सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने छठ घाट ओबरा सेक्टर 3 का लिया जाएगा
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।ओबरा स्थानीय सेक्टर तीन स्थित रेणुका छठ घाट पर आज सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना,अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)कालू सिंह, एडीएम, तहसीलदार ने दौरा कर सभी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर की जा रही तैयारियों को देखा। छठ पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आयोजन की रूपरेखा समझी।
उन्होंने ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे, थाना प्रभारी ओबरा राजेश कुमार सिंह एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जयसवाल व नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण पासवान और अन्य संबंधित अधिकारियों को बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हों।ओबरा थाना प्रभारी ने घाट पर पार्किग, सड़क, पेयजल सहित अन्य बुनियादी पहलुओं का जायजा लिया।बाबा भुतेश्वर दरबार महारूद्र सेवा समिति अध्यक्ष ने अन्य संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया।
थाना प्रभारी ने छठ घाट पर की गई तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक और पारम्परिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। परियोजना के हजारों नागरिकों की श्रद्धा का पूरा ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, समिति प्रबंधक रामआश्रय बिन्द, सभासद संजय कनौजिया, नवाज खान, भरत पांडे, दिनेश शर्मा, अनीरूद्ध उपाध्याय, मनोज सोनी ,सुनील बिन्द,बबलु पाठक,शुभम सिंह कन्हिया,किरन गौड़,सुभाष पेन्टर,रितीक कुशवाहा,श्याम चौधरी,अनील अग्रहरी,ज्वाला प्रसाद,निखिल तिवारी इत्यादी सदस्य उपस्थित रहे।
Nov 06 2024, 16:56