विधानसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान चला रहे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन जब्त
# पश्चिम बंगाल से झारखंड लाया जा रहा था शारब
# शक्करकंद के बोरियों के नीचे छुपाकर रखें गये थे शराब
# एनएच 32 पर पुलिस ने दबोचा
# व्यवसाई फरार, चालक गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. यह सफलता पिंडराजोरा पुलिस को मिली है. थाना प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि वह झारखंड बंगाल के सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे थे तभी एक पिकअप वैन आई जब उसकी तलाशी की बारी आई तो चालक वाहन समेत भागने लगा. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद वह विभिन्न रास्ते से भागते हुए पुनः एनएच पर आ गया जिसे दबोच लिया गया, हलांकि व्यवसाई भागने में सफल हो गया जबकि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसआई अमरजीत ने बताया की जब उसकी तलाशी ली गईं तो उसपर शक़्करकंद लदे हुए थे जिसके नीचे कई कार्टूनो में शराब रखें गये थे. हलांकि शराब के बोतलों की काउंटिंग नहीं हुई है, चालक से पूछताछ जारी है. बाइट अमरजीत कुमार,थाना प्रभारी पिंडराजोरा
रेल अधिकारी की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा - मो ज़्याऊद्दीन
धनबाद मंडल के बरकाकाना सिगनल विभाग के एक वरीय सिगनल कर्मचारी विक्टर अमर सिंह पिछले चार वर्षों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। वे शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार के कार्य करने से बिल्कुल ही अक्षम हो गए हैं। सभी प्रकार की छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं और बिना वेतन के ही बड़ी मुश्किल से जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री तथा धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि बरकाकाना में पदस्थापित सिगनल विभाग के अधिकारी मंडल दूर संचार व टेलकम अभियंता श्री प्रभात कुमार वर्मा की संवेदनहीनता के कारण विक्टर की स्थिति काफी दयनीय हो गई है क्योंकि मंडल कल्याण कोष से आर्थिक सहायता के आवेदन पर अपनी अनुसंशा नहीं कर रहे हैं। उक्त अधिकारी की यह मानसिकता उनकी मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को दर्शाता है। मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि वैसे रेल कर्मचारी जो काफी अरसे से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और शारीरिक अक्षमता के कारण अपनी डियूटी नहीं कर पा रहे हैं और छुट्टियां समाप्त हो जाने के कारण उन्हें वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, वैसे कर्मचारियों को मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष से दस हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग ईसीआरकेयू द्वारा रखी गई थी। इस मांग के प्रति मंडल रेल प्रबंधक और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने भी सहमति देते हुए प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत प्रभावित कर्मचारियों को आवेदन जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत कई रेलकर्मियों को उक्त मदद देने की शुरुआत हो गई है लेकिन बरकाकाना के विक्टर अमर सिंह के आवेदन को प्रशासनिक तानेबाने की जाल में उलझा कर रख दिया गया। जबकि विक्टर ने अपनी बीमार हालत में ही ह्वील चेयर पर चलकर उक्त अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आवेदन अग्रसारित करने का अनुरोध भी किया था। इधर मंगलवार को विक्टर की हालत अत्यंत गंभीर हो जाने पर उनके परिवार जनों द्वारा बरकाकाना रेलवे अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलते ही ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, मुकेश लाल, चन्द्रदेव तथा अनिल राय रेलवे अस्पताल पहुंचे और उनके गंभीर हालत को देखते हुए मेदांता अस्पताल रांची रेफर करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्टर की हालत गंभीर है और वे निरंतर सघन चिकित्सा के अधीन हैं।
