मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में इसबार मुस्लिम-सिख समेत 96 बंदी कर रहे छठ महापर्व, जेल प्रशासन की ओर से की गई है पूरी व्यवस्था
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चार दिवसीय महापर्व छठ की विशेष छटा जेल के अंदर भी देखने को मिल रही है। इस साल मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय जेल में कुल 96 बंदी छठ महापर्व का व्रत कर रहे हैं। इनमें 49 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से कई सजायाफ्ता और विचाराधीन हैं। इस अनुष्ठान में मुस्लिम और सिख बंदी भी भाग ले रहे हैं, जो इस पर्व की सामुदायिक भावना को दर्शाता है।
जेल प्रशासन ने छठ व्रत करने वाले बंदियों के लिए विशेष तैयारियां की हैं। सभी व्रतियों को नए कपड़े और पूजा सामग्री दी गई है ताकि वे पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा कर सकें। इसके अलावा, जेल के अंदर कृत्रिम छठ घाट भी बनाया गया है, जिसमें सुंदर आकृतियों के साथ सजावट की गई है ताकि बंदी जेल के अंदर भी वास्तविक घाट का अनुभव कर सकें।
आज मंगलवार को 'नहाय खाए' की रस्म के बाद, बुधवार को सभी व्रती बंदियों ने 'खरना' का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगे। जेल अधीक्षक बृजेश मेहता ने बताया कि छठ पर्व को लेकर बंदियों को आवश्यक सामग्रियां और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं जेल के अन्य बंदी भी व्रत कर रहे बंदियों की मदद में जुटे हुए हैं, जिससे इस पर्व की सामुदायिक भावना और सहयोग की भावना देखने को मिल रही है। यह आयोजन दर्शाता है कि आस्था और परंपरा के महत्त्व को किसी भी प्रकार की सीमाओं में बांधा नहीं जा सकता।








डेस्क : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरूआत हो गई। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय व्रत करने का विधान है। आज मंगलवार को छठ व्रती गंगा नदी में स्नान के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नहाय-खाय का प्रसाद बनाएंगे। व्रती अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग भगवान को लगाकर प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही वे चार दिवसीय महापर्व अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को छठ घाटों पर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। बीते सोमवार को उन्होंने छठ महापर्व के मद्देनजर जेपी सेतु घाट-दीघा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरिकेडिंग, घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से छठ महापर्व शुरू हो रहा है। प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। छठ घाटों तक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुगम व सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था कराएं ताकि छठ व्रतियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ घाट के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु घाट-दीघा घाट पर आयोजित गंगा उत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, निगम के आयुक्त अनिमेश परासर मौजूद थे।


Nov 05 2024, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.6k