश व्यवस्था में जुट गए हैं। वे घाटों तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त कर रहे हैं और व्रतियों की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं। नगर पंचायत महारुद्र सेवा समिति के लोग...
शहर की गलियों से लेकर नदी एवं सरोवर तक के रास्ते को कर रहे दुरूस्त व्रतियों की सुविधाओं का रखेंगे ध्यान, छठ घाट पर प्रकाश का करेंगे नगर पंचायत छठ महापर्व नजदीक आते ही शहर के महारूद्र सेवा समिति अब तैयारी में जुट गए हैं।
शहर की आदर्श नगर पंचायत ओबरा साफ-सफाई में जुटे हैं। घाट तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरूस्त कर रहे हैं।मुहल्ले की गलियों से लेकर घाट तक जाने वाले पथ में प्रकाश का इंतजाम करेंगे। आदर्श नगर पंचायत ओबरा अध्यक्षा चांदनी देवी का कहना है कि छठ महापर्व में व्रती से लेकर डाल ले जाने वाले तक सभी नंगे पांव चलते हैं। ऐसे में उनके पैर में कहीं कंकड़ या कांटा न लगे इसके लिए बहुत अच्छी तरह से सफाई की जा रही है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
छठ घाट से लेकर बाबा भूतेश्वर दरबार तक लाइट की व्यवस्था, की जा रही है घाट को झालर व प्रकाश से सजाया जा रहा है।
छठ घाट समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी का कहना था कि छठ महापर्व आने से पहले नगर परिषद की ओर से घाटों एवं रास्तों को समतलीकरण किया जा रहा है।हमलोग छठ से 15 दिन पहले अपने इलाके में सफाई की कमान संभालते हैं। शहर के रेणुका छठ घाट, सेक्टर 2, सेक्टर 8, सेक्टर 10 कॉलोनी ग्राउंड पर, सेक्टर 9 फील्ड पर ,आरती चित्र मंदिर ग्राउंड मालवीय नगर विल्ली पानी पंप हाउस आदि जगहों पर छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है।
आदर्श छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा तोरण द्वार, चार चक्का वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, चलंत शौचालय, ड्रोन कैमरा, घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, लाइट की व्यवस्था, महा रूद्र सेवा समिति वॉलिंटियर की व्यवस्था महारुद्र सेवा समिति की कार्यालय,सेल्फी प्वाइंट,टीवी आदि के साथ घाटों पर हर आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी।नगर पंचायत अध्यक्षा का कहना है कि छठ महापर्व पर किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह पाए नगर पंचायत के सारे कर्मचारीयों को इसके लिए अवगत कराया गया है कि सारी सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें।
Nov 06 2024, 19:15