धनबाद क्रू लॉबी में ईसीआरकेयू ने किया जन संपर्क अभियान
*बड़ी संख्या में लोको पायलट सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे। * धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद ने क्रू लॉबी धनबाद में एक जनसंपर्क अभियान किया। जिसमें भारी संख्या में लोको पायलट लोको सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर के उपस्थित में संपन्न हुआ। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमारा फेडरेशन एआईआरएफ जिसकी स्थापना सन 1924 में हुआ,और हम इस वर्ष शताब्दी समारोह मना रहे हैं और एआईआरएफ भारत मे सबसे पुराना मजदूर संगठन में से एक है एआईआरएफ से संबद्ध यूनियन ईसीआरकेयू को पिछले दो चुनाव वर्ष 2007 एवं वर्ष 2013 के चुनाव में जीतकर आई थी। इस वर्ष 2024 में भी ईसीआरकेयू निश्चित रूप से विजई होगी क्योंकि यह यूनियन रनिंग कर्मचारी और रेल कर्मचारी हित में अनेकों काम किए हैं साथ ही साथ आठवें वेतन आयोग का गठन और यूपीएस में सुधार संघर्ष जारी रहेगा। आज का इस सभा में केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष,सोमेन दत्ता मंडल चुनाव प्रभारी श्री राजेश कुमार महासचिव मंडल युवा समिति के राकेश प्रसाद धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास धनबाद तीनों शाखा के शाखा सचिव बीके दुबे आरके सिंह जे के साव के अलावे बी.के.सिंह,सुदर्शन महतो,सुबोध कुमार सिंह,एम.के.मुकेश,अरुण कुमार दास,प्रभाकर कुमार,अजय कुमार,एस.के.सिन्हा,विनय कुमार,एम.आसारी,ललीतेशवर कुमार,धनंजय कुमार,अमीत कुमार,बबलु यादव,मुन्ना सिंह,उदय सिंह,प्रेम रंजन,रामप्रवेश,राकेश महतो,संतोष कुमार,संजय शर्मा,राधवेंद्र कुमार,इजहार आलम,अमरजीत यादव,रूचि कुमारी,दिलीप कुमार,विमान मंडल,अजय कुमार सिंहा,सि एस प्रसाद,सुरेंद्र चौहान,प्रसांत बैनर्जी,उपेन्दर मण्डल,पिंटू नंदन,शिवजी प्रसाद,भानु प्रकाश,विद्या भूषण,अर एन विश्वकर्मा रंजीत यादव और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।
ऐसे सिविल सर्जन को जूता से पिटना चाहिए: डॉ.प्रकाश सिंह, भाजपा नेता
चास (बोकारो) डेस्क:      तक़रीबन दो महीनों से मानदेय राशि की भुगतान नहीं होने से नाराज चल रहे एम्बुलेंस संचालकों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. संचालकों ने कहा की हमें अपने किये कार्यों की मजदूरी नहीं दी जाती है, 30 दिन ड्यूटी करने पर कंपनी द्वारा 26 दिन की पैसे दी जाती है, सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा मे भी भुगतान नहीं किया गया हम अपना परिवार कैसे भरण पोषण करते है इससे कंपनी एवं प्रशासन दोनों को कोई मतलब नहीं है.108 एम्बुलेंस संचालकों ने कहा की 24 घंटे ड्यूटी पर है, हमलोग न केवल गाड़ी चलाते है बल्कि जिम्मेदारी पूर्वक मरीजों को लाते तथा ले जातें है.लेकिन हमें पीएफ तथा मेडिकल की सुविधा नहीं दी जाती है.साथ ही एंबुलेंस में किसी तरह का दवा, न ग्लोब्स और ना ही किसी तरह का किट ही दिया जाता है दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने कहा की रात को हड़ताल की खबर मिली थी, मैंने जिला मैनेजर तथा एम्बुलेंस कर्मियों के साथ बैठक की है, तीन दिनों के भीतर समस्याओ का निराकरण कर दिया जायेगा जो हमारे अधिकार क्षेत्र मे है.उन्होंने कहा की एम्बुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, मरीजों को परेशानी नहीं होगी.वहीं भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह ने कहा की इस एंबुलेंस चालक को छोटा व्यक्ति कहा गया ऐसे सिविल सर्जन को जूता खोल कर मारना चाहिए और हेमंत सरकार के कार्यकर्ता को पटक पटक कर मारना चाहिए।

