सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, महाकुंभ मेले के चलते मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगा, तो मुस्लिम समुदाय भी हिंदुओं को दरगाहों में प्रवेश...
उत्तर प्रदेश के संभल से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अग़र आगामी महाकुंभ मेले के चलते मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगाया गया, तो मुस्लिम समुदाय भी हिंदुओं को दरगाहों में प्रवेश करने से रोक सकता है। बर्क ने कहा कि यदि महाकुंभ में मुस्लिम व्यापारियों को दुकानें लगाने या अन्य गतिविधियों में शामिल होने से रोका गया, तो मुस्लिम समुदाय भी अपने धार्मिक स्थलों पर गैर-मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने के विकल्प पर विचार कर सकता है।
बर्क का यह बयान अखाड़ा परिषद की उस मांग के पश्चात् आया, जिसमें परिषद ने महाकुंभ मेले के चलते मुस्लिम व्यापारियों को मेले में दुकान लगाने से प्रतिबंधित करने की मांग की थी। इस मांग का समर्थन प्रसिद्ध कथा वाचक एवं धार्मिक गुरु पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें ‘बागेश्वर बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, ने भी किया है। शास्त्री और अखाड़ा परिषद का तर्क है कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े पवित्र आयोजन के चलते गैर-हिंदू समुदाय के लोगों का व्यापार करना अनुचित हो सकता है।
इस मामले में, कुछ धार्मिक एवं सामाजिक विद्वानों का कहना है कि जैसे सऊदी अरब में हज के चलते मक्का और मदीना जैसे पवित्र स्थलों पर गैर-मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाता है, उसी प्रकार मुसलमानों को भी हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए और महाकुंभ के चलते दूरी बनाए रखनी चाहिए। इन विद्वानों का मानना है कि इससे धार्मिक आयोजन के पवित्र माहौल को बनाए रखने में मदद प्राप्त होती है तथा धार्मिक भावनाओं का सम्मान होता है।







अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बार अमेरिका में मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिप्बलिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच है।कई राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो गई है और नतीजे भी आने लगे हैं।अमेरिकी मीडिया ने अलबामा, फ्लोरिडा, इंडियाना, केंटकी, मिसौरी, ओक्लाहोमा, साउथ कैरोलिना, टेनेसी और वेस्ट वर्जीनिया में ट्रंप की जीत का अनुमान लगाया है। हैरिस ने मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, वर्मोंट और अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन, डीसी सहित कई राज्यों पर कब्जा कर लिया है। *इन 22 राज्यों में जीत की तरफ ट्रंप* डोनाल्ड ट्रंप को जिन 22 राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें व्योमिंग, पश्चिमी वर्जीनिया, टेक्सास, टेनेसी, साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना, ओक्लाहोमा, ओहायो, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, मिसिसिप्पी, लुइसियाना, केंटकी, इंडियाना, फ्लोरिडा, आरकैंसस, एलाबामा, आईओवा, मिजूरी, यूटाह, वेस्ट वर्जिनिया और मोंटाना शामिल हैं। इन राज्यों से ट्रंप को 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल रहे हैं। *ट्रंप ने रुझान आने पर मार-ए-लागो में समर्थकों को संबोधित किया* अमेरिका में आ रहे चुनावी नतीजों के बीच सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने मार-ए-लागो क्लब में एकत्रित समर्थकों से संक्षिप्त बातचीत की। चमकदार झूमर और एक बड़ी टेलीविजन स्क्रीन के नीचे खड़े होकर, ट्रंप ने भीड़ को संबोधित किया, जिसमें ट्रंप को चंदा देने वाले लोग, परिवार के सदस्य और करीबी सहयोगी शामिल थे। अपनी खास लाल टाई और गहरे रंग का सूट पहने हुए, ट्रंप को अक्सर अपडेट के लिए अपनी अभियान टीम से सलाह लेते देखा गया। इसमें उनके साथी सीनेटर जेडी वेंस के साथ-साथ संभावित बदलाव में शामिल प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जिनमें हॉवर्ड लुटनिक और लिंडा मैकमोहन शामिल थे। अन्य उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में व्यवसायी डेविड सैक्स, उद्यमी विवेक रामास्वामी और कैसीनो मोगुल स्टीव व्यान शामिल थे।



Nov 06 2024, 13:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.3k