लोकसभा सदर से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी का सपा की सदस्यता लेने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गोरखपुर। महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. संचालन महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य ने किया तथा लोकसभा सदर से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी का सपा की सदस्यता लेने के बाद गोरखपुर कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि सभी साथियों बूथों (मतदेय स्थलों)पर नाम बढ़वाने व गलत नामों को कटवाने में जुटे रहिए भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। लोग परेशान हैं। कानून व्यवस्था बदहाल है। शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है।लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत पहली बार पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर जावेद सिमनानी का जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर किया गया ।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि जावेद सिमनानी व उनके सभी साथियों का पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत है जावेद सिमनानी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। स्वागत से अभिभूत जावेद सिमनानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए वार्ड से लेकर जिलें तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी अवधेश यादव पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव बृजनाथ मौर्य जफर अमीन डक्कू अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव अरविंद शुक्ला हीरालाल यादव चन्द्रभान प्रजापति अभिमन्यु मौर्य एजाज अंसारी जनार्दन चौधरी इमरान खान मैना भाई अमर अग्रहरी राजाराम बेलदार महेंद्र तिवारी राजपति यादव अभिषेक पाण्डेय रौनक श्रीवास्तव अनारकली मौर्य सरिता सिंह अनूप यादव फ़िरदौस आलम महेंद्र यादव इरशाद अहमद उजैर अहमद मुक्ति नाथ मिश्रा सन्तोष यादव राम आशीष यादव अभिषेक पासवान रफीउल्लाह सलमानी भवनाथ यादव उमाशंकर चौधरी पवन साहनी नौशाद खान नफीस अंसारी जितेंद्र यादव अनवर अहमद शुयेब सिमनानी खुर्शीद सिमनानी सलमान दानिश फैजान करीम तारिक हसन गोली यादव बब्बू खान राम कृपाल यादव खालिद हमीद आफताब राजू महफूज आदि मौजूद रहे

परचून की दुकानों पर शराब बिकने की शिकायत पर आबकारी विभाग का छापा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र की उनवल चौकी के नगर पंचायत उनवल में आबकारी विभाग के द्वारा दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान शिकायती स्थल का निरीक्षण हुआ तो कहीं भी अवैध रूप से शराब की बिक्री होना नहीं पाया गया। इस दौरान कस्बे में अफरातफरी मच गई लगभग 5/7 दुकानों पर छापेमारी की गई। आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि रिहाईशी इलाकोंं में परचून की दुकानों पर अधिक मूल्य लेकर सरकारी देशी शराब बेची जा रही है।

आबकारी विभाग की टीम इलाके के खजनी, उनवल, टेकवार चौराहा, शहिदाबाद, सतुआभार, बसियाखोर आदि कस्बे, चौराहों और बाजारों में अवैध रूप से धड़ल्ले से महंगी दर पर देशी शराब बेचे जाने की शिकायत पर औचक जांच में पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवतः अवैध कारोबारियों को पहले ही जांच की भनक लग गई थी।

इस संदर्भ में आबकारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि हमें ऐसी शिकायत मिली थी जिस पर टीम ने तत्काल किराने की दुकानों पर छापा मारा किंतु कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन उनके हाव-भाव से लग रहा था कि वह लोग बेचते हैं। इसके अलावा ईंट भट्ठे सहित कई दुकानों को चेक किया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा वर्कर हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन






गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर द्वारा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सत्यम हॉस्पिटल, करछना, प्रयागराज- में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 120 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, फर्स्ट लाइन हेल्थ वर्कर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर करछना तहसील के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय द्विवेदी,एमडी फिजिशियन, सीआरसी गोरखपुर से प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा डॉ विजय गुप्ता एवं सत्यम हॉस्पिटल के डॉक्टर अर्जुन सिंह, प्रबंधक अमर सिंह, राधा यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बतौर रिसोर्सपर्सन एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय गुप्ता ने दिव्यंगता की पहचान, रोकथाम एवं उसके रेफरल तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सीआरसी गोरखपुर निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

तहसील में हड़ताल पर रहे अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन



खजनी गोरखपुर।प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर आज तहसील के अधिवक्ताओं ने गाज़ियाबाद में जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराने की घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए दोषी न्यायाधीश को बर्खास्त करने, घायलों का इलाज और क्षतिपूर्ति दिए जाने तथा प्रयागराज हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने जैसी मांगों का पत्रक एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह के माध्यम से प्रदेश शासन को सौंपा गया।

इस दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की साथ ही अधिवक्ताओं के साथ तीन तरफ से होने वाली प्रताणना पर रोष जताया।

एसडीएम को दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पदाधिकारियों सहित एडवोकेट कृपाशंकर सिंह, कामेश्वर प्रसाद, ईश्वरचंद सिंह, राजेश कुमार दुबे,रामवृक्ष यादव,राणा प्रताप सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय आदि दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

दिवस परिवर्तन से समाधान दिवस में कम रहे फरियादी, एसडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं