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
19 अक्टूबर से बीएसएल प्लांट में होगी हड़ताल


चास(बोकारो)डेस्क:   अनाधिशासी कर्मचारी संघ नें बोकारो इस्पात संयंत्र में 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले हड़ताल को लेकर अपना पक्ष रखा । पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष हरिओम ने बताया कि प्रबंधन पहली बार कर्मचारियों के विशुद्ध हड़ताल को लेकर डरी हुई है । उसी के कारण कर्मचारियों में भय का वातावरण बैठाने के लिए, मशाल जुलुस में शामिल होने पर कुछ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया । जबकि यूनियन तथा कर्मचारियों ने किसी भी नियम का उल्लंघन नही किया था । भारतीय संविधान मे प्रदर्शन का अधिकार मौलिक अधिकार की श्रेणी में आता है । अपनी माँगो के लिए बीएसएल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था । बीएकेएस यूनियन तथा बीएसएल कर्मचारियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया था न कि एडीएम के भीतर डायरेक्टर इंचार्ज के कमरे मेँ । पुर्व में एटक नेता अनिरुद्ध, ए के अहमद आदि के मामले में 2007 में दर्ज केस के मामले में प्रबंधन बोकारो कोर्ट में केस भी हार चुकी है । वही राजेंद्र सिंह, बिरेंद्र चौबे, रामाश्रय सिह, बीडी प्रसाद बीएसएल के कर्मचारी नही है फिर भी पिछले दिनो प्लांट के भीतर गोल चक्कर पर जाकर किस हैसियत से प्रदर्शन किए थे तथा संयंत्र के कर्मचारियों तथा अधिकारियों से गाली गलौज भी किए थे । बदले की भावना के तहत की गई कारवाई मे कई बीएसएल अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी कोर्ट का चक्कर लगायेंगे । पुर्व में बीएसएल के अॉफिसर एशोसिएशन तथा यूनियनो ने हॉट स्ट्रीप मिल सहित कई विभागो को बंद करवाया था , उस पर आज तक बीएसएल प्रबंधन ने कोई कड़ा कदम नही उठाया । अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि हमारी यूनियन अपने प्रत्येक सदस्य का मामला कोर्ट में लड़ेगी क्योकि एक भी सदस्य की परेशानी को बीएकेएस में यूनियन की परेशानी समझा जाता है । हड़ताल की तैयारी पर यूनियन महासचिव दिलीप ने बताया कि कर्मचारियों का भारी समर्थन यूनियन तथा पदाधिकारियों को मिल रहा है । कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने के लिए खुद संकल्प तथा शपथ ले रहे है । कंपनी के सभी अधिकारी मैनेजर है मालिक नही , वही सभी कर्मचारी है , नौकर या गुलाम नही । हमारी यूनियन कई मामले को कोर्ट में ले जायेगी चाहे वह कर्मचारियों का मामला हो या अधिकारियों के निजी भ्रष्टाचार का , क्योकि अब यह निजी लड़ाई बन चुकी है।


रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 में 9 प्रविष्टियों के लिए 7 अति-उत्कृष्ट और 2 उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित


चास (बोकारो)डेस्क:   7 अक्टूबर 2024: वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई) के बोकारो चैप्टर द्वारा आयोजित 32वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 (सी सी क्यू सी 2024) में 7 अति-उत्कृष्ट और 2 उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ई एस एल स्टील लिमिटेड ने 9 प्रविष्टियों के साथ कन्वेंशन में भाग लिया और उनमें से सभी 9 को पुरस्कार मिले. जिसमें पहली बार एक प्रविष्टि क्वालिटी सर्किल श्रेणी मे शामिल हुई और अति-उत्कृष्टता पुरस्कार जीता। क्यू सी एफ आई का 32वां चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 क्यू सी एफ आई का उद्देश्य उन व्यक्तियों का समग्र विकास करना है जो अवसर और सशक्तिकरण दिए जाने पर अपनी रचनात्मक क्षमता को उजागर करते हैं। क्यू सी एफ आई ने अपने 4 दशक लंबे सफर में कई संगठनों में प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी है, जिन्हें प्रभावी ढंग से उस स्तर तक प्रशिक्षित किया गया है जहां वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकते हैं। बोकारो क्लब और बोकारो स्टील प्लांट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय मेगा इवेंट "लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण" थीम के साथ, क्यू सी एफ आई के संस्थागत, जीवन, व्यक्तिगत और क्यूसी सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। थीम क्यू सी एफ आई के प्राथमिक उद्देश्य "लोगों के निर्माण के दर्शन" और विभिन्न गुणवत्ता अवधारणाओं और हैंडहोल्डिंग पर प्रशिक्षण के माध्यम से "लोगों का विकास" की इसकी प्राथमिक गतिविधि के साथ रेखांकित थी। सी सी क्यू सी 2024 में वेदांता की भागीदारी वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड सम्मेलन में शानदार प्रदर्शन के साथ उभरा है। जिसमें वेदांता ई एस एल के अलावा बी एस एल, टाटा मोटर्स, गेब्रियल और आई टी सी सहित पांच मेगा संगठनों की 60 टीमों ने भाग लिया। टीमें अपनी अभिनव परियोजनाओं और गुणवत्ता सुधार पहलों का प्रदर्शन किया और उनकी प्रविष्टियों के लिए पार-उत्कृष्टता, उत्कृष्टता और विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सुश्री मीनाक्षी सभरवाल (मुख्य गुणवत्ता और व्यवसाय उत्कृष्टता अधिकारी, ई एस एल स्टील लिमिटेड) और सुश्री लावण्या (प्रमुख, केंद्रीय योजना प्रकोष्ठ, ई एस एल स्टील लिमिटेड) को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया, जो उद्योग के भीतर गुणवत्ता पहलों में वेदांता ई एस एल के नेतृत्व को रेखांकित करता है। गुणवत्ता चेतना के प्रति वेदांता ई एस एल स्टील की प्रतिबद्धता जब सी सी क्यू सी 2024 के लिए प्रविष्टियों के लिए आंतरिक आह्वान किया गया था, तो वेदांता ई एस एल स्टील के विभिन्न विभागों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। चूंकि नामांकनों की संख्या बहुत अधिक थी, इसलिए उनका मूल्यांकन किया गया और अंततः केवल 9 प्रविष्टियाँ ही अपना स्थान बना सकीं, जिनका सुश्री मीनाक्षी सभरवाल (मुख्य गुणवत्ता और व्यवसाय उत्कृष्टता अधिकारी) और विनय भूषण कुमार (प्रमुख, व्यवसाय उत्कृष्टता) के द्वारा नेतृत्व वाले पैनल द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया। उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड की मुख्य गुणवत्ता और व्यवसाय उत्कृष्टता अधिकारी, सुश्री मीनाक्षी सभरवाल ने अपने सहयोगियों में सर्वोत्तम गुणवत्ता पहलों को शामिल करने के परिणाम पर अपनी संतुष्टि प्रदर्शित करते हुए कहा, “सम्मेलन में वेदांता ई एस एल का प्रदर्शन उत्कृष्टता, नवाचार और निरंतर सुधार के प्रति इसके समर्पण का प्रमाण है। ये पुरस्कार कंपनी के गुणवत्तापूर्ण पहलों के माध्यम से नेतृत्व करने के मिशन को दर्शाते हैं और इस्पात उद्योग में वैश्विक अग्रणी बनने के अपने दृष्टिकोण के साथ संरेखित करते हैं । मैं अपने सह-पैनलिस्टों को भी धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने हमें सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ चुनने में मदद करने के लिए समय निकाला और सुश्री शालू प्रिया, (लीड इनोवेशन) जिन्होंने टीमों के बीच सहज समन्वय सुनिश्चित किया और उन्हें अपनी अंतिम प्रस्तुतियाँ तैयार करने और अभ्यास करने में मदद की।” वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड के बारे में झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड इस्पात: उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत इस्पात संयंत्र संचालित करती है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई उत्पादों का उत्पादन करती है। यह संयंत्र विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाते हुए कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है।


रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
माइनिंग इंस्पेक्टर ने जप्त एक गिट्टी और बालू लदा हाइवा व ट्रैक्टर

हरला थाना अंतर्गत सेक्टर 8 कालीबाड़ी समीरप एक स्टोन चिप्स लोड हाइवा और उसके पीछे आ रही बालू लदे ट्रैक्टर को हरला थाना पुलिस और खनन विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम टुड्डू के संयुक्त सघन जांच के दौरान जप्त किया गया ट्रैक्टर में सौ घनफिट बालू तथा हाइवा में 550 घनफिट गिट्टी लदा पाया गया जिसे जप्त कर हरला थाना को सुपुर्द कर गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की अनुसंधान में जुट गई है मौके से ट्रैक्टर चालक व हाइवा चालक फरार हो गए वही खनन अधिकारी ने कहा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है जिसमें ट्रैक्टर और ट्रक को थाने के सौंप दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
बोकारो जिले के माराफारी थाना अंतर्गत आजाद नगर में विशेष समुदाय के युवक ने हिंदुसमाज के युवक को चाकू से गोद कर किया जख्मी
# बीजीएच मे कराया भर्ती
# जख्मी युवक की हालत गंभीर
# 72 घंटे मे गिरफ्तार करने का डीएसपी ने दिया आश्वासन  माराफारी थाना क्षेत्र की घटना