खजनी गोरखपुर। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस में इस बार शनिवार को गोवर्धन पूजा का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार 4 नवंबर को तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता में नवंबर माह के पहले समाधान दिवस का आयोजन हुआ। दिवस परिवर्तन के कारण सिर्फ 24 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए, जिनमें 3 मामलों को मौके पर ही सुलझा दिया गया।

इस दौरान रूद्रपुर गांव के निवासी जयप्रकाश ने गांव के निवासी एक व्यक्ति और उसके पुत्रों पर पोखरी पाट कर कब्जा करने की शिकायत की इसी प्रकार रानीडीह गांव के निवासी कृष्णधर चौबे ने गांव के निवासी व्यक्ति द्वारा पोखरी पाट कर अवैध कब्जा करने की शिकायत की वहीं सहिजना गांव के निवासी रामदयाल पांडेय ने ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली में गड्ढा बना कर छोड़ने के कारण खेत में सरसों की बुआई नहीं हो पाने की शिकायत की है। कुछ इसी प्रकार भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव के निवासी राजेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा खलीहान की जमीन में छठ घाट का निर्माण कराने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। सभी मामलों में सक्षम अधिकारियों ने जांच और समाधान कराने का आदेश दिया।

मौके पर दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी नयब तहसीलदार राकेश शुक्ला, राम सूरज प्रसाद सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

खजुरी बाजार में 5 नवंबर को विशाल दौड़ प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि होंगे एडीएम वित्त एवं राजस्व

खजनी गोरखपुर। मंगलवार 5 नवंबर को खजुरी बाजार में विशाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खजुरी विकास मंच द्वारा आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में 1600 मीटर और 5 किलोमीटर लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों धावक तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले सैकड़ों प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनित कुमार सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह, एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी आयोजक संदीप कुमार यादव तथा संयोजक बैजनाथ जायसवाल के द्वारा दी गई।

जयकारे लगाते धूमधाम से हुआ मूर्तियों का विसर्जन, डीजे की धुनों पर नाचते गाते रहे श्रद्धालु

खजनी गोरखपुर। दीपावली के अवसर पर स्थापित माता लक्ष्मी जी की मूर्तियों का विसर्जन सोमवार धूमधाम से किया गया। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते और नाचते गाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जित किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।

खजनी कस्बे और आसपास के गांवों, कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत, बढ़नी, हरनहीं, महदेवां बाजार, सिकरीगंज, बेलघाट, खजुरी बाजार, भैंसा बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में स्थापित माता लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को धूमधाम से किया गया। वहीं बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को एवं शेष बची प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार और सोमवार को किए जाने की जानकारी दी गई है।

विसर्जन के दौरान उत्साह से लबरेज नाचते गाते युवाओं ने अबीर गुलाल उडाते हुए माता लक्ष्मी जी के जयकारे लगाए। इस वर्ष प्रशासन की सख्ती से प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा मूर्तियों के विसर्जन के दौरान डीजे वालों को सिर्फ दो साउंड बॉक्स रख कर बजाने की अनुमति दी गई थी। किंतु इसका पूरी तरह से अनुपालन नहीं हो सका, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शासनादेशों का अनुपालन कराने में लगा रहा। हालांकि प्रशासन से नजरें बचाकर कुछ आयोजक आदेशों का उलंघन करते पाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में सैकड़ों की संख्या में मां लक्ष्मी जी की मूर्तियां स्थापित की गई थीं। जिनमें बहुत सी मूर्तियां कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत और बढ़नी क्षेत्र में तथा आसपास के कस्बों और गांवों में भी स्थापित की गई थीं। ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन आमी नदी छताईं, जरलहीं, ढढ़ौना, सिकरीगंज कुआनों नदी तथा बेलघाट क्षेत्र में कुआंनों तथा घाघरा नदी में किया गया। विसर्जन का दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहा।

शिद्दत के साथ किया गया चित्रगुप्त भगवान का श्रृंगार, हुई कलम दवात की पूजा

गोरखपुर। मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार ,राष्ट्रीय सेवा परिषद व् डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तारामंडल स्थित अशोक स्वरम ऐश्वरम विला परिसर स्थित सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित चित्रांश परिवारों ने भगवान चित्रगुप्त की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की गयी। तदोपरांत आस-पास के मन्दिरच् के समीप कायस्थ रत्न राजनेता व समाजसेवी स्व. डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में असहायों में फल व मिठाई आदि बांटी गयी।

इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद व इंजीनियर प्रदीप कुमार व शिक्षाविद डॉ. मनोज ने कहा कि कायस्थ समाज ने आरंभ से ही अपनी क्षमता व प्रतिभा से पूरे राष्ट्र को सशक्त बनाने की कोशिश की है। मांगीरिश समूह के इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव व इं. रंजीत कुमार ने कहा कि सभी त्योहार सभी के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन विभिन्नता में एकता के प्रतीक इस भारत देश में कोई पर्व किसी एक वर्ग के लिए ही नहीं सभी के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम का सफल आयोजन समाजसेवी मंजीत कुमार (बाबु )व आभार इंजी. अनुभव ने सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार, चिकित्सक डॉ. दुर्गेश, ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष मोहन अरुण कुमार ब्रह्मचारी, दिनेश गोरखपुरी, आनंद, श्रीवास्तव, डा. ओपी श्रीवास्तव, मनीष चन्द,अजय श्ंकर, इं. रवि प्रकाश, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ.पीके श्रीवास्तव, एक्टर किरण, डॉ. अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता स्मिता , मनीषा, प्रखर मंगरिस, मनित ,डॉ. प्रीतिका सौम्या , अंशिका, शिवेश त्यागी, अनिल, शिवप्रकाश,पंकज वर्मा, राम नरेश, इं. संजय, वेद प्रकाश श्रीवास्त सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

36 लाख की ठगी करने वाले पिता पुत्र को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर/ चिलुआताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है शातिराना तरीके से मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर से जमीन बेचने के नाम पर जीडीए की जमीन दिखा कर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। चिलुआताल थाना पर वादी अखिलेश सिंह जो कि मर्चेन्ट नेवी में इंजीनियर है और शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है, ने मई 2024 को प्रार्थना पत्र दिया और प्रार्थना पत्र में मर्चेन्ट नेवी के इंजीनियर ने बताया कि दो व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपने झांसे में लेकर जीडीए की अधिकृत अवैध जमीन दिखाकर बैनामा करने का झांसा देकर 36 लाख रुपये की ले लिए हैं।

मैंने सारा पैसा बैंक के जरिये दिया है जब मुझे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो दोनों व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की धमकियां देकर भगा दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखकर सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार तिवारी को आरोपियों की तलाश की जिम्मेदारी दी। आरोपी पिता पुत्र को मुकदमा लिखने की भनक पहले ही लग गयी थी इसी वजह से दोनो फरार हो गए थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव और सब इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया था साथ ही पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही थी। चिलुआताल पुलिस ने तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार शातिर ठगों को मानबेला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनो आरोपी में पिता शाबान पुत्र असगर अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल और इसका पुत्र मोहम्मद आलमगीर पुत्र शाबान अली निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल को जेल भेज दिया इस सफलता में कॉन्स्टेबल

संजीत शाह और कॉन्स्टेबल श्याम यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है।

सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न, चुनाव सहित और विषयों पर की गई चर्चा

गोरखपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी साथियों बूथों (मतदेय स्थलों)पर नाम बढ़वाने व गलत नामों को कटवाने में जुटे रहिए भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, भाजपा राज में अराजकता है महिलाएं सुरक्षित नहीं है उनके साथ अपराध लगातार बढ़ रही हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अंधकार में पहुंचा दिया है। भाजपा लोकतंत्र में विश्वाश नही रखती है संविधान जनता की रक्षा का धर्म है। भाजपा को संविधान बदलने की जल्दी है। वह बाबा साहेब अम्बेडकर के बनाए संविधान की विरोधी है।

भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास कोई काम नहीं है। नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, लगातार महंगाई बढ़ रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है और संविधान को समय-समय पर यह लोग चोट पहुंचा रहे हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम जिला महासचिव रामनाथ यादव नगीना प्रसाद साहनी यशपाल रावत राजमती निषाद रजनीश यादव रुपावती बेलदार जफर अमीन डक्कू मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव दयाशंकर निषाद अखिलेश यादव रामजतन यादव संजय पहलवान नरसिंह यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई महेंद्र तिवारी हरेंद्र यादव राहुल यादव प्रदीप यादव चन्द्रभान यादव धन्नजय सिंह सैथवार नावेद मलिक शिव कुमार दुबे रवि यादव राममिलन सिंह यादव राम अजोर मौर्य सुनील यादव सुरेंद्र मौर्य संजय यादव जयराम यादव शैलेन्द्र यादव सन्तोष यादव अमरजीत यादव अम्बरीष यादव बबलू अंसारी एजाज अंसारी मनीष कमांडो रामनिरंजन यादव रफीउल्लाह सलमानी श्रीराम यादव पप्पू यादव गणेश प्रजापति सेराजुद्दीन रहमानी लालजी यादव सोहराब खान नारद यादव तारकेश्वर पाल दिलिप जायसवाल रामाज्ञा मौर्य डाक्टर अछैवर शिव प्रसाद चौरसिया महेंद्र यादव छोटे लाल राजभर समशेर शाही मोहम्मद अली हर्ष अग्रहरि रविन्द्र यादव इंद्रेश यादव महेंद्र निषाद तौफीक मुन्नु फूल चन्द विश्वकर्मा देश दीपक यादव सीता राम गौड़ अमरनाथ यादव सुभाष निषाद बालेन्द्र यादव प्रभाकर ओझा शिव विजय यादव शुभेंदु यादव जुबेर अहमद रणविजय यादव हिटलर मनोज आदि मौजूद रहे।