चास ( बोकारो) डेस्क: बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना माराफारी थाना क्षेत्र की है. जख्मी युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप मे की गईं है. घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया है, मौके पर मुख्यालय डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गये है. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया की अंकित अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था, तभी कुछ लोग आये तथा कहासूनी करते हुए उसपर चाकू से हमला कर दिए. हमले मे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीएसपी ने उग्र लोगों से 72 घंटे के अंदर किसी भी कीमत पर गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है. घटना शनिवार की देर रात की है.


रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विभिन्न सफाई और पौधारोपण अभियान चलाए
चास (बोकारो) डेस्क:    वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में " स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। स्वच्छता पर ध्यान हाल में ही इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), सुश्री श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए। संयंत्र परिसर के अंदर पहल वेदांता ई एस एल स्टील के कई कर्मचारियों ने स्वच्छता नारे, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कई ने प्लॉकिंग नामक एक अनूठी सामुदायिक पैदल यात्रा में भाग लिया। प्लैंकिंग के दौरान लोग अपने रास्ते में पड़े कूड़े को उठाते हुए चलते हैं - यह एक ऐसा संयोजन है जिसने 100 देशों को प्रभावित किया है क्योंकि यह मार्ग की सफाई करते समय अधिक कैलोरी जलाने में मदद करता है। साथ ही, उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और पर्यावरण चेतना पर स्वच्छता शपथ ली। स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने संयंत्र और उसके आसपास स्वच्छता ही सेवा अभियान की पहल पर कहा, "हम वेदांता ई एस एल में स्वच्छता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। इससे पहले हमने अपने सभी कर्मचारियों - चाहे वे विभागाध्यक्ष हों या कर्मचारी हों - में इस अभ्यास को विकसित करने के लिए कई पहल की थीं और अब यह फलदायी हो रहा है। स्वच्छता अब वेदांता ई एस एल संस्कृति का हिस्सा है और हमें इस पर गर्व है। वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड के बारे में झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित, वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट संचालित करती है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई तरह के उत्पादों का उत्पादन करती है। यह प्लांट कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है और विश्व स्तरीय उत्पाद और सेवाएँ देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाता है।
दूसरी पत्नी को दहेज के लिए पति ,सौतेला बेटा,देवर मिलकर घर से निकाला

चास (बोकारो)डेस्क:     बोकारो के सेक्टर 3डी के आवास संख्या 126 निवासी मानिक दास ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. यह मामला सिटी थाना क्षेत्र का है. मालूम हो की मानिक दास की ये दूसरी पत्नी है, जिसे उसने घर से निकाल दिया है. मालूम हो की मानिक दास की पूर्व मे शादी हुई थी जिसकी पहली पत्नी की मौत हो गईं, इसके बाद उसने तीन साल पूर्व दूसरी लड़की से शादी कर ली, दूसरी पत्नी से भी एक बच्चे है. अब दहेज के लिए पति, सौतेला बेटा, देवर आदि प्रताड़ित करने लगे है. दूसरी पत्नी रानी दास ने बताया कि उसे घर मे घुसने से मना कर दिया गया है, उसे देखते ही घर मे ताला लगा दिया गया है. रानी दास अब इस मामले को लेकर महिला समिति से लिखित शिकायत की है. इस मामले को लेकर महिला समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी किन्नर ने कहा की समिति इसे न्याय दिलाने के लिए आगे आई है. इस महिला के साथ अन्याय हो रही है. वही घटनास्थल पहुंचे सिटी थाना पुलिस ने मानिक दास से बात करके 10 दिन का समय लेते हुए महिला को उसका पति दूसरे जगह रखने और खर्च देने की बात कही